गुरुवार, 26 मार्च 2020

घरों के अंदर ही होगी जुमे की नमाज

मुज़फ्फरनगर । एक ओर जहां तमाम धर्म गुरुओं ने लोगों से कोरोना के चलते धर्म स्थलों से दूर रहने की अपील की है वहीं पुलिस ने भी जुमे की नमाज घरों में ही अदा करने की अपील की है।


एसएसपी अभिषेक यादव ने मुस्लिम समाज के लोगो से की अपील जुमे की नमाज घरों में करे अदा,कोई भी व्यक्ति घरों से न निकले बाहर निकलोगे तो जेेेल भेजे जाओगे। कोरोना के कारण  लॉक ड़ाऊंन किया गया है जिसका आज दूसरा दिन है,जिला प्रशाशन मुज़फ्फरनगर जनता से बार बार अपील कर रहा है कि वह अपने घरों में रहे और इस कोरोना वाइरस से बचे। इसी लॉक ड़ाऊंन को जारी रखने के लिए एसएसपी मुज़फ्फरनगर अभिषेक यादव के द्वारा मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं व मुस्लिम समाज के लोगो से अपील की है कि वे जुमे की नमाज मस्जिदों में पढ़ने की बजाय अपने घरों में पढ़े।क्योकि यह वाइरस लोगो के द्वारा एक दूसरे में फैलता है। मस्जिदों में लोग नमाज अदा करने के लिए इकठ्ठा होंगे और हो सकता है कि कही यह वाइरस एक दूसरे के अंदर न फैल जाए।इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जैसे कि आप सभी जानते है कि पूरे भारत मे कोरोना वाइरस के चलते लॉक ड़ाऊंन किया गया है ठीक उसी तरह मुज़फ्फरनगर में भी लॉक ड़ाऊंन किया गया है,जो लोगो को टाइम दिया गया है उसका लोग गलत इस्तेमाल कर रहे बाइको पर घूम रहे है। मैैं साफ तौर पर मुज़फ्फरनगर वासियो से कह देना चाहता हूं कि जिन लोगो को जरूरत है या जो इमरजेंसी है उसी वक्त वही घर से बाहर निकले नही तो जो अनावयशक रूप से घूम रहे है हम उन लोगो पर कार्यवाही करेंगे और जेल भेजेंगे हम कार्यवाही कर रहे है। आप अपने घरों में रहे यह आपकी ओर आपके जनता की सुरक्षा का सवाल है।ओर साथ ही साथ बताया कि कल जुम्मा है यानी शुक्रवार है और में मुस्लिम समाज के लोगो से स्पष्ट रूप से अपील कर रहा हूं कि आप नमाज अपने घरों में पढ़े,लोग मंदिर या मस्जिद में न जाए। कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...