बुधवार, 25 मार्च 2020

जनपदवासी लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें - जिलाधिकारी


मुजफ्फरनगर। कोरोना के दृष्टिगत किये गये लाॅकडाउन में जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि जनपदवासी निर्देशों का पालन करंे। अनावश्यक घर से बाहर न निकले। उन्होने कहा कि इस समय अनावश्यक घर से बाहर न निकला सभी के लिए हितकर है। जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन मंे सभी चीनी मिले अपना कार्य करती रहेगी। गन्ना पेराई को लेकर किसान परेशान न हो। किसानों को चीनी मिलों एवं क्रय केन्द्रों पर गन्ना डालने से नही रोका जायेगा। साथ ही किसानों को बुआई के लिए खाद आदि की व्यवस्था हेतु काॅपरेटिव सोसाईटी खुली रहेगी ताकि किसान वहां से खाद आदि प्राप्त कर सके। 
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव कलैक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ कोरोना के दृष्टिगत हुए लाॅकडाउन के सम्बन्ध में बैठक कर रहे थे। 
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के दृष्टिगत आर्थिक सहायता हेतु मुख्यमंत्री राहत कोष में भी दान दिया जा सकता है। उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री राहत कोष के बैंक खाता संख्या 1378820696, सैन्ट्रल बैंक, कैंट शाखा, लखनऊ, आईएफएस कोड ब्ठप्छ0281571, में नकद धनराशि जमा कराई जा सकती है अथवा मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम ड्राफ्ट भी दिया जा सकता है। 
जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन की अवधि में जनपद की किराने, दूध, दवाईयों/मेडिकल स्टोर की दुकाने प्रातः 6 बजे से प्रात 9 बजे तक खुलेगी। उन्होने कहा कि आम जन मानस को कोई दिक्कत नही होगी। उन्होने कहा कि इसके लिए घर घर तक सब्जी विक्रेता, रेहडी वाले से सब्जी की आपूर्ति कराई जायेगी। उन्होने कहा कि अनावश्यक लोग मण्डी व अन्य स्थानों पर भीड न लगाये। अपने अपने घरों पर ही रहे। उन्होने कहा कि किसी को भी जरूरी सामानों की दिक्कत नही होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि सब्जी व फल वाले रेहडी व ठेलों पर सामान रखकर कालोनी व गलियों में जा सकते है।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित, सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। 


दवा की थोक दुकानें 12 से 4 बजे तक खुलेंगी

मुज़फ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट  एवं ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने सिटी मजिस्ट्रेट महोदय से वार्ता की।वार्ता उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने बताया कि होलसेल मेडिकल की दुकानें 12 बजे से 4 बजे तक खुलेंगी एवं रिटेल दवा व्यापारी अपना मेडिकल स्टोर पूरे दिन खोल सकते है।होलसेल,  फुटकर, विक्रेता व सेल्स मैन के लिए प्रशासन की ओर से आवागमन हेतु पास की व्यवस्था कराई जाएगी जिसके लिए ड्रग लाइसेंस की फोटो कॉपी, दुकानदार का फोटो ,सेल्समैन की फोटो व आधार कार्ड अनिवार्य होगा। जिनको भी पास बनवाने हो वह मु०नगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री प्रमोद मित्तल जी से संपर्क कर सकते है।सभी फुटकर विक्रेता व अन्य केमिस्ट व्यापारियों से अनुरोध है कि वह अपने डीएल की  प्रतिलिपि लेकर ही जिला परिषद मार्केट में आए क्योंकि दोनों गेट पर प्रशासन द्वारा फोर्स लगाई जाएगी जिससे कि आम आदमी जिला परिषद मार्केट में ना आ सके और भीड़ एकत्र ना हों।


