शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

कोरोना की फांस, त्योहारों से जगी बाजार की आस

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में पिटने के बाद त्योहारी सीजन में कारोबार ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर गारमेंट और ऑटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार बढ़ने लगा है। वही शादियो के आने वाले सीजन से भी कारोबारियों को खासी उम्मीदे है।


कोरोना के चलते पिछले आठ महीनों से हर सेक्टर का कारोबार हांफ रहा है। श्राद्ध के बाद अधिमास लगने के कारोबार तो मानो बिल्कुल ही ठप हो गया था। अब नवरात्र और दूसरे त्योहारों पर कारोबार बढ़ने की पूरी उम्मीद है। कारोबारियो का कहना है कि दशहरा, दिपावली तक हालात सामान्य होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही शादियों का सीजन भी आने वाला है तो ऐसे में कारोबार पटरी पर आने की पूरी उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक, गारमेंट, क्लॉथ, ऑटोमोबाइल के बाजार का कारोबार धीरे धीरे बढ़ रहा है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार कारोबार 40 से 50 फीसदी ही है लेकिन आने वाले वक्त में बढ़ने की पूरी संभावना है।


पुलिस के लिए पहेली बनी डीआईजी की पत्नी की आत्महत्या


लखनऊ । उन्नाव पीटीएस में तैनात डीआईजी चन्द्र प्रकाश की पत्नी पुष्पा प्रकाश (36) द्वारा शनिवार सुबह सुशांत गोल्फ सिटी स्थित अपने घर में फांसी लगा कर की गई आत्महत्या पुलिस के लिए पहेली बन गयी है। पुष्पा ने सुबह पति को फोन कर आत्महत्या करने की बात कही तो ड्यूटी पर जा रहे चन्द्र प्रकाश रास्ते से ही घर के लिए लौट लिये। घर में पुष्पा के कमरे का दरवाजा बंद मिला। गनर व ड्राइवर की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो अन्दर पुष्पा दुपट्टे के सहारे लटकती मिली। उन्हें लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुष्पा के परिवारीजनों ने भी कोई आरोप नहीं लगाया है। चन्द्र प्रकाश हाथरस प्रकरण की जांच के लिये बनी एसआईटी के सदस्य भी हैं।


हादसे की सूचना पर पड़ोसी वहां जुट गये थे। कुछ रिश्तेदार भी आ गये थे। चन्द्र प्रकाश की तीनों बेटियां ही हादसे के समय घर पर थी। बड़ी बेटी अनन्या ने बताया कि पापा के जाने के बाद मम्मी कमरे में चली गईं थीं। हमारे बुलाने पर भी मम्मी ने जवाब नहीं दिया। इतना कहते वह फफक पड़ी। बड़ी बहनों को रोते देख सात साल की दिव्यांशी भी रोने लगी। वह लोगों से पूछती रही कि मम्मी को अस्पताल क्यों ले गए हैं। छोटी बच्ची के इस सवाल पर वहां पुलिस अफसरों की आंखें भी नम हो गईं। अफसरों ने कहा कि बच्चियों से हादसे के बारे में न पूछा जाये।  


16 साल पहले हुई थी शादी


चन्द्र प्रकाश की शादी 16 साल पहले आजमगढ़ बुढ़नपुर निवासी पुष्पा से हुई थी। उनके तीन बच्चे अनन्या, कृतिका और दिव्यांशी हैं। शनिवार सुबह चन्द्रप्रकाश घर से एसआईटी आफिस के लिए निकले थे। थोड़ी दूर पहुंचने पर ही पुष्पा का फोन आया। पुष्पा ने बताया कि वह जिन्दगी खत्म करने जा रही है। यह कहकर पुष्पा ने फोन काट दिया। पत्नी की बात सुन चन्द्र प्रकाश घबरा गए। ड्राइवर से घर वापस चलने के लिए कहा। करीब 11 बजे चन्द्र प्रकाश घर पहुंचे। घर में बेटियां रोती मिली। बेटियों ने बताया कि मम्मी दरवाजा नहीं खोल रहीं हैं। चन्द्र प्रकाश ने मातहतों की मदद से कमरे का दरवाजा तोड़ा और पत्नी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल पहुंचने से पहले ही पुष्पा की मौत हो चुकी थी।


