बुधवार, 25 मार्च 2020

चार और कोरोना संदिग्ध मरीज  आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे


मुजफ्फरनगर । जिला अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में आज दिनभर में संदिग्घ मरीजों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान चार मरीजों को कोरोना के संदिग्ध लक्षण मानकर उनके सैंपल लिए गए। इनमें रोहाना निवासी एक युवक दुबई से आया है जबकि चरथावल क्षेत्र का निवासी कतर से यहां आया है। गंगारामपुरा निवासी युवक आईआईटी मुंबई में पढ़ता था और मीरापुर क्षेत्र का निवासी युवक एयरपोर्ट पर काम करने वाला है। इसके अलावा कल भर्ती तीन अन्य मरीजों के सैंपल जांच के लिए सुबह भेज दिए गए थे। इनमें भी एक रोहाना का निवासी था। इनकी जांच रिपोर्ट बुधवार देर सायं तक मिलने की उम्मीद है। सीएमएस डा. पंकज अग्रवाल ने बताया कि जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कुल सात लोग भर्ती हैं। इससे पूर्व 11 संदिग्ध लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।  विदेश से आए लगभग 140 व महाराष्ट्र से आए ढाई सौ से लोगों को फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में उनके घरों पर ही रखा गया है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...