शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

करोडपति कबाड़ी की तीस करोड़ की संपत्ति जब्त

 


मेरठ। सोती गंज के कुख्यात करोड़पति कबाड़ी हाजी गल्ला की 30 करोड़ रुपये की संपत्ति को आज पुलिस ने कुर्क कर लिया। हाजी गल्ला ने ये कोठी सेना की भूमि पर बनाई थी। लूट और चोरी के वाहनों के कटान के आरोप में जेल में बंद हाजी गल्ला ने कैंट में वेस्ट एंड रोड पर रक्षा संपदा विभाग के करीब 30 करोड़ रुपये कीमत के बंगला नंबर 235 पर पिछले कई सालों से अवैध कब्जा कर गोदाम खड़ा कर रखा था। इस गोदाम में भी लूट और चोरी के वाहन काटे जाते थे। रक्षा संपदा अधिकारी ने सदर थाने में गल्ला और उसके बेटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी को आधार बनाते हुए आज एएसपी कैंट सूरज राय ने कई थानों की पुलिस के साथ कैंट स्थित इस बंगले को कुर्क कर दिया।

एएसपी ने बताया कि यह बंगला कैंट बोर्ड की संपत्ति है। चूंकि सील करने की कार्रवाई पुलिस विभाग की ओर से हुई है। इसलिए इस पर कैंट बोर्ड और सीओ कैंट का कब्जा रहेगा। उन्होंने बताया कि करीब 2 हजार वर्ग फुट में फैले इस बंगले की कुल कीमत लगभग 30 करोड रुपये बताई जा रही है। यह रक्षा मंत्रालय की जमीन है और इसके एक बड़े हिस्से पर हाजी गल्ला और उसके बेटों ने कब्जा कर रखा है। यह ओल्ड ग्रांट की शर्तों का उल्लंघन है। बंगले को अनुमति के बिना न खरीदा जा सकता है और ही इस पर किसी तरह का कोई निर्माण किया जा सकता है। बंगले को हिस्सों में बांटना भी गैरकाकानूनी है। पुलिस रिपोर्ट में भी हाजी गल्ला और उसके बेटों द्वारा इस बंगले में वाहनों के अवैध कटाने की पुष्टि हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...