खतौली के युवक ने पतंजलि में की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर । फतंजलि हरिद्वार में नौकरी करने वाले खतौली के ग्रामीण युवक ने गले मे फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचने के साथ ही गांव में शोक व्याप्त है। थाना क्षेत्र के गांव सिरधन का रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ पतंजलि हरिद्वार में नौकरी करता था। बताया गया कि पत्नी को ड्यूटी पर छोड़कर युवक शुक्रवार को गांव वापस आया था। शनिवार प्रात: युवक का गले मे फांसी का फंदा लगा शव मकान की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में लटका हुआ मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। खबर देने पर रोती पीटती मृतक की पत्नी हरिद्वार से गांव वापस आ गयी। बिना किसी कानूनी पचड़े में पड़े परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।


विजय दशमी पूजन के शुभ मुहूर्त


 


मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में इस बार रामलीलाओं के आयोजन कम हुए। इसी तरह विजय दशमी के आयोजन भी बस परंपरा निभाने के लिए होंगे। अलबत्ता घरों में पूजा अर्चना धूमधाम से होगी। 


 विजय दशमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी । इस साल मलमास (अधिकमास) लगने की वजह से नवरात्रि और दशहरा पर्व एक महीने की देरी से शुरु हो रहे हैं। इस बार नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू हुए। 25 अक्टूबर को विजय दशमी होगी। 


दशहरे के दिन महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा और भगवान राम की पूजा करनी चाहिए। इससे सम्पूर्ण बाधाओं का नाश होगा और जीवन में विजय श्री प्राप्त होगी। इस दिन अस्त्र-शस्त्र की पूजा करना बड़ा फायदेमंद होता है। दशहरे के दिन शस्त्रों की पूजा होता है, इस दिन सनातन परंपरा में शस्त्र और शास्त्र दोनों का खास महत्व है। शास्त्र की रक्षा और आत्मरक्षा के लिए धर्मसम्म्त तरीके से शस्त्र का प्रयोग होता है। 


 


शुभ मुहूर्त:


दशमी तिथि प्रारंभ - 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजकर 41 मिनट से


विजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 55 मिनट से 02 बजकर 40 तक


अपराह्न पूजा मुहूर्त - 01 बजकर 11 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक


दशमी तिथि 26 अक्टूबर को सुबह 8 बजकर 59 मिनट तक रहेगी


महिलाओं पर रखता था गलत नजर, इसलिए की युवक की हत्या


मुजफ्फरनगर । रामराज थानाक्षेत्र के गांव जीवनपुरी के जंगल में कृषि फार्म से बाइक पर घर लौटते समय युवक की हत्या घर की महिलाओं पर गलत नजर रखने के कारण कई गयी थी। हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त तमन्चे व खोखे कारतूस बरामद कर लिए हैं ।


रामराज थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरी निवासी अंकित पुत्र पवन की 16 अक्टूबर की देर रात अज्ञात बदमाशों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह अपनी बाइक पर अपने कृषि फार्म से अपने घर वापस लौट रहा था। दिन निकलते ही हत्या की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। घटना के खुलासे के लिए सीओ जानसठ ने तीन टीमो का गठन किया था। शनिवार को पुलिस ने घटना का खुलासा कर दिया है। एसओ रामराज सतेन्द्र कुमार ने थाने में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि गांव निवासी रणधीर पुत्र गिरवर के घर मृतक अंकित का आना जाना था। मृतक अंकित का चल चलन सही न होने के कारण उसने कई बार अंकित को अपने घर आने से मना भी किया था लेकिन अंकित एक दबंग व्यक्ति होने के कारण जबरन उसके पुत्र के पास घर आता रहता था। रणधीर का कहना था कि अंकित उसके परिवार की महिलाओं पर गलत निगाहे भी रखता था। तथा उसके पुत्र प्रभात को शराब की लत लगाकर गलत रास्ते पर ले जा रहा था। जिस कारण अपना परिवार बर्बाद होता देख रणधीर ने अपने गांव निवासी कुलदीप पुत्र रणबीर व रणबीर पुत्र गिरवर के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। घटना वाले दिन जिस समय अंकित बाईक से घर जा रहा था तो रणधीर व कुलदीप भी अंकित को घर तक छोड़ने की बात कहकर उसकी बाइक पर बैठकर लिए जबकि रणबीर योजना के तहत रास्ते मे खड़ा था। रणधीर व कुलदीप ने रास्ते मे अंकित की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर रणधीर व कुलदीप की निशानदेही पर गांव के जंगल से गन्ने के खेत से हत्या में प्रयुक्त दो तमंचे व दो खोखा कारतूस बरामद कर तीनो का चालान कर दिया है।


