मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की जा रही जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी में आज पंजाबी सिंगर बी प्राक एक कार्यक्रम के दौरान भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्के बल का सहारा लेना पड़ा। जिला प्रशासन की उम्मीद से ज्यादा भीड़ हो जाने के बाद पुलिस एवं दर्शकों के बीच हाथापाई भी हुई है।
महावीर चौक स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित किए जा रहे प्रशासन द्वारा बी प्राक के कार्यक्रम में उम्मीद से ज्यादा आई भीड ने मंत्री एवं अधिकारियों के लिए बिछाये गए सोफा पर कब्जा कर लिया। जिस को हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में वीआईपी व्यक्तियों के लिए अलग से सोफों की व्यवस्था की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें