गुरुवार, 26 मार्च 2020

14 सौ वाहनों का चालान सवा तीन लाख जुर्माना वसूला

मुज़फ्फरनगर । लॉकडाउन के आदेश के उपरान्त  आवश्यक कार्य के कारण व धारा-188 Ipc का उललंघन करने तथा कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु जनपदीय पुलिस द्वारा निम्नवत कार्यवाही की गयी है:- 1.  जनपद मुज़फ्फरनगर में 132  व्यक्तियों के विरुद्ध धारा-188 Ipc का उललंघन करने व कोरोना वायरस के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का पालन न करने हेतु 33  अभियोग दर्ज  किये गए है I 
2.  जनपद मुज़फ्फरनगर में 1411 वाहनों का चालान  किया गया है I
3.  चालान किये गए  वाहनों से 3,25900 रुपए शमन शुल्क वसूला गया है I 
4.  चेकिंग के दौरान 189 वाहनों को सीज  किया गया है I  सभी से अनुरोध किया गया है कि कृपया आप बिना किसी आवश्यक कार्य के अपने घरों से बाहर न निकलें और न ही अकारणवश  कही बाहर घूमें, यदि आप ऐसा करते है तो आप पूरे जनपद व प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को भी खतरे  में डाल रहे है I


कपिल ने राशन वितरण गाडी को रवाना किया

मुजफ्फरनगर । राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी से वार्ता  कर लोक डाउन मैं आ रही शिकायतों समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की एवं समाजसेवी संस्थाओं के माध्यम से राशन के पैकेट वितरण हेतु घर से गाड़ी रवाना की इसमें रोटरी क्लब स्टार के अध्यक्ष दीपक गुप्ता, नितिन मित्तल, सुधीर गोयल, सत्य प्रकाश मित्तल आदि के सहयोग से राशन के पैकेट बनवा कर भोपा रोड पर झुग्गी झोपड़ी वालों में एवं जरूरतमंद लोगों में वितरण  कराया
कपिल देव ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जी एडीएम प्रशासन अमित सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट अतुल सिंह से फोन पर लॉक डाउन में आ रही दिक्कतों एवं शिकायतों पर विस्तार से वार्ता की मुख्य रूप से गेहूं आटा दाल चावल पशु चारा एवं दवाई आदि की उचित वितरण की व्यवस्था बनाने के  निर्देश दिए
 कपिल देव ने बताया एफसीआई से 1000  मीट्रिक टन स्वीकृत हो गया है जो फ्लोर मिलो मैं व दुकानदारों के माध्यम से पहुंचाया जाएगा कपिल देव ने कहा जनपद वासी धैर्य बनाए रखें एवं सभी प्रकार की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा बड़ी संजीदगी से की जा रही है।


6:00 से 9:00 बजे तक 2/4 पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज कहा कि शुक्रवार सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक 2/4 पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। यदि कोई वाहन लेके बाहर आता है तो वाहन सीज़ किया जाएगा, जुर्माना किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर दिखाई देगा तो तत्काल गिरफ्तार कर थाने भेज दिया जाएगा। 


मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव तथा एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने नगर क्षेत्र का किया भ्रमण ओर बाजारों में भीड़ को देखते हुए रुककर की बातचीत कर उन्होंने  लोगों को कोरोना वायरस के तहत संक्रमण से बचाव को किया जागरूक। कहां भीड़भाड़ ना लगाए मास्क लगाए सेनेटाइजर का प्रयोग करें। वही तीनों अधिकारी कुकड़ा नवीन मंडी स्थित सब्जी मंडी बाजार में पहुंचे और लोगों को कहा कोई भी दिक्कत हो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें। भीड़भाड़ ना करें आराम से सब काम करें ओर घर पर ही रहें। पुलिस प्रसासन के द्वारा होम डिलीवरी की सिविधा का लाभ उठाएं। तीनो अधिकारियों ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को घर में रहने की अपील की ओर लॉक डाउन का पालन करने का निवेदन किया। प्रशासन का कहना है कि लोग नहीं माने तो सख्ती बढ़ानी पड़ेगी।


घरों के अंदर ही होगी जुमे की नमाज

मुज़फ्फरनगर । एक ओर जहां तमाम धर्म गुरुओं ने लोगों से कोरोना के चलते धर्म स्थलों से दूर रहने की अपील की है वहीं पुलिस ने भी जुमे की नमाज घरों में ही अदा करने की अपील की है।


एसएसपी अभिषेक यादव ने मुस्लिम समाज के लोगो से की अपील जुमे की नमाज घरों में करे अदा,कोई भी व्यक्ति घरों से न निकले बाहर निकलोगे तो जेेेल भेजे जाओगे। कोरोना के कारण  लॉक ड़ाऊंन किया गया है जिसका आज दूसरा दिन है,जिला प्रशाशन मुज़फ्फरनगर जनता से बार बार अपील कर रहा है कि वह अपने घरों में रहे और इस कोरोना वाइरस से बचे। इसी लॉक ड़ाऊंन को जारी रखने के लिए एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव के द्वारा मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं व मुस्लिम समाज के लोगो से अपील की है कि वे जुमे की नमाज मस्जिदों में पढ़ने की बजाय अपने घरों में पढ़े।क्योकि यह वाइरस लोगो के द्वारा एक दूसरे में फैलता है। मस्जिदों में लोग नमाज अदा करने के लिए इकठ्ठा होंगे और हो सकता है कि कही यह वाइरस एक दूसरे के अंदर न फैल जाए।इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जैसे कि आप सभी जानते है कि पूरे भारत मे कोरोना वाइरस के चलते लॉक ड़ाऊंन किया गया है ठीक उसी तरह मुज़फ्फरनगर में भी लॉक ड़ाऊंन किया गया है,जो लोगो को टाइम दिया गया है उसका लोग गलत इस्तेमाल कर रहे बाइको पर घूम रहे है। मैैं साफ तौर पर मुज़फ्फरनगर वासियो से कह देना चाहता हूं कि जिन लोगो को जरूरत है या जो इमरजेंसी है उसी वक्त वही घर से बाहर निकले नही तो जो अनावयशक रूप से घूम रहे है हम उन लोगो पर कार्यवाही करेंगे और जेल भेजेंगे हम कार्यवाही कर रहे है। आप अपने घरों में रहे यह आपकी ओर आपके जनता की सुरक्षा का सवाल है।ओर साथ ही साथ बताया कि कल जुम्मा है यानी शुक्रवार है और में मुस्लिम समाज के लोगो से स्पष्ट रूप से अपील कर रहा हूं कि आप नमाज अपने घरों में पढ़े,लोग मंदिर या मस्जिद में न जाए। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले ।


भरपूर मिलेगा सेनेटाइजर

मुज़फ्फरनगर ।   मण्डलायुक्त सहारनपुर श्री संजय कुमार के प्रयासों से शासन के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा हैण्ड सैनेटाईजर निर्माण हेतु मण्डल में 04 इकाईयों को लाईसेन्स निर्गत कर दिया गया है जिनमें से 02 इकाई मै0 स्वेगा लैबोरेट्रीज लि0 तथा मैस्काॅट फार्मास्यूटिकल्स जनपद मुजफ्फरनगर में तथा मै0 बजाज हिन्दुस्तान शुगर लि0 तथा दा काॅपरेटिव कम्पनी लि0 जनपद सहारनपुर में स्थिति है। जनपद मुजफ्फरनगर की मै0 स्वेगा लैबोरेट्रीज लि0 द्वारा निर्माण शुरू करते हुये 4000 सैनेटाईजर की बोतलों का निर्माण भी कर लिया गया है। अन्य 03 इकाईयों द्वारा भी शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मै0 बजाज हिन्दुस्तान शुगर लि0 द्वारा सैनेटाईजर के बडे पैक जैसे 5ली0, 10ली0, 20ली, 50ली, 100ली0 एवं 200ली0 में ब्रिकी हेतु उपलब्ध कराया जायेगा जिससे सरकारी/निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी कार्यालयों को लाभ मिलेगा। मण्डलायुक्त द्वारा तीनों इकाईयों को सैनेटाईजर के शीघ्र निर्माण हेतु कडे शब्दों में निर्देशित कर दिया गया है।
औषधि निरीक्षक को भी निर्देशित कर दिया गय है कि तैयार हो रहे सैनेटाईजर को छोटी-छोटी पैंकिंग में प्राप्त कर सभी मैडिकल स्टोर्स, डिपार्टमेन्टल स्टोर पर उपलब्ध कराते हुये कंट्रोल रेट पर इनकी बिक्री सुनिश्चित कराये।
उक्त के अतिरिक्त मास्क की किल्लत को और इसकी कालाबाजारी को खत्म करने के लिये जनपद सहारनपुर में दो इकाईयों को चिन्हित किया गया है। जिनके द्वारा पर्याप्त मात्रा में मास्क का निर्माण किया जायेगा। तैयार मास्क को औषधि निरीक्षक द्वारा सभी मेडिकल/डिपार्टमेन्टल स्टोर्स पर इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी तथा सम्बन्धित दुकानदारों द्वारा इसको कंट्रोल रेट पर जनता को उपलब्ध कराया जायेगा।
मण्डलायुक्त श्री संजय कुमार द्वारा मण्डल के तीनों जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ड्रग विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्रों/कस्बों/ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल वैन के माध्यम से लोगों को कंट्रोल रेट पर सैनेटाईजर एवं मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये।  