एसओ रामराज सतेन्द्र नागर ने बताया कि इससे पहले भी तीनो लोगों रणधीर, कुलदीप, रणबीर पर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर व थाना शाहपुर में भी हत्या के मुकदमे दर्ज है।


बसपा नेता छेड़छाड़ में जेल गया

रामपुर । घर में घुसकर महिलाओं से छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में चार माह से फरार चल रहे बसपा के जिला उपाध्यक्ष फुरकान मुल्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बसपा नेता को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


थाना क्षेत्र के गांव बगरव्वा में  29 जून को दो पक्षों में मारपीट और छेड़छाड़ की घटना हुई थी। पीड़ित पक्ष की ओर से इस मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, जिसमें गांव अजीमनगर के ही फुरकान मुल्ला और राजपाल को नामजद किया गया था। फुरकान मुल्ला बसपा का जिला उपाध्यक्ष भी है। शनिवार को उसे अजीमनगर अजीम नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 


मोदी फिर रविवार को करेंगे मन की बात


नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह 11 बजे रेडियो पर 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने विचार साझा करेंगे।


मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 70वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर को 'मन की बात' कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था।


शादी के लिए जिद की तो पेट्रोल डालकर प्रेमिका को जिंदा जला दिया

बरेली । शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने युवती को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया । गंभीर हालत में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में सीतापुर में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।


पुलिस के मुताबिक भोजीपुरा के कंचनपुर की रहने वाली क्रांति की शादी अपने से बड़े उम्र के जितेंद्र के साथ हुई थी। शादी के छह माह बाद ही उसके पति से अनबन हो गई। जिसके बाद वह अपने मायके आ गई। इसी दौरान उसके शाहजहांपुर के रहने वाले हरि प्रकाश सिंह से प्रेम संबंध हो गए। युवती मायके से भागकर शाहजहांपुर में प्रेमी के साथ रहने लगी। लेकिन हरि प्रकाश ने उससे शादी नहीं की। काफी दिनों से युवती प्रेमी पर शादी करने का दबाव बना रही थी।


हरि प्रकाश शादी करने के लिए मना कर रहा था। पांच अक्टूबर की रात को सीतापुर के पिसावां इलाके में हरि प्रकाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवती को पेट्रोल डालकर जला दिया। पुलिस की पेट्रोलिंग कार ने घटना को देखा। इसके बाद युवती को फौरन एंबुलेंस के जरिए लखनऊ के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। क्रांति के बयानों के आधार पर ही हमलावरों के खिलाफ सीतापुर में मुकदमा दर्ज किया गया था। जहां शुक्रवार रात को युवती की मौत हो गई।


महबूबा की पार्टी के दफ्तर पर हमला, तिरंगा फहराया


जम्मू । तिरंगे को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान पर विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के जम्मू दफ्तर पर भीड़ ने हमला किया और तिरंगा फहराया। महबूबा मुफ्ती की पार्टी का कहना है कि दक्षिणपंथियों ने दफ्तर में मौजूद लोगों को गालियां दी। पार्टी का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की।


पीडीपी नेता फिरदौस टाक ने शनिवार को कहा कि जम्मू में पार्टी दफ्तर पर भीड़ ने हमला किया। उन्होंने कहा, ''पार्टी मुख्यालय में भीड़ पहुंची और उन्होंने हमसे धक्का-मुक्की की। उन्होंने तिरंगा लगाने की कोशिश की और गालियां दे रहे थे। स्पष्ट तौर पर वे दक्षिणपंथी ते क्योंकि उन्होंने एक खास रंग के कपड़े पहने हुए थे।''


टाक ने कहा कि भीड़ में शामिल लोगों ने उन्हें धमकी दी कि वे कल फिर आएंगे और दफ्तर को गिरा देंगे। उन्होंने कहा, ''हमने प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की, मैंने व्यक्तिगत तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।''


अधिकारीयों की कोठी पर तैनात सफाईकर्मियों ने दिखाया डीपीआरओ के आदेशों को ठेंगा

 


मुजफ्फरनगर l डीपीआरओ के अपने ही आदेश गले की फास बन गए है। डीपीआरओ ने कुछ दिन पूर्व करीब 47 सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति राजस्व ग्राम पंचायत में काम करने के लिए नोटिस दिया था। इनमें से अधिकांश सफाई कर्मचारी उच्चाधिकारियों की कोठी और आफिस में कार्यरत है। जिनके खिलाफ डीपीआरओ कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पा रहे है। उधर शासन ने इस संबंध में प्रगति रिपोर्ट विभाग से मांगी हुई है।


करीब एक माह पूर्व डीपीआरओ डा. एसके श्रीवास्तव ने उच्चतम न्यायालय के आदेशों का हवाला देते हुए करीब 47 से अधिक सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी किए थे। डीपीआरओ ने नोटिस जारी करते हुए बताया था कि उच्चतम न्यायालय द्वारा आदेश जारी किए गए है कि किसी भी सफाईकर्मी से राजस्व ग्राम पंचायत में सफाई कार्य से अतिरिक्त कोई कार्य नहीं लिया जाएगा। डीपीआरओ ने कोर्ट के आदेश के बाद अफसरों की कोठी, कार्यालय में काम करने वाले 47 से अधिक सफाई कर्मचारियों को नोटिस जारी किए। उन्होंने आदेश दिए कि उक्त कर्मचारी अपने नियुक्ति ग्राम पंचायत क्षेत्र में काम करेंगे और वहीं से उनका वेतन निकलेगा। उच्चाधिकारियों की कोठी और आफिस में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने डीपीआरओ के इस आदेश को मानने से इंकार कर दिया है। क्योंकि उक्त सफाई कर्मचारी उच्चाधिकारियों के यहां पर कार्यरत है, इसलिए डीपीआरओ कोई कार्रवाई भी नहीं कर पा रहे है। उधर शासन इस संबंध में बार-बार प्रगति रिपोर्ट मांग रहा है।


राशि के अनुसार ऐसे करें दशहरा पूजा, दूर होंगे कष्ट


दशहरे के  दिन अपनी-अपनी राशि अनुसार देवता का पूजन करने से


जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता मिलती है। 12 राशियों के जातकों को इस दशहरे पर पूजन के लिए इन मंत्रों का उपयोग करना चाहिए...


 


1. मेष राशि के जातक श्रीराम का पूजन करें, ॐ रामभद्राय नम: मंत्र का जाप करें।


 


2. वृषभ राशि के जातक हनुमानजी का पूजन करें, ॐ आञ्जनेयाय नम: मंत्र का जाप करें।


 


3. मिथुन राशि के जातक राम दरबार पर बेसन के लड्डू चढ़ाएं।


 


4. कर्क राशि के जातक श्रीसीता-राम को मीठा पान चढ़ाएं।


 


5. सिंह राशि के जातक श्रीराम पूजन कर ॐ जनार्दनाय नम: मंत्र का जाप करें।


 


6. कन्या राशि के जातक हनुमान पूजन कर 'ॐ शर्वाय नम:' मंत्र का जाप करें।


 


7. तुला राशि के जातक राम दरबार पर शहद चढ़ाएं।


 


8. वृश्चिक राशि के जातक हनुमानजी पर चमेली का इत्र चढ़ाएं।


 


9. धनु राशि के जातक तुलसी पत्र हाथ में लेकर ॐ दान्ताय नम: का जाप करें।


 


10. मकर राशि के जातक श्रीसीता-राम पर मौली चढ़ाएं।


 


11. कुंभ राशि के जातक हनुमान मंत्र ॐ वायुपुत्राय नम: का जाप करें।


 


12. मीन राशि के जातक राम दरबार पर मेहंदी चढ़ाएं।


रामायण की इन चौपाइयों में सुख समृद्धि और हर संकट का समाधान

हर कार्य में सफलता हेतु लाभकारी हैं रामायण की अद्भुत चौपाइयां 


 


रामायण की चोपाई जिनके जाप के माध्यम से जीवन में सफलता मिलती है| इन चोपाई का जीवन में प्रयोग करने से प्रभु श्री राम जी और श्री बालाजी सरकार आप के जीवन को सुख मय बना देगे !!


 


👉🏻पढ़ाई या किसी भी परीक्षा में कामयाबी के लिए


 जेहि पर कृपा करहिं जनु जानी। कबि उर अजिर नचावहिं बानी॥


 मोरि सुधारिहि सो सब भाँती। जासु कृपा नहिं कृपाँ अघाती॥


 


👉🏻रक्षा के लिए


मामभिरक्षक रघुकुल नायक !


घृत वर चाप रुचिर कर सायक !!


 


👉🏻विपत्ति दूर करने के लीए


राजिव नयन धरे धनु सायक !


भक्त विपत्ति भंजन सुखदायक !!


 


👉🏻सहायता के लिए


मोरे हित हरि सम नहि कोऊ !


एहि अवसर सहाय सोई होऊ !!


 


👉🏻सब काम बनाने के लिए


बंदौ बाल रुप सोई रामू !!


सब सिधि सुलभ जपत जोहि नामू !!


 


👉🏻संकट से बचने के लिए


दीन दयालु विरद संभारी !!


हरहु नाथ मम संकट भारी !!


 


👉🏻विघ्न विनाश के लिए


सकल विघ्न व्यापहि नहिं तेही !!


राम सुकृपा बिलोकहि जेहि !


 


👉🏻रोग विनाश के लिए


राम कृपा नाशहिं सव रोगा !


जो यहि भाँति बनहिं संयोगा !!


 


👉🏻ज्वर ताप दूर करने के लिए


दैहिक दैविक भोतिक तापा !


राम राज्य नहि काहुहि व्यापा !!


 


👉🏻दुःख नाश के लिए


राम भक्ति मणि उस बस जाके !


दुःख लवलेस न सपनेहु ताके ! 


 


👉🏻खोई चीज पाने के लिए


गई बहोरि गरीब नेवाजू !


सरल सबल साहिब रघुराजू !!


 


👉🏻घर में सुख लाने के लिए


जै सकाम नर सुनहि जे गावहि !


सुख सम्पत्ति नाना विधि पावहिं !!


 


👉🏻सुधार करने के लिए


मोहि सुधारहि सोई सब भाँती !


जासु कृपा नहि कृपा अघाती !!


 


👉🏻विद्या पाने के लिए


गुरू गृह पढन गए रघुराई !


अल्प काल विधा सब आई !!


 


👉🏻निर्मल बुध्दि के लिए


ताके युग पदं कमल मनाऊँ !!


जासु कृपा निर्मल मति पाऊँ !!


 


 


👉🏻सुख प्रप्ति के लिए


अनुजन संयुत भोजन करहीं !


देखि सकल जननी सुख भरहीं !!


 


👉🏻भाई का प्रेम पाने के लिए


सेवाहिं सानुकूल सब भाई !


राम चरण रति अति अधिकाई !!


 


👉🏻बैर दूर करने के लिए


बैर न कर काहू सन कोई !


