गुरुवार, 26 मार्च 2020

6:00 से 9:00 बजे तक 2/4 पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने आज कहा कि शुक्रवार सुबह 6:00 से 9:00 बजे तक 2/4 पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित हैं। यदि कोई वाहन लेके बाहर आता है तो वाहन सीज़ किया जाएगा, जुर्माना किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने घर के बाहर दिखाई देगा तो तत्काल गिरफ्तार कर थाने भेज दिया जाएगा। 


मुजफ्फरनगर में दिन निकलते ही जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव तथा एडीएम प्रसासन अमित कुमार ने नगर क्षेत्र का किया भ्रमण ओर बाजारों में भीड़ को देखते हुए रुककर की बातचीत कर उन्होंने  लोगों को कोरोना वायरस के तहत संक्रमण से बचाव को किया जागरूक। कहां भीड़भाड़ ना लगाए मास्क लगाए सेनेटाइजर का प्रयोग करें। वही तीनों अधिकारी कुकड़ा नवीन मंडी स्थित सब्जी मंडी बाजार में पहुंचे और लोगों को कहा कोई भी दिक्कत हो तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें। भीड़भाड़ ना करें आराम से सब काम करें ओर घर पर ही रहें। पुलिस प्रसासन के द्वारा होम डिलीवरी की सिविधा का लाभ उठाएं। तीनो अधिकारियों ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को घर में रहने की अपील की ओर लॉक डाउन का पालन करने का निवेदन किया। प्रशासन का कहना है कि लोग नहीं माने तो सख्ती बढ़ानी पड़ेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...