शुक्रवार, 31 दिसंबर 2021

बिना रिजर्वेशन भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर

 


नई दिल्ली। भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए साल में भी रेलवे कुछ नियमों में बदलाव करने जा रही है। ये नियम 1 जनवरी से लागू होंगे।अब आप बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं। रेलवे ने ट्रेनों के जनरल डिब्बों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा करने की की इजाजत दे दी है। अब यात्री 1 जनवरी 2022 से अनारक्षित टिकट पर सफर कर सकेंगे।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने हाल ही में घोषणा की कि वह अगले महीने से अनारक्षित टिकटों के माध्यम से यात्रियों के लिए सामान्य डिब्बों में यात्रा फिर से शुरू करेगा। भारतीय रेलवे 1 जनवरी, 2022 से 20 ट्रेनों में सामान्य टिकट की सुविधा फिर से शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

इससे पहले रेलवे ने राजस्थान के विभिन्न शहरों से चलने वाली 13 ट्रेनों के लिए सामान्य टिकट की सुविधा शुरू करने की घोषणा की थी। उत्तर रेलवे ने जींद, रोहतक, सोनीपत, कुरुक्षेत्र, मेरठ सिटी, खुर्जा, अलीगढ़, बरेली, नजीबाबाद, कोटद्वार, मुरादाबाद और संभल हातिम सराय के बीच कई अनारक्षित विशेष ट्रेनों की भी घोषणा की थी।

कोरोना की पहली लहर के बाद रेलवे ने भीड़ को रोकने के लिए जनरल डिब्बों में बिना रिजर्वेशन सफर करने की सुविधा को बंद कर दिया था, लेकिन अब यात्री 1 जनवरी से दोबार से सफर कर पाएंगे। हालांकि, इस दौरान आपको कोरोना नियमों का पालन करना होगा। सफर के दौरान यात्रियों को मास्क लगाना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...