शुक्रवार, 6 नवंबर 2020

बचन सिंह कॉलोनी में चलाया सफाई अभियान


मुजफ्फरनगर। ग्राम पंचायत सरवट के विभिन्न मौहल्लों में त्यौहारों के मद्देनजर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जो लगातार 8 दिन से चल रहा है । मौहल्ला बच्चन सिंह कॉलोनी की गली नंबर 2 में आज सफाई अभियान चलाया गया और क्षतिग्रस्त नाला व नालियों की सफाई कराने के साथ ही उनकी मरम्मत भी कराई गई है, जिससे रास्ते पर जलभराव न हो सके। वरिष्ठ भाजपा नेता व सरवट ग्राम प्रधानपति पंडित श्रीभगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाली व नाले की सफाई कराकर उनकी मरम्मत कराई। इसके बाद मजदूर लगाकर कूड़े के ढेर उठाए गए और प्रदूषण से बचाने के लिए पानी का छिड़काव भी कराया गया। पं. श्रीभगवान शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र में धूल व प्रदूषण से बचाने के लिए अभियान चलाकर सफाई कराई जा रही है और सड़कों किनारे पड़े कूड़े के ढेर उठाए जा रहे हैं । इसी कड़ी में आज सुबह सरवट ग्राम पंचायत के मौहल्ला बचन सिंह कालोनी की गली नंबर 2 में भी सफाई अभियान चलाया गया और नाले नालियों की सफाई कराने के साथ ही उन से निकले कूड़े के ढेर भी उठाए गए । सरवट ग्राम प्रधानपति पं. श्रीभगवान शर्मा ने मजदूरों को लगाकर नाले की पटरी से कूड़े के ढेर उठवाकर पानी का छिड़काव भी कराया गया है। इसी दौरान नाले व नालियों की सफाई कराने के साथ ही मजदूर लगाकर कूडा आदि भी उठवा दिया गया। पं. श्रीभग़वान शर्मा ने बताया कि सरवट ग्राम पंचायत क्षेत्र के विभिन्न मौहल्लों में लगातार सफाई कर्मचारियों को लगाकर नाले व नालियों तथा गलियों की सफाई कराने के अभियान को चलाया जा रहा है, जो त्यौहार तक लगातार चलेगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरवट के सचिव सोमदत्त पवार, ऋषभ देव शर्मा, रमेश ठाकुर, मास्टर सोहनवीर सिंह आदि भी मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...