गुरुवार, 30 दिसंबर 2021

मुजफ्फरनगर में बी प्राक के कार्यक्रम के दौरान सरकारी संपत्ति को लाखों का नुकसान

 मुजफ्फरनगर । जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शन के दौरान आयोजित किए गए कार्यक्रम में लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति का भीड़ द्वारा नुकसान किया गया। उम्मीद से ज्यादा उम्मीद के एकत्रित होने पर पुलिस द्वारा बल का भी प्रयोग किया गया। 

आपका बता देगी जिला कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के दौरान आज पंजाबी सिंगर बी प्राक के कार्यक्रम के दौरान उमड़े जनसैलाब ने लाखों रुपए की सरकारी संपत्ति का नुकसान कर दिया, वही भीड़ को काबू करने के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस को बल प्रयोग करने की जरूरत पड़ गई। अव्यवस्थित ढंग से आयोजित किए गए बी प्राक के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने ठेकेदार द्वारा लगाए गए, टेंट में सोफा कुर्सियों व अन्य संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया। जिसका अनुमान लगभग लाखों रुपए की कीमत के लगाया जा रहा है।जिला प्रशासन द्वारा मुजफ्फरनगर में इस तरीके के कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए गए हैं जहां लाखों रुपए के पंडाल लगाकर आयोजित किए गए कार्यक्रम में ठेकेदार सहित जिले की सरकारी संपत्ति को दर्शकों ने घर की संपत्ति समझ कर जमकर उधम मचाया और लाखों रुपए की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

इस बेहिसाब जिले में इस तरीके का कार्यक्रम कराना केवल और केवल नुकसान का सबब बनता है इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा क्योंकि पैसा तो जाना जनता की जेब से ही है।






कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...