शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

पालिथिन और टायर जलाने पर छह कोल्हू सीज, एक लाख रुपये का जुर्माना

मुजफ्फरनगर । बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रदूषण विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है। इसके चलते प्रदूषण विभाग और एसडीएम जानसठ अजय अम्बष्ट ने जानसठ इलाके के गांव खेड़ी फिरोजाबाद में निरीक्षण के दौरान पॉलीथिन और टायर जलाने पर 6 कोल्हुओं को सीज कर दिया। साथ ही विभाग ने एक-एक लाख का जुर्माना लगाया है।


गुरुवार को क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी अंकित सिंह ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि गांव खेड़ी फिरोजाबाद में लगातार कोल्हुओं में पॉलीथिन और रबड़ आदि का जलाने में प्रयोग किया जा रहा है। इसी को देखते हुए जानसठ एसडीएम अजय अम्बष्ट को साथ लेकर विभाग कि टीम ने निरीक्षण किया। गांव में 6 कोल्हुओं पर पॉलीथिन और रबड़ जलाई जा रही थी। उन्होंने बताया कि इस दौरान 6 कोल्हूओं को सीज कर दिया है। और 5 लोगों को धारा 135 में कार्रवाई के तहत पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि सभी कोल्हुओं पर एक एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विभाग की इस कार्रवाई से कोल्हू संचालकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर अभियान जारी रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...