शनिवार, 7 नवंबर 2020

अंजू अग्रवाल ने अपनी देखरेख में चलवाया सफाई अभियान


मुजफ्फरनगर। आगामी दीपावली महापर्व से पूर्व नगर को क्लीन करने के संकल्प के साथ आज नगर पालिका अध्यक्ष   अंजू अग्रवाल क्षेत्रीय  सभासदगण एवं अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर  प्रातः आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर सफाई मित्रों की उपस्थिति लेकर डाॅक्टर सुभाष चंद शर्मा पूर्व चेयरमैन के आवास कि दोनों साइड तथा 07 वार्ड तथा मोहल्लों  जिसमें आनंदपुरी, इंदिरा काॅलोनी, रामपुरी, जनकपुरी, त्यागी काॅलोनी,  फ्रेंड्स काॅलोनी , महमूद नगर  आदि मोहल्लों  में यु( स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। विशेष अभियान में पूर्व से  वार्डों में तैनात स्थाई एवं संविदा सफाई कर्मचारियों के अतिरिक्त 145 आउटसोर्सिंग के सफाई मित्रों मैं से 110 सफाई मित्रों के द्वारा कार्य किया गया । एक आउटसोर्सिंग  का सफाई कर्मी श्री गौतम पुत्र श्रीपाल उपस्थिति अंकित कराने के तुरंत बाद अभियान में से  गायब हो गया ।  इस पर माननीय पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उसकी तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त करने के आदेश दिए तथा उपस्थित अधिशासी अधिकारी एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा सफाई निरीक्षकगण को आदेशित किया गया कि आज शाम  से इन्हीं 7 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलेगा और जो आउटसोर्सिंग का सफाई कर्मचारी विशेष सफाई अभियान में प्रतिभाग नहीं करेगा उसकी सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाएगी।
विशेष सफाई अभियान में पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  के अतिरिक्त  राजकुमार,  भीष्म, सलेक चंद,   अरविंद धनगर सभासद तथा  विनय कुमार मणि त्रिपाठी अधिशासी अधिकारी, डाॅ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी,   संजय पुंडीर एवं  उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षकगण, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी  के अलावा 7 वार्ड के सफाई नायक एवं सफाई चित्र मौजूद रहे । आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर उपस्थिति लेने के पश्चात अभियान 7 वार्डों में चलेगा।


यूपी के बिजली उपभोक्ताओं को लगेगा झटका या मिलेगी राहत!


लखनऊ । प्रदेश में बिजली की नई दरें जल्द घोषित हो जाने की उम्मीद है। बिजली दरों में वृद्धि ना करने और फिक्स चार्ज खत्म करने के लिए सरकार पर दबाव है । 


शुक्रवार को नियामक आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह की अध्यक्षता में हुई राज्य सलाहकार समिति की वर्चुअल बैठक में पावर कारपोरेशन द्वारा प्रस्तावित नए स्लैब का विरोध किया गया। कोरोना संक्रमण तथा पहले से महंगी बिजली का हवाला देते हुए बिजली दरों में कमी किए जाने का मुद्दा सदस्यों ने उठाया। 


नियामक आयोग की राज्य सलाहकार समिति की इस बैठक के दौरान नियामक आयोग के चेयरमैन ने दीपावली तक नई दरों के घोषित करने के संकेत दिए। बैठक शुरू होते ही स्मार्ट मीटर बत्ती गुल, भार जंपिंग का मुद्दा जोरशोर से उठा। सदस्यों ने इसे बड़ा अपराध कहा। कहा कि उपभोक्ताओं को खराब गुणवत्ता वाले स्मार्ट मीटर के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आयोग के चेयरमैन आरपी सिंह ने बिजली कंपनियों के बिजनेस प्लान, ट्रूप स्लैब परिवर्तन सहित 2020-21 के लिए बिजली दर के प्रस्ताव से सदस्यों को अवगत कराया। 


अधिकांश सदस्यों ने उ.प्र. राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के प्रस्ताव पर आयोग से विचार करने को कहा। स्लैब परिवर्तन को मौजूदा समय में नहीं लागू करने की मांग रखी। बिजली दरों में कमी लाने का मुद्दा सदस्यों ने जोर-शोर से उठाया। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अरविंद कुमार ने विभाग द्वारा उपभोक्ता सेवाओं में सुधार के लिए चल रही योजनाएं और उठाए जाने वाले कदमों को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से रखा। सबकी बातें सुनने के बाद नियामक आयोग चेयरमैन ने कहा कि सबकी बातें उन्होंने सुन ली है, जल्द ही बिजली दरों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। 


उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व सलाहकार परिषद के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि 2019-20 में जब बिजली दरें बढ़ाई गई थी उसी समय राज्य के उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर उदय व ट्रूप में 13337 करोड़ रुपये निकल रहा था। इसके बाद भी दरें बढ़ा दी गई थीं। जब उपभोक्ताओं का पैसा कंपनियों पर निकल रहा है तो दरों में कमी किया जाना चाहिए। बिजली दरों के जनता प्रस्ताव को लागू करने की मांग की। किसानों व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के फिक्स्ड चार्ज को समाप्त करने के साथ ही सभी उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 16 फीसदी कमी करने की मांग उठाई।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 नवम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 07 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 07:23 तक तत्पश्चात सप्तमी*


⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह 08:05 तक तत्पश्चात पुष्य*


⛅ *योग - शुभ 08 नवम्बर प्रातः 05:19 तक तत्पश्चात शुक्ल*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:33 से सुबह 10:58 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:44* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:00* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - 


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यह हैं सुबह के 13 मंत्र, कोई 1 भी पढ़ लिया तो मिलेगी हर कार्य में सफलता


 


इन 13 मंत्रों में से कोई एक मंत्र रोज पढ़ें, सफलता के कीर्तिमान रचें 


 


सुबह इन मंत्रों को पढ़ने से मिलती है मनचाही सफलता 


 


अगर आप चाहते हैं हर दिन आपका शुभ और सफलतादायक हो तो बिस्तर से उठते ही अपने दोनों हाथों को आपस में रगड़ कर चेहरे पर लगाएं और दिए गए 13 मंत्रों में से किसी भी 1 मंत्र को बोलें। आपका दिन उन्नतिदायक और प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा। 


 


1 . ॐ मंगलम् भगवान विष्णु: मंगलम् गरूड़ध्वज:।


मंगलम् पुण्डरीकांक्ष: मंगलाय तनो हरि।।


 


 


 


2 . कराग्रे वसते लक्ष्मी: कर मध्ये सरस्वती।


करमूले गोविन्दाय, प्रभाते कर दर्शनम्।


 


 


3 . गुरुर्ब्रह्मा, गुरुर्विष्णु, गुरुर्देवो महेश्वर:।


गुरु साक्षात् परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नम:


 


4 . करारविन्देन पदारविन्दं, मुखारविन्दे विनिवेशयन्तम्।


वटय पत्रस्य पुटेशयानं, बालं मुकुन्दं मनसा स्मरामि।।


 


5. सी‍ताराम चरण कमलेभ्योनम: राधा-कृष्ण-चरण कमलेभ्योनम:।


 


 


 


6 . राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमै: सहस्त्रनाम तत्तुल्यं श्री रामनाम वरानने।


 


7 . माता रामो मम् पिता रामचन्द्र: 


स्वामी रामो ममत्सखा सखा रामचन्द्र: 


सर्वस्व में रामचन्द्रो दयालु नान्यं जाने नैव जाने न जाने।।1।।


 


8. दक्षिणे लक्ष्मणो यस्त वामेच जनकात्मजा, 


पुरतोमारुतिर्यस्य तं वंदे रघुनंदम्।


 


9 . लोकाभिरामं रण रंग धीरं राजीव नेत्रम् रघुवंश नाथम्।


कारुण्य रूपम् करुणा करम् श्री रामचंद्रम शरणं प्रपद्ये।


 


10. आपदा मम हरतारं दातारम् सर्व सम्पदाम् 


लोकाभिरामम् श्री रामम् भूयो भूयो नमाम्यहं।


 


11. रामाय रामभद्राय रामचंद्राय वेधसे


रघुनाथाय नाथाय सीतापतये नम:।


 


12. श्री रामचंद्र चरणौ मनसास्मरासि,


श्री रामचंद्र चरणौ वचसा गृणोमि।


श्री रामचंद्र चरणौ शिरसा नमामि,


श्री रामचंद्र चरणौ शरणम् प्रपद्धे:।।


 


13. त्वमेव माता च पिता त्वमेव। त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव।


त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव। त्वमेव सर्वम् ममदेव देव


 


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷


👉🏻 *08 नवम्बर 2020 रविवार को (सूर्योदय से सुबह 07:30 तक) रविवारी सप्तमी है।*


🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*


🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*


💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 


🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 


🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*


🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*


🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय (10)*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷


🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*


🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*


🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞


🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*


🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*


🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞


🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*


🌷 *2. ॐ रवये नमः।*


🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*


🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*


🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*


🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*


🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*


🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*


🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*


🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*


🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*


🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*


🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷


➡ *08 नवम्बर 2020 रविवार को सूर्योदय से सुबह 08:46 तक रविपुष्यमृत योग है ।*


🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*


*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷


🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखे


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *रविपुष्यामृत योग* 🌷


🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*


🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*


🍁🌷🌺🙏


मेष


आज अपनी मां के दिल के करीब रहेंगे और उनसे आपको सुख की प्राप्ति होगी। आपके काम में आपको सफलता मिलेगी और कुछ लोगों को नौकरी में बदलाव या फिर ट्रांसफर की खबर मिल सकती है। आज आपके प्रेम जीवन में दिन अनुकूल रहेगा और अपने प्रिय के साथ प्रेम जताने के अवसर भी प्राप्त होंगे। आप अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से बनाएंगे, तो आज के दिन का काफी लाभ उठा पाएंगे। हालांकि स्वास्थ्य के मोर्चे पर दिन थोड़ा सा कमजोर है। आज घरेलू खर्च जी भर कर करेंगे और दीपावली की शॉपिंग भी कर सकते हैं।


वृष 


आज दिल में बहुत खुशी रहेगी और काफी समय भाई बहनों या दोस्तों के साथ गुजारेंगे। इससे आपकी मानसिक ऊर्जा बढ़ेगी। अपने जीवनसाथी से मतभेदों को दूर करने का प्रयास करें। काम के क्षेत्र में आपको फोकस अधिक करना होगा और व्यर्थ की बातों पर ध्यान नहीं देना होगा। तभी आप अच्छा काम कर पाएंगे। पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और आप को अच्छा लाभ भी मिलेगा क्योंकि परिवार के लोग आपके साथ रहेंगे। स्वास्थ्य के मामले में दिन थोड़ा सा कमजोर हो सकता है, इसलिए सेहत को लेकर लापरवाही ना बरतें


मिथुन 


आज आर्थिक मोर्चे पर सफलता मिलेगी और धन को कहीं इन्वेस्ट करने से लाभ मिलने के योग बनेंगे। जो विद्यार्थी कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जबरदस्त सफलता मिल सकती है। आपके दांपत्य जीवन में जीवनसाथी से संबंध बेहतर बनेंगे और आपका रिश्ता पहले से भी अधिक बेहतर तरीके से चलेगा। काम के सिलसिले में आपको अनुकूल परिणाम मिलेंगे और नौकरी में आज का दिन व्यस्तता और भागदौड़ से भरा रहेगा। आपको अपने काम को समय पर देना एक चुनौती लग सकता है।


कर्क 


आज दिल से खुश रहेंगे और काफी भावुक भी महसूस करेंगे। पुरानी बातों को याद करके आंखें नम हो सकती हैं। हर काम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। आज हो सकता है। आप सारे कामों को एक साथ हाथ में ले ले, जिसके लिए बाद में आपको दिक्कत आए, इसलिए अपने काम पर ध्यान दें। नौकरी में अच्छे परिणाम मिलेंगे और आपके खर्चों में थोड़ी बढ़ोतरी होगी, जिसकी वजह से आपको अपनी आमदनी पर ध्यान देना होगा। प्रेम संबंध के लिहाज से आज का दिन कमजोर रहने की संभावना है। हालांकि शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में अपने जीवनसाथी से प्यार भरी बातें करने में बीतेगा।


सिंह 


लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे और प्रॉपर्टी का लाभ मिल सकता है। इस कारणवश आप बहुत खुश हो जाएंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज का दिन काफी कमजोर रह सकता है और आपका प्रिय आप से बिछड़ भी सकता है, इसलिए ध्यान दें कि वह आपकी बात से नाराज ना हो, जो लोग शादीशुदा हैं। उनके दांपत्य जीवन में आज प्यार बढ़ेगा और एक दूसरे के प्रति आपके मन में इज्जत के साथ साथ सहानुभूति भी बढ़ेगी। व्यापार के सिलसिले में अच्छे परिणाम आज आपको देखने को मिलेंगे। यदि आप कहीं नौकरी करते हैं, तो आज किसी दूसरी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।


कन्या 


इनकम के नजरिए से आज का दिन बड़ा लाभदायक रहेगा और आपके पास एक से ज्यादा जगहों से पैसा आ सकता है। आप अपने कामों में सफलता प्राप्त करने से काफी मजबूती से खड़े होंगे। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। किसी से झगड़ा मोल लेना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, इसलिए अपने काम से काम रखेंगे, तो बेहतर होगा। दांपत्य जीवन के लिए दिन काफी सामान्य रूप से बीतेगा। हालांकि प्रेम जीवन में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान कोई भी यात्रा करने से आपको बचना होगा। पारिवारिक तनाव को बढ़ने से रोकने की कोशिश करें।


तुला 


आज अपने काम पर पूरा ध्यान देंगे और यह पूछेंगे कि कोई कमी तो नहीं है, इसकी वजह से आप काफी बिजी रहने वाले हैं। यही वजह होगी कि आप अपने परिवार के दायित्वों से विमुख हो सकते हैं, जो कि एक अच्छी बात नहीं है, इसलिए आपको अपनी जिम्मेदारियों को सभी प्रकार से समझते हुए उनमें समन्वय बिठाना चाहिए। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो दिनमान काफी अनुकूल रहेगा और आपके प्रिय से आपके संबंधों में निकटता बढ़ेगी, जो लोग शादीशुदा हैं। उनको दांपत्य जीवन में सुखों की प्राप्ति होगी और वे अपने दांपत्य जीवन को इंजॉय करेंगे। जीवन साथी के साथ मार्केट जा सकते हैं।


वृश्चिक 


आज भाग्य आपके साथ खड़ा होगा। इससे आपको कार्य में सफलता मिलेगी। आपके पिता से आपके संबंध बेहतर बनेंगे और आप समाज में एक अच्छा स्थान प्राप्त करेंगे। आज के दिन आपको कहीं से अच्छा धन लाभ हो सकता है और पारिवारिक जीवन की बात करें, तो घरेलू मोर्चे पर भी आप आज मजबूत बनेंगे और परिवार में खुशियां रहेंगी, जिससे आपको काफी अच्छा महसूस होगा और आप काम में और मेहनत से आगे बढ़ेंगे। नौकरी वालों को आज काफी अच्छे समय की प्राप्ति होगी। आपके काम की तारीफ होगी। शादीशुदा लोग अपने जीवन साथी के साथ किसी खूबसूरत जगह घूमने जा सकते हैं।


धनु 


आज आपका स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा और मानसिक तनाव भी बढ़ा चढ़ा हो सकता है, जिससे कामों में दिक्कतें हो सकती हैं। हालांकि भाग्य की कृपा से कई रुके हुए काम बन सकते हैं और धन की प्राप्ति हो सकती है। आज का दिन यात्रा पर जाने के लिए काफी अच्छा रहेगा और इस यात्रा से आपको मनचाही खुशी मिलेगी। आज संभव है कि आपके जीवन में कोई नया व्यक्ति आए, जो आपको बहुत प्यार दे और आप उसके हरदम अजीज बन जाएं। यदि आप शादीशुदा हैं, तो दांपत्य जीवन में आज का दिन थोड़ा सा कमजोर रहेगा और कुछ बातों को लेकर आपका जीवन साथी आपसे नाराज हो सकता है, इसलिए उन्हें मनाने की कोशिश करें। मगर ध्यान से जो लोग किसी प्रेम संबंध में हैं, उन्हें आज दिक्कतें होंगी क्योंकि आज अपने प्रिय से मिल पाने में कुछ समस्याएं आएंगी।


मकर


आज का दिन इनकम में बढ़ोतरी का संकेत दे रहा है, जिससे आपकी खुशी बढ़ेगी। केवल इसी सिलसिले में नहीं बल्कि व्यापार में भी आपको आज अच्छा खासा मुनाफा हो सकता है। परिवार में भी सभी लोग हंसी-खुशी रहेंगे और आपको स्वादिष्ट व्यंजन खाने को मिल सकते हैं, जिससे आपके चेहरे पर खुशी होगी। दांपत्य जीवन में जीवन साथी से प्रेम और अपनेपन की बढ़ोतरी होगी, जो लोग किसी से प्रेम करते हैं, उन्हें भी आज का दिन काफी बढ़िया परिणाम देने वाला साबित होगा। आपको अपने बढ़ते हुए खर्चों पर ध्यान देना होगा क्योंकि ये आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकते हैं।


कुंभ 


आज का दिन कई तरीकों से लाभ देगा नौकरी करने वालों के काम की तारीफ होगी। और वह लोग आपकी सलाह से काम करना पसंद करेंगे। आर्थिक तौर पर भी आज का दिन मजबूत है और धन लाभ के प्रबल योग बन रहे हैं। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन आज बहुत खुशनुमा रहेगा और जीवन साथी से संबंधों में प्रेम बढ़ेगा। जो लोग किसी प्रेम संबंध में है, उन्हें आज निराशा का सामना करना पड़ सकता है और बिना वजह की यात्रा मानसिक तौर पर तनाव दे सकती है। अपने साथ किसी को लेकर जाएं।


मीन 


आज का दिन खरीदारी में ज्यादा व्यस्त रहेंगे। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज उन्हें आपसे कोई तोहफा मिल सकता है और आपको उनका साथ मिलेगा क्योंकि वह आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कोशिश करेंगे। यदि आप शादीशुदा हैं, तो संतान से अच्छे परिणाम आपको मिलेंगे और वह आपके सुख को बढ़ाने वाली साबित होंगी। आपकी इनकम तो बढ़ेगी ही इनकम को बढ़ाने वाले कुछ नए जरिए भी आपको आज मिल सकते हैं। जहां आप नौकरी करते हैं, वहां पर कुछ लोगों की आपसी झड़प भी हो सकती है। शाम का समय परिवार वालों के साथ बिताना चाहेंगे।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  


 


शुभ दिनांक : 7, 16, 25 


 


शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


 


  


शुभ वर्ष : 2023


 


ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 


 


शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

हेडकांसटेबलों के डिमोशन का आदेश वापस

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी  पुलिस के 896 हेड कांस्‍टेबलों के डिमोशन का आदेश वापस लेने का निर्देश दिया है। पिछले दिनों पुलिस मुख्‍यालय ने इन हेड कांस्‍टेबलों को मूल काडर पीएसी में वापस भेज दिया था। सीएम योगी ने कहा कि पुलिस और पीएसी के कर्मचारियों के मनोबल पर किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। सीएम के आदेश पर यूपी के गृह विभाग ने डिमोशन का आदेश वापस लेने का निर्देश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इसकी जानकारी दी। 


सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पुलिस और पीएसी के शौर्य और सेवाभाव की सराहना की है। गृह विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसे कर्मचारी जो उस समय निर्धारित व्‍यवस्‍था के तहत 29 नवम्‍बर 2004 तक पीएसी से नागरिक पुलिस में भेजे गए थे, वे नागरिक पुलिस में खाली पदों के सापेक्ष संविलीन माने जाएंगे। 


सात दिन में पूरे करने होंगे एआरटीओ के रुके काम


लखनऊ । प्रदेश शासन ने जनहित गारंटी अधिनियम के तहत अधिसूचित परिवहन विभाग की 24 सेवाओं से संबंधित कार्य निर्धारित सात दिनों के अंदर पूरे करने के निर्देश दिए हैं। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस समेत जनता से सीधे जुड़ी कई प्रमुख सेवाएं शामिल हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने शुक्रवार को सभी जिलाधिकारियों और परिवहन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये निर्देश दिए।


इस दौरान उन्होंने परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई आनलाइन सेवाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह व परिवहन आयुक्त धीरज साहू भी मौजूद रहे। समीक्षा में बताया गया कि व्यावसायिक एवं गैर व्यावसायिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए डिजिटल हस्ताक्षर सहित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की व्यवस्था पूरे प्रदेश में लागू कर दी गई है। अब डीलर द्वारा भौतिक पत्रावलियों को उप संभागीय परिवहन कार्यालय में लाने की जरूरत खत्म कर दी गई है। वाहन की मूल पत्रावली अब डीलरों द्वारा ही सुरक्षित रखी जाएगी। इस व्यवस्था से वाहन खरीदारों को रजिस्ट्रेशन नंबर तुरंत आवंटित होगा तथा इस फैसले से प्रदेश में इज आफ डूइंग बिजनेस का मार्ग प्रशस्त होगा। 


बताया गया कि वाहन की रजिस्ट्रेशन पुस्तिका, परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेंस का ऑनलाइन प्रिंट प्राप्त करने की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध करा दी गई है। आवेदक यह सुविधा parivahan.gov.in पर जाकर या विभागीय वेबसाइट uptransport.upsdc.gov.in से भी ले सकते हैं। कई अन्य वाहन संबंधी सेवाओं के लिए भी आवेदकों को डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने और स्लॉट आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। नए परमिट, परमिट की द्वितीय प्रति एवं शादी ब्याह के अवसर पर जारी होने वाले स्पेशल परमिट के लिए भी ऑनलाइन व्यवस्था लागू की गई है। आवेदक बिना परिवहन कार्यालय आए यह सेवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकता है। आवेदकों को परमिट का ऑनलाइन प्रिंट प्राप्त करने की सुविधा भी दी गई है। 


भाजपा जिलाध्यक्ष की हत्या के बाद अब बेटे की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गनर गंभीर

मैनपुरी । जिले में शुक्रवार की देर शाम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र की कार पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र के गनर के सीने में एक गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई तो दहशत फैल गई और लोग भागने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घायल गनर को जिला अस्पताल ले आई। खबर पाकर एसपी भी पहुंच गए। घायल गनर को सैफई मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है। घटना से शहर में सनसनी फैल गई है। एक जनवरी 2017 को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अब उनके पुत्र की कार को निशाना बनाया गया है।


शुक्रवार की शाम भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. मदन चौहान के पुत्र शिवम चौहान की इनोवा कार से उनका सुरक्षाकर्मी हरेंद्र पुत्र प्रीतम सिंह निवासी पुलिस लाइन व चालक शरीफ खां निवासी केशोपुर थाना बरनाहल रेलवे स्टेशन के निकट पहुंचे। अंडे के एक ठेले के पास जैसे ही इनोवा खड़ी हुई तभी बाइक और पैदल आए आधा दर्जन बदमाशों ने कार को घेर लिया और कार पर चारों तरफ से गोलियां बरसानी शुरू कर दी। ताबड़तोड़ फायरिंग से मौके पर दहशत फैल गई और लोग जान बचाने के लिए भागने लगे। बदमाशों की फायरिंग में शिवम का सुरक्षा कर्मी 32 वर्षीय हरेंद्र गोली लगने से घायल हो गया। चालक ने भागकर अपनी जान बचाई। घटना के समय शिवम कार में नहीं था। वह तीन घंटे पहले ही दूसरी कार से आगरा के लिए निकला था। जानकारी मिलते ही सीओ सिटी अभय नरायन राय, कोतवाली प्रभारी भानुप्रताप सिंह घायल गनर को जिला अस्पताल ले आए।


पंचायत चुनाव को लेकर दायर याचिका हाईकोर्ट में खारिज


प्रयागराज। प्रदेश में होने वाले क्षेत्र एवं जिला पंचायत चुनाव में ऑनलाइन नामांकन की सुविधा देने और इसके लिए मौजूदा कानून में संशोधन की मांग में दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा कि याची अदालत से कानून बनवाना चाहता है जो फिलहाल अनुमन्य नहीं है। याची चाहे तो इस मामले को उचित फोरम के समक्ष उठा सकता है। याचिकाकर्ता चाहते है जो सुविधा बिहार चुनाव में मिली है वो सब पंचायत चुनाव में भी मिले।


यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति गोविंद माथुर एवं न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा की खंडपीठ ने गोपाल ‌कृष्ण पांडेय की जनहित याचिका पर दिया है। याचिका में कहा गया था कि प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव दिसंबर माह में होने की संभावना है। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार के इस चुनाव में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नामांकन की सुविधा दी जाए। क्योंकि परंपरागत नामांकन के कारण भीड़ होने और संक्रमण बढ़ने का खतरा है। साथ ही कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन भी नहीं हो पाएगा। याचिका में यह भी कहा गया था कि ऑनलाइन नामांकन के लिए मौजूदा पंचायत चुनाव कानून में आवश्यक संशोधन भी किए जाएं ताकि ऑनलाइन नामांकन करना संभव हो सके। कोर्ट ने याची की दोनों मांग नामंजूर करते हुए याचिका में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया।


बेटी पैदा हुई तो किया जिंदा जलाने का प्रयास

मुजफ्फरनगर । बेटी पैदा होने और दहेज के लिए एक महिला को जलाकर मारने का प्रयास किया गया। पुलिस ने धारा 498, 307, 323, 504, 506, 3/4 के तहत मामला दर्ज किया है पर अभी तक कोई गिरफ्तार नहीं हो सका । सारे आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। 


भोपा में दहेज लोभी ससुरालियों ने विवाहित महिला पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जान से मारने का प्रयास किया। महिला ने भाग कर पड़ोसी के घर मे घुसकर अपनी जान बचाई। आरोप है कि दहेज लोभी ससुराल वाले महिला से लगातार पैसे की मांग कर रहे थे। 


इसके अलावा वे महिला के लड़की होने से भी नाराज़ थे। पीड़ित पक्ष कल एसएसपी के दरबार में जाकर न्याय की गुहार लगाएगा।


31 लाख के बिजली बिलिंग घोटाले में जांच रिपोर्ट दाखिल

मुजफ्फरनगर। बिजली विभाग के बिलिंग घोटाले में विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय, मुजफ्फरनगर में कार्यरत सहायक अभियन्ता (राजस्व), साहब सिंह एवं लेखाकार केपी सिंह ने अपनी जाँच आख्या आज अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-तृतीय, मुजफ्फरनगर को सौंप दी। जाँच कमैटी ने बताया कि मृतक तरूण कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी मुजफ्फरनगर एवं हिमांशु जैन पुत्र दिनेश जैन निवासी रामलीला टिल्ला, मुजफ्फरनगर जो मैसर्स दिव्या एंटरप्राईजिज शामली के संविदा पर कम्प्यूटर आॅपरेटर के रूप में खण्ड कार्यालय में तैनात थे। इन दोनों के द्वारा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर लगभग 241 नं0 उपभोक्ताओं से साज करके सिस्टम पर जमानत धनराशि अवैधानिक तरीके से विभागीय नियमानुसार जमा जमानत धनराशि को अप्रत्याशित रूप से आर0ए0पी0डी0आर0पी0 सिस्टम पर सिक्योरिटी में अपडेट कर दिया जिसकी कुल धनराशि लगभग रुपये 31,22,876.00 है। इस कार्य में पंकज कुमार, अधिशासी अभियन्ता, भारत सिंघल, कार्यालय सहायक, आशीष कुमार शर्मा, कार्यालय सहायक, अमित कुमार, टी0जी0-2, विनित पाल, कार्यालय सहायक, मुनेश पाल, टी0जी0-2, राजेश कुमार, अवर अभियन्ता, अजय त्यागी, कार्यालय सहायक की आईडी को हैक कर उपभोक्ताओं की जमानत धनराशि अवैधानिक रूप से बढ़ा दी तथा कुछ उपभोक्ताओं को सिस्टम द्वारा जनित ओल्ड डिपोजिट हैड/फर्जी रसीद निर्गत की गई तथा उस रसीद का बीआर करके उपभोक्ताओं के बिलों के एरियर को कम कर दिया गया। सिस्टम द्वारा वर्तमान में प्रदर्शित प्रतिभूति पर ब्याज का समायोजन उपभोक्ता के बिल में किया जाता है। तरूण कुमार का दिनांक 08.10.2020 को रात्रि में एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो चुका है।


अधिशासी अभियन्ता पंकज कुमार के आदेश पर सहायक अभियन्ता, साहब सिंह ने हिमांशु जैन पुत्र दिनेश जैन निवासी रामलीला टिल्ला एवं इस प्रकरण में संलिप्त अन्य अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट सुसंगत धाराओं में पंजीकृत करने के लिए थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर में तहरीर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में आगे कार्यवाही के लिए कागजात साईबर सैल को भेजे जायेंगें उसके बाद ही मुकदमा दर्ज हो पायेगा।


पुरकाजी चेयरमैन के खिलाफ तोप मामले में दर्ज मुकदमा खारिज

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी तोप प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुरकाजी चेयरमैन के खिलाफ मुकदमा और चार्जशीट दोनों खारिज कर दी। 


गत 20 जनवरी को पुरकाजी चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी द्वारा हरिनगर गांव में खेतों से निकली तोप को सूली वाला बाग पर लाकर रखा गया था। तोप को लेकर प्रशासन और भाकियू आमने सामने रहे थे। पुलिस द्वारा चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी पर मुकदमा दर्ज किया गया था। ज़हीर फ़ारूक़ी ने तोप प्रकरण में दर्ज मुकदमे को गलत बताते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की। पुलिस ने मुकदमे में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। आज इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायाधीश पंकज नकवी और संजय पचौरी की बेंच ने मुकदमा और चार्जशीट दोनों खारिज कर दी। गौरतलब हो कि जहीर फ़ारूक़ी पुरकाजी में सूली वाला बाग को शहीद स्थल घोषित कराने के लिए कई सालों से संघर्ष कर रहे हैं आज भी अपने मुद्दे पर अडिग है।


प्रशासन बेचेगा शनिवार से सस्ता प्याज, टमाटर और आलू


मुजफ्फरनगर । जिले में प्याज के समस्त थोक विक्रेताओं के लिए प्याज की भण्डारण सीमा 25 मई. टन एवं प्याज के फुटकर विक्रेताओं के लिये 02 मी. टन एतत्द्वारा तत्काल प्रभाव से निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्रशासन द्वारा कृृषि उत्पादन मण्डी समिति, कूकडा, मुजफ्फरनगर के गेटनम्बर 01 व गेटनम्बर 04 बाबूराम गेट पर बनाये गये बिक्री काउन्टर से जनहित में कल 07 नवंबर से जनसामान्य को प्याज रूपये प्रतिकलो, टमाटर 35 रुपये और आलू 30 रुपये प्रति किलो की दर से विक्रय किया जाएगा। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उप्र, लखनऊ के पत्र के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के प्याज के समस्त थोक विक्रेताओं के लिए प्याज की भण्डारण सीमा 25 मी0टन एवं प्याज के फुटकर विक्रेताओं के लिये 02 मी0टन एतत्द्वारा तत्काल प्रभाव से निर्धारित की जाती है। जिस भी थोक विक्रेता या फुटकर विक्रेता के यहां निर्धारित सीमा से अधिक प्याज का भण्डारण पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर विधिक एवं दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।


उन्होने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में थोक एवं फुटकर विक्रेता के यहां प्याज की भण्डारण सीमा की नियमित जांच के लिए निम्नवत् प्रवर्तन टीम गठित की गई है। 


1 नगरक्षेत्र मुजफ्फरनगर 1- नगर मजिस्ट्रेट


2- क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक (मु0)/विपणन निरीक्षक


3- मण्डी सचिव, कृषि उत्पादन मण्डी समिति, मुजफ्फरनगर


2 तहसील सदर 1- उपजिलाधिकारी, सदर।


2- सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/विपणन निरीक्षक।


3- सम्बन्धित मण्डी सचिव।


3 तहसील बुढाना 1- उपजिलाधिकारी, बुढाना।


2- सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/विपणन निरीक्षक।


3- सम्बन्धित मण्डी सचिव।


4 तहसील जानसठ 1- उपजिलाधिकारी, जानसठ।


2- सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/विपणन निरीक्षक।


3- सम्बन्धित मण्डी सचिव।


5 तहसील खतौली 1- उपजिलाधिकारी, खतौली।


2- सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक/विपणन निरीक्षक।


3- सम्बन्धित मण्डी सचिव।


उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पूर्ति अधिकारी एवं जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मुजफ्फरनगर भी सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के सहयोग से पूरे जनपद में प्याज के भण्डार की जांच करेंगे। जिससे प्याज के अनाधिकृत भण्डारण पर प्रभावी तरीके से रोक लगाई जा सके एवं आम जनता को प्याज सुलभता से उपलब्ध कराया जा सके। इसके अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुजफ्फरनगर एवं सभी उपजिलाधिकारी तत्काल प्याज के थोक एवं फुटकर विक्रेताओं की बैठक बुलाकर उनको इस सम्बन्ध में अवगत करायेंगे एवं इसकी नियमित समीक्षा करते रहेंगे।


शासन द्वारा दैनिक रूप से कृत कार्यवाही की रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है। अतः समस्त सम्बन्धित नगर मजिस्ट्रेट एवं उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि प्रतिदिन की कार्यवाही की रिपोर्ट सायं 04ः30 तक जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे।


जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा जनपद में प्याज, टमाटर व आलू की बढ़ती कीमतों एवं जमाखोरी व मुनाफाखोरी को रोकने के दृृष्टिगत सचिव, कृृृषि उत्पादनमण्डी समिति, मुजफ्फरनगर से समन्वय स्थापित करते हुए कृृषि उत्पादन मण्डी समिति, कूकडा, मुजफ्फरनगर के गेटनम्बर 01 व गेटनम्बर 04 बाबूराम गेट पर बनाये गये बिक्री काउन्टर से जनहित में कल दिनांक 07.11.2020 से जनसामान्य को प्याज रू0 35/-प्रतिकलो, टमाटर रू0 35/-प्रतिकिलो व आलू रू0 30/-प्रति किलो की दर से उपलब्ध करायी जायेगी, कोई भी आम नागरिक यहां से इस दर पर प्याज, टमाटर व आलू प्राप्त कर सकता है।साथ ही जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद की तहसीलोंमे ंस्थित अन्य सभी मण्डियों में भी इसी प्रकार सस्ते दर पर प्याज, आलू एवं टमाटर के काउन्टर खोलनें की कार्यवाही की जारहीहै। इसके अतिरिक्त पर कुछ चिन्हित किये गये उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से भी सस्ते दर पर प्याज की बिक्री सुनिश्चित करायी जायेगी।जिससे आम जनता को सस्ते दर पर प्याज, टमाटर व आलू प्राप्त हो सके।


मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने की पोर्टल की विसंगतियां दूर करने की मांग


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पोर्टल में विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। 


 मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की एक सभा आज जिला परिषद मार्केट में हुई जिसमें दवा व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं मुख्यतः पोर्टल में हो रही समस्या पर विचार किया गया। ड्रग विभाग एवं शासन से मांग की गई कि वह इन विसंगतियों को दूर करके दवा व्यापारियों को आ रही समस्याओं को दूर करवाएं। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष रूप से बल दिया तथा ज्यादा से ज्यादा दवा व्यापारियों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। 


 जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने इस अवसर पर कहा कि इस विषय में विभागीय मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी से भी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जल्द से जल्द मिलेगा। जिला संयोजक प्रमोद मित्तल ने जिन लोगों ने थोक दवा व्यापार लाइसेंस में समय सीमा को पूर्ण कर लिया है उन्हें कंप्लीटेनट पर्सन के रूप में मान्यता प्रदान की जाए। 



 सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान तथा संचालन जिला महामंत्री संजय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रमोद मित्तल, जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, संरक्षक डॉ आर के गुप्ता ,सुरेंद्र गर्ग, मुकेश सोम, मनोज गर्ग, संजीव वर्मा, नरेंद्र सैनी, सुजीत शर्मा, सुनील चौधरी, कुलदीप शर्मा , सुबोध जैन, दिव्य प्रताप सोलंकी, सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा, अमित वत्स, सुधीर त्यागी , पंकज तनेजा ,राजीव चौधरी अनुज मलिक अरुण प्रताप सिंह, संदीप चौहान, अभिषेक वालिया, मुकेश शर्मा, अनिल त्यागी आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।


जिले में मिले 37 नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

Date 06-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1857


 


आज पॉजिटिव-- 37


11 Rtpcr


21 Rapid antigen test 


05 pvt lab


= 37


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -15


टोटल डिस्चार्ज- 5680


टोटल एक्टिव केस- 280


चौ राकेश टिकैत ने किया जीआईसी मैदान का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन का बिजलीघर पर चल रहा धरना आज भी जारी रहा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चौक को चक्का जाम करने का ऐलान किया था। इससे व्यापारियों में और आमजन में हड़कंप मच गया था। वही व्यापारी नेता कृष्ण गोपाल मित्तल ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलकर धरने की जगह परिवर्तन करने की मांग की थी। जिसको चौ. राकेश टिकैत ने मान लिया था और जीआईसी मैदान में 7 तारीख के पंचायत को लेकर धरने का ऐलान कर दिया था। आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जीआईसी मैदान में पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्था को सुचारू रूप से करवाने के लिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के साथ धर्मेंद्र मलिक और अन्य भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


मॉल में इस बार खास होगा ग्रैंड दिवाली मेला धमाल


मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित माल पर ग्रैंड दिवाली मेला विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। एएसजे प्लाजा ग्रैंड माल तथा रेडियो एसडी 90.8 एफएम की ओर से आयोजित होने वाले इस मेले में जहां तमाम आकर्षक स्थल होंगे, वहीं लगातार चलने वाले सांस्कृतिक आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगे। मॉल में इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। एएसजे ग्रैंड प्लाजा माल के निदेशक संदीप जैन और अभिनव रूप ने बताया कि ग्रैंड दिवाली मेले में तमाम स्टाल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। इस मेले में सिंगिंग, डांस और क्विज का आयोजन रेडियो एसडी 90.8 एफएम की ओर से किया जा रहा है। रेडियो एसडी 90.8 एफएम के निदेशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि समारोह में होने वाले विभिन्न आयोजनों में नगर के प्रतिभागियों को अपनी कला के प्रदर्शन और सजाने संवारने का मौका मिलेगा। युवाओं के लिए यह आयोजन आकर्षण के केंद्र रहेंगे। आयोजन को सफल बनाने में आरजे शिखा, कबीर, अमरप्रीत, आकाश और संपदा विशेष भूमिका निभा रहे हैं । ऐसे में जहां तमाम लोगों के लिए यहां खरीदारी के लिए आकर्षक वस्तुओं के स्टाल उपलब्ध होंगे, वहीं उनके मनोरंजन के लिए रेडियो एसडी 90.8 एफएम ने तमाम तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेला 7 नवंबर से शुरू होकर 17 नवंबर तक चलेगा।


बचन सिंह कॉलोनी में चलाया सफाई अभियान


मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत सरवट के विभिन्न मौहल्लों में त्यौहारों के मद्देनजर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार 8 दिन से चल रहा है । मौहल्ला बच्चन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में आज सफाई अभियान चलाया गया और क्षतिग्रस्त नाला व नालियों की सफाई कराने के साथ ही उनकी मरम्मत भी कराई गई है, जिससे रास्ते पर जलभराव न हो सके। वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाली व नाले की सफाई कराकर उनकी मरम्मत कराई। इसके बाद मजदूर लगाकर कूड़े के ढेर उठाए गए और प्रदूषण से बचाने के लिए पानी का छिड़काव भी कराया गया। पं. श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में धूल व प्रदूषण से बचाने के लिए अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है और सड़कों किनारे पड़े कूड़े के ढेर उठाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 2 में भी सफाई अभियान चलाया गया और नाले नालियों की सफाई कराने के साथ ही उन से निकले कूड़े के ढेर भी उठाए गए । सरवट ग्राम प्रधानपति पं. श्रीभगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाले की पटरी से कूड़े के ढेर उठवाकर पानी का छिड़काव भी कराया गया है। इसी दौरान नाले व नालियों की सफाई कराने के साथ ही मजदूर लगाकर कूडा आदि भी उठवा दिया गया। पं. श्रीभग़वान शर्मा ने बताया कि सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों में लगातार सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले व नालियों तथा गलियों की सफाई कराने के अभियान को चलाया जा रहा है, जो त्यौहार तक लगातार चलेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरवट के सचिव सोमदत्त पवार, ऋषभ देव शर्मा, रमेश ठाकुर, मास्टर सोहनवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।


भाकियू भानु के पदाधिकारियों को निष्कासित किया

मुजफ्फरनगर । विगत दिवस भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष बलराम ठाकुर, कोषाध्यक्ष बिल्लू पंडित व प्रदेश अध्यक्ष सोनू मित्तल को पुलिस ने हिरासत में लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया था। आज भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने तीनों लोगों को गलत गतिविधियों के चलते हुए आज संगठन से  निष्कासित कर दिया। तीनों पदाधिकारियों के निष्कासन से संगठन में हड़कंप मचा हुआ है।


यातायात जागरूकता रैली निकाली

 


मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन में आज यातायात जागरूकता रैली को सीओ सिटी राजेश द्विवेदी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 


इसमें यातायात प्रभारी वीर अभिमन्यु के नेतृत्व में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें यातायात पुलिस ने बाइकों व गाड़ियों के माध्यम से रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। 


उन्हें समझाया गया वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट आदि का इस्तेमाल करें और सुरक्षित यात्रा करें। यह रैली शहर के मुख्य मार्गो अंसारी रोड, जिला अस्पताल, नावल्टी चौक, शिव चौक, मिनाक्षी चौक, महावीर चौक, प्रकाश चौक, रोडवेज बस स्टैंड , रेलवे रोड से निकाली गई और बच्चन सिंह चौक, मदन स्वीट्स पर आकर संपन्न हुई।


देखें वीडियो : सर्राफ की दुकान से बुर्काधारी महिला ने दिनदहाड़े पर्स उडाया, घटना सीसी टीवी कैमरे में कैद

https://youtu.be/_XpByMQr-Yw



मुजफ्फरनगर। त्यौहारों पर एक बार फिर चोर महिलाओं का गिरोह सक्रिय हो गया है। ऐसे ही एक मामले में सर्राफा बाजार से एक बुर्काधारी चोरनी ने एक महिला का पर्स चुरा लिया।
बताया गया है कि यह मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार क्षेत्र का है। वहां एक सुनार की दुकान में खरीदारी के लिए पहुँची राम लीला टीला निवासी एक महिला का रुपये व गहनों से भरा पर्स पलक झपकते ही चोरी कर लिया गया। हालांकि यह पूरा मामला दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। हालांकि इससे उसकी पहचान करना आसान नहीं है। पीड़िता मंजू तोमर निवासी रामलीला टिल्ला ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा कार्यवाही ही मांग की है ।


एस. डी. कॉलेज ऑफ लॉ  की छात्रा पूजा शर्मा को जज बनने पर किया सम्मानित


मुजफ्फरनगर। एस डी कॉलेज ऑफ लॉ मुजफ्फरनगर ने कॉलेज की पुरातन छात्रा पूजा शर्मा का उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा में चयन होने पर कॉलेज परिसर में धूमधाम से स्वागत किया गया। स्वागत करते हुए कॉलेज चेयरमैन अशोक सरीन और सचिव विनोद संगल ने पूजा शर्मा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि पूजा की इस सफलता से कॉलेज के छात्र- छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी और भविष्य में भी छात्र- छात्राए कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। जिस प्रकार पूजा ने कॉलेज का नाम रोशन कर हम सभी को गौरवान्वित किया है, पूजा शर्मा ने अपनी सफलता का श्रेय सर्वप्रथम अपने माता पिता को दिया। उनके निरन्तर प्रोत्साहन से ही लक्ष्य को प्राप्त किया है। उन्होंने अपनी सफलता को श्रेय कॉलेज स्टाफ में कॉलेज डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा और प्राचार्या डॉ. रेणु गर्ग के साथ साथ कॉलेज के समस्त अध्यापकों को दिया कि समय- समय पर सभी के मार्गदर्शन से प्रेरणा लेकर और समय प्रबन्धन से दैनिक दिनचर्या को नियमित करके ही परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
इस अवसर पर पूजा ने कॉलेज से जुड़े अपने  संस्मरणों को ऑनलाइन प्रक्रिया से कॉलेज के छात्रदृछात्राओं से साझा किए,प्राचार्या डॉ रेणु  गर्ग ने कहा कि पूजा कॉलेज की सर्वश्रेष्ठ व होनहार छात्रा रही हैं। उन्होंने कॉलेज से वर्ष 2017 में ही अपना पाठ्यक्रम पूरा किया और उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा परीक्षा में उसने सफलता प्राप्त कर अपने माता पिता व कॉलेज का नाम गौरवान्वित  किया। डायरेक्टर मंजू मल्होत्रा  कहा कि जज के रूप में पूजा का चयन होना हम सभी के लिए व्यक्तिगत प्रसन्नता के क्षण हैं और हम सभी पूजा की उन्नति की कामना करते है। इस अवसर पर पूजा शर्मा को कॉलेज की ओर से ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कॉलेज में डॉ. मुकुल गुप्ता, अमित चैहान, प्रीति लौर, छवि जैन, अमित त्यागी, वैभव कश्यप, अमित भारद्वाज, गरिमा तोमर, काजोल, अनिता सिंह, प्रदीप सिंघल, संतोष शर्मा, पूनम शर्मा, बीता गर्ग, अभिनव गोयल, उमेश त्रिपाठी, संजीव कुमार, शुभम सिंघल आदि उपस्थित रहे।


एस पब्लिक स्कूल की कु रवीना मित्तल, कु तपस्या एवं द एस डी पब्लिक स्कूल के प्रणव गुप्ता विजेता घोषित


मुजफ्फरनगर। सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी मुजफ्फरनगर में संपन्न हुआ। जिसमें सहारनपुर मंडल के मुजफ्फरनगर, सहारनपुर व शामली जनपद की विजेता टीमों ने प्रतिभाग किया। क्विज प्रतियोगिता तीन चरणों में संपन्न हुई। जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद की टीम ने कु० रवीना मित्तल के नेतृत्व में विजेता व शामली जनपद की टीम को उपविजेता घोषित किया गया। मुजफ्फरनगर जनपद की टीम में डी .एस. पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा कु०रवीना मित्तल एवं कु०तपस्या के साथ द एस डी पब्लिक स्कूल के  प्रणव गुप्ता ने मुजफ्फरनगर जनपद की टीम का प्रतिनिधित्व किया। क्विज प्रतियोगिता के प्रथम चरण में 30 अक्टूबर को राजकीय इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर में मुजफ्फरनगर जनपद के तीस विद्यालयों की  टीमों ने क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था, जिसमें से डी एस पब्लिक स्कूल की कु० रवीना मित्तल, कु० तपस्या एवं द एस डी पब्लिक स्कूल के प्रणव गुप्ता को विजेता घोषित किया गया था। विजेता टीम को जिला विद्यालय निरीक्षक  गजेंद्र कुमार व सामाजिक चिंतक कमल मित्तल ने  पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जैन कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर कंचन प्रभा शुक्ला, सविता प्रजापति, किरण ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते प्रतियोगिता को संपन्न कराया।


ट्रक से कुचलकर छह वर्षीय बालक की मौत के बाद रास्ता जाम


मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। घटना के बाद पुलिस 112 पीआरवी ने ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने पीआरवी 112 से ट्रक चालक को उतरने की कोशिश की तो पुलिस ने जैसे तैसे उसे बचाया।
बताया गया है कि रतनपुरी क्षेत्र के कल्याणपुरी में आज यह हादसा हुआ। एक ट्रक से कुचलकर पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया। गुस्साई भीड से बचाते हुए चालक को किसी तरह ट्रक चालक को बुढ़ाना कोतवाली पहुचाया। हादसे के बाद जाम लगाती भीड को ोके सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने समझाबुझाकर शांत किया और परिवार को सांत्वना के साथ आर्थिक सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।


करंट लगने से बिजली कर्मचारी की मौत, हंगामा

मुजफ्फरनगर। कूकड़ा बिजली घर पर काम करते हुए एक बिजली कर्मी की करंट लगने से मौत को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। बताया गया कि जट नगला निवासी किरण पाल कुकड़ा बिजली घर पर काम करता था। आज वह बिजली लाइन पर काम कर रहा था कि तभी अचानक उस पर करंट आ जाने से उसकी मौत हो गई। बुरी तरह झुलस जाने के कारण किरण पाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे और उन्होंने जमकर हंगामा किया उन्होंने बिजली घर के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग की। सूचना पर पुलिस तथा बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह व नई मंडी सीओ धनंजय कुशवाहा सहित पुलिस बल की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों द्वारा 5 लाख रुपये पत्नी को पेंशन और एक परिजन को विभाग में नौकरी देने की सहमति जताए जाने के बाद हंगामा खत्म हुआ।


शहर को त्योहारों पर चमकाने में जुटी अंजू अग्रवाल


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर धनतेरस, नरक चतुर्दशी, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए नगर में विशेष सफाई अभियान का देवी अहिल्याबाई होलकर चौक पर सफाई मित्रों की उपस्थिति लेकर विशेष सफाई अभियान चलाया गया l देवी अहिल्याबाई चौक पर सफाई कर्मचारी नेता चमन लाल डिंगान द्वारा विशेष सफाई अभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करने हेतु अध्यक्ष को आश्वस्त किया गया l अभियान में 75 सफाई मित्रों के अतिरिक्त 7 वार्डों के सफाई नायक एवं 7 कूड़ा गाड़ियां मौजूद रही l जिला चिकित्सालय के सामने से लेकर आनंदपुरी पेट्रोल पंप के सामने तक की नाले एवं सड़क की पूरी तरह से सफाई कराई गई तथा सफाई के तुरंत बाद सफाई मित्रों के द्वारा कूड़ा वाहनों में कूड़े का निस्तारण किया गया l साथ ही डिवाइडर पर लगे पौधों में उग रही घास की भी निलाई एवं कटाई कराई गई lस्थानीय नागरिकों के द्वारा मौके पर पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा मुख्य त्योहारों पर चलाए गए विशेष सफाई अभियान की प्रशंसा की गई l अभियान प्रातः 7:00 बजे से लेकर 8:40 तक युद्ध स्तर पर चला l इसके पश्चात श्री मदनलाल एवं श्रीमती कुल्लन देवी सफाई नेता आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर पहुंच कर माननीय अध्यक्ष महोदय को अवगत कराते हुए अनुरोध किया गया कि आज संविदा सफाई कर्मचारी श्री विजय पुत्र किशन का आकस्मिक निधन हो गया है इस कारण आज का सफाई अभियान रोक दिया जाए lउनके द्वारा यह भी कहा गया कि हम नगर के विकास में सफाई व्यवस्था को महापर्व पर चलाने का मान्य पालिका अध्यक्ष महोदय का स्वागत करते हैं l इस पर आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं समस्त सफाई मित्रों को एकत्रित करते हुए उनके कार्य की सराहना की गई तथा कहां गया की आज विशेष सफाई अभियान को समाप्त किया जाता है तथा कल से अभियान यहीं से प्रारंभ होगा और मृतक सफाई कर्मी के प्रति माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय द्वारा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मौन दिवंगत की आत्मा को शांति के लिए आनंदपुरी पेट्रोल पंप पर किया गया lविशेष सफाई अभियान में पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ इंजीनियर अशोक अग्रवाल,  विजेंद्र पाल, श्सलेक चंद, अरविंद धनगर सभासदगण के अतिरिक्त डॉक्टर रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी,  संजय पुंडीर, उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षकगण, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, अशोक ढींगरा, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व 7 वार्डों के सफाई नायक तथा 75 सफाई मित्र मौजूद रहे l पालिका अध्यक्ष द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया की प्रतिदिन अभियान निरंतर जारी रहेगा इसमें सभासद गण तथा नागरिकों से भी ग्रीन एंड क्लीन सिटी करने के लिए सहयोग प्रदान करने की भी पालिका अध्यक्ष द्वारा अपील की गई l


इसलिए ट्रंप कर रहे जीत का दावा


वाशिंग्टन। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दो दिन बाद भी नतीजे साफ नहीं हो सके हैं। बाइडन के आगे दिखाई देने के बावजूद एक कारण है जो ट्रंप को ताकत दे सकता है। इसी को ट्रंप फ्राड बताकर कोर्ट गए हैं। 


वोटों की गिनती में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन, रिपब्लिकन के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप से आगे दिख रहे हैं लेकिन ट्रंप का आरोप है कि चुनावों में फ्रॉड किया गया है। इस बीच ये खबर भी आई कि चुनाव में ढेरों मतदाताओं के पास ऐसे कॉल गए, जो उन्हें कोरोना से बचाव के लिए वोट न डालने की अपील कर रहे थे। अनुमान है कि ये एक खास पार्टी के वोटरों को वोट देने से रोकने के लिए किया गया। इसे रोबोकॉल कहते हैं। 


राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों के लिए अमेरिका इस बार कोर्ट की प्रक्रिया से गुजर सकता है, जैसा है कि ट्रंप लगातार इशारा दे रहे हैं। उनका कहना है कि डेमोक्रेट्स की ओर से वोटों में बड़ी धांधली हुई है। इधर अलग-अलग स्त्रोतों से फ्रॉड की शिकायत भी मिल रही है। हालांकि तस्वीर साफ नहीं कि किस पार्टी ने किस पार्टी के खिलाफ ये काम किए हैं। इन्हीं धांधलियों में से एक हैं रोबोकॉल। ये असल में फर्जी कॉल हैं, जो किसी खास मकसद से किए जाते हैं।


पालिथिन और टायर जलाने पर छह कोल्हू सीज, एक लाख रुपये का जुर्माना

मुजफ्फरनगर । बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसके चलते प्रदूषण विभाग और एसडीएम जानसठ अजय अम्बष्ट ने जानसठ इलाके के गांव खेड़ी फिरोजाबाद में निरीक्षण के दौरान पॉलीथिन और टायर जलाने पर 6 कोल्हुओं को सीज कर दिया। साथ ही विभाग ने एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है।


गुरुवार को क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गांव खेड़ी फिरोजाबाद में लगातार कोल्हुओं में पॉलीथिन और रबड़ आदि का जलाने में प्रयोग किया जा रहा है। इसी को देखते हुए जानसठ एसडीएम अजय अम्बष्ट को साथ लेकर विभाग कि टीम ने निरीक्षण किया। गांव में 6 कोल्हुओं पर पॉलीथिन और रबड़ जलाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 6 कोल्हूओं को सीज कर दिया है। और 5 लोगों को धारा 135 में कार्रवाई के तहत पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि सभी कोल्हुओं पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से कोल्हू संचालकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर अभियान जारी रहेगा।


संतान सुख और दीर्घायु की कामना के लिए होता है अहोई अष्टमी व्रत : जानिए मुहूर्त


संतान के सुख सौभाग्य और दीर्घायु की कामना के लिए किए जाने वाला अहोई अष्टमी व्रत पर्व इस बार 8 नवम्बर 2020 दिन रविवार को पड़ रहा है. कार्तिक कृष्ण पक्ष अष्टमी के दिन यह पर्व मनाया जाता है. 8 नवंबर को सूर्योदय से लेकर रात में 1:36 तक अष्टमी तिथि व्याप्त रहेगी. इस पर्व में भी चन्द्रोदय व्यापिनी अष्टमी का ही विशेष महत्त्व है ,अतः अष्टमी तिथि में चन्द्रोदय रात में 11 बजकर 39 मिनट पर होगा. इन दिन सास के चरणों को तीर्थ मानकर उनसे आशीर्वाद लिया जाता है. वहीं कुछ जगह सास को बायना भी दिया जाता है.


अहोई अष्टमी मुहूर्त


8 नवंबर दिन रविवार की शाम 5 बजकर 26 मिनट से शाम 6 बजकर 46 मिनट तक


अवधि- 1 घंटा 19 मिनट


अष्टमी तिथि आरंभ- 8 नवंबर की सुबह 7 बजकर 28 मिनट से


अष्टमी तिथि समाप्त- 8 नवंबर की सुबह 6 बजकर 50 मिनट तक



 


ऐसे करें अहोई अष्टमी की पूजा


इस दिन माताएं सूर्योदय से पूर्व स्नान करके व्रत रखने का संकल्प लें. अहोई माता की पूजा के लिए दीवार या कागज पर गेरू से अहोई माता का चित्र बनाएं और साथ ही सेह और उसके सात पुत्रों का चित्र बनाएं. सायंकाल के समय पूजन के लिए अहोई माता के चित्र के सामने एक चौकी रखकर उस पर जल से भरा कलश रखें. तत्पश्चात रोली-चावल से माता की पूजा करें. मीठे पुए या आटे के हलवे का भोग लगाएं. कलश पर स्वास्तिक बना लें और हाथ में गेंहू के सात दाने लेकर अहोई माता की कथा सुनें, इसके उपरान्त तारों को अर्घ्य देकर अपने से बड़ों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लें.


अहोई अष्टमी का महत्‍व


अहोई अष्टमी व्रत का महत्व बहुत ही ज्यादा है. यह पर्व खासतौर से माताओं के लिए होता है. क्योंकि अहोई अष्टमी के दिन महिलाएं अपने बच्चों के कल्याण के लिए व्रत रखती हैं. इस दिन निर्जला उपवास रखकर रात को चंद्रमा या तारों को देखने के बाद ही व्रत खोला जाता है. इस दिन जो महिलाएं यह व्रत करती हैं वो शाम के समय दीवार पर आठ कोनों वाली एक पुतली बनाती हैं. दीवार पर बनाई गई इस पुतली के पास ही स्याउ माता और उसके बच्चे भी बनाए जाते हैं. फिर इसकी पूजा की जाती है. जो महिलाएं नि:संतान हैं वो भी संतान प्राप्ति के लिए अहोई अष्टमी का व्रत या उपवास करती हैं. यह व्रत दीपावली से एक हफ्ता पहले और करवा चौथ के 4 दिन बाद आता है.


अहोई अष्टमी कथा 


मान्यता है कि एक शहर में एक साहूकार के 7 लड़के रहते थे. साहूकार की पत्नी दिवाली पर घर लीपने के लिए अष्टमी के दिन मिट्टी लेने गई. जैसे ही मिट्टी खोदने के लिए उसने कुदाल चलाई वह सेह की मांद में जा लगी, जिससे कि सेह का बच्चा मर गया. साहूकार की पत्नी को इसे लेकर काफी पश्चाताप हुआ, इसके कुछ दिन बाद ही उसके एक बेटे की मौत हो गई. इसके बाद एक-एक करके उसके सातों बेटों की मौत हो गई. इस कारण साहूकार की पत्नी शोक में रहने लगी.


एक दिन साहूकार की पत्नी ने अपनी पड़ोसी औरतों को रोते हुए अपना दुख की कथा सुनाई, जिस पर औरतों ने उसे सलाह दी कि यह बात साझा करने से तुम्हारा आधा पाप कट गया है. अब तुम अष्टमी के दिन सेह और उसके बच्चों का चित्र बनाकर मां भगवती की पूजा करो और क्षमा याचना करो. भगवान की कृपा हुई तो तुम्हारे पाप नष्ट हो जाएंगे. ऐसा सुनकर साहूकार की पत्नी हर साल कार्तिक मास की अष्टमी को मां अहोई की पूजा व व्रत करने लगी. माता रानी कृपा से साहूकार की पत्नी फिर से गर्भवती हो गई और उसके कई साल बाद उसके फिर से सात बेटे हुए. तभी से अहोई अष्टमी का व्रत चला आ रहा है.


आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 नवम्बर 2020


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 06 नवम्बर 2020*


⛅ *दिन - शुक्रवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)* 


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - अश्विन)*


⛅ *पक्ष - कृष्ण* 


⛅ *तिथि - षष्ठी पूर्ण रात्रि तक*


⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 06:45 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*


⛅ *योग - सिद्ध सुबह 06:53 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - सुबह 10:58 से दोपहर 12:22 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:44* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:00* 


⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी वृद्धि तिथि*


 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞दाम्पत्य जीवन की अनचाही परेशानियों को दूर रखने के लिए....


 


कार्तिक मास के दौरान तुलसी जी के पौधे के चारों ओर चार केले के पत्तों से सुंदर मंडप बनाएं। तुलसी जी को लाल चुनरी चढ़ाएं | साथ ही सुहाग का सामान जैसे - चूड़ी, बिंदी, आलता, सिंदूर, बिछिया आदि चढ़ाये। फिर जल, घी का दीपक जलाएं अक्षत, रोली और द्रव्य से विष्णु जी की पूजा करें और बताशे  का भोग लगाएं। आपके दाम्पत्य जीवन में  सुख रहेगा। 


कार्तिक मास के दौरान सुबह स्नान से निवृत्त होकर, साफ कपड़े पहनकर, तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं और 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय’ बोलते हुए 5 बार तुलसी के पौधे को प्रणाम करें। ऐसा करने से आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। साथ ही तुलसी के आस-पास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें। ऐसा करने से जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे बने रहेंगे और जीवनसाथी का व्यवहार आपके प्रति नरम होगा


संतान के दीर्घायु और खुशहाल जीवन का व्रत अहोई अष्टमी हर वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है। अखंड सौभाग्य के व्रत करवा चौथ के बाद 3 या 4 दिन बाद और दिवाली से 6 या 7 दिन पूर्व अहोई अष्टमी का व्रत होता है। इस वर्ष अहोई अष्टमी का व्रत 08 नवंबर दिन रविवार को है। इस दिन माताएं अपनी संतान की खुशहाल और सुखी जीवन के लिए व्रत रखती हैं। यह व्रत मुख्यत: सूर्योदय से लेकर सूयोस्त के बाद तक होता है। शाम के समय में आकाश में तारों को देखकर व्रत का पारण किया जाता है। कुछ स्थानों पर माताएं चंद्रमा दर्शन के बाद पारण करती हैं।


अहोई अष्टमी 2020 की तिथि


 


इस वर्ष कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 08 नवंबर को सुबह 07 बजकर 29 मिनट से हो रहा है। इस तिथि का समापन 09 नवंबर को सुबह 06 बजकर 50 मिनट पर होगा। ऐसे में अहोई अष्टमी का व्रत 8 नवंबर को रखा जाएगा


🌷 *पटाखों से जलने पर* 🌷


🎆 *पटाखों से जलने पर जले हुए स्थान पर कच्चे आलू के पतले पतले चिप्स काट कर रख दें या आलू का रस लगा दें । और कुछ ना लगाये । इससे १-२ घंटे में आराम हो जायेगा ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *राहु मंत्र* 🌷


🙏🏻 *राहुदेवता का मंत्र है ..*


🌷 *ॐ राहवे नम: | ॐ राहवे नम: |*


🙏🏻 *अर्धकाय महावीर्यं, चंद्रादित्य विमर्दनं |*


*सिंहिका गर्भसंभूतं ,तं राहूं प्रणमाम्यहं ||*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *शास्त्रों के अनुसार* 🌷


 🔵 *दीपावली के दिनों में न करें ये 7 काम*


🙏🏻 *दीपावली के दिनों में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए कई प्रकार के उपाय किए जाते है, पूजा की जाती है, लेकिन इन उपायों के साथ ही कुछ सावधानियां भी रखनी जरूरी हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि दीपावली के दिनों में हमें कौन-कौन काम नहीं करना चाहिए। यदि वर्जित किए गए काम दीपावली पर किए जाते हैं तो कई उपाय करने के बाद भी लक्ष्मी कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*


🔵 *यहां जानिए दीपोत्सव में कौन-कौन से काम न करें...*


❌ *सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए*


*वैसे तो हर रोज सुबह जल्दी उठ जाना चाहिए, लेकिन काफी लोग ऐसे हैं जो सुबह देर से ही उठते हैं। शास्त्रों के अनुसार दीपावली के दिनों में ब्रह्म मुहूर्त में ही उठ जाना चाहिए। जो लोग इन दिनों में सूर्योदय के बाद तक सोते रहते हैं, उन्हें महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है।*


❌ *माता-पिता और बुजुर्गों का अपमान न करें*


*दीपावली पर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि किसी भी परिस्थिति में कोई अधार्मिक काम न हो। माता-पिता एवं बुजुर्गों का सम्मान करें। जो लोग माता-पिता का अनादर करते हैं, उनके यहां देवी-देवताओं की कृपा नहीं होती है और दरिद्रता बनी रहती है। किसी को धोखा ना दें। झूठ न बोलें। सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें।*


❌ *घर में गंदगी न रखें*


*दीपावली पर घर में गंदगी नहीं होना चाहिए। घर का कोना-कोना एकदम साफ एवं स्वच्छ होना चाहिए। किसी भी प्रकार की बदबू घर में या घर के आसपास नहीं होनी चाहिए। सफाई के साथ ही घर को महकाने के लिए सुगंधित पदार्थों का उपयोग किया जा सकता है।*


❌ *क्रोध न करें*


*दीपावली पर क्रोध नहीं करना चाहिए और जोर चिल्लाना भी अशुभ रहता है। जो लोग इन दिनों क्रोध करते हैं या जोर से चिल्लाते हैं, उन्हें लक्ष्मी की कृपा प्राप्त नहीं हो पाती है। घर में शांत, सुखद एवं पवित्र वातावरण बनाए रखना चाहिए। लक्ष्मी ऐसे घरों में निवास करती हैं जहां शांति रहती है।*


❌ *शाम के समय न सोएं*


*कुछ विशेष परिस्थितियों को छोड़कर दिन में या शाम के समय सोना नहीं चाहिए। यदि कोई व्यक्ति बीमार है, वृद्ध है या कोई स्त्री गर्भवती है तो वह दिन में या शाम को सो सकती हैं, लेकिन स्वस्थ व्यक्ति को दिन में या शाम को सोना नहीं चाहिए। शास्त्रों के अनुसार जो लोग ऐसे समय में सोते हैं, वे निर्धन बने रहते हैं।*


❌ *वाद-विवाद न करें*


*इन दिनों में इस बात का भी ध्यान रखें कि घर में किसी भी प्रकार का कलह या झगड़ा नहीं होना चाहिए। घर-परिवार के सभी सदस्य प्रेम से रहें और खुशी का माहौल बनाकर रखें। जिन घरों में झगड़ा या कलह होता है, वहां देवी की कृपा नहीं होती है। घर के साथ ही बाहर भी इस बात का ध्यान रखें कि किसी से वाद-विवाद या झगड़ा ना करें।*


❌ *नशा न करें*


*शास्त्रों के अनुसार इन दिनों में किसी भी प्रकार का नशा करना वर्जित किया गया है। जो लोग दीपावली के दिन नशा करते हैं, वे हमेशा दरिद्र रहते हैं। नशे की हालत में घर की शांति भंग हो सकती है और सभी सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। इससे बचना चाहिए। अन्यथा वाद-विवाद हो सकते हैं और लक्ष्मी पूजा भी ठीक से नहीं हो पाती है।*


🌸🙏🏻


पंचक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


पूर्णिमा


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


 


मेष 


आज का दिन आपको खुशी देने वाला होगा। परिवार वालों के प्रति सहानुभूति और प्रेम की भावना बढ़ेगी। माता से सुख मिलेगा और परिवार में ज्यादा समय लगाएंगे। आपके ऑफिस में आपको किसी काम से बाहर भेजा जा सकता है, जिसमें आपकी इच्छा नहीं होगी, फिर भी मन मार कर आपको यह काम करना पड़ सकता है। दोस्त आपका साथ देगे और उनके साथ आज की शाम बताएंगे, जिससे मन खुश हो जाएगा। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा और अधिक प्रयासों के बाद सफलता प्राप्त होगी। मेहनत करने से पीछे ना हटें।


वृष 


आज आप काफी व्यस्त रहने वाले हैं। आज का दिन किसी यात्रा पर जाने के लिए शुभ रहेगा। आज की गई यात्रा आपको सुख देगी। परिवार के लोगों का सहयोग आपके मन को जीत लेगा। हालांकि दांपत्य जीवन में तनाव रहेगा, जिससे जीवन साथी आपसे कुछ उखड़ा हुआ रह सकता है। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज उनके संबंधों पर असर पड़ सकता है। पिताजी का स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। कार्य क्षेत्र में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे, जो आप की मेहनत का नतीजा होंगे। आत्मविश्वास बनाए रखें, लेकिन अहंकारी होने से बचें।


मिथुन 


आज आपके मन में हर्ष की प्रबल भावना रहेगी क्योंकि आज आपको धन प्राप्ति होगी और अपनों का सहयोग मिलेगा, जिससे हर काम में सफलता मिलेगी। भाग्य का सितारा प्रबल रहेगा। आपकी इनकम बढ़ेगी, लेकिन विरोधियों से कुछ समस्या हो सकती है और उनके ऊपर कुछ खर्च भी करना पड़ेगा। प्रेम संबंधों के लिए दिन अनुकूल रहेगा, लेकिन दांपत्य जीवन में तनाव रह सकता है। उस तनाव को दूर करने के लिए जीवनसाथी को कहीं बाहर लेकर जाये और उनसे स्पष्ट रूप से बातचीत करें और तनाव को दूर करने की कोशिश करें।


कर्क 


आज का दिन मानसिक रूप से चिंता ग्रस्त बन सकता है, लेकिन यदि आप प्रयास करेंगे, तो काम में सफलता मिलेगी। विरोधियों से समस्या हो सकती है, लेकिन दांपत्य जीवन में स्थितियां सुधरेंगी और आपके जीवन साथी से आपको कोई नई बात जानने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में मन कम लगेगा और संतान के प्रति ज्यादा सोच विचार करेंगे। प्रेम जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। 


सिंह 


आज किसी बात को लेकर चिंताग्रस्त रह सकते हैं और आपकी सेहत भी कमजोर पड़ सकती है। सर्दी खांसी की शिकायत आपको परेशान कर सकती है। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। आप किसी दूर की यात्रा पर जा सकते हैं, लेकिन दांपत्य जीवन में खुशियां मिलेंगी। जीवन साथी से प्रेम बढ़ेगा। इस राशि के लोगों को प्रेम जीवन में निराशा का सामना करना पड़ सकता है। संपत्ति से संबंधित मामलों में आज का दिन फायदेमंद रहेगा।


कन्या 


आज का दिन खुशी देने वाला साबित होगा। आपकी इनकम बढ़ेगी, जिससे आपको खुशी मिलेगी। ऑफिस में बॉस की अनुकृपा रहेगी और वह आपसे खुश रहेंगे, जिससे आपका दिन बेहतर हो जाएगा। पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव रह सकता है। आपके अंदर चुनौतियों से लड़ने का मुदा होगा और भाग्य को अपने हक में मोड़ पाएंगे। विरोधियों के प्रति आप सतर्कता से खड़े रहेंगे, जिससे आपको उन पर जीत मिलेगी। प्रेम संबंधों के लिए आज का दिन बेहद सामान्य रहेगा और जैसे आप अभी तक चल रहे हैं, ऐसे ही प्रेम पूर्वक अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे।


तुला 


आज आप अपने काम में काफी बिजी रहेंगे और आप मन लगाकर अपना काम करेंगे, जिससे काम में सफलता मिलेगी। केवल इतना ही नहीं परिवार में भी आपको सुख मिलेगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आपके काम बनेंगे। लोगों से बातचीत करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें। यात्रा पर जाने की संभावना हो, तो उसे टाल दें, तो बेहतर होगा। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और आपका प्रिय आपके गुण गाएगा। सेहत में सुधार होने से राहत मिलेगी।


वृश्चिक 


आज आप मजबूत दिखेंगे क्योंकि भाग्य आपके पक्ष में रहेगा। यही वजह है कि आज लगभग हर काम में आपको सफलता मिलेगी। आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। आपको परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा और परिवार में खुशी की लहर दौड़गी, जिससे आप भी खुश होंगे। आज सुख-सुविधाओं में ज्यादा मन लगाएंगे। किसी से प्यार करते हैं, तो आज प्रपोज करे, तो सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन में तनाव के बावजूद खुशी का एहसास होगा। कार्यक्षेत्र में आपको सजग रहना होगा। कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।


धनु 


आज चिंताएं आपके दिमाग में घर कर सकती हैं और आपका मानसिक तनाव बढ़ेगा तथा स्वास्थ्य भी कमजोर हो सकता है। जल संबंधित परेशानी आपको कष्ट देंगी। पीने का पानी स्वच्छ हो, तो बेहतर रहेगा, नहीं तो दिक्कतें बढ़ सकती हैं। अनचाही यात्रा पर जाने से खर्चे बढ़ेंगे। विरोधी प्रबल होंगे। हालांकि आपको आपके ऑफिस में बेहतर नतीजे मिलेंगे और आपके सहकर्मी भी आपके सहयोगी बनेंगे। प्रेम जीवन में दिनमान कमजोर रहेगा। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन कुछ नीरस लग सकता है।


मकर 


आप दिन को खुशी खुशी बताएंगे और जीवनसाथी से प्रेम बढ़ेगा और वह भी आपके बारे में भी ध्यान करेंगे, जिससे आपका बॉन्ड मजबूत होगा। आमदनी आप की बढ़ती रहेगी, जिससे आपके विरोधी भी कमजोर पड़ेंगे और आपको समाज में अच्छा स्थान मिलेगा। आप अपने प्रिय के साथ जीवन के नए विषयों की चर्चा करेंगे और रिश्ते में आगे बढ़ना पसंद करेंगे। पारिवारिक जीवन भी खुशनुमा रहेगा और आपको प्रॉपर्टी से अच्छा लाभ होगा। आप जो काम करते हैं उसमें सफलता मिलेगी। किसी को पैसा उधार ना दें।


कुंभ 


खर्च में बढ़ोतरी होगी। आपको कार्य में सफलता तभी मिलेगी। जब आप मेहनत ज्यादा करेंगे। कभी कठोर परिश्रम से ही सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। हालांकि जैसे जैसे दिन आगे बढ़ेगा। आपकी इनकम भी बढ़ेगी।पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा और परिवार वालों का साथ आपको मानसिक सुकून देगा। प्रेम जीवन में आपको अच्छे परिणाम मिलेंगे और अपने प्रिया के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना बन सकती हैं। कार्य क्षेत्र में स्थिति आपके पक्ष में रहेंगी, जिससे काम बनेंगे।


Meen


आज आप अंदर से खुश नजर आएंगे। प्रेम संबंधों में बेहतर परिणाम मिलेंगे और आपका प्रिय आपके प्रति मन से समर्पित होगा और आपको प्यार जताएगा, जिससे आप फूले नहीं समाएंगे। भाग्य का भी आज सितारा बुलंदियों पर होगा, जिससे आपको कामों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याएं चली आ रही थी, तो उनसे मुक्ति मिलेगी और पारिवारिक जीवन में व्यस्तता के चलते आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। सुख सुविधाओं पर अधिक ध्यान देंगे, जिससे खर्चे होगे, लेकिन यह खर्चे आपको चुभेंगे नहीं।


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं।


 


6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


 


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026   


 


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना


गुरुवार, 5 नवंबर 2020

दिल्ली में कोरोना का कोहराम 24 घंटे में 66 मौत और 67 हजार नये संक्रमित


 


नयी दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले दिल्ली में रफ्तार पकड़ने के साथ ही रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं।


गुरुवार को दिल्ली में कोरोना के 6700 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 4.16 लाख से अधिक हो गए हैं, जबकि मृतकों की संख्या भी बढ़कर 6,700 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 38 हजार से अधिक हो गई है।


दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के  6,715 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 66 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या  4,16,653 हो गई है। आज दिल्ली में 5,289 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो गए।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने किया शिविर का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। इंदिरा कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन में भाजपा का शुरू हुआ 2 दिवसीय मंडल परीक्षण शिविर का राज्यमंत्री कपिल देव ने शुभारंभ किया। 


इंदिरा कॉलोनी स्थित त्यागी सभा भवन में भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय मंडल परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी के सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्य को लोगों तक पहुंचाएं यह परीक्षण शिविर पूरे भारतवर्ष में मंडल स्तर पर आयोजित किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं को भाजपा की नीतियों के लिए जागरूक किया जा रहा है इस शिविर में रोजाना पार्टी के अलग-अलग पदाधिकारी आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।


हनुमान चौक पर छापे में पटाखा गोदाम सील


मुजफ्फरनगर। देर शाम थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित हनुमान चौक पर पटाखा कारोबारियों पर क्राइम ब्रांच की छापेमारी क्राइम ब्रांच ने कई व्यापारियों को लिया हिरासत में अवैध पटाखों से भरे गोदामों को सीज कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के दिशा निर्देशन में चली कार्रवाई क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए कई जगह छापेमारी की पहले दालमंडी आलू मंडी में पटाखा कारोबारी के यहां अवैध पटाखा बेचने पर छापेमारी उसके बाद फूड विभाग के साथ मिलकर सूचना के आधार पर खाद्य पदार्थ बनाने वालों के यहां छापेमारी की वही कई जगह के सैंपल भरे गए सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा खाद्य पदार्थ बनाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर कोई भी व्यापारी नकली खाद सामग्री बनाते हुए पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं प्रशासन द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा वही आज पूरे दिन छापेमारी से जनपद में खाद्य पदार्थ बनाने वालों में हड़कंप मचा रहा जब से सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने जनपद में चार्ज लिया है तब से ही अवैध खाद पदार्थ बनाने वालों में दहशत मची रही।


हादसे में दो सगे भाईयों की मौत

धामपुर । नूरपुर मार्ग पर सरकथल माधो के पास गुरुवार दोपहर डीसीएम और बाइक की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। 


नूरपूर थाना क्षेत्र के गांव हसनपुर निवासी दो सगे भाई पंकज (30) व परविंदर (35) पुत्र राम प्रसाद अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान डीसीएम और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर लगने से दोनों भाइयों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया ।


ईओ छुट्टी से लौटे, 11 नवंबर की बैठक का एजेंडा तैयार


 


मुजफ्फरनगर । छुट्टी से वापस लौटने के बाद विनय कुमार मणि त्रिपाठी ने ईओ का चार्ज संभाल लिया । इस दौरान ईओ का पद खाली रहा। अब बोर्ड बैठक का एजेंडा भी तैयार हो गया है। 


याद रहे कि पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने 11 नवम्बर को बोर्ड बैठक बुलाने का ऐलान किया था। बोर्ड बैठक कराने को दो दिन पूर्व तक एजेंडा तैयार नहीं हुआ था, क्योंकि पालिका के आठ विभागों ने अपनी पत्रावली एजेंडा बनाने के लिए नहीं दी थी। इस बात से खफा पालिकाध्यक्ष ने जमकर नाराजगी जताते हुए कड़ी लताड़ पिलाई थी। इसके बाद सभी विभाग हरकत में आए और उन्होंने एजेंडा बनाने के लिए पत्रावली उपलब्ध कराई। एजेंडा लिपिक अशोक ने बताया कि 11 नवम्बर को होने वाली बोर्ड बैठक के लिए एजेंडा तैयार हो गया है। अभी एजेंडे पर ईओ और पालिकाध्यक्ष के साइन नहीं हुए है। पूर्व में जब ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी अवकाश पर गए थे तो वे ईओ का चार्ज टीओ को देकर गए थे। इस पर पालिकाध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए ईओ का चार्ज नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दिया था। इस बार ईओ अवकाश में गए और ईओ का चार्ज नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी को देकर गए। इस बार नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने चार्ज नहीं लिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि वे कई दिनों से बीमार चल रहे है। जिस कारण उन्होंने ईओ का चार्ज नहीं लिया। ईओ विनय कुमार मणि त्रिपाठी अब छुट्टी से वापस लौटे है और उन्होंने ही चार्ज संभाला है।


यूपी सरकार ने मंडी शुल्क घटाया


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों को दिवाली का तोहफा देते हुए मंडी टैक्स घटाने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री ने किसानों को मंडियों में बेहतर सुविधा प्रदान करने एवं मंडियों में कार्य कर रहे व्यापारियों के प्रोत्साहन हेतु मंडी शुल्क की दर को 02 प्रतिशत से घटाकर मात्र 01 प्रतिशत किए जाने का आदेश दिया है। मंडियों में विकास कार्यों को गति प्रदान के लिए विकास शुल्क की दर (0.5 प्रतिशत) यथावत रहेगी। अतः अब मंडी परिसर के अंदर व्यापार करने पर वर्तमान में लागू 2.5 प्रतिशत के स्थान पर कुल 1.5 प्रतिशत कर ही देय होगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है।



वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट के तहत केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने भी मुख्यमंत्री से मांग की थी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी मान्य मुख्यमंत्री जी से इस विषय में वार्ता की थी। वरिष्ठ व्यापारी नेता एवं भारतीय जनता पार्टी मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने मुख्यमंत्री का एवं सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का आभार प्रकट किया जिनके प्रयास से यह शुल्क कम हुआ। गुड खांडसारीएसोसिएशन के पदाधिकारी भी यह मांग कर रहे थे।


यूपी में राज्य कर्मचारियों को बोनस का ऐलान


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली पर बोनस का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने गुरुवार को इस बहुप्रतीक्षित बोनस की मंजूरी दे दी। योगी के इस फैसले से प्रदेश के 14,82,187 कर्मचारियों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। इससे राजकीय कोष पर ₹1022.75 करोड़ का व्यय भार आएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी।


कोविड-19 की विभीषिका के बीच बदली परिस्थितियों के बीच इस बार प्रदेश में दिवाली पर बोनस मिलने को लेकर कर्मचारियों में असमंजस की स्थिति थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हितों को देखते हुए दिवाली पर बोनस देने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त अराजपत्रित राज्य कर्मचारियों, राजकीय विभागों के कार्य प्रभारित कर्मचारियों, राज्य वित्त पोषित शिक्षण संस्थाओं, स्थानीय निकायों व जिला पंचायत के कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को  दिवाली पर बोनस मिलेगा। गत वर्ष की भांति बोनस की 75 प्रतिशत धनराशि भविष्य निधि खाते में जमा की जाएगी, जबकि 25 प्रतिशत धनराशि का नकद भुगतान किया जाएगा। जो कर्मचारी भविष्य निधि खाते के सदस्य नहीं है, उन्हें धनराशि का आहरण कर उससे एनएससी प्रदान की जाएगी अथवा सम्बन्धित धनराशि पीपीएफ खाते में जमा की जाएगी।


दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया


नई दिल्ली। बेकाबू होते कोरोना और प्रदूषण के मद्देनजर दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर रोक लगा दी गई है। 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार शाम कई विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। बैठक के दौरान अस्पतालों में आईसीयू बेड आरक्षित करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जाने और दिल्ली में टारगेट टेस्टिंग बढ़ाने और पटाखे बैन करने जैसे कई अहम फैसले लिए गए।


केजरीवाल ने आज कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है। इसके चलते उन्होंने इस बार भी लोगों से पटाखे नहीं फोड़ने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली इस समय कोविड-19 और बढ़ते वायु प्रदूषण का सामना कर रही है और 'आप' सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 


उन्होंने लोगों से दिवाली पर पटाखे नहीं फोड़ने की अपील करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली में कोविड-19 की स्थिति बदतर होती जा रही है।ऐसे में अगर  हम इस दिवाली पर पटाखे फोड़ते हैं, तो हम अपने बच्चों और परिवारों के साथ खेल रहे हैं।


बिजली शिकायतों के समाधान के लिए कैंप 7 व 8 को

मुजफ्फरनगर । बिजली उपभोक्ता शिकायत निवारण महाकैम्प में उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु 07 व 08 नवम्बर को महाकैम्प का आयोजन किया जाएगा। 


अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल ने बताया कि शासन/निगम के निर्देशानुसार उपभोक्ता शिकायत निवारण महाकैम्प में उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु 07 नवम्बर व 8 नवम्बर को महाकैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गलत बिल ठीक करना, सौभाग्य योजना में नये संयोजन निर्गत करना, खराब मीटर बदलना एवं विद्युत सम्बन्धी सभी समस्याओे का समाधान किया जायेगा।



श्री राम कालेज पत्रकारिता विभाग का परिचय सत्र संपन्न


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के नवागंतुक छात्रों के लिये आॅनलाइन परिचयात्मक सत्र का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य विभाग के प्रथम वर्ष के नवागन्तुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय से परिचित कराना रहा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम रहे।


कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने छात्रों का अभिनंदन व मार्गदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चैथा स्तंभ हैं । किसी भी राष्ट्र के विकास में पत्रकार एवं पत्रकारिता अहम् भूमिका निभातें है। पत्रकारिता ही वह साधन है, जिसके माध्यम से हमें समाज की दैनिक घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होती है। पत्रकारिता का उद्देश्य जनता को सूचित करना, शिक्षित करना एवं प्रबुद्ध करना है। वर्तमान में पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंचार के क्षेत्र में विद्यार्थियों के लिए असीम अवसर हैं। ऐसे में विद्यार्थी पत्रकारिता के साथ-साथ जनसंचारक के रूप में अन्य क्षेत्रों में भी अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि सफल जनसंचारक के रूप में स्थापित होने के लिए विद्यार्थी को अपने व्यक्तित्व में उत्कृष्ट भाषा कौशल एवं विशिष्ट लेखन शैली के गुण को विकसित करना बेहद जरूरी है। यह तभी संभव है जब विद्यार्थी पढ़ने की आदत को विकसित करेंगे। 


इस अवसर पर महाविद्यालय के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम एवं अनुशासन की जानकारी देते हुए कहा कि अनुशासन व्यक्ति को जीवन में सफलता के मार्ग तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होता है। अतः अनुशासन ,समय प्रबंधन एवं सकारात्मक विचार जैसे गुण विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने के साथ-साथ उनकी पहचान बनाने में भी सहायक सिद्ध होते है।


इस मौके पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों को भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सकारात्मक रूप से सामना करने के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


कार्यक्रम को सफल बनाने में वैशाली गर्ग, शिवानी बर्मन एवं शिवानी गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


कृषक बीमा योजना का लाभ बटाईदारों को भी मिलेगा


मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी प्रदेश के किसानों, कृषि कार्य में लगे खेतिहरों को फसलोत्पादन के लिए हर तरह की सहायता कर रहे हैं। उन्ही सहायता देने वाली योजनाओं में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना भी किसानों को सामाजिक सुरक्षा देने वाली एक प्रमुख योजना है। जिसे मुख्यमंत्री जी ने पूरे प्रदेश के किसानों, खेती करने वाले बटाईदारों के लिए भी लागू किया है। खेती-किसानी प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। किसान खेत में बारहोमास कार्य करता है। यद्यपि खेती में पूरा परिवार लगता है किन्तु घर का मुखिया/कमाऊ व्यक्ति विशेषकर खेत में फसल की बुआई, सिंचाई, निराई आदि में लगा रहता है। खेती का काम करते समय किसान की विभिन्न दुर्घटनाओं में मृत्यु भी हो जाती है। ऐसी दशा में किसान का परिवार आर्थिक परेशानी में आ जाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने ऐसे पीड़ित परिवारों को मृत्यु होने पर 05 लाख रूपए देने की योजना लागू की है।


मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अन्तर्गत लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मूल निवासी किसान जिनकी आय का मुख्य साधन कृषि है तथा किसान की आयु 18 वर्ष से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यदि किसी किसान के पास अपनी भूमि नहीं है और वह बटाई पर दूसरे किसान की भूमि पर खेती करता है, और किसी दुर्घटना के दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है या वह विकलांग हो जाता है तो वह भी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे। किसी किसान, बटाईदार की मृत्यु होने पर मृतक के उत्तराधिकारियों को मुआवजा की धनराशि बैंक खातों में भेजी जाती है। किसान/उत्तराधिकारी का बैंक में खाता भी होना जरूरी है।


किसानों द्वारा किये जा रहे कृषि कार्यों या आवागमन के समय विभिन्न प्रकार की दुर्घटनाएं हो सकती है। इनमें आग में जलने, बाढ़ में बह जानेे, आकाशीय बिजली गिरने या बिजली का करंट लगने, हत्या, डकैती, आतंकी हमला में मृत्यु होने, मकान के नीचे दबनेे, प्राकृतिक आपदाओं में मृत्यु होने, जंगली जीवों के आक्रमण सांप काटने आदि जैसी दुर्घटनाओं के कारण दोनों हाथ पैर कटने, दोनों आंखें चली जाने, मृत्यु होने पर 05 लाख रूपये , एक हाथ-एक पैर न होने से विकलांग होने पर 2 से 3 लाख रू0, 25 प्रतिशत से अधिक 50 प्रति तक के विकलांगता पर 1 से 2 लाख रूपये , मुआवजा सीधे लाभार्थी के खाते में भेजा जाता है।


मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजनान्तर्गत लाभ लेने के लिए मृतक खातेदार/ सह खातेदार कृषक के परिजनों द्वारा आवेदन पत्र भर कर 45 दिन के अन्दर सम्बंधित जिले/तहसील में जमा करना होगा। इसके निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता की फोटो कापी खाता नम्बर, आधार कार्ड, आयु प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज के फोटो, मोबाइल नम्बर, खतौनी जैसे दस्तावेज संलग्न करना जरूरी होता है। यदि आवेदन करने में 45 दिन का समय निकल जाता है तो सम्बंधित जिले के जिलाधिकारी एक माह का समय दे सकते हैं। किसानों की हितैषी व कल्याणकारी तथा आर्थिक सम्बल प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की इस योजना से कृषक लाभान्वित हो रहे हैं और सरकार की प्रशंसा कर रहे हैं।


भाकियू जिलाध्यक्ष को जेल भेजा, हड़कंप मचा

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन भानु के जिलाध्यक्ष सहित क़ई लोगों को पुलिस द्वारा गम्भीर धाराओं में भेजने से हड़कम्प मच गया। 


थाना नई मंडी क्षेत्र में कल शाम हंगामा कर रहे भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष बलराम ठाकुर सोनू मित्तल व बिल्लू पंडित को पुलिस ने लिया हिरासत में, पुलिस ने गंभीर धाराओं में 307 ,506 ,507 में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को भेजा जेल आपको बता दें पिछले महीने रोहाना टोल प्लाजा पर हंगामे को लेकर भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष बलराम ठाकुर सहित कई आरोपियों को थाना कोतवाली पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। इसके बाद जमानत होने पर बलराम ठाकुर ने रामपुर तिराहे पर सैकड़ों की तादाद में संगठन के लोग इकट्ठा कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा प्रदर्शन किया था, जिसमें बड़ी जद्दोजहद सहित एसडीएम सदर को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे मनवाई थीं। आज इसी कड़ी में थाना नई मंडी पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। जिससे संगठन में हड़कम्प मचा हुआ है। वही तीनों पदाधिकारियों को संगठन हाईकमान द्वारा निष्कासित करने की सूचना मिल रही है।


राहत : भाकियू ने शिवचौक के बजाय जीआईसी में बदला पंचायत स्थल


मुजफ्फरनगर । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शहर के व्यापारियों व भीड़ को देखते हुए भाकियू ने शिव चौक के बजाय राजकीय कॉलेज के मैदान में किया पंचायत स्थल तय किया है। 


भारतीय किसान यूनियन का दसवें दिन भी अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर धरना जारी है। आज भाकियू की कार्यकारिणी की बैठक में भीड़ व त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत स्थल पर विचार किया गया। जिसमें पदाधिकारियों ने व्यापारियों के आग्रह व भीड़ को देखते हुए सभी ने मीटिंग को राजकीय मैदान में किये जाने पर सहमति जताई। अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक शहर ने भी पंचायत के स्थान बदलने  का आग्रह किया। टिकैत साहब ने कहा कि किसानों का भुगतान दबाए बैठे लोगों पर कार्यवाही नही और किसानों को प्रदूषण के नाम पर जेल भेज जा रहा है। किसान का शोषण जारी है लेकिन किसान भी डरने वाले नही हैं । चौ. टिकैत ने सभी कार्यकर्ताओं को पंचायत में भंडारों की व्यवस्था हेतु निर्देशित किया।


धरने में नवीन राठी, अभिजीत बालियान, अंकित प्रधान,मांगेराम त्यागी, हबीब, सतीश, योगेंद्र, अशोक, अजय पंडित योगेश शर्मा,रामपाल दरोगा, देव अहलावत, सतीश रॉयल, मंगता, अर्जुन, ओमपाल मलिक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


आज कोरोंना की सबसे बड़ी राहत, जिले में मिले 17नए कोरोंना पॉजिटिव मिले

Date 05-11-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-2225


 


आज पॉजिटिव-- 17


00 Rtpcr


16 Rapid antigen test 


01 meerut lab


= 17


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -18


टोटल डिस्चार्ज- 5665


टोटल एक्टिव केस- 258


पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने किया विष्णु लोक का उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। लगभग 40 वर्षों से मीनाक्षी चैक निकट सिटी सेंटर मार्केट के पास विष्णु लोक के स्थान परिवर्तन के अवसर पर गांधीनगर में हुए भव्य कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष ने सर्वप्रथम आरती में भाग लिया। इसके उपरांत फीता काटकर विष्णु लोक का उद्घाटन किया। पंडित विष्णु शर्मा, विनय शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा द्वारा पालिका अध्यक्ष को पटका पहनाकर एवं उनकी पुत्रवधू द्वारा फूलों की माला पहनाकर पालिका अध्यक्ष का स्वागत किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए अंजू अग्रवाल ने कहा विष्णु शर्मा जी और मैं बहुत लंबे समय से जानते हैं। यह हमेशा धर्म और कर्म के कार्यों में लगे रहते हैं, जहां तक नगों की बात है। उसकी पहचान पंडित जी से ज्यादा शायद ही किसी को हो हम उनके स्वास्थ्य की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह की पहचान पंडित जी ने बनाई है, जगह परिवर्तन से उसमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा पंडित जी को ढूंढते हुए तो आदमी हिंदुस्तान के किसी भी कोने में जा सकता है। उद्घाटन के अवसर पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे संचालक विनय पंडित द्वारा पालिका अध्यक्ष का आभार जताया गया।


दाल मंडी में पटाखा विक्रेताओं पर छापे


मुजफ्फरनगर । शहर के पान मंडी, दाल मंडी में नगर मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ अवैध रूप से पटाखे बेच रहे पटाखे विक्रेताओं के यहां छापेमारी की, जिसको लेकर पटाखा विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने बताया कि लगातार उन्हें शिकायत मिल रही थी की दालमंडी पान मंडी इत्यादि क्षेत्रों में अवैध रूप से पटाखों की बिक्री की जा रही है। पटाखे विक्रेताओं पर पटाखे बेचने का लाइसेंस भी नहीं है जिसको लेकर आज छापेमारी की गई है कई दुकानदारों के पटाखे भी जब्त कर लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है।


मोरना में कोरोना से महिला की मौत

मुजफ्फरनगर। मोरना में कोरोना से एक महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि उक्त 55 वर्षीय महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसे कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। इस दौरान उनकी मौत हो गई।


चरथावल जिला पंचायत सदस्य की कार में पकडे चालीस लाख, दो युवक हिरासत में

शामली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान बीती रात एक स्काॅर्पियो गाड़ी में सवार दो युवकों को लाखों रुपए की नगदी के साथ हिरासत में लिया। गाडी मुजफ्फरनगर में चरथावल के जिला पंचायत सदस्य की बताई गई है। सूचना के बाद आज आयकर विभाग की टीम जांच के लिए यहां पहुंच गई। धनराशि को कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। 


पुलिस के अनुसार गत रात्रि त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक एसपी नित्यानंद राय के निर्देश पर चलाए गए अभियान के चलते सीओ सिटी प्रदीप कुमार और कोतवाली प्रभारी सत्यपाल सिंह चेकिंग अभियान पर थे। बताया गया है कि धीमानपुरा फाटक के पास एक स्काॅर्पियो गाड़ी को रोककर तलाशी ली गई तो गाड़ी में रखे एक बैग से 40 लाख रुपए की नगदी मिली। पुलिस ने गाड़ी समेत दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उनके नाम रिहान और मुजम्मिल बताए गए हैं। बताया गया है कि पकडी गई कार मुजफ्फरनगर में चरथावल के जिला पंचायत सदस्य सलीम की है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम को सूचना दी तो आज टीम यहां पहुंच गई और युवकों से पूछताछ की। उक्त धनराशि कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। मामले में आगे जांच की जा रही है।


सात नवंबर को जिले में आधार कार्ड के लिए चलेगा विशेष अभियान

मुजफ्फरनगर । मंडल के अंतर्गत 19 घरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में पूर्व की भांति दिनांक 7 नवंबर शनिवार को को प्रातः 8.00 से 6.00 तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आधार महा लाॅगिन मनाने का निर्णय लिया गया है।


मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर ,शामली मुख्य डाकघर, मुजफ्फरनगर सिटी, जानसठ, कांधला, खतौली, थाना भवन, भोपा, बुढाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा ,चरथावल, गांधी काॅलोनी, जलालाबाद, मीरापुर, रोहाना मिल में आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नया आधार कार्ड निःशुल्क, आधार अपडेशन हेतु 50 रुपये, फुल बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु 100 आधार प्रिंट पर 30 रुपये के शुल्क के साथ आकर विशेष सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आए पहले पाएं आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं है। वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर मंडल संयुक्त परिवार मेरठ मंडल ने बताया कि सीधे अपने निकट स्थित आधार सेंटर पर जाकर कोविड-19 से संबंधित आवश्यक निर्देश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेज के साथ सेवा का लाभ उठा सकते हैं।


करवा चौथ पर जहरीली शराब ने उजाड़ा 24 सुहागिनों का सुहाग


सोनीपत। करवा चौथ के मौके पर जहरीली शराब ने 24 मांगों का सुहाग उजाड़ दिया। बड़ी तादाद में मौत के बाद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी जागे और एसपी और डीसी ने सीएमओ को साथ लेकर स्वयं जांच शुरू करा दी है। उन्होंने अवैध शराब बेचने वालों पर शिकंजा कसने के आदेश दिए हैं। साथ ही अधिकारियों ने अस्पतालों से लेकर मृतकों के घर तक पहुंचकर जानकारी जुटाई है। अवैध रूप से बिकने वाली शराब का सेवन न करने और घरों में रखी शराब को पुलिस को देने को कहा है। अधिकारियों को एक मृतक के घर से अवैध शराब की पी गई बोतल मिली है।


सूत्रों के अनुसार 24 मौतों में से कई की मौत शराब पीने के बाद होने का पता लगते ही डीसी श्याम लाल पूनिया व एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा सीएमओ के साथ एक निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां पर शराब पीने के बाद बीमार हुए महेंद्र सिंह की हालत की जानकारी ली। महेंद्र सिंह ने बताया कि अवैध रूप से खरीदी शराब के सेवन के बाद सीने में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। महेंद्र ने अधिकारियों को बताया कि शराब पीते ही छाती में तेज दर्द हुआ था। अफसरों ने हनुमान कालोनी में किराए पर रहने वाले मृतक मनोज के घर की जांच की तो वहां देसी शराब की खाली बोतल मिली। जिसकी जांच कराई जा रही है। वहीं सीएमओ जसवंत सिंह पुनिया ने बताया कि शराब में मिथाइल पैराथिआन की मिलावट होती है। कोई भी आपात स्थिति होने पर निपटने के लिए तैयारियां पूरी हैं।


अवैध रूप से शराब खरीदकर नहीं पीने का किया एलान प्रशासन ने कालोनियों में एलान कराया है कि कोई भी व्यक्ति अधिकृत ठेकों के अलावा अन्य कहीं से शराब खरीद पा पीए। किसी ने अवैध रूप से बिकने वाली शराब खरीदी हो तो उसको भी पुलिस को सौंप दे। जिससे उसकी जांच कराई जा सके। वहीं सीआईए व पुलिस ने छापामारी की है। इंडियन कालोनी में रहने वाले राजू ने पेट्रोल पंप के सामने से अवैध ठिकाने से शराब खरीदी थी। वह आधी शराब पीने के बाद ही पेट दर्द से चिल्लाने लगा। राजू के पिता हंस कुमार ने बताया दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। राजू के भाई संजय ने बोतल में बची हुई शराब पुलिस को सौंप दी। पुलिस ने उसको जांच के लिए भेज दिया है।


इंडियन कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, मयूर विहार में लगातार मौत होने के पुलिस व आबकारी विभाग की चौकसी पर सवालिया निशान लगा दिए हैं। लोगों की जान जाने के बाद पुलिस ने बुधवार को अवैध खुर्दों पर छापा मारा। शराब के अवैध खुर्दे में सोफे के अंदर से सीआईए ने शराब बरामद की। बुधवार को भी मरने वालों में इंडियन कालोनी के छोटू, शास्त्री कालोनी के संदीप व रणबीर, रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान निवासी मयूर विहार बलजीत, श्यामनगर के मुकेश व रघुवीर, हनुमान नगर के मनोज शामिल हैं।


हार की कगार पर ट्रंप पहुंचे कोर्ट


वाशिंग्टन। अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव में ट्रंप हार की कगार पर हैं। जीतने के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडेन को सिर्फ छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मिशिगन राज्य में जीत हासिल करने के बाद बाइडेन को राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए महज छह इलेक्टोरल वोटों की जरूरत है।


फॉक्स न्यूज के अनुसार 99 प्रतिश बैलेट वोटों की गितनी में बाइडेन को 49.9 प्रतिशत और डोनाल्ड ट्रंप को 48.6 प्रतिशत मत मिले हैं।अमेरिका में राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के लिए 270 इलेक्टोरल वोटों की जरूरत होती है।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जॉर्जिया में मतगणना रोकने के लिए अदालत पहुंच गए हैं। इससे पहले बुधवार को बुधवार को मिशिगन तथा पेंसिल्वेनिया में बैलेट पत्रों की गणना रोकवाने के लिए अदालत में अपील की थी। ट्रंप का कहना है कि उनके पवेर्क्षकों को गैरकानूनी तरीके से चुनावों में प्रवेश करने से वंचित रखा गया। 


अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोए बाइडेन ने कहा है कि मतगणना समाप्त होने पर वह राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएंगे। बाइडेन ने बुधवार को कहा, 'देर रात तक चली मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो गया कि हम राष्ट्रपति पद के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल वोट हासिल कर लेंगे।' उन्होंने कहा कि वह कोई घोषणा नहीं कर रहे हैं, लेकिन उन्हें विश्वास है कि वह जीत प्राप्त करेंगे। सीएनएन न्यूज चैनल ने बाइडेन के हवाले से कहा, 'हम डेमोक्रेट के तौर पर प्रचार रहे हैं, लेकिन मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर काम करूंगा।'


बुधवार, 4 नवंबर 2020

नहीं खुल पाया इमरान की मौत का रहस्य, परिवार को मिलेंगे 50 लाख

मुजफ्फरनगर । दो दिन पूर्व असम में गोली लगने से मारे गए आर्मी के जवान इमरान की मौत कैसे हुई, यह रहस्य बना हुआ है। शव सुबह हरसौली पहुंचा तो परिजनों के साथ ही वहां एकत्र हजारों लोगों ने मृतक जवान को शहीद का दर्जा दिए जाने तक शव को दफनाने से इंकार कर दिया। लगभग छह घंटे से भी अधिक समय तक चले हंगामे के बाद एसडीएम सदर ने आश्वासन दिया कि मृतक के परिजनों को आर्मी की ओर से करीब 50 लाख रुपए की धनराशि मिलेगी तो मृतक के शव को नमाज के बाद सुपुर्दे खाक किया गया।


शाहपुर क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी इमरान पुत्र ताहिर का दो दिन पूर्व असम के सिक्कम इलाके में गोली लगने से मौत की सूचना परिजनों को दी गई थी । इसके बाद उसकी मौत के कारणों को लेकर कयासबाजी चल रही थी। सैन्यकर्मी इमरान का शव सेना के ट्रक में सुबह आठ बजे कस्बे के राष्ट्रीय इंटर कॉलिज पर पहुचा। यहां पर पहले से ही मौजूद सैकड़ो वाहनों पर हजारों लोगों की भीड़ ने शव पहुंचते ही शहीद इमरान अमर रहे के नारे लगाए। मृतक सैन्यकर्मी के पार्थिव शरीर पर यहां श्रद्धांजलि देते हुए विशाल यात्रा के साथ शव को गांव हरसौली में सैनिक के आवास पर ले जाया गया। इस दौरान शव के साथ आए आर्मी के सूबेदार व सैनिको ने शव को आवास पर उताकर शव को दफनाने की बात कही। इस दौरान आर्मी के अधिकारी सैनिक ने सैनिक के परिजनों से मिलकर उनको आर्मी द्वारा मिलने वाली सहायता को लेकर कागजी कार्यवाही पूरी करने की बात कही। हरसौली में सैन्यकर्मी इमरान को शहीद बताते हुए भीड़ में शामिल सैकड़ों लोगो की भीड़ ने शव दफनाने से साफ इंकार करते हुए आर्मी व सरकार से सैनिक इमरान को शहीद का दर्जा देने की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामे के दौरान भारी पुलिस फोर्स के अलावा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री के भाई विवेक बालियान, पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक, पूर्व एमएलसी मुश्ताक चौधरी, पूर्व राज्यमंत्री योगराज सिंह, पूर्व राज्यमंत्री मुकेश चौधरी, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक नवाजिश आलम व नूरसलीम राना, जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह, अतहर अली, इरशाद सावटू्, भाजपा नेता विजय चौधरी आदि काफी संख्या में राजनेता व आसपास के गावों के प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला पंचायत सदस्य पद के दावेदार रहे। पूर्व एमएलसी चौधरी मुश्ताक ने कहा कि सरकार सैनिक इमरान को शहीद का दर्जा देकर शहीद के परिवार को मिलने वाली सभी सहायताओं को दे। करीब छह घंटे तक इसे लेकर हंगामा चलता रहा। शव के साथ आए सेना के सूबेदार व अन्य लोगों से नेताओं ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि दिल्ली में सलामी के बाद ही शव को यहां भेजा गया है। शाम करीब चार बजे एसडीएम सदर दीपक कुमार ने आश्वासन देते हुए बताया कि आर्मी की ओर से सैन्यकर्मी इमरान के परिजनों को करीब 50 लाख की सहायता राशि दी जाएगी। इस आश्वासन के बाद हरसौली के इंटर कॉलिज में हजारों लोगों की भीड़ ने नमाज अदा कर सैनिक के शव को गांव के कब्रिस्तान में दफनाया गया।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...