ट्रक से कुचलकर छह वर्षीय बालक की मौत के बाद रास्ता जाम
मुजफ्फरनगर। सड़क हादसे में 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया। घटना के बाद पुलिस 112 पीआरवी ने ट्रक चालक व ट्रक को हिरासत में ले लिया। गुस्साए ग्रामीणों ने पीआरवी 112 से ट्रक चालक को उतरने की कोशिश की तो पुलिस ने जैसे तैसे उसे बचाया।
बताया गया है कि रतनपुरी क्षेत्र के कल्याणपुरी में आज यह हादसा हुआ। एक ट्रक से कुचलकर पांच वर्षीय बालक की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में ले लिया। गुस्साई भीड से बचाते हुए चालक को किसी तरह ट्रक चालक को बुढ़ाना कोतवाली पहुचाया। हादसे के बाद जाम लगाती भीड को ोके सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने समझाबुझाकर शांत किया और परिवार को सांत्वना के साथ आर्थिक सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।
Comments