डोंट वरी हम हैं ना

मुज़फ्फरनगर । प्रशासन ने शहर वासियों की समस्याओं की जरूरतों के लिये हर सम्भव व्यवस्था की है ।


कोई परेशानी हो तो इन नंबरों पर करें फोन
डीएम-9454417574
एसएसपी-9454400314
सीएमओ-9634092001
सीएमएस-9454455282
जिला चिकित्सालय हेल्प लाइन-0131-2440966
पुलिस हेल्प लाइन-9690112112
जनता दर्शन हेल्प लाइन-8057680112
एंबुलेेंस सेवाएं-102, 108
पुलिस सहायता-112
अग्निशमन-101


सभासद विपुल भटनागर ने कराया स्प्रे

मुज़फ्फरनगर । वार्ड 32 में सभासद विपुल भटनागर के प्रयासों से केमिकल का स्प्रे मकानो व दुकानो पर कराया गया l स्वस्तिक पेस्टिसायड्ज़ के MD रवीन्द्र सिंघल ने कीट नाशक दवा निशुल्क उपलब्ध करायी अवंटिस पेस्टिसायड्ज़ के मालिक राकेश ढीगरा जी ने स्प्रे मशीन व ट्रैक्टर ट्राली की व्यवस्था की व सरल क्रॉप साइयन्स के मालिक राकेश जी ने senetizer का वितरण किया । सभासद विपुल भटनागर ने कहा कि इस महामारी में बचने का मात्र एक ही तरीक़ा है वो है स्वच्छता व सोशल डिसटेंसिंग l ज़िला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने सभी से घरों में रहने की अपील की मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा इस आपदा में सभी का सहयोग अपेक्षित है रेणु गर्ग ने महिलाओं से अपील की कि यदि बहुत आवश्यक हो जभी परिवार के लोगों को बाहर निकलने दे ई ओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी ने सभासद विपुल भटनागर के इस प्रयास को बहुत सराहनीय है व अन्य लोगों को भी इस मुहिम में आगे आने के लिए कहा l जे ई मूल चन्द नगर स्वस्थ अधिकारी डॉक्टर राठी उपस्थित रहे ।


आवारा गर्दी दुरुस्त करेगी वर्दी, दो पहिया और चार पहिया वाहनो का प्रयोग प्रतिबंधित

मुजफ्फरनगर।  कोरोना वायरस को लेकर लोकडॉउन के बावजूद आवारागर्दी रोकने के लिए शहर में वाहनों का अनावश्यक प्रयोग प्रतिबंधित कर दिया गया है ।


जिलाधिकारी सेलवा कुमारी जे और एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि लॉक डाऊन के बीच लोगों को सामान्य जरुरत की चीजें लाने के लिये वाहनों के प्रयोग की सुविधा दी गई थी, परंतु कुछ लोग प्रातः 06.00 बजे से 09.00 बजे के मध्य भारी संख्या में अपने घरों से 2/4 पहिया वाहनों पर बेवजह निकल रहे है । मंडी जहां केवल थोक विक्रेता लो जाना अनुमन्य है , वहां जा रहे हैं। उन्होंने बताया है कि किराना/डेरी/मेडिकल स्टोर की दुकाने आपके अपने क्षेत्र में है तथा सब्जी/फल बेचने वालों को आपकी ही गलियों एवं कालोनी में भेजा जा रहा है। फिर भी नगरवासी खरीदारी करने मण्डी/बाजार में भारी संख्या में आ रहे है। 


इसे देखते हुए नगर में  सभी 02 पहिया/04 पहिया वाहनों का आवगमन पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है। केवल मेडिकल इमरजेंसी व अन्य इमरजेंसी में अनुमति दी जाएगी। केवल सब्जी/फल/अनाज/परचून/दवाई व अन्य आवश्यक वस्तुओं के थोक क्रेता/विक्रेता व उनकी गाड़िया अनुमन्य है और वो भी दिए गए समय के अनुसार ( किराना/दवाई के लिए 12 - 4 ) का समय है । हॉस्पिटल/सरकारी कर्मचारी (जो ड्यूटी पर है)/प्रेस व अन्य कर्मचारी जो अनुमानित हैं केवल उन्हें ही अनुमति होगी। यदि कोई इन आदेशों का उल्लंघन करता है तो वाहनों को सीज़ करना/चलान करना व धारा 188 IPC का अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी।


आज का पंचाग 26 मार्च 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


कोरोना को हराना है।
सरकार के लोकडौन का पालन करे।
घर मे रहे और परिवार के साथ का आनंद ले ।
क्योकि सावधानी ही सुरक्षा है।
⛅ *दिनांक 26 मार्च 2020*
⛅ *दिन - गुरुवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 07:53 तक तत्पश्चात तृतीया*
⛅ *नक्षत्र - रेवती सुबह 07:17 तक तत्पश्चात अश्विनी*
⛅ *योग - इन्द्र शाम 04:29 तक तत्पश्चात वैधृति*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:04 से शाम 03:35 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:38*
⛅ *सूर्यास्त - 18:50* 
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पेट की सभी बीमारियाँ मिटाने हेतु* 🌷
🙏🏻 *लिंग पुराण (८५.१९३-१९४) में आता है कि एक मास तक प्रतिदिन १०८ बार ‘ॐ नम: शिवाय|’ मंत्र का जप करके सूर्यनारायण के सामने जल पीने से पेट की सभी बीमारियाँ दूर हो जाती है |*
🙏🏻 
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *चैत्र मास के नवरात्रि  का आरंभ 25 मार्च, बुधवार से हो गया है। मान्यता है कि नवरात्रि  में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*
👉🏻 गताअं से आगे...........
🙏🏻  *नवरात्रि की द्वितीया तिथि यानी दूसरे दिन माता दुर्गा को शक्कर का भोग लगाएं ।इससे उम्र लंबी होती है ।*
👉🏻 शेष कल............
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
देवी ब्रह्मचारिणी माता को प्रसन्न करना बहुत ही सरल है। इनकी पूजा में शक्कर और मिसरी का भोग अर्पित करें। इस दिन देवी पूजा से साधकों को सुस्ती, तनाव, चिंता दूर होती है। प्रसन्नता, निष्ठा, आत्मविश्वास और ऊर्जा का विकास होता है और कामयाबी मिलती है।
🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक वासंतिक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार वासंतिक नवरात्रि का प्रारंभ 25 मार्च, बुधवार से हो गया है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*
👉🏻 गताअं से आगे...........
🌷 *तप की शक्ति का प्रतीक है मां ब्रह्मचारिणी*
🙏🏻 *नवरात्रि की द्वितीया तिथि पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्त की तप करने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही, सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं।*
🙏🏻 *मां ब्रह्मचारिणी हमें यह संदेश देती है कि जीवन में बिना तपस्या अर्थात कठोर परिश्रम के सफलता प्राप्त करना असंभव है। बिना श्रम के सफलता प्राप्त करना ईश्वर के प्रबंधन के विपरीत है। अत: ब्रह्मशक्ति अर्थात समझने व तप करने की शक्ति हेतु इस दिन शक्ति का स्मरण करें। योगशास्त्र में यह शक्ति स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होती है। अत: समस्त ध्यान स्वाधिष्ठान चक्र में करने से यह शक्ति बलवान होती है एवं सर्वत्र सिद्धि व विजय प्राप्त होती है।*
👉🏻 शेष कल...........


