मुज़फ्फरनगर । मण्डलायुक्त सहारनपुर श्री संजय कुमार के प्रयासों से शासन के खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा हैण्ड सैनेटाईजर निर्माण हेतु मण्डल में 04 इकाईयों को लाईसेन्स निर्गत कर दिया गया है जिनमें से 02 इकाई मै0 स्वेगा लैबोरेट्रीज लि0 तथा मैस्काॅट फार्मास्यूटिकल्स जनपद मुजफ्फरनगर में तथा मै0 बजाज हिन्दुस्तान शुगर लि0 तथा दा काॅपरेटिव कम्पनी लि0 जनपद सहारनपुर में स्थिति है। जनपद मुजफ्फरनगर की मै0 स्वेगा लैबोरेट्रीज लि0 द्वारा निर्माण शुरू करते हुये 4000 सैनेटाईजर की बोतलों का निर्माण भी कर लिया गया है। अन्य 03 इकाईयों द्वारा भी शीघ्र निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। मै0 बजाज हिन्दुस्तान शुगर लि0 द्वारा सैनेटाईजर के बडे पैक जैसे 5ली0, 10ली0, 20ली, 50ली, 100ली0 एवं 200ली0 में ब्रिकी हेतु उपलब्ध कराया जायेगा जिससे सरकारी/निजी चिकित्सालयों एवं सरकारी कार्यालयों को लाभ मिलेगा। मण्डलायुक्त द्वारा तीनों इकाईयों को सैनेटाईजर के शीघ्र निर्माण हेतु कडे शब्दों में निर्देशित कर दिया गया है।
औषधि निरीक्षक को भी निर्देशित कर दिया गय है कि तैयार हो रहे सैनेटाईजर को छोटी-छोटी पैंकिंग में प्राप्त कर सभी मैडिकल स्टोर्स, डिपार्टमेन्टल स्टोर पर उपलब्ध कराते हुये कंट्रोल रेट पर इनकी बिक्री सुनिश्चित कराये।
उक्त के अतिरिक्त मास्क की किल्लत को और इसकी कालाबाजारी को खत्म करने के लिये जनपद सहारनपुर में दो इकाईयों को चिन्हित किया गया है। जिनके द्वारा पर्याप्त मात्रा में मास्क का निर्माण किया जायेगा। तैयार मास्क को औषधि निरीक्षक द्वारा सभी मेडिकल/डिपार्टमेन्टल स्टोर्स पर इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायेगी तथा सम्बन्धित दुकानदारों द्वारा इसको कंट्रोल रेट पर जनता को उपलब्ध कराया जायेगा।
मण्डलायुक्त श्री संजय कुमार द्वारा मण्डल के तीनों जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ड्रग विभाग के सहयोग से शहरी क्षेत्रों/कस्बों/ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाईल वैन के माध्यम से लोगों को कंट्रोल रेट पर सैनेटाईजर एवं मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाये।
गुरुवार, 26 मार्च 2020
भरपूर मिलेगा सेनेटाइजर
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें