गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

जानसठ रोड पर फैक्ट्री में ब्वायलर फटने से दो मजदूरों की मौत

 


मुजफ्फरनगर। सिखेड़ा थाना क्षेत्र में निराना के जंगल में नाले के पास पुराने टायरों से तेल निकालने के प्लांट में बॉयलर फटने से झुलसे दो मजदूरों की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस प्रकरण की जांच के बजाए मजदूरों और फैक्टरी संचालक के बीच हुए समझौता का कागज लिए बैठी रही। मृतक पुरबालियान गांव के रहने वाले थे। पुलिस के रवैये पर ग्रामीणों ने रोष जताया है। 

निराना के जंगल में गंदे नाले के पास काफी समय से पुराने टायरों से तेल निकालने का प्लांट चलाया जा रहा है। मंसूरपुर के गांव पुरबालियान निवासी 28 वर्षीय प्रदीप पुत्र महेंद्र व 24 वर्षीय मोनू पुत्र मांगा अन्य मजदूरों के साथ प्लांट में काम कर रहे थे। प्रदीप व मोनू शुक्रवार को बॉयलर के बोल्ट खोल रहे थे, इसी बीच बायलर में जोरदार धमाका हुआ और दोनों मजदूर बायलर से निकले मलबे की चपेट में आ गए। इससे दोनों की छाती का हिस्सा बुरी तरह झुलस गया। इस दौरान अन्य सभी मजदूर मौके पर पहुंचे। 

इसके बाद उन्होंने प्लांट मालिक को सूचना दी। मालिक ने मौके पर पहुंच कर मजदूरों की मदद से झुलसे मजदूरों को गंगदासपुर प्राइवेट डॉक्टर के यहां पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने दोनों को हायर सेंटर भेज दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

टीवीएस शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़। रोरावर थाना क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे पर बस में चढ़ते समय टीवीएस शोरूम मालिक की गोली मारकर हत्या। बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ ग...