गुरुवार, 26 मार्च 2020

सभासद विपुल भटनागर ने कराया स्प्रे

मुज़फ्फरनगर । वार्ड 32 में सभासद विपुल भटनागर के प्रयासों से केमिकल का स्प्रे मकानो व दुकानो पर कराया गया l स्वस्तिक पेस्टिसायड्ज़ के MD रवीन्द्र सिंघल ने कीट नाशक दवा निशुल्क उपलब्ध करायी अवंटिस पेस्टिसायड्ज़ के मालिक राकेश ढीगरा जी ने स्प्रे मशीन व ट्रैक्टर ट्राली की व्यवस्था की व सरल क्रॉप साइयन्स के मालिक राकेश जी ने senetizer का वितरण किया । सभासद विपुल भटनागर ने कहा कि इस महामारी में बचने का मात्र एक ही तरीक़ा है वो है स्वच्छता व सोशल डिसटेंसिंग l ज़िला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने सभी से घरों में रहने की अपील की मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने कहा इस आपदा में सभी का सहयोग अपेक्षित है रेणु गर्ग ने महिलाओं से अपील की कि यदि बहुत आवश्यक हो जभी परिवार के लोगों को बाहर निकलने दे ई ओ नगर पालिका विनय मणि त्रिपाठी ने सभासद विपुल भटनागर के इस प्रयास को बहुत सराहनीय है व अन्य लोगों को भी इस मुहिम में आगे आने के लिए कहा l जे ई मूल चन्द नगर स्वस्थ अधिकारी डॉक्टर राठी उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...