आर्य समाज का स्थापना दिवस मनाया


मुजफ्फरनगर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा स्थापित आर्य समाज के स्थापना दिवस पर वेद मंत्रोच्चार से यज्ञ किया गया। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि आर्य समाज ऋषि दयानंद के सिद्धांतों, आदर्शों और उद्देश्यों के अनुसार समाज सुधार अभियान चलाये।
सरकुलर रोड़ स्थित संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आर्य समाज का 146 वां स्थापना दिवस मनाया गया। वेद मंत्रों से यज्ञ में प्राणिमात्र के जीवन की रक्षा को आहुतियां वितरित की गई। आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि भारत की सनातन संस्कृति गौरवशाली है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर महर्षि दयानंद ने 1875 में मुंबई में आर्य समाज की स्थापना की थी। राष्ट्र ऋषिवर का सदैव ऋणी है, जिन्होंने वेदों की अलख जगाई। ऋषियों की वाणी, ज्ञान और सँस्कृति को घर-घर पहुँचाया। बेटियों को वेद शिक्षा, यज्ञ का अधिकार दिलाया। सँस्कृत, हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार को गुरुकुलों की परंपरा प्रारंभ की। अंधविश्वास, पाखंड, ढोंग और छुआछूत,जातिवाद, बाल विवाह, मधपान जैसी कुरीतियों के खिलाफ आर्य समाज के माध्यम से समाज सुधार आंदोलन चलाया। आर्य ने कहा कि वर्तमान में जब पूरे विश्व में अशांति, आपदा का माहौल है, ऐसे में महर्षि दयानंद के उद्देश्यों, सिद्धांतो और आदर्शों के मार्ग पर चलकर ही समाज का नव निर्माण हो सकता है। सबका उपकार करना आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य है। बिजनौर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी यज्ञ दत्त आर्य ने कहा कि आर्य समाज की प्रेरणा से आजादी आंदोलन में लाखों युवाओं ने संघर्ष, त्याग और बलिदान किया था। अन्याय,   अथर्व , लक्ष्य देव, देवांश जांगिड़, सिद्धांत मनोहर ने ईश्वर भक्ति, ऋषि महिमा के भजन सुनाये। संचालन आदित्य देव ने किया।


गांवों में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

मुजफ्फरनगर। करोना की आपदा से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के कंधों पर इस आपदा का सामना करने के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ पड़ी है। और  पूरा स्वास्थ्य विभाग  तेजी के साथ काम कर रहा है। सभी अधिकारी कमॅचारी  विभिन्न क्षेत्रों  मे दिन रात लगे है। पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग की टीमे गांव-गांव जाकर नागरिकों को करोना से बचाव के लिए जहां एक तरफ जागरूक कर रही हैं। वहीं जगह-जगह गांवों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए जनजागरूकता करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीमें  नागरिक को लोगों की जांच भी कर रही हैं।


 इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा ने विस्तार से बताया कि मुजफ्फरनगर जनपद के  इस समय  गांवों मे जागरूकता व जांच  करने का स्वास्थ्य विभाग का अभियान चल रहा है। जहां विभिन्न टीमें हर गांव में जाकर लोगों को करोना से बचाव के लिए जागरूक कर रही हैं।
 गांव की आशा भी सभी को कैसे हाथ धोएं और कोरोनावायरस से कैसे बचा जाए इसके लिए प्रतिदिन जन जागरूकता कर रही हैं ।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आज जिन गांव में थर्मल स्कैनिंग कि उनमें पुरकाजी ब्लाक के गांव नूर नगर शाहपुर ब्लॉक का गोयला गांव जानसठ ब्लॉक का जटवड कटिया, शाहपुर  ब्लॉक का कुटवा और मोहम्मदपुर मॉडर्न सदर ब्लॉक का मखियाली और  चरथावल का रोहाना वह कचहरी और शहर के विभिन्न हिस्सों में जन जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई ।
 उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों गाइडलाइन का पालन करें और सब अपने घर में रहे। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें । घर से ना निकले किसी भी स्थिति में काउंसलिंग जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 031 2440 966 फोन पर संपर्क करें ओर सूचना दे ।और अनावश्यक रूप से तनाव ना लें सही सूचना जानकारी रखे अफवाहों से बचे।।


आज का पंचाग


🌞 ~ *आज का न्पचांग* ~ 🌞कोरोना को भागना है
21दिन के लॉक डाउन में अपने ;परिवार और देश हित के लिए घर परिवार के साथ रहे।🙏🏻
⛅ *दिनांक 25 मार्च 2020*
⛅ *दिन - बुधवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - प्रतिपदा शाम 05:26 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - रेवती पूर्ण रात्रि तक*
⛅ *योग - ब्रह्म दोपहर 05:38 तक तत्पश्चात इन्द्र*
⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:33 से दोपहर 02:04 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:39*
⛅ *सूर्यास्त - 18:50* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - राष्ट्रीय चैत्र नूतन वर्ष वि.सं. 2077 प्रारंभ, गुडी पड़वा (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), शालिवाहन शक 19:42 प्रारंभ, ध्वजारोहण, चैत्र-वासंती नवरात्रि प्रारंभ, चेटीचंड, चन्द्र-दर्शन*
 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


