शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने की पोर्टल की विसंगतियां दूर करने की मांग


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पोर्टल में विसंगतियों को दूर करने की मांग की है। 


 मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजिस्टर्ड) की एक सभा आज जिला परिषद मार्केट में हुई जिसमें दवा व्यापारियों के सामने आ रही समस्याओं मुख्यतः पोर्टल में हो रही समस्या पर विचार किया गया। ड्रग विभाग एवं शासन से मांग की गई कि वह इन विसंगतियों को दूर करके दवा व्यापारियों को आ रही समस्याओं को दूर करवाएं। इस अवसर पर उपस्थित वक्ताओं ने संगठन को मजबूत करने पर विशेष रूप से बल दिया तथा ज्यादा से ज्यादा दवा व्यापारियों को संगठन से जुड़ने का आह्वान किया। 


 जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने इस अवसर पर कहा कि इस विषय में विभागीय मंत्री डॉक्टर धर्म सिंह सैनी से भी एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जल्द से जल्द मिलेगा। जिला संयोजक प्रमोद मित्तल ने जिन लोगों ने थोक दवा व्यापार लाइसेंस में समय सीमा को पूर्ण कर लिया है उन्हें कंप्लीटेनट पर्सन के रूप में मान्यता प्रदान की जाए। 



 सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान तथा संचालन जिला महामंत्री संजय गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला संयोजक प्रमोद मित्तल, जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, महामंत्री संजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सतीश तायल, संरक्षक डॉ आर के गुप्ता ,सुरेंद्र गर्ग, मुकेश सोम, मनोज गर्ग, संजीव वर्मा, नरेंद्र सैनी, सुजीत शर्मा, सुनील चौधरी, कुलदीप शर्मा , सुबोध जैन, दिव्य प्रताप सोलंकी, सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा, अमित वत्स, सुधीर त्यागी , पंकज तनेजा ,राजीव चौधरी अनुज मलिक अरुण प्रताप सिंह, संदीप चौहान, अभिषेक वालिया, मुकेश शर्मा, अनिल त्यागी आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...