शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

स्मार्टफोन पाकर खुश हुई आशाएं


मुज़फ्फरनगर । पंचायत अध्यक्ष द्वारा आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किये गये। स्मार्टफोन पाकर आशाएं खुश नजर आईं। 

आज प्रदेश सरकार द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समस्त आशा कार्यकर्ताओं को डिजीटल हैल्थ से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों द्वारा आज मोबाइल फोन वितरण समारोह लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया।

जनपद मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 वीरपाल निर्वाल के द्वारा आज जिला चिकित्सालय परिसर स्थित रेडक्रॅास भवन में नगरीय क्षेत्र की आशाओं को मोबाइल फोन वितरित किये गये। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के डिजीटल भारत अभियान के सशक्तिकरण के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है, उन्होंने कहा कि प्रदेश की समस्त आशााओं को डिजीटल हैल्थ से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन का वितरण किया जाना स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढीकरण करने में मिल का पत्थर साबित होगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में 2100 आशाओं को स्मार्ट फोन दिये जायेंगे, जिनमें 2029 ग्रामीण क्षेत्रों की तथा 71 आशाओं को शहरी क्षेत्र की आशाओं को दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रथम चरण में 667 आशाओं को पूरे जनपद में मोबाइल फोन वितरित किये गये, जिनमें से 71 शहरी आशाओं को मोबाइल वितरित किये गये है, शीघ्र ही जनपद की समस्त आशाओं को स्मार्ट फोन वितरित किये जायेंगे।

कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजीव निगम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शरण सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिाकारी, डा. अरविंद पंवार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सैना, अर्बन कोर्डिनेटर कमल कुमार, सुशील कुमार, अश्वनी कुमार, जस्सी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डाॅ. गीतांजली वर्मा द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...