          🌷 *दुर्गा सप्तशती* 🌷
🙏🏻 *25 मार्च, बुधवार से चैत्र मास के नवरात्रि हैं जो कि 02 अप्रैल, गुरुवार तक चलेंगे। देवी मां प्रसन्न करने के लिए दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। अगर आप पूरी दुर्गा सप्तसती का पाठ नहीं कर सकते हैं तो इसके कुछ मंत्रों का जप करने से भी शुभ फल मिल सकते हैं।*
🙏🏻 *दुर्गा सप्तसती के मंत्र बहुत ही चमत्कारी हैं, अगर विधि-विधान से इनका जप किया जाए तो भक्त को देवी की कृपा मिल सकती है। ये मंत्र और मंत्र जप की सामान्य विधि नीचे बताई गई है।*
🙏🏻 *मंत्र जप के लिए सावधानी*
*दुर्गा सप्तशती के मंत्रों का सही उच्चारण के साथ जप करना चाहिए। यदि आप मंत्रों का उच्चारण ठीक से नहीं कर सकते तो किसी योग्य ब्राह्मण से इन मंत्रों का जप करवाएं, अन्यथा इसके दुष्परिणाम भी हो सकते हैं। साथ ही मंत्र जप करने वाले व्यक्ति को पवित्रता और ब्रह्मचर्य का भी ध्यान रखना चाहिए।*
 👉🏻 *ये जप की सामान्य विधि*
➡ *1. नवरात्रि  में रोज सुबह जल्दी उठकर साफ वस्त्र पहनकर सबसे पहले माता दुर्गा की पूजा करें।*
➡ *2. इसके बाद घर के मंदिर में या किसी अन्य देवी मंदिर में आसन पर बैठकर मंत्रों का जप करें।*
➡ *3. मंत्र जप के लिए लाल चंदन के मोतियों की माला का उपयोग करना चाहिए।*
➡ *4. मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए।*
🙏🏻 *गरीबी से छुटकारा चाहते हैं तो नवरात्रि  में रोज करें दुर्गा सप्तशती के इन मंत्रों का जप ।*
👉🏻 *ये हैं मंत्र*
💷 *1. गरीबी से मुक्ति पाने के लिए मंत्र*
*दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो: स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि।*
*दारिद्रयदु:खभयहारिणि का त्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदार्द्रचित्ता।।*
😡 *2. बुरी नजर से रक्षा के लिए मंत्र*
*शूलेन पाहि नो देवि पाहि खड्गेन चाम्बिके।*
*घण्टास्वनेन न: पाहि चापज्यानि:स्वनेन च।।*
😴 *3. परेशानियों को दूर करने के लिए मंत्र*
 *देवि प्रपन्नार्तिहरे प्रसीद प्रसीद मातर्जगतोखिलस्य।*
*प्रसीद विश्वेश्वरी पाहि विश्वं त्वमीश्वरी देवि चराचरस्य।।*
 💥 *विशेष - इन 3 में से किसी एक मंत्र का जप कर सकते हैं या एक-एक करके तीनों मंत्रों का जप भी किया जा सकता है।*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *चैत्र मास के नवरात्र का आरंभ 25 मार्च,बुधवार से हो रहा है। नवरात्रि  में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि  में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*
🙏🏻 *प्रतिपदा तिथि  (नवरात्र के पहले दिन) पर माता को घी का ।भोग लगाएं ।इससे रोगी को कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा शरीर निरोगी होता है ।*
👉🏻 शेष कल...........
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक वासंतिक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार वासंतिक नवरात्रि का प्रारंभ 25 मार्च, बुधवार से हो रहा है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती हैं । जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*
🌷 *हिमालय की पुत्री हैं मां शैलपुत्री* 🌷
*चैत्र नवरात्रि की प्रतिपदा तिथि पर मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। मार्कण्डेय पुराण के अनुसार, देवी का यह नाम हिमालय के यहां जन्म होने से पड़ा। हिमालय हमारी शक्ति, दृढ़ता, आधार व स्थिरता का प्रतीक है। मां शैलपुत्री को अखंड सौभाग्य का प्रतीक भी माना जाता है। नवरात्रि  के प्रथम दिन योगीजन अपनी शक्ति मूलाधार में स्थित करते हैं व योग साधना करते हैं।*
🙏🏻 *हमारे जीवन प्रबंधन में दृढ़ता, स्थिरता व आधार का महत्व सर्वप्रथम है। इसलिए इस दिन हमें अपने स्थायित्व व शक्तिमान होने के लिए माता शैलपुत्री से प्रार्थना करनी चाहिए। शैलपुत्री की आराधना करने से जीवन में स्थिरता आती है। हिमालय की पुत्री होने से यह देवी प्रकृति स्वरूपा भी हैं । स्त्रियों के लिए उनकी पूजा करना ही श्रेष्ठ और मंगलकारी है।*
👉🏻 शेष कल.......


📖 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
मेष - 
आज का दिन आर्थिक लाभ मिलने का है। आज अपनी ऊर्जा व्यर्थ चिंताओं में लगाने की बजाय उसे सकारात्मक कार्यों में लगाएं। आज काम की डेडलाइन पूरी करने में परेशानी हो सकती है। दुविधाओं में निर्णय न लें, परिस्थिति के अनुकूल होने का इंतज़ार करें। आज विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए। यदि किसी के लिए मन में भावनाएं हैं, तो उन्हें व्यक्त अवश्य करें।


वृष - 
आज का दिन आपके लिए कुछ नई चीजों के साथ आगे बढ़ने का है। आज कुछ लोगों के लिए पुरानी परिस्थितियां छूटती जा रही हैं, मन में उदासी महसूस होगी। किन्तु यह एक नए जीवन की ओर का संकेत भी है। इस बदलाव को ख़ुशी से अपनाएं। जो आपके जीवन के लिए सहायक नहीं है, वह आपसे दूर हो जाएगा। आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं।


मिथुन -
आज का दिन आपके लिए कुछ नई चुनौतियों से भरा रह सकता है। आज काम में आपको कुछ अनचाही रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर चिंतित हैं तो उसे किसी से शेयर करें। इससे मन भी हल्का होगा और चिंता का हल भी मिल जाएगा। भविष्य को लेकर परेशान न हों, समय के साथ सब कुछ सुलझ जाएगा। आपमें आज ऊर्जा की कमी नहीं है। इसे उचित दिशा में लगाएं। अपनी सेहत का पूरा ख़याल रखें।
कर्क -
आज का दिन आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का है। यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ़ ज़रूर करें। इससे आपकी सेहत बेहतर होगी और आपके कर्म अच्छे होंगे। व्यर्थ चिंता न करें। परिस्थिति जल्द ही अनुकूल ही जाएगी। परिस्थिति के प्रति अनासक्ति का भाव रखें, इससे आपको लाभ होगा। नकारात्मक सोच से बचें और नकारात्मक सोच रखने वाले व्यक्तियों से भी दूर रहें।


सिंह - 
आज का दिन आपके लिए थोड़ी उथल-पुथल वाला रह सकता है। योजनाओं में बाधा आने के कारण मन में बेचैनी हो सकती है। किसी भी काम को संपन्न करने के लिए बहुत मेहनत करने की आवश्यकता है, किन्तु आपकी यह मेहनत जल्द ही फल लाएगी। इसलिए हताश न हों। आपका काम में फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है। परिवार के साथ भी थोड़ा समय बिताने के लिए अवश्य निकालें।


कन्या - 
आज का दिन आपके लिए अपनी योजनाओं को थोड़ा रोकने या उन पर फिर से विचार करने का है। आपके लिए दिन नए सिरे से अपनी प्राथमिकताएं तय करने का है। आपके आइडियाज और प्लान्स जल्द ही लागू हो पाएंगे जिस कारण आपकी मान प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी। काम में आपका फोकस बहुत अच्छा बना हुआ है लेकिन इसके चलते अपने परिवार और निजी जीवन की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें। उनकी ओर भी ध्यान दें
तुला - 
आपके सकारात्मक दृष्टिकोण के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे। आज महवपूर्ण निर्णय लेने के लिया अच्छा दिन है। कोई महत्वपूर डील आपके हक़ में हो सकती है। परिवारजनों के साथ खुश्यों भरा दिन रहेगा। आज का दिन अपने दैनिक कार्यों के अलावा कुछ ऐसा करने की भी सोचें जिससे आपके और आपके करीबी लोगों के अलावा सामाजिक रूप से भी किसी का उद्धार हो। किसी सामाजिक सेवा कार्यक्रम का हिस्सा बनें।


वृश्चिक - 
आज आप खुद को थोड़ा बदलने का प्रयास करेंगे। अपनी बातों या विचारों में अड़ियल न हों नहीं तो आपके अड़ियल स्वभाव के कारण आप अपना नुकसान कर सकते हैं। रिश्तों में भी दूसरों का नजरिया देखने का प्रयास करें तभी कोई मसला हल होगा। आपके आइडियाज बुत सराहनीय हैं किन्तु उन्हें थोड़ा प्रैक्टिकल बनाने की भी आवश्यकता है। प्रेमी या प्रेमिका से आज किसी बात पर झगड़ा हो सकता है।


धनु - 
आज का दिन आपका सामाजिक मेलजोल या पारिवारिक कामों को पूरा करने में जा सकता है। आज लोगों से मिलना जुलना लगा रहेगा, जिस कारण कार्यक्षेत्र में और निजी जीवन में आगे के द्वार खुलेंगे। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आप भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं जितना कोई और महत्वपूर्ण है। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है।
मकर -
आज आपको अपनी योग्यता पर विश्वास रखना होगा। आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा। यदि किसी की बात या व्यवहार से आपको ठेस पहुंचा है तो उसके कारण अपने आप को दोषी न समझें और उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। आज धन लाभ के अच्छे योग बन रहे हैं। व्यर्थ की चिंताओं में मिले हुए अवसर को न गवाएं। जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है।


कुम्भ - 
आज का दिन आपके लिए आर्थिक लाभ की स्थितियां बनाने वाला है। आपके लिए कुछ साझेदारी के नए प्रस्ताव भी मिल सकते हैं। जो आपके लिए लाभदायक रह सकता व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आताम्विश्वास की कमी न होने दें। बड़ों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा।


मीन - 
आज का दिन अच्छा रहेगा। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें। दूसरों की खुले दिल से मदद करें। आज विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा दिन रहेगा। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। इसलिए अड़ियल स्वभाव से दूर रहें


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। 
जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 
शुभ दिनांक : 7, 16, 25 
 
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 
  
शुभ वर्ष : 2023
 
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  
 
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


मंगलवार, 24 मार्च 2020

जिले में भी रहेगा लॉक डाऊन

मुज़फ्फरनगर । कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए सोमवार की रात पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर के कारण जिले में भी लॉक ड़ाउन रहेगा। 30 राज्य के साथ-साथ और केंद्र शासित प्रदेश भी लॉक डाउन में शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर सेना और अर्धसैनिक बलों को भी अलर्ट पर रख दिया गया है।


नगर पालिका के लिए भाजपा सभासद नामित


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर व खतौली के लिए नामित सभासदों की घोषणा कर दी है। मुजफ्फरनगर के लिए सुषमा पुण्डीर, सुरेश शर्मा, राजू त्यागी, मुकेश कुमार व कपिल पाहूजा को सभासद नामित किया गया है। नगर पालिका परिषद खतौली के लिए अजय गुप्ता, रामनारायण अरोडा, नरेश पांचाल, मोहित जैन और मनोज सैनी को सभासद नामित किया गया है। 


जिले की सीमाएं सील, अघोषित कफ्र्यू


मुजफ्फरनगर।  प्रशासन ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। इसके साथ ही  पुलिस रात में मुहल्लों में लोगों को घरों के अंदर ही रहने की घोषणा करते हुए घूमती देखी गई।  
कोरोना वायरस को लेकर  लॉकडाउन के चलते जहां मंगलवार सुबह बाजार को सख्ती के साथ बंद करा दिया गया है। वहीं जिले की सभी सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढाते हुए बेरियर से सील कर दिया है। पुलिस रात में लोगों को घरों के अंदर ही रहने की घोषणा करते हुए घूमती दिखी। इससे पहले दिन में बुढाना मोड, पुरकाजी, खतौली, रामराज, तितावी, रोहाना आदि सभी सीमा पर पुलिस ने बेरियल लगाकर बंद कर दिया है। मुजफ्फरनगर में प्रवेश करने वाले लोगों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने उनका प्रवेश वजिज़्त कर दिया है। शामली की ओर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को पुलिस ने मुजफ्फरनगर के अंदर प्रवेश नहीं कराया है। सीमा सील बंद करने के बाद पुलिस ने शहरी क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे लोगों पर भी सख्ती की है। शहर के मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अहिल्याबाई चौक, महावीर चौक आदि पर पुलिस ने सख्ती करते हुए सभी लोगों को चेतावनी देते हुए घर भेज दिया है।  


किराने, दूध, दवाईयों/मेडिकल स्टोर की दुकाने प्रातः 6 बजे से प्रात 9 बजे तक खुलेगी


मुजफ्फरनगर। कोरोना के दृष्टिगत प्रदेश में 27 मार्च तक किये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि लाॅकडाउन की अवधि में जनपद की किराने, दूध, दवाईयों/मेडिकल स्टोर की दुकाने प्रातः 6 बजे से प्रात 9 बजे तक खुलेगी। उन्होने कहा कि आम जन मानस को कोई दिक्कत न हो इसके लिए घर घर तक सब्जी विक्रेता, रेहडी वाले से सब्जी की आपूर्ति कराई जायेगी। उन्होने कहा कि अनावश्यक लोग मण्डी व अन्य स्थानों पर भीड न लगाये। अपने अपने घरों पर ही रहे। उन्होने कहा कि किसी को भी जरूरी सामानों की दिक्कत नही होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि सब्जी व फल वाले रेहडी व ठेलों पर सामान रखकर कालोनी व गलियों में जा सकते है। जिससे किसी को कोई दिक्कत नही होगी। उन्होने अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने किराना स्टोर, सब्जी वाले, दूध वाले व मेडिकल स्टोर वाले का नम्बर अपने पास रखे और होम डिलीवरी कराये। उन्होने कहा कि गांव देहात क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की व्यवस्था अपनाई जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन से कंट्रोल रूम नम्बर के अतिरिक्त जनमानस की सहायतार्थ व्हाट्सएप नम्बर भी जारी कर दिये है। उन्होने बताया कि पुलिस सहायता के लिए 9690112112 व प्रशासन से सहायता के लिए 8057680112 व्हाट्सएप नम्बर जारी किये गये है। उन्होने बताया कि इन व्हाट्सएप नम्बरों पर जरूरी सामान की गाडी जिनमें दूध, गैस सिलेडर, सब्जी, खाघान, तेल व समाचारपत्रों की गाडी के पास भी जारी किये जायेगे। उन्होने कहा कि 8057670112 नम्बर पर ड्राइवर का नाम, उसका फोटो, गाडी का नम्बर, उसके कागजात व्हाॅट्सएप करने होगे। पास भी व्हाॅट्सएप पर ही जारी किया जायेगा, उसकी फोटो काॅपी निकालकर गाडी के शीशे पर चस्पा करना होगा। उन्होने कहा कि पास के सम्बन्ध में किसी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोटेदारों को निर्देश दिये गये है कि घर घर जाकर राशन का वितरण सुनिश्चत करेगे और वितरण के दौरान सफाई व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा। उन्होने कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाये। उन्होने बताया कि जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। गांव व देहात में भी स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है।
उन्होने कहा कि इस लाॅकडाउन अवधि में समस्त देशी व विदेशी शराब की दुकाने, माॅडल शाॅप, रेस्टोरेंट, ढाबे, मिठाई की दुकान, जंक फूड कार्नर, जूस कार्नर, पान, पान मसाले, गुटखा आदि की दुकाने पूर्ण रूप से बन्द रहेगी। इन प्रतिष्ठानों के खुले पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों व फेक न्यूज के विरूद्व कडी कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जाये। उनहोने कहा सभी पार्क 15 अप्रैल तक बन्द रहेगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित, एसडीएम, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। 


प्रशासन ने जारी की मूल्य सूची

मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन ने कुछ चीजों के मूल्य किए जारी किये हैं । इनसे अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचने पर होगी कार्यवाही होगी।


उड़द की दाल ₹115 किलो 
काली उड़द ₹85 किलो 
अरहर दाल ₹85 किलो 
मसूर की दाल ₹85 किलो 
दाल चना ₹65 किलो
बेसन ₹75 किलो 
आटा ₹25 किलो 
सूजी 35 रुपए किलो 
गेहूं ₹21 किलो 
मोटा चावल ₹26 किलो
बासमती चावल ₹55 किलो 
माचिस का पैकेट 10 रुपये
नमक ₹15 किलो 
राजमा ₹85 किलो 
सरसों तेल सो रुपए लीटर
रिफाइंड ₹95 लीटर
हल्दी ₹160 किलो 
मिर्च ₹230 किलो 
सर्फ ₹50 किलो
गुड ₹35 किलो 
चीनी ₹38 किलो 
वही साबुत धनिया, छोले
आदि के रेट नहीं किए गए जारी 


इसके साथ ही फलों में सेब, केले, संतरा, पपीता, चीकू, अनार, अंगूर आदि के रेट जारी नहीं किए गए 


इसके साथ ही आलू, टमाटर, प्याज, लहसुन, नींबू, खीरा, लौकी, करेला, गाजर आदि के रेट भी जारी नहीं किए गए।


मंत्रियों और विधायकों ने कोरोना के लिए खोला खजाना


मुजफ्फरनगर ।  कोरोना को देखते हुए भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री तथा विधायकों पहल करते हुए इसके लिए आर्थिक योगदान देने का ऐलान किया है।
सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने अपनी निधि से 50 लाख रुपए दिए हैं। नगर विधायक व राज्य मंत्री कपिल देव ने 25 लाख रुपये दिए हैं। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक , पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल तथा खतौली विधायक विक्रम सैनी ने 25-25 लाख रुपये दिए हैं।  सांसद व विधायकों ने अपने लेटर  ई-मेल से जिलाधिकारी को सौंपा।
केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने लोकसभा क्षेत्र के मुजफ्फरनगर में स्थित सिविल अस्पताल में  वैश्विक_महामारी कोरोना वायरस के उपचार हेतु बेहद आवश्यक वेंटीलेटर सुविधा हेतु अपनी संसदीय निधि से तत्काल 50 लाख रुपये अवमुक्त करने हेतु जिला अधिकारी  को निर्देशित किया। 
स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए जिलाधिकारी को 25 लाख की राशि विधायक निधि से व अपने वेतन से एक माह का वेतन देने की घोषणा की है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा  पूरे प्रदेश में  3 दिन तक लोक डाउन करने व क?ाई से उषा पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दैनिक मजदूर, श्रमिक, मोची, ठेले, खोमचे, फल, सब्जी, रेह?ा चालक, मनरेगा श्रमिक आदि की को तत्काल 1000 रुपया उनके खाते में ट्रांसफर करने के तत्काल निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही नवरात्रों में हर प्रकार की सामग्री, सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश प्रशासन को दिए है।
 कपिल देव ने आज जिलाधिकारी से वार्ता कर वेंटिलेटर, आइसोलेशन वार्ड, डॉक्टर्स की टीम, प्राइवेट हॉस्पिटल के सेवाएं लेने के साथ आवश्यक उपयोग की सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, साथ कि किसी के द्वारा दरें  बढाकर सामग्री नई बेची  जाए ये भी सुनिश्चित करें। कपिल देव में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा  सचिव व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विधायक निधि से तत्काल 25 लाख, व एक माह का वेतन देने की संस्तुति की है ताकि किसी भी प्रकार की महामारी से लडऩे में कोई समस्या न आये। 


फल एवं सब्जी लेने के लिए बाजार जाने की जरूरत नही


मुज़फ्फरनगर। फल एवं सब्जी लेने के लिए आपको मंडी अथवा मार्किट/बाजार जाने की जरूरत नही है। प्रशाशन व पुलिस आपके गली मोहल्ले तक फल/सब्जी के ठेले वालो के आने की व्यवस्था कर रहा है। ताकि आप वही से खरीद सके और कहीं जाना न पड़े। 
मंडी में भीड़ होने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बना रहेगा। इसलिए व्यवस्था की जा रही है कि आपके घर के सामने ठेला वाला आके समान बेचे। 
इसी प्रकार अपने *किराने/परचून वाले का नम्बर लेके रख ले एवं फ़ोन से आर्डर करदें* जो समान चाइए। समस्या आने पर *पुलिस/प्रशाशन द्वारा दिये गए हेल्पलाइन नबर* पर कॉल करके अवगत कराइये। 
*9690112112* - मुज़फ्फरनगर पुलिस
*8057680112* - मुज़फ्फरनगर प्रशासन
किसी भी सूरत में बाहर जाने से बचे*। हर व्यवस्था आपके घर पर देने मे प्रयास किया जा रहा है। बिना जरूरी कार्य के बाहर जाने पर आपका वाहन सीज़ कर लिया जाएगा व चालान भी होगा। बिना कारण इकट्ठा होने पर धारा 188 IPC के तहत मुकदमा भी लिखा जाएगा। कृपया सहयोग करें और जनता कर्फ्यू की तरह सख्ताई से लॉकडॉउन का पालन करें। 


सेनिटेशन अभियान में खुद जुटी अंजू अग्रवाल

मुज़फ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा टैंकर द्वारा पावर ब्लीचिंग स्प्रे के माध्यम से शहर को किया सैनिटाइज एक और जहां लोगों में कोरोना वायरस को लेकर भय बना हुआ है वही पालिका अध्यक्ष द्वारा पूरे पालिका परिवार के साथ शहर को सैनिटाइज करने का प्रयास किया सर्वप्रथम कंपनी बाग जीटी रोड से अभियान की शुरुआत की और शहर में आने वाले सभी वाहनों को पावर ब्लीचिंग स्प्रे द्वारा सैनिटाइजर किया इसके बाद मीनाक्षी चौक पहुंचकर वाहनों को सैनिटाइजर किया इसके बाद खालापार के सबसे व्यस्ततम चौराहे फककर शाह पहुंची जैसे ही यह खबर खालापार वासियों को लगी सभी लोग अपने घरों से वाहन लेकर चौराहे पर पहुंचे और अपने वाहनों को सैनिटाइजर कराया इसके बाद शिव चौक देवी अहिल्या बाई चौक गाजे वाली पुलिया और फिर आखिर में मदीना चौक पर जाकर अभियान को समाप्त किया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा संकट की इस घड़ी में मैं और मेरी पूरी पालिका की टीम एवं पालिका स्तर की समुचित व्यवस्था के लिए कटिबद्ध है इसी कड़ी में 40 ब्लीचिंग स्प्रे मशीन लगाई गई है जो अलग-अलग वार्डो में जाकर सभी को सैनिटाइज करेंगे पालिका अध्यक्ष को आज मोर्चा संभाले देख शहर के कुछ समाजसेवी लोगों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर प्रथक प्रथक स्थलों पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी का  साथ देने के लिए अपने अपने वार्ड में  सभासद  मौजूद रहे सभासद अब्दुल सत्तार मंसूरी पूनम शर्मा सभासद पति संजय सक्सेना अरविंद धनगर सभासद पति मुनीश कुमार वाजिद मेंबर आबिद अली मोहम्मद दिलशाद चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर उमाकांत स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी दिलशाद पहलवान शादाब खान एसके बिट्टू स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य लोग मौजूद रहे।


राकेश टिकैत ने किसानो को किया सावधान

मुज़फ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने कोरोना के चलते सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किया है कि वे सावधानी बरतें । भारतीय किसान यूनियन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जाता  है कि वर्तमान हालत मैं कोरोना वायरस दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है।
 भारतीय किसान यूनियन गांव, गरीब, किसान से जुड़ा संगठन है ।आपका नैतिक दायित्व है कि संकट की इस घड़ी में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, मुनादी के माध्यम से इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए कि यह ऐसी महामारी है जो व्यक्ति से व्यक्ति में फैलती है। सभी कार्यकर्ता गांव में लोक डाउन का पालन कराने हेतु समितिया गठित कर प्रशासनिक सहयोग ले ।लोगों को समझाएं कि इस बीमारी का उन्नत चिकित्सा वाले यूरोपीय देश भी कोई निदान नहीं खोज सके हैं। इसका बचाव ही मात्र इलाज है।  
*घर में रहे, खुश रहें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें*
 इसी संदेश के साथ आप अपने कर्तव्यों का घर में रहकर निर्वाहन करे। चौधरी राकेश टिकैत प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन ने यह बयान जारी किया ।


शहर समेत जिले भर में अघोषित लॉक ड़ाऊन, बाज़ार बन्द

मुज़फ्फरनगर । मुजफ्फरनगर शहर के बाजार भी हुए बंद, शहर में पुलिस ने तमाम जगह घूम कर दुकानें बन्द कराई। केवल जरुरी सेवायें जारी रहेंगी।


मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई को देखते हुए शामली में पाॅजीटिव केस मिलने के बाद मुजफ्फरनगर का प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस ने बाजार में उतरकर दुकानों को बन्द करने का ऐलान किया। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खुला रखने की छूट दी गयी है। पुलिस ने बाजारो में भ्रमण करते हुए लोगो से अपने अपने घरों में पहुंचने की अपील की है। पुलिस के ऐलान के बाद शहर के बाजारों में अफरातफरी का आलम बन गया। लोगों ने अपनी दुकानो को बन्द करना शुरू किया और कुछ ही दूर में बाजार में दुकानों के शटर गिरे हुए नजर आये। सड़कों पर लग रहे ठेलो और ठियों को भी पुलिस ने हटा दिया है। अभी मुजफ्फरनगर को लाॅकडाउन नहीं किया गया है। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि सतर्कता के चलते बाजार में अनावश्यक दुकानों को बन्द कराया गया है। भीड़भाड़ को हटवाया जा रहा है। अभी मुजफ्फरनगर लाॅकडाउन के कोई आदेश नहीं है, लेकिन इस लड़ाई में सोशल डिस्टेंस जरूरी है। एसे में प्रशाषन ने बाजार सख्ती से बन्द कराये हैं । इसके लिये पुलिस की मदद लेनी पड़ी ।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...