गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

भाजपा के राज में पुलिस हुई निरंकुश :अभिषेक चौधरी

 


मुजफ्फरनगर । युवकों को दरोगा द्वारा थर्ड डिग्री दिए जाने के प्रकरण में गुर्जर समाज की पंचायत में प्रशासन को पुलिसजनों के खिलाफ कार्रवाई को चेताया गया। अन्यथा डीएम कार्यालय पर गुर्जर समाज की पंचायत बुलाने का ऐलान किया गया।नूरनगर गांव के नीरज व संदीप को पुरकाजी पुलिस द्वारा घर से उठाकर कम्हेडा चैकी ले जाकर थर्ड डिग्री दिए जाने को लेकर मेघा शकरपुर गांव के कॉलेज में गुर्जर समाज की पंचायत में कई गांवों के लोगों ने हिस्सा लिया। लोकदल नेता अभिषेक चौधरी ने कहा कि भाजपा के राज में पुलिस निरंकुश हो गई है। उन्होंने डीएम कार्यालय पर 103 गांवों के गुर्जर समाज के लोग पंचायत की चेतावनी भी दी। महेन्द्र सिंह की अध्यक्षता व विश्वास कुमार के संचालन में हुई पंचायत में सुनील प्रधान मांडला, ओम सिंह शकरपुर, गुर्जर नेता डा.पंजाब सिंह, कृपाल सिंह, लोकदल नेता कमल गौतम, दीपचंद प्रधान, मनोज चैहान, पंकज सिंह, मदन सिंह, रामकुमार, कृष्णपाल, सोनू गुर्जर मारकपुर आदि रहे। पंचायत के बाद गुर्जर समाज के लोग पुरकाजी थाने पहुंचे।



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...