बुधवार, 25 मार्च 2020

दवा की थोक दुकानें 12 से 4 बजे तक खुलेंगी

मुज़फ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट  एवं ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान ने सिटी मजिस्ट्रेट महोदय से वार्ता की।वार्ता उपरांत सिटी मजिस्ट्रेट महोदय ने बताया कि होलसेल मेडिकल की दुकानें 12 बजे से 4 बजे तक खुलेंगी एवं रिटेल दवा व्यापारी अपना मेडिकल स्टोर पूरे दिन खोल सकते है।होलसेल,  फुटकर, विक्रेता व सेल्स मैन के लिए प्रशासन की ओर से आवागमन हेतु पास की व्यवस्था कराई जाएगी जिसके लिए ड्रग लाइसेंस की फोटो कॉपी, दुकानदार का फोटो ,सेल्समैन की फोटो व आधार कार्ड अनिवार्य होगा। जिनको भी पास बनवाने हो वह मु०नगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन श्री प्रमोद मित्तल जी से संपर्क कर सकते है।सभी फुटकर विक्रेता व अन्य केमिस्ट व्यापारियों से अनुरोध है कि वह अपने डीएल की  प्रतिलिपि लेकर ही जिला परिषद मार्केट में आए क्योंकि दोनों गेट पर प्रशासन द्वारा फोर्स लगाई जाएगी जिससे कि आम आदमी जिला परिषद मार्केट में ना आ सके और भीड़ एकत्र ना हों।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...