राम प्रताप विषमता खोई !!


 


👉🏻मेल कराने के लिए


गरल सुधा रिपु करहिं मिलाई !


गोपद सिंधु अनल सितलाई !!


 


👉🏻शत्रु नाश के लिए


जाके सुमिरन ते रिपु नासा !


नाम शत्रुघ्न वेद प्रकाशा !!


 


👉🏻रोजगार पाने के लिए


विश्व भरण पोषण करि जोई !


ताकर नाम भरत अस होई !!


 


👉🏻इच्छा पूरी करने के लिए


राम सदा सेवक रूचि राखी !


वेद पुराण साधु सुर साखी !!


 


👉🏻पाप विनाश के लिए


पाफि जाकर नाम सुमिरहीं !


अति अपार भव भवसागर तरहीं !!


 


👉🏻अल्प मृत्यु न होने के लिए


अल्प मृत्यु नहिं कबजिहूँ पीरा !


सब सुन्दर सब निरूज शरीरा !!


 


👉🏻दरिद्रता दूर के लिए


नहिं दरिद्र कोऊ दुःखी न दीना !


नहिं कोऊ अबुध न लक्षण हीना !!


 


👉🏻शोक दूर करने के लिए


नयन बन्त रघुपतहिं बिलोकी !


आए जन्म फल होहिं विशोकी !!


 


👉🏻विनती भगवान के चरणो में


मोरे तुम प्रभु गुरू पितु माता !


जाऊँ कहाँ तजि पद जल जाता !!


 


👉🏻अर्जी देने के लिए


कहाँ वचन सब आरत हेतु !


रहत न आरत के चित चेतू !!


 


👉🏻मुकदमा जीतने के लिये


“पवन तनय बल पवन समाना। 


बुधि बिबेक बिग्यान निधाना।।


 


👉🏻शत्रु नाश के लिए:- 


जाके सुमिरन ते रिपु नासा ! 


नाम शत्रुघ्न वेद प्रकाशा !!


 


पं अक्षय शर्मा ----- ✍️🌹


बिहार में भाजपा के सात स्टार प्रचारक कोरोना पॉजिटिव


 


नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें मिला कर पार्टी के सात नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। फडणवीस ने ट्वीट किया, 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर दवा और उपचार चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि 'जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें। सभी लोग अपना ध्यान रखें। 


इससे पहले, राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे और जेडीयू के विजय कुमार मांझी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो एनडीए के 7 नेता बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। फडणवीस के कुछ ही दिन पहले, सारण के सांसद राजीव प्रताप और बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।


मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में दशहरा पर्व आयोजित

मुजफ्फरनगर। मदर्स प्राइड प्ले स्कूल में आज दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ अवसर पर स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल ने सभी बच्चों व उनके परिवार को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।



कोरोना काल के चलते इसबार दशहरा का पर्व भी सभी बच्चो ने ऑनलाइन क्लास के दौरान बनाया। इस दिन सभी बच्चो को बताया गया कि यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है रावण का पुतला इस दिन समूचे देश में जलाया जाता है।इस दिन भगवान राम ने राक्षस रावण का वध कर माता सीता को उसकी कैद से छुड़ाया था। और सारा समाज भयमुक्त हुआ था। रावण को मारने से पूर्व राम ने दुर्गा की आराधना की थी। मां दुर्गा ने उनकी पूजा से प्रसन्न होकर उन्हें विजय का वरदान दिया था।रावण दहन आज भी बहुत धूमधाम से किया जाता है। इसके साथ ही आतिशबाजियां छोड़ी जाती हैं। सभी बच्चो को रामलीला दिखाई गयी । कुछ बच्चे सीता राम के स्वरूप मे सज कर आए । तो वही कुछ बच्चो ने सुन्दर सुन्दर चित्र कला बनाके सबका मन मोह लिया। इस कार्यकम को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओ ने अपना सहयोग किया।


हादसे में पिता की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरनगर l पानीपत खटीमा राजमार्ग पर ट्रक और बाइक की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया l


