गुरुवार, 5 नवंबर 2020

हनुमान चौक पर छापे में पटाखा गोदाम सील


मुजफ्फरनगर। देर शाम थाना कोतवाली क्षेत्र स्थित हनुमान चौक पर पटाखा कारोबारियों पर क्राइम ब्रांच की छापेमारी क्राइम ब्रांच ने कई व्यापारियों को लिया हिरासत में अवैध पटाखों से भरे गोदामों को सीज कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के दिशा निर्देशन में चली कार्रवाई क्राइम ब्रांच व कोतवाली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा दीपावली के त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए कई जगह छापेमारी की पहले दालमंडी आलू मंडी में पटाखा कारोबारी के यहां अवैध पटाखा बेचने पर छापेमारी उसके बाद फूड विभाग के साथ मिलकर सूचना के आधार पर खाद्य पदार्थ बनाने वालों के यहां छापेमारी की वही कई जगह के सैंपल भरे गए सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह द्वारा खाद्य पदार्थ बनाने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा गया कि अगर कोई भी व्यापारी नकली खाद सामग्री बनाते हुए पकड़ा गया तो उसकी खैर नहीं प्रशासन द्वारा गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा वही आज पूरे दिन छापेमारी से जनपद में खाद्य पदार्थ बनाने वालों में हड़कंप मचा रहा जब से सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने जनपद में चार्ज लिया है तब से ही अवैध खाद पदार्थ बनाने वालों में दहशत मची रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...