📖
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
मेष - पाॅजिटिव - आपके परिवार और दोस्तों का समर्थन इन कठिन समयों में काफी अच्छा होगा, और आप अपने संपर्कों की सहायता से कठिन समय से गुजरने में सक्षम होंगे। कुछ साथी व्यावसायिक व्यक्तियों से मिलने और उनसे कुछ विचार लेने के लिए यह समय अच्छा है।


नेगेटिव - आपका पूरा ध्यान घरेलू मामलों पर रहेगा, और आप मानसिक मुद्दों से निपटने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। धीमी प्रगति के कारण आप अपने करियर के मोर्चे पर बहुत कुछ नहीं कर पाएंगे। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि आप बिल्कुल परेशान न हों और चीजों को अपने आप होने दें।


लव - आपकी माता के इंकार के कारण आपका लवमेट आपसे खिन्न हो सकता है और आप दोनों एक दूसरे से अलग भी हो सकते हैं। हालांकि हम आपको यही सलाह देंगे कि शांत रहकर इस स्थिति से निपटने की कोशिश करें आपको कोई न कोई सही रास्ता अवश्य मिलेगा।


व्यवसाय - रणनीति यह होनी चाहिए कि वे अपने काम और करियर में दूसरों की मदद करें। ये लोग कुछ स्थिति हासिल करने के बाद निकट भविष्य में आपकी मदद कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - आपको कुछ स्वास्थ्य संबंधी बीमारियाँ हो सकती हैं, और आपकी कुल ऊर्जा का स्तर थोड़ा कम हो सकता है, और साथ ही आपकी प्रतिरक्षा शक्ति भी कमजोर होगी।


भाग्यशाली रंग: क्रीम,भाग्यशाली अंक: पांच
वृष -पाॅजिटिव - इस समय आपका परिवार आपकी प्राथमिकता रहेगा, और आपके दोस्त / रिश्तेदार आपकी वृद्धि और सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नया कौशल सीखने और नए रास्ते आज़माने के लिए यह समय उपयुक्त है, और आपको काफी सफलता मिलेगी।


नेगेटिव - आप स्वभाव से एक शर्मीले व्यक्ति हैं, लेकिन यदि आप अपनी स्थिति को बढ़ाना और सुधारना चाहते हैं, तो आपको नए लोगों से मिलना चाहिए और अपना सामाजिक दायरा विकसित करना चाहिए। आपका प्रयास होना चाहिए कि नए दोस्त बनाएं और एक सरल जीवन जीएं।


लव - प्रेमीजन प्यार लुटाएगा। वो आपके साथ वक्त बिताने की हर संभव कोशिश करते नजर आएंगे। आप संगी के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं और रोमांटिक क्षण उनके साथ बिता सकते हैं।


व्यवसाय - आने वाला समय बहुत आशाजनक नहीं है। बहुत धैर्यवान तथा आशावादी रहें और निश्चिंत रहें कि ग्रह स्थिति आपके पक्ष में होते ही भाग्य आप पर मुस्कुराएगा।


स्वास्थ्य - आपको इस समय अपने स्वास्थ्य का कुछ अतिरिक्त ध्यान रखना होगा।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: तीन


मिथुन - पाॅजिटिव - अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए आपको नए विकल्प मिलेंगे। यह छात्रों के लिए एक उत्कृष्ट समय है। मेहनती उम्मीदवार शिक्षकों और अन्य लोगों पर एक महान छाप छोड़ने में सफल होंगे। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कठिन अध्ययन और तैयारी कर रहे हैं, तो यह अधिक प्रयास करने का सही समय है।


नेगेटिव - यदि आप गर्भ धारण करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको भविष्य के लिए इस योजना को स्थगित करना चाहिए। आर्थिक रूप से, यह आपके लिए एक चुनौतीपूर्ण समय होगा। सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करने के लिए आप ढिलाई ना बरतें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।


लव - आपको प्रेमीजन की भावनाओं को समझते हुए ही व्यवहार करना चाहिये। विवाहित जातकों के जीवन में कुछ नकारात्मक परिवर्तन आ सकते हैं, कोई तीसरा व्यक्ति आप दोनों के बीच झगड़े की वजह बन सकता है।


व्यवसाय - आप उचित शोध के बिना कुछ उपक्रमों में निवेश कर सकते हैं, और उसी के कारण आपको हानि हो सकती है। मुनाफा कमाने और स्थिति को सुरक्षित बनाने की कुंजी है, पैसा निवेश करने से पहले उचित जांच पड़ताल करना।


स्वास्थ्य - आपको चर्बी को जलाने और लचीलेपन को बढ़ाने के लिए कुछ योग-प्राणायाम में संलग्न होना पड़ेगा तथा कुछ चुनौतीपूर्ण व्यायाम में शामिल होना होगा।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: नौ
कर्क - पाॅजिटिव - आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की अतिरिक्त देखभाल करेंगे, और आप उनके बुरे तथा अच्छे समय में साथ रहेंगे! वे आपके प्रति उसी तरह से ज़िम्मेदारी निभाएँगे, और इससे आपका बंधन थोड़ा और मज़बूत हो जाएगा। यदि आप कायाकल्प और आराम करना चाहते हैं, तो यह समय ऐसा करने का एक उपयुक्त समय है।


नेगेटिव -आपको यात्रा से परहेज़ करने की सलाह दी जाती है क्योंकि यह आपके लिए फायदेमंद नहीं होगी। आप व्यवसाय या सिर्फ मनोरंजन के लिए यात्रा करने की योजना बना सकते हैं, लेकिन ऐसी किसी भी यात्रा से आपको अच्छे पुरस्कार नहीं मिलेंगे।


लव - जो लोग सिंगल हैं और किसी से प्रेम करते हैं वो इस समय अपनी बात को जुबां पर नहीं ला पाएंगे। वहीं शादीशुदा जातकों के जीवन में कोई नजदीकी रिश्तेदार दूरियां पैदा करने की कोशिश कर सकता है।


व्यवसाय - आर्थिक तंगी के मामले में आपको अपने दोस्तों और परिवार से बेहतरीन सहयोग मिलेगा। समय अच्छा है यदि आप अपने पत्ते बुद्धिमानी से खेलते हैं और केवल ए-क्लास प्रतिभूतियों में निवेश करते हैं।


स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य के स्तर को बनाए रखने और इसे बेहतर बनाने के लिए आपको अपने सोने के तरीके का ध्यान रखना होगा और नियमित अंतराल पर संतुलित भोजन लेना होगा।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: आठ
सिंह - पाॅजिटिव - आपका अपने परिवार के प्रति झुकाव रहेगा। आपके व्यवसाय और पेशे सहित अन्य चीजें, अभी थोड़ी पीछे रहेंगी। यह माह आपके संपर्क क्षेत्र को विकसित करने और कुछ सामाजिक गतिविधियों में संलग्न होने के लिए उपयुक्त है।


नेगेटिव - यह समय पेशेवरों के लिए सुस्त लग रहा है। यदि आप आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आपको आक्रामक होना होगा और सभी संसाधनों का समर्थन लेना होगा। यह समय आपके भविष्य की योजना बनाने और अपने लक्ष्यों तक पहुँचने की दिशा में काम करने के लिए उपयुक्त है।


लव - रोमांस दरकिनार हो सकता है क्योंकि कुछ छोटे-मोटे मतभेद अचानक उभरेंगे। आपको अपने गुस्से पर काबू रखना चाहिये और अपने जीवनसाथी से बात करनी चाहिये। याद रखें बातों को मन में दबाकर रखने से किसी बात का हल नहीं मिलता।


व्यवसाय - आप कुछ उद्योग विशेषज्ञों से मिल सकते हैं जो उपयोगी सलाह देकर और बेहतर करने के लिए प्रेरित करके आपके करियर को और मूल्यवान बना देंगे ।


स्वास्थ्य - आपका स्वास्थ्य का स्तर अच्छा रहेगा।


भाग्यशाली रंग: स्काई ब्लू, भाग्यशाली अंक: तीन


कन्या - पाॅजिटिव - आज का दिन शुभ फलदायक रहेगा। कारोबार में व्यस्तता रहेगी, फिर भी परिवार को समय दे पाएंगे। परिवार का माहौल आपके अनुकूल रहेगा। दाम्पत्य जीवन में खुशहाली रहेगी। आप बहुत सक्रिय रहेंगे। एक अच्छी बातचीत आपके चेहरे पर मुस्कान लाएगी।


नेगेटिव - वैवाहिक जीवन के ख़राब क्षणों का चरम आज आपको देखने को मिल सकता है। यदि आप दूसरों की मदद करना चाहते हैं, तो आपको वे जैसे हैं वैसे ही स्वीकार करना होगा। आपको इस समय यात्रा करने से बचना चाहिए क्योंकि ग्रह अनुकूल स्थिति में नहीं हैं।


लव - जो जातक प्रेम में पड़े हैं उनके लिये यह समय अच्छा रहेगा। आप अपने संगी से शादी करने का फैसला कर सकते हैं और इस बारे में अपने घर वालों से बात कर सकते हैं।


व्यवसाय - अच्छी चीजों की भविष्यवाणी की जाती है, और आप बाजार से एक अच्छा निवेश आकर्षित कर सकते हैं। नयी मुलाकात आपके लिए समृद्ध पुरस्कार लाएगी।


स्वास्थ्य - अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त करने के प्रयास इस दौरान कर सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: एक
तुला - पाॅजिटिव - आपकी भरपूर ऊर्जा और ज़बरदस्त उत्साह सकारात्मक परिणाम लाएंगे व घरेलू तनाव दूर करने में मददगार रहेंगे। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। आपका ध्यान पढ़ाई पर अच्छा रहेगा, और इससे परीक्षा में प्रभावशाली अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी।


नेगेटिव - यह आपके लिए अच्छा होगा यदि आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों का समर्थन ले सकें। यह समय निवेश करने के लिए उपयुक्त नहीं है, और आपको अज्ञात लोगों के साथ गठबंधन करने से बचना चाहिए। आपको कड़ी मेहनत करना जारी रखना चाहिए।


लव - कुछ जातकों का जीवनसाथी इस समय घूमने के लिये उनसे कह सकता है अगर आप ऐसा करते हैं तो यह आप दोनों के संबंधों को मजबूत बनाने का अच्छा प्रयास होगा।


व्यवसाय - वित्त के मोर्चे पर एक कठिन समय है। नकदी प्रवाह आपके लिए परिचालन खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं होगा, और इसलिए, आपको अपनी बचत में से कुछ का उपयोग करना होगा।


स्वास्थ्य - इस समय अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: एक
वृश्चिक - पाॅजिटिव - यह समय आपके लिये अच्छा रहेगा जीवन में आ रही कई परेशानियां इस दौरान दूर हो सकती हैं। आपके जीवनसाथी को कार्यक्षेत्र में अच्छे फलों की प्राप्ति इस अवधि में होगी। इस समय मानसिक तौर पर आप मजबूत रहेंगे।


नेगेटिव - हालांकि जो लोग अपने जीवनसाथी को धोखा दे रहे हैं उन्हें कई परेशानियों का सामना इस समय करना पड़ सकता है। आप विषयों की बारीक बारीकियों को समझने के लिए संघर्ष करेंगे और केवल नियमित अभ्यास से; आप अपने विषय पर नियंत्रण हासिल करेंगे।


लव - अभी तक सिंगल हैं उन्हें किसी से रिश्ता बनाने की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो जल्दबाजी में कोई गलत निर्णय आपके द्वारा लिया जा सकता है।


व्यवसाय - कुछ उपयुक्त वाणिज्यिक संपत्ति में निवेश करने के लिए यह एक शानदार समय है जो आपको एक सुनिश्चित मासिक किराये की आय दे सकता है।


स्वास्थ्य - आपके पिता इस माह डायबिटीज की परेशानी से परेशान हो सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: दो


धनु - पाॅजिटिव - आपके मन की चंचलता इस दौरान कम होगी। घर का माहौल भी सकारात्मक होगा आपके माता-पिता के बीच यदि नोकझोक चल रही थी तो इस समय वो खत्म हो जाएगी। इस राशि के जो छात्र इंजीनियरिंग कर रहे हैं वो कोई उपलब्धि पा सकते हैं।


नेगेटिव - आपकी माता के पक्ष का कोई शख्स इस समय आपसे आर्थिक मदद मांग सकता है। आपको उनकी मदद करने के लिये तैयार रहना चाहिए। परिवार के लोगों के बीच सामंजस्य बिठाने के लिये इस समय आपको प्रयास करने चाहिये। कार्यक्षेत्र में इस दौरान आपके विरोधी सक्रिय हो सकते हैं।


लव - आपके जीवनसाथी और आपकी माँ के बीच संबंध अच्छे रहेंगे जिसकी वजह से आपको भी बहुत खुशी होगी। जो जातक अपने संगी से दूर रहते हैं वो फोन पर इस माह अपने संगी से घंटों बात कर सकते हैं।


व्यवसाय - धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन साथ ही उन चीज़ों पर व्यय नहीं करना चाहिए, जिनकी आवश्यकता नहीं है। आप एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं, और आपकी पिछली बचत आपको भविष्य में कठिन समय को पार करने में सहायता करेगी।


स्वास्थ्य - आपके घर के किसी सदस्य को इस माह कोई बड़ी बीमारी लग सकती है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: एक
मकर - पाॅजिटिव - आपकी इच्छा शक्ति मजबूत होगी, और आपकी कार्रवाई उसी को चित्रित करेगी। आपका रवैया आपके जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और आपको अपने पेशेवर करियर को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। सारे गृह एक अनुकूल स्थिति में हैं।


नेगेटिव - अगर आप व्यापार या काम के लिए यात्रा करते हैं, तो यह आपके लिए फायदेमंद नहीं हो पाएगा, और इसके बजाय, आपको हानि हो सकती है। आप जहां भी रहें, और अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमताओं में काम करने की कोशिश करें। यात्रा के बजाय, सोशल मीडिया के माध्यम से संभावित ग्राहकों से संपर्क करें और उन्हें अपनी सेवाओं को बेचने की कोशिश करें।


लव - प्रेमीजन के व्यवहार में यदि आपको परिवर्तन नजर आता है तो तुरंत उसका कारण जानने की कोशिश करें। जो जातक प्रेम में पड़े हैं वो अपने प्रेमी के सामने शादी का प्रस्ताव रख सकते हैं।


व्यवसाय - कैरियर के मोर्चे पर सुस्त नज़र आ रहा है और आपको इसके बारे में कुछ करना होगा। सुनिश्चित करें कि आप अपना संपर्क क्षेत्र बढ़ाते रहें, और इससे आपको अपने पेशे में एक उत्कृष्ट अवसर प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।


स्वास्थ्य - तबीयत खराब होने की वजह से आपको उनकी दवाईयों पर काफी खर्चा करना पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: छ
कुंभ - पाॅजिटिव - भीषण समय से विराम लेने के लिए उपयुक्त है। शहर के बाहर एक छोटा सा भ्रमण करें, और यह आराम करने और कायाकल्प करने का एक शानदार तरीका होगा। यह छोटी छुट्टी भीषण और मुश्किल जीवन चक्र से छुटकारा पाने और अपने ऊर्जा के स्तर को वापस पाने का का एक शानदार तरीका है।


नेगेटिव - आप परिवार से जुड़े मुद्दों में व्यस्त रहेंगे। आपके जीवन की व्यावसायिक प्रतिबद्धताएँ और अन्य पहलू आपके लिए प्राथमिकता नहीं होंगे। आक्रामक होने से बचें क्योंकि इससे चीजें मुश्किल और जटिल हो सकती हैं। नक़दी की कमी काफी गंभीर होगी, और यह आपको बहुत प्रभावित कर सकती है।


लव - विवाहित जातकों का दांपत्य जीवन सामान्य तरीके से आगे बढ़ता जाएगा। वहीं जो जातक प्रेम में हैं वो अपने घर वालों के सामने अपने दिल का राज खोल सकते हैं।


व्यवसाय - अगर आप एक व्यवसायी हैं, तो आपको अपने क्षितिज का विस्तार करने और सही दिशा में आगे बढ़ना जारी रखना चाहिए। यदि आप कुछ बड़ी योजनाओं पर काम कर रहे हैं, तो अभी से बचना चाहिए क्योंकि ग्रह स्थिति अनुकूल नहीं है।


स्वास्थ्य - तनाव आपका नंबर एक शत्रु है, सो इसको अपने से दूर ही रखें! अपने आप को खुश करने के लिए कुछ मजेदार गतिविधियों को शामिल करें।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: आठ


मीन - पाॅजिटिव - एक छोटी छुट्टी लेना महत्वपूर्ण है ताकि आप ऊर्जा का स्तर बढ़ा सकें और कायाकल्प कर सकें। आप बहुत बेहतर महसूस करने लगेंगे, और इससे आपकी उत्पादकता बेहतर होगी। आप एक बहिर्मुखी व्यक्तित्व का प्रदर्शन करेंगे और नए लोगों से मिलना और उनके साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाना पसंद करेंगे।


नेगेटिव - आपका ध्यान आपकी पढ़ाई की बजाय अन्य गतिविधियों पर अधिक रहेगा| हालांकि, यदि आप अच्छे अंकों को सुरक्षित करना चाहते हैं, तो आपको ध्यान केंद्रित करना होगा, सफलता का कोई और रास्ता और कोई शॉर्टकट नहीं है। आपको अपनी उपयुक्तता के अनुसार चीजों को प्रवाहित करने के लिए अतिरिक्त काम करना होगा।


लव -आपको किसी भी तरह के उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है। आज के दिन विवाहेतर प्रेम संबंध आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं।


व्यवसाय - वित्तीय मामलों का प्रबंधन आसानी से कर पाएंगे। अपनी योजना पर काम करें लेकिन बाद में निष्पादित करें अन्यथा आपको नुकसान भुगतना पड़ सकता है।


स्वास्थ्य - सभी मामलों में, आपको बहस, झगड़े और ऐसी अन्य समस्याओं से दूर रहना चाहिए, जिससे आपका मानसिक स्वास्थ्य ख़राब हो सकता है।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: चार


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  
 
शुभ दिनांक : 8, 17, 26 
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44
शुभ वर्ष :2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


