शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

नये साल में शनि के प्रभाव से मुक्त होकर मौज करेंगी ये राशियां


नए साल में कई राशियों के लिए खुशखबरी है. जल्द ही शनि अपनी राशि बदलेंगे. ये ग्रह 29 अप्रैल 2022 में अपनी स्वराशि कुंभ में गोचर करेंगे. ज्योतिष के हिसाब से इस राशि में शनि का गोचर 30 सालों बाद होने जा रहा है. कुंभ राशि में शनि के प्रवेश करते ही मीन राशि वालों पर शनि साढ़े साती शुरू हो जाएगी तो धनु वालों को इससे मुक्ति मिल जाएगी. इसके अलावा मिथुन और तुला वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिलेगी तो कर्क और वृश्चिक वालों पर ये शुरू हो जाएगी. जानिए शनि के गोचर से किन राशि वालों की किस्मत चमकने के आसार दिखाई दे रहे हैं. 

मेष राशि: शनि के कुंभ राशि में गोचर करने का आपके ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. नौकरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. व्यापारियों के लिए भी ये गोचर शानदार साबित होगा. नए साल में आपके ऊपर न तो शनि साढ़े साती रहेगी और न ही शनि ढैय्या. शनि के प्रभाव से आप करियर में अच्छी तरक्की कर सकेंगे.

वृषभ राशि: इस राशि वालों को भी शनि के गोचर से लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. नए साल में आप पर शनि की दशा नहीं रहेगी. 29 अप्रैल को शनि के कुंभ राशि में गोचर करते ही आपको करियर में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे. इस दौरान आपके कई सपने पूरे होंगे. विदेश में नौकरी प्राप्त करने का सपना भी पूरा हो सकता है. आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार होने के संकेत मिल रहे हैं.

सिंह राशि: नए साल में आपके ऊपर शनि का साया नहीं रहेगा. बल्कि शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही आपको करियर में तरक्की मिलने के आसार रहेंगे. नई नौकरी के भी ऑफर आ सकते हैं. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी ये शनि का गोचर लाभप्रद साबित होगा. एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति होने के आसार दिखाई दे रहे हैं. निवेश की योजना बन सकती है.

धनु राशि: शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही धनु राशि वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना है. पिछले समय में किए गए प्रयासों का अच्छा लाभ प्राप्त होने के आसार रहेंगे. अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है. वाहन या मकान सुख प्राप्त होने के प्रबल आसार रहेंगे. इस साल आप अच्छी कमाई करने में सफल रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...