प्राप्त जानकारी के अनुसार तितावी थाना क्षेत्र के जग्गाहेड़ी के समीप दून पब्लिक स्कूल के सामने बाइक और ट्रक की भिड़ंत में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया l ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भर्ती करवाया l शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया l


पीनना निवासी 65 वर्षीय रामपाल पुत्र लटूर सिंह अपने पुत्र अंकित के साथ शनिवार को बाइक पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे, जब ये लोग गांव मुरादपुरा के दून पब्लिक स्कूल के पास पहुँचे तो सामने से तेज गति से आ रहे वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में रामपाल की मौत हो गई।


मिशन शक्ति मेले में दिखा जिले की नारी शक्ति का श्रम और संकल्प


मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलंबन के लिए मुजफ्फरनगर में विशेष अभियान के अन्तर्गत आज मुजफ्फरनगर के महावीर चौक के पास स्थित राजकीय इण्टर कालेज के ग्राउण्ड में मिशन शक्ति मेले का आयेाजन किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक द्वारा फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया गया। मेले में जिले की नारी शक्ति के श्रम और संकल्प का अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला। 


जनप्रतिनिधिगणों द्वारा पूर्ति विभाग की उज्जवला वाहन रैली को हरी झण्डी दिखाकर भी रवाना किया गया। जनप्रतिनिधिगणों, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा मेले की स्टाॅल का निरीक्षण किया गया और स्टाॅल के सामान के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की गई।


मिशन शक्ति मेले में विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा अपनी विशेष थीम पर स्टाॅल लगाकर मिशन शक्ति प्रदर्शनी/मेले का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी/मेले में महिला कल्याण विभाग, मुजफ्फरनगर के द्वारा भी विभागीय थीम पर स्टाॅल लगाया गया। महिला कल्याण विभाग के स्टाॅल में विभिन्न प्रकार की महिला एवं बाल सम्बन्धी कुरूतियों को समाप्त करने तथा सकारात्मक बदलाव को प्रदर्शित करने के लिए मेपल्स अकेडमी, बुढाना की कक्षा-12 की छात्रा कु ऋचा विश्वकर्मा के द्वारा बनाया गया माॅडल प्रदर्शित किया गया, जिसे छात्रा द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के समक्ष विस्तार से समझाया गया। बलवन्ती देवी कन्या इण्टर कालेज, बुढाना की कक्षा-11 की छात्रा कु0 परी अग्रवाल के द्वारा विभिन्न प्रकार के महिला मुद्दो जैसे बाल विवाह, कन्या भू्रण हत्या एवं बाल श्रम इत्यादि को प्रदर्शित करने के लिए बनाये गये माॅडल का प्रदर्शन भी किया गया। डी0ए0वी0 डिग्री काॅलेज, बुढाना की बी0ए0 द्वितीय वर्ष की छात्रा कु0 अजमा के द्वारा भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा महिलाओं को एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु जनपद में संचालित वन स्टाॅप सेन्टर का माॅडल बनाकर स्टाॅल पर प्रदर्शित किया गया। कु0 अजमा के द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न प्रकार के इमेरजेन्सी टोल फ्री नम्बर जैसे 181 महिला हेल्पलाईन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाईन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाईन, 1090 वीमेन पावर लाईन, 112 आपातकालीन पुलिस हेल्पलाईन को एक पेड़/वृक्ष बनाकर प्रदर्शित किया गया। सुश्री राखी के द्वारा महिला के विभिन्न रूपों को मिट्टी से बनायी गई विभिन्न आकृतियों के द्वारा प्रदर्शित किया गया। एक आकृति में महिला के भूतकाल, वर्तमान एवं भविष्य में महत्ता को दर्शाया गया। सुश्री राखी के द्वारा वन स्टाॅप सेन्टर के माॅडल में केन्द्र द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं एवं वृक्ष के द्वारा विभिन्न हेल्पलाईन नम्बर को प्रदर्शित किया गया।



मेले में लगाये गये स्टाॅल में चाइल्डलