गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

पीएम की रैली की तैयारी का डीएम ने लिया जायजा


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी  द्वारा आगामी 2 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत ग्राम रांगड्डान में हैलीपैड एवं बसों की पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया। 

जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा आगामी 2 जनवरी 2022 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ग्राम सलावा में मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रधानमंत्री जी के हेलीकॉप्टर हेतु बनाए जा रहे हेलीपैड एवं अन्य जनपदों से आने वाली बसों की पार्किंग व्यवस्था हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को हेलीपैड कि समस्त व्यवस्थाओं को नियमानुसार किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को हेलीपैड एवं आसपास के समस्त क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के समय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव ने सुरक्षा के दृष्टिगत सभी बिंदुओं पर अधीनस्थ अधिकारियों को तत्परता से कार्य किए जाने हेतु एवं कार्यक्रम के दिन ड्यूटी पर रहने वाले पुलिस बलों को विस्तार से ब्रीफ़िंग करने हेतु अधीनस्थों को आदेशित किया तथा शरारती तत्वों पर गंभीरता पूर्वक नजर रखने हेतु भी निर्देशित किया।

  निरीक्षण के समय जनपद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन  नरेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित, मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...