बुधवार, 25 मार्च 2020

जिले में एसे लागू होगा मिनी कर्फ्यू

मुज़फ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कु0जै0, SSP अभिषेक यादव  द्वारा जनपद वासियों को  कोरोना वायरस से बचाव हेतु प्रदेश में हुए लॉकडाउन के दृष्टिगत जनपद में लगी ड्यूटीयों को चैक किया  गया तथा सभी पुलिसकर्मियों को जनता के व्यक्तियों के साथ अच्छा व्यवहार रखकर ड्यूटी  करने सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है I


लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी
केन्द्र सरकार की एडवाइजरी जारी


पुलिस की शक्तियां।


स्थानीय पुलिस COVID-19 पर अंकुश लगाने के लिए संबंधित कानून / विनियामक आदेशों का पालन नहीं करने वालों के तहत व्यक्तियों को बुक कर सकती है।


 1-Sec 188 IPC:  सरकार द्वारा घोषित आदेश का उल्लंघन।
* संज्ञेय, जमानती।


 2-Sec.269 IPC 
लापरवाही से जीवन के लिए खतरनाक किसी भी बीमारी के संक्रमण को फैलाने की संभावना वाले किसी भी कार्य को करना
6 महीने तक कारावास या जुर्माना, या दोनों।
संज्ञेय, जमानती


3- Sec 270 IPC 
जीवन के लिए खतरनाक किसी भी बीमारी के संक्रमण को फैलाने की संभावना के लिए ज्ञात किसी भी कार्य को करना
2 साल की कैद, या जुर्माना, या दोनों
 संज्ञेय, जमानती


 4-Sec.271 IPC
जानबूझकर किसी संगरोध नियम की अवज्ञा करना
6 महीने की कैद, या जुर्माना, या दोनों , गैर-संज्ञेय।
21 दिन लॉक डाउन में जरूरी सेवाओं के लिए गाइडलाइंस जारी


👉 सरकारी, प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे
👉किराना, फल, सब्जी, दूध की दुकानें खुली रहेंगी
👉मेडिकल स्टोर, अस्पताल और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे
👉LPG की एजेंसियां  खुली रहेंगी
👉उद्योग बंद रहेंगे
👉आवश्यक सामानों के उत्पादन वाले उद्योग खुले रहेंगे
👉होटल-लॉज खुला रहेगा
👉स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद
👉मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च बंद
👉कोई भी भीड़ भाड़ वाला कार्यक्रम नहीं होगा
👉किसी की मौत पर शवयात्रा में सिर्फ 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं


इस बर नवरात्रि पर महा संयोग

*नवरात्री में घट स्थापना-मुहूर्त एवं पूजन विधि* 
 हिंदुओ के प्रमुख त्योहारो में से एक शारदीय नवरात्रि आश्विन शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवमी तक मनाया जाएगा। इस वर्ष 2020 में चैत्र नवरात्रों का आरंभ 25 मार्च (बुधवार) से होगा और 2 अप्रैल तक व्रत उपासना का पर्व मनाया जाएगा तथा 3 अप्रैल दशमी के दिन श्रीदुर्गा विसर्जन किया जाएगा।
दुर्गा पूजा का आरंभ घट स्थापना से शुरू हो जाता है अत: यह नवरात्र घट स्थापना प्रतिपदा तिथि को 25 मार्च (बुधवार) के दिन की जाएगी।
इस बार नवरात्रि महासंयोग लेकर आ रही है। इस बार नवरात्रों में शुभ योग बन रहा है। नवरात्र में सर्वार्थसिद्धि और अमृत सिद्धि योग एक साथ बन रहे हैं। इस बार मां का आगमन नौका पर हो रहा है।
देवी भागवत में नवरात्रि के प्रारंभ व समापन के वार अनुसार माताजी के आगमन प्रस्थान के वाहन इस प्रकार बताए गए हैं।
आगमन वाहन
"शशि सूर्य गजरुढा शनिभौमै तुरंगमे। गुरौशुक्रेच दोलायां बुधे नौकाप्रकीर्तिता॥"
देवीभाग्वत पुराण के इस श्लोक में बताया गया है कि माता का वाहन क्या होगा यह दिन के अनुसार तय होता है। अगर नवरात्र का आरंभ सोमवार या रविवार को हो रहा है तो माता का आगमन हाथी पर होगा। शनिवार और मंगलवार को माता का आगमन होने पर उनका वाहन घोड़ा होता है। गुरुवार और शुक्रवार को आगमन होने पर माता डोली में आती हैं जबकि बुधवार को नवरात्र का आरंभ होने पर माता का वहन नाव होता है।
प्रस्थान वाहन
 *देवीभाग्वत पुराण में बताया गया है कि* 
"शशि सूर्य दिने यदि सा विजया महिषागमने रुज शोककरा, 
शनि भौमदिने यदि सा विजया 
चरणायुध यानि करी विकला।
बुधशुक्र दिने यदि सा विजया 
गजवाहन गा शुभ वृष्टिकरा, 
सुरराजगुरौ यदि सा विजया 
नरवाहन गा शुभ सौख्य करा॥ 
इस श्लोक से स्पष्ट है कि इस वर्ष माता हाथी पर जा रही हैं। 
साधक भाई बहन जो ब्राह्मण द्वारा पूजन करवाने में असमर्थ है एवं जो सामर्थ्यवान होने पर भी समयाभाव के कारण पूजा नही कर पाते उनके लिये अत्यंत साधरण लौकिन मंत्रो से पंचोपचार विधि द्वारा सम्पूर्ण पूजन विधि बताई जा रही है आशा है आप सभी साधक इसका लाभ उठाकर माता के कृपा पात्र बनेंगे।
 *घट स्थापना एवं माँ दुर्गा पूजन शुभ मुहूर्त* 
नवरात्रि में घट स्थापना का बहुत महत्त्व होता है। शुभ मुहूर्त में कलश स्थापित किया जाता है। घट स्थापना प्रतिपदा तिथि में कर लेनी चाहिए। 
कलश को सुख समृद्धि , ऐश्वर्य देने वाला तथा मंगलकारी माना जाता है। कलश के मुख में भगवान विष्णु , गले में रूद्र , मूल में ब्रह्मा तथा मध्य में देवी शक्ति का निवास माना जाता है। नवरात्री के समय ब्रह्माण्ड में उपस्थित शक्तियों का घट में आह्वान करके उसे कार्यरत किया जाता है। इससे घर की सभी विपदा दायक तरंगें नष्ट हो जाती है तथा घर में सुख शांति तथा समृद्धि बनी रहती है।
नवरात्री की पहली तिथि पर सभी भक्त अपने घर के मंदिर में कलश स्थापना करते हैं। इस कलश स्थापना की भी अपनी एक विधि, एक मुहूर्त होता है। परंतु चैत्र शुक्ल प्रतिपदा स्वयं सिद्ध साढ़े तीन मुहूर्त में से प्रथम है इसलिये इस दिन किसी भी प्रकार के मुहूर्त देखने की आवश्यकता नही होती फिर भी संभव हो तो इस वर्ष घट स्थापना प्रातः 06 बजकर 25 मिनट से लेकर 07 बजकर 15 मिनट तक कर लें इसके पश्चात 
केवल राहुकाल के समय 12:23 से 13:54 तक के समय को छोड़कर अपनी सुविधानुसार दिन में कभी भी घटस्थापना की जा सकती है।
 *नवरात्र तिथि* 
शारदीय नवरात्रि 2020 की महत्वपूर्ण तारीखें
1👉  25 मार्च- प्रतिपदा - पहला दिन, घट या कलश स्थापना। इस दिन माता दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप की पूजा होगी।
2👉  26 मार्च- द्वितीया - दूसरा दिन। इस दिन माता के ब्रह्मचारिणी स्वरूप की पूजा की जाती है।
3👉 27 मार्च- तृतीया - तीसरा दिन। इस दिन दुर्गा जी के चंद्रघंटा स्वरूप की पूजा की जाएगी।
4👉 28 मार्च- चतुर्थी - चौथा दिन। माता दुर्गा के कुष्मांडा स्वरुप की पूजा-अर्चना होगी।
5👉 29 मार्च- पंचमी - पांचवां दिन- इस दिन मां भगवती के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा की जाती है।
6👉 30 मार्च- षष्ठी- छठा दिन- इस दिन माता दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा होती है।
7👉 31 मार्च- सप्तमी- सातवां दिन- इस दिन माता दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की आराधना की जाती है।
8👉 1 अप्रैल- अष्टमी - आठवां दिन- दुर्गा अष्टमी, नवमी पूजन। इस दिन माता दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा अर्चना की जाती है।
9👉 2 अप्रैल- नवमी - नौवां दिन- नवमी हवन, नवरात्रि पारण।
10👉 3 अप्रैल- दशमी के दिन जिन लोगों ने माता दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना की होगी, वे विधि विधान से माता का विसर्जन करेंगे। 
घट स्थापना एवं दुर्गा पूजन की सामग्री 
👉 जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र। यह वेदी कहलाती है। 
👉 जौ बोने के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी जिसमे कंकर आदि ना हो।
👉 पात्र में बोने के लिए जौ ( गेहूं भी ले सकते है )
👉 घट स्थापना के लिए मिट्टी का कलश ( सोने, चांदी या तांबे का कलश भी ले सकते है )
👉 कलश में भरने के लिए शुद्ध जल
👉 नर्मदा या गंगाजल या फिर अन्य साफ जल
👉 रोली , मौली
👉 इत्र, पूजा में काम आने वाली साबुत सुपारी, दूर्वा, कलश में रखने के लिए सिक्का ( किसी भी प्रकार का कुछ लोग चांदी या सोने का सिक्का भी रखते है )
👉 पंचरत्न ( हीरा , नीलम , पन्ना , माणक और मोती )
👉 पीपल , बरगद , जामुन , अशोक और आम के पत्ते ( सभी ना मिल पायें तो कोई भी दो प्रकार के पत्ते ले सकते है )
👉 कलश ढकने के लिए ढक्कन ( मिट्टी का या तांबे का )
👉 ढक्कन में रखने के लिए साबुत चावल
👉 नारियल, लाल कपडा, फूल माला
,फल तथा मिठाई, दीपक , धूप , अगरबत्ती
 *दुर्गा पूजन सामग्री* 
पंचमेवा पंच​मिठाई रूई कलावा, रोली, सिंदूर, अक्षत, लाल वस्त्र , फूल, 5 सुपारी, लौंग,  पान के पत्ते 5 , घी, कलश, कलश हेतु आम का पल्लव, चौकी, समिधा, हवन कुण्ड, हवन सामग्री, कमल गट्टे, पंचामृत ( दूध, दही, घी, शहद, शर्करा ), फल, बताशे, मिठाईयां, पूजा में बैठने हेतु आसन, हल्दी की गांठ , अगरबत्ती, कुमकुम, इत्र, दीपक, , आरती की थाली. कुशा, रक्त चंदन, श्रीखंड चंदन, जौ, ​तिल, माँ की प्रतिमा, आभूषण व श्रृंगार का सामान, फूल माला।
भगवती मंडल स्थापना विधि 
जिस जगह पुजन करना है उसे एक दिन पहले ही साफ सुथरा कर लें। गौमुत्र गंगाजल का छिड़काव कर पवित्र कर लें।
सबसे पहले गौरी〰️गणेश जी का पुजन करें। 
भगवती का चित्र बीच में उनके दाहिने ओर हनुमान जी और बायीं ओर बटुक भैरव को स्थापित करें। भैरव जी के सामने शिवलिंग और हनुमान जी के बगल में रामदरबार या लक्ष्मीनारायण को रखें। गौरी गणेश चावल के पुंज पर भगवती के समक्ष स्थान दें।
मैं एक चित्र बना कर संलग्न किये दे रहा हूं कि कैसे रखना है सारा चीज। मैं एक एक कर विधि दे रहा हूं। आप बिल्कुल आराम से कर सकेंगे।
आसन बिछाकर गणपति एवं दुर्गा माता की मूर्ति के सम्मुख बैठ जाएं. इसके बाद अपने आपको तथा आसन को इस मंत्र से शुद्धि करें  
"ॐ अपवित्र : पवित्रोवा सर्वावस्थां गतोऽपिवा। य: स्मरेत् पुण्डरीकाक्षं स बाह्याभ्यन्तर: शुचि :॥" 
इन मंत्रों से अपने ऊपर तथा आसन पर 3-3 बार कुशा या पुष्पादि से छींटें लगायें फिर आचमन करें - 
ॐ केशवाय नम: ॐ नारायणाय नम:, ॐ माधवाय नम:, ॐ गो​विन्दाय नम:, 
फिर हाथ धोएं, पुन: आसन शुद्धि मंत्र बोलें :-
ॐ पृथ्वी त्वयाधृता लोका देवि त्यवं विष्णुनाधृता। 
त्वं च धारयमां देवि पवित्रं कुरु चासनम्॥ 
शुद्धि और आचमन के बाद चंदन लगाना चाहिए. अनामिका उंगली से श्रीखंड चंदन लगाते हुए यह मंत्र बोलें- 
चन्दनस्य महत्पुण्यम् पवित्रं पापनाशनम्,
आपदां हरते नित्यम् लक्ष्मी तिष्ठतु सर्वदा।  
दुर्गा पूजन हेतु संकल्प 
पंचोपचार करने बाद किसी भी पूजन को आरम्भ करने से पहले पूजा की पूर्ण सफलता के लिये संकल्प करना चाहिए. संकल्प में पुष्प, फल, सुपारी, पान, चांदी का सिक्का, नारियल (पानी वाला), मिठाई, मेवा, आदि सभी सामग्री थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर संकल्प मंत्र बोलें :
ॐ विष्णुर्विष्णुर्विष्णु:, ॐ अद्य  ब्रह्मणोऽह्नि द्वितीय परार्धे श्री श्वेतवाराहकल्पे वैवस्वतमन्वन्तरे, अष्टाविंशतितमे कलियुगे, कलिप्रथम चरणे जम्बूद्वीपे भरतखण्डे भारतवर्षे पुण्य (अपने नगर/गांव का नाम लें) क्षेत्रे बौद्धावतारे वीर विक्रमादित्यनृपते : 2076, तमेऽब्दे परिधापी नाम संवत्सरे दक्षिणायने शरद ऋतो महामंगल्यप्रदे मासानां मासोत्तमे चैत्र मासे शुक्ल पक्षे प्र​तिपदायां तिथौ बुध वासरे (गोत्र का नाम लें) गोत्रोत्पन्नोऽहं अमुकनामा (अपना नाम लें) सकलपापक्षयपूर्वकं सर्वारिष्ट शांतिनिमित्तं सर्वमंगलकामनया- श्रुतिस्मृत्योक्तफलप्राप्त्यर्थं मनेप्सित कार्य सिद्धयर्थं श्री दुर्गा पूजनं च अहं क​रिष्ये। तत्पूर्वागंत्वेन ​निर्विघ्नतापूर्वक कार्य ​सिद्धयर्थं यथा​मिलितोपचारे गणप​ति पूजनं क​रिष्ये। 
गणपति पूजन विधि
किसी भी पूजा में सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा की जाती है. हाथ में पुष्प लेकर गणपति का ध्यान करें।
गजाननम्भूतगणादिसेवितं कपित्थ जम्बू फलचारुभक्षणम्। 
उमासुतं शोक विनाशकारकं नमामि विघ्नेश्वरपादपंकजम्।
आवाहन: हाथ में अक्षत लेकर
आगच्छ देव देवेश, गौरीपुत्र ​विनायक।
तवपूजा करोमद्य, अत्रतिष्ठ परमेश्वर॥
ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः इहागच्छ इह तिष्ठ कहकर अक्षत गणेश जी पर चढा़ दें। 
हाथ में फूल लेकर ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः आसनं समर्पया​मि, 
अर्घा में जल लेकर बोलें 
ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः अर्घ्यं समर्पया​मि, 
आचमनीय-स्नानीयं (आचमन और स्नान)
ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः आचमनीयं समर्पया​मि 
वस्त्र
वस्त्र लेकर ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः वस्त्रं समर्पया​मि, 
जनेऊ
यज्ञोपवीत-ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः यज्ञोपवीतं समर्पया​मि,
आचमन 
पुनराचमनीयम्, ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः  
चंदन
रक्त चंदन लगाएं: 
इदम रक्त चंदनम् लेपनम्  ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः , 
श्रीखंड चंदन
इसी प्रकार श्रीखंड चंदन बोलकर श्रीखंड चंदन लगाएं. 
इसके पश्चात सिन्दूर चढ़ाएं 
"इदं सिन्दूराभरणं लेपनम् ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः, 
दूर्वा और विल्बपत्र भी गणेश जी को चढ़ाएं.  
पूजन के बाद गणेश जी को प्रसाद अर्पित करें: 
मिष्टान अर्पित करने के लिए मंत्र- 
शर्करा खण्ड खाद्या​नि द​धि क्षीर घृता​नि च,
आहारो भक्ष्य भोज्यं गृह्यतां गणनायक। 
ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः इदं नानाविधि नैवेद्यानि समर्पयामि, 
प्रसाद अर्पित करने के बाद आचमन करायें. इदं आचमनीयं ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः 
इसके बाद पान सुपारी चढ़ायें- 
ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः ताम्बूलं समर्पयामि 
अब फल लेकर गणपति पर चढ़ाएं 
ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः फलं समर्पया​मि, 
अब दक्षिणा चढ़ाए
ॐ श्री ​सिद्धि ​विनायकाय नमः द्रव्य द​क्षिणां समर्पया​मि, 
अब ​विषम संख्या में दीपक जलाकर ​निराजन करें और भगवान की आरती गायें। हाथ में फूल लेकर गणेश जी को अ​र्पित करें,  ​फिर तीन प्रद​क्षिणा करें। इसी प्रकार से अन्य सभी देवताओं की पूजा करें. जिस देवता की पूजा करनी हो गणेश के स्थान पर उस देवता का नाम लें।
 *घट स्थापना एवं दुर्गा पूजन की विधि* 
सबसे पहले जौ बोने के लिए एक ऐसा पात्र लें जिसमे कलश रखने के बाद भी आस पास जगह रहे। यह पात्र मिट्टी की थाली जैसा कुछ हो तो श्रेष्ठ होता है। इस पात्र में जौ उगाने के लिए मिट्टी की एक परत बिछा दें। मिट्टी शुद्ध होनी चाहिए । पात्र के बीच में कलश रखने की जगह छोड़कर बीज डाल दें। फिर एक परत मिटटी की बिछा दें। एक बार फिर जौ डालें। फिर से मिट्टी की परत बिछाएं। अब इस पर जल का छिड़काव करें।
कलश तैयार करें। कलश पर स्वस्तिक बनायें। कलश के गले में मौली बांधें। अब कलश को थोड़े गंगा जल और शुद्ध जल से पूरा भर दें। कलश में साबुत सुपारी , फूल और दूर्वा डालें। कलश में इत्र , पंचरत्न तथा सिक्का डालें। अब कलश में पांचों प्रकार के पत्ते डालें। कुछ पत्ते  थोड़े बाहर दिखाई दें इस प्रकार लगाएँ। चारों तरफ पत्ते लगाकर ढ़क्कन लगा दें। इस ढ़क्कन में अक्षत यानि साबुत चावल भर दें।
नारियल तैयार करें। नारियल को लाल कपड़े में लपेट कर मौली बांध दें। इस नारियल को कलश पर रखें। नारियल का मुँह आपकी तरफ होना चाहिए। यदि नारियल का मुँह ऊपर की तरफ हो तो उसे रोग बढ़ाने वाला माना जाता है। नीचे की तरफ हो तो शत्रु बढ़ाने वाला मानते है , पूर्व की और हो तो धन को नष्ट करने वाला मानते है। नारियल का मुंह वह होता है जहाँ से वह पेड़ से जुड़ा होता है। अब यह कलश जौ उगाने के लिए तैयार किये गये पात्र के बीच में रख दें। अब देवी देवताओं का आह्वान करते हुए प्रार्थना करें कि ” हे समस्त देवी देवता आप सभी नौ दिन के लिए कृपया कलश में विराजमान हों “।
आह्वान करने के बाद ये मानते हुए कि सभी देवता गण कलश में विराजमान है। कलश की पूजा करें। कलश को टीका करें , अक्षत चढ़ाएं , फूल माला अर्पित करें , इत्र अर्पित करें , नैवेद्य यानि फल मिठाई आदि अर्पित करें। घट स्थापना या कलश स्थापना के बाद दुर्गा पूजन शुरू करने से पूर्व चौकी को धोकर माता की चौकी सजायें।
 *दुर्गा पूजन विधि* 
सबसे पहले माता दुर्गा का ध्यान करें-
सर्व मंगल मागंल्ये ​शिवे सर्वार्थ सा​धिके ।
शरण्येत्रयम्बिके गौरी नारायणी नमोस्तुते ॥
आवाहन👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। दुर्गादेवीमावाहया​मि॥
आसन👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। आसानार्थे पुष्पाणि समर्पया​मि॥
अर्घ्य👉  श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। हस्तयो: अर्घ्यं समर्पया​मि॥
आचमन👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। आचमनं समर्पया​मि॥
स्नान👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। स्नानार्थं जलं समर्पया​मि॥ 
स्नानांग आचमन- स्नानान्ते पुनराचमनीयं जलं समर्पया​मि।
स्नान कराने के बाद पात्र में आचमन के लिये जल छोड़े।
पंचामृत स्नान👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। पंचामृतस्नानं समर्पया​मि॥
पंचामृत स्नान कराने के बाद पात्र में आचमन के लिये जल छोड़े।
गन्धोदक-स्नान👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। गन्धोदकस्नानं समर्पया​मि॥
गंधोदक स्नान (रोली चंदन मिश्रित जल) से कराने के बाद पात्र में आचमन के लिये जल छोड़े।
शुद्धोदक स्नान👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। शुद्धोदकस्नानं समर्पया​मि॥
आचमन- शुद्धोदकस्नानान्ते आचमनीयं जलं समर्पया​मि 
शुद्धोदक स्नान कराने के बाद पात्र में आचमन के लिये जल छोड़े।
वस्त्र👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। वस्त्रं समर्पया​मि ॥ 
वस्त्रान्ते आचमनीयं जलं समर्पया​मि। 
वस्त्र पहनने के बाद पात्र में आचमन के लिये जल छोड़े।
सौभाग्य सू़त्र👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। सौभाग्य सूत्रं समर्पया​मि ॥
मंगलसूत्र या हार पहनाए।
चन्दन👉  श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। चन्दनं समर्पया​मि ॥
चंदन लगाए
ह​रिद्राचूर्ण👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। ह​रिद्रां समर्पया​मि
हल्दी अर्पण करें।
कुंकुम👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। कुंकुम समर्पया​मि ॥ 
कुमकुम अर्पण करें।
​सिन्दूर👉  श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। ​सिन्दूरं समर्पया​मि
सिंदूर अर्पण करें।
कज्जल👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। कज्जलं समर्पया​मि ॥
काजल अर्पण करें।
दूर्वाकुंर👉  श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। दूर्वाकुंरा​नि समर्पया​मि ॥
दूर्वा चढ़ाए।
आभूषण👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। आभूषणा​नि समर्पया​मि ॥
यथासामर्थ्य आभूषण पहनाए।
पुष्पमाला👉  श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। पुष्पमाला समर्पया​मि ॥
फूल माला पहनाए।
धूप👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। धूपमाघ्रापया​मि॥ 
धूप दिखाए।
दीप👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। दीपं दर्शया​मि॥ 
दीप दिखाए।
नैवेद्य👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। नैवेद्यं ​निवेदया​मि॥
नैवेद्यान्ते ​त्रिबारं आचमनीय जलं समर्पया​मि।
मिष्ठान भोग लगाएं इसके बाद पात्र में ३ बार आचमन के लिये जल छोड़े।
फल👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। फला​नि समर्पया​मि॥
फल अर्पण करें। इसके बाद एक बार आचमन हेतु जल छोड़े 
ताम्बूल👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। ताम्बूलं समर्पया​मि॥
लवंग सुपारी इलाइची सहित पान अर्पण करें।
द​क्षिणा👉 श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। द​क्षिणां समर्पया​मि॥
यथा सामर्थ्य मनोकामना पूर्ति हेतु माँ को दक्षिणा अर्पण करें कामना करें मा ये सब आपका ही है आप ही हमें देती है हम इस योग्य नहीं आपको कुछबड़े सकें।
आरती👉 माँ की आरती करें
 *आरती के नियम* 
प्रत्येक व्यक्ति जानकारी के अभाव में अपनी मन मर्जी आरती उतारता रहता है। विशेष ध्यान देने योग्य बात है कि देवताओं के सम्मुख चौदह बार आरती उतारना चाहिए। चार बार चरणो पर से, दो बार नाभि पर से, एकबार मुख पर से तथा सात बार पूरे शरीर पर से। आरती की बत्तियाँ १, ५, ७ अर्थात विषम संख्या में ही बत्तियाँ बनाकर आरती की जानी चाहिए।
 *माँ दुर्गा जी की आरती* 
जय अंबे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी ।
तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा शिवरी ॥ ॐ जय…
मांग सिंदूर विराजत, टीको मृगमद को ।
उज्ज्वल से दोउ नैना, चंद्रवदन नीको ॥ ॐ जय…
कनक समान कलेवर, रक्तांबर राजै ।
रक्तपुष्प गल माला, कंठन पर साजै ॥ ॐ जय…
केहरि वाहन राजत, खड्ग खप्पर धारी ।
सुर-नर-मुनिजन सेवत, तिनके दुखहारी ॥ ॐ जय…
कानन कुण्डल शोभित, नासाग्रे मोती ।
कोटिक चंद्र दिवाकर, राजत सम ज्योती ॥ ॐ जय…
शुंभ-निशुंभ बिदारे, महिषासुर घाती ।
धूम्र विलोचन नैना, निशदिन मदमाती ॥ॐ जय…
चण्ड-मुण्ड संहारे, शोणित बीज हरे ।
मधु-कैटभ दोउ मारे, सुर भय दूर करे ॥ॐ जय…
ब्रह्माणी, रूद्राणी, तुम कमला रानी ।
आगम निगम बखानी, तुम शिव पटरानी ॥ॐ जय…
चौंसठ योगिनी गावत, नृत्य करत भैंरू ।
बाजत ताल मृदंगा, अरू बाजत डमरू ॥ॐ जय…
तुम ही जग की माता, तुम ही हो भरता ।
भक्तन की दुख हरता, सुख संपति करता ॥ॐ जय…
भुजा चार अति शोभित, वरमुद्रा धारी ।
>मनवांछित फल पावत, सेवत नर नारी ॥ॐ जय…
कंचन थाल विराजत, अगर कपूर बाती ।
श्रीमालकेतु में राजत, कोटि रतन ज्योती ॥ॐ जय…
श्री अंबेजी की आरति, जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी, सुख-संपति पावे ॥ॐ जय…
श्रीजगदम्बायै दुर्गादेव्यै नम:। आरा​र्तिकं समर्पया​मि॥
आरती के बाद आरती पर चारो तरफ जल फिराये। और इसके बाद हाथ जोड़कर प्रदक्षिणा (परिक्रमा) करें।
 *प्रदक्षिणा मंत्र* 
यानि कानि च पापानि जन्मांतर कृतानि च।
तानि सवार्णि नश्यन्तु प्रदक्षिणे पदे-पदे।।
मंत्र का अर्थ – हमारे द्वारा जाने-अनजाने में किए गए और पूर्वजन्मों के भी सारे पाप  प्रदक्षिणा में बढ़ते कदमो के साथ साथ नष्ट हो जाए।
इसके बाद भूल चुक के लिए क्षमा प्रार्थना करें।
 *क्षमा प्रार्थना मंत्र* 
न मंत्रं नोयंत्रं तदपि च न जाने स्तुतिमहो
न चाह्वानं ध्यानं तदपि च न जाने स्तुतिकथाः ।
न जाने मुद्रास्ते तदपि च न जाने विलपनं
परं जाने मातस्त्वदनुसरणं क्लेशहरणम् ॥ 
विधेरज्ञानेन द्रविणविरहेणालसतया
विधेयाशक्यत्वात्तव चरणयोर्या च्युतिरभूत् ।
तदेतत्क्षतव्यं जननि सकलोद्धारिणि शिवे
कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति ॥                     
पृथिव्यां पुत्रास्ते जननि बहवः सन्ति सरलाः
परं तेषां मध्ये विरलतरलोऽहं तव सुतः ।
मदीयोऽयंत्यागः समुचितमिदं नो तव शिवे
कुपुत्रो जायेत् क्वचिदपि कुमाता न भवति ॥                      
जगन्मातर्मातस्तव चरणसेवा न रचिता
न वा दत्तं देवि द्रविणमपि भूयस्तव मया ।
तथापित्वं स्नेहं मयि निरुपमं यत्प्रकुरुषे
कुपुत्रो जायेत क्वचिदप कुमाता न भवति ॥                     
परित्यक्तादेवा विविध​विधिसेवाकुलतया
मया पंचाशीतेरधिकमपनीते तु वयसि ।
इदानीं चेन्मातस्तव कृपा नापि भविता
निरालम्बो लम्बोदर जननि कं यामि शरण् ॥           
श्वपाको जल्पाको भवति मधुपाकोपमगिरा
निरातंको रंको विहरति चिरं कोटिकनकैः ।
तवापर्णे कर्णे विशति मनुवर्णे फलमिदं
जनः को जानीते जननि जपनीयं जपविधौ ॥                      
चिताभस्मालेपो गरलमशनं दिक्पटधरो
जटाधारी कण्ठे भुजगपतहारी पशुपतिः ।
कपाली भूतेशो भजति जगदीशैकपदवीं
भवानि त्वत्पाणिग्रहणपरिपाटीफलमिदम्                         
न मोक्षस्याकांक्षा भवविभव वांछापिचनमे
न विज्ञानापेक्षा शशिमुखि सुखेच्छापि न पुनः ।
अतस्त्वां संयाचे जननि जननं यातु मम वै
मृडाणी रुद्राणी शिवशिव भवानीति जपतः ॥                    
नाराधितासि विधिना विविधोपचारैः
किं रूक्षचिंतन परैर्नकृतं वचोभिः
श्यामे त्वमेव यदि किंचन मय्यनाथे
धत्से कृपामुचितमम्ब परं तवैव ॥                                   
आपत्सु मग्नः स्मरणं त्वदीयं
करोमि दुर्गे करुणार्णवेशि ।
नैतच्छठत्वं मम भावयेथाः
क्षुधातृषार्ता जननीं स्मरन्ति ॥                                     
जगदंब विचित्रमत्र किं परिपूर्ण करुणास्ति चिन्मयि ।
अपराधपरंपरावृतं नहि मातासमुपेक्षते सुतम् ॥                                          
मत्समः पातकी नास्तिपापघ्नी त्वत्समा नहि ।
एवं ज्ञात्वा महादेवियथायोग्यं तथा कुरु  ॥
इसके बाद सभी लोग माँ को शाष्टांग प्रणाम कर घर मे सुख समृद्धि की कामना करें प्रशाद बांटे।
*चेतन्यमहाप्रभु अनुयायी माँ कामाख्या साधक दासानुदास अजय गुप्ता 9460816109*


शहर में दुकानें खुलने का समय निर्धारित

मुज़फ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि लॉक डाउन के दृष्टिगत आम जनमानस की सुविधा के लिए समय में संशोधन किया गया है जो निम्न प्रकार है।
1- दूध एवं डेरी की दुकानें शाम 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक भी खुलेंगी।
2- किराना के थोक व्यापारियों के लिए दुकान खुलने का समय दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक रहेगा।
3- फार्मेसिस्ट, दवाईयां एवं चिकित्सीय उपकरण के थोक विक्रेताओं की दुकानें दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक खुलेगी।


इस बार जागरण की गूंज भी नहीं सुनाई देगी


 मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के पहले दिन नवसंत्सर तथा प्रथम नवरात्र को शहर के मंदिरों में सन्नाटा रहा लेकिन लोगों ने घरों में कलश स्थापना के साथ पूजा अर्चना की।  चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन लॉक डाउन के बीच लोगों ने स्वयं कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की ।  लॉक डाउन होने के कारण दुर्गा मंदिरों में सन्नाटा रहा। नवरात्र के सभी समारोह पहले ही स्थगित कर दिए गए हैं। इस बार जागरण की गूंज भी नहीं सुनाई देगी।


लॉकडाउन में 50 पर मुकदमा, 855 वाहनों का चालान


 मुजफ्फरनगर। जिले में आज लॉकडाउन के पहले दिन पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बाहर न निकले। लॉकडाउन के दौरान 50 लोगों के खिलाफ  धारा 188 के दस मुकदमे दर्ज किए गए है। 855 वाहनों का चालान किया है, वहीं 97 वाहनों को सीज किया गया है। पुलिस ने वाहनों के चालान कर लगभग 2 लाख रुपये शमन शुल्क वसूला है। 
 लॉकडाउन के दौरान शहर व जिले भर में आदेशों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने सख्ती की है। सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ धारा 188 के दस मुकदमे दर्ज किए गए है। बुधवार को शहर के तीनों थानों थानों की पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए 855 वाहनों का चालान किया है। पुलिस ने अनावश्यक तरीके से सड़क पर अपने वाहन लेकर घूमने वाले लोगों के 97 वाहन सीज कर दिए है। वाहनों से चालान करते हुए पुलिस ने 2 लाख सत्तरह सौ रुपये शमन शुल्क वसूला है। सबसे अधिक शमन शुल्क एक लाख रुपये थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा वसूला गया है। एसएसपी अभिषेक यादव ने लोगों ने अपने घरों में रहने की अपील की है। ऐसा ना करने पर उनके साथ पुलिस सख्ती करेगी। कुछ लोगों को चेतावनी देकर छोडा गया है।


चार और कोरोना संदिग्ध मरीज  आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे


मुजफ्फरनगर । जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में आज दिनभर में संदिग्घ मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान चार मरीजों को कोरोना के संदिग्ध लक्षण मानकर उनके सैंपल लिए गए। इनमें रोहाना निवासी एक युवक दुबई से आया है जबकि चरथावल क्षेत्र का निवासी कतर से यहां आया है। गंगारामपुरा निवासी युवक आईआईटी मुंबई में पढ़ता था और मीरापुर क्षेत्र का निवासी युवक एयरपोर्ट पर काम करने वाला है। इसके अलावा कल भर्ती तीन अन्य मरीजों के सैंपल जांच के लिए सुबह भेज दिए गए थे। इनमें भी एक रोहाना का निवासी था। इनकी जांच रिपोर्ट बुधवार देर सायं तक मिलने की उम्मीद है। सीएमएस डा. पंकज अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कुल सात लोग भर्ती हैं। इससे पूर्व 11 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।  विदेश से आए लगभग 140 व महाराष्ट्र से आए ढाई सौ से लोगों को फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में उनके घरों पर ही रखा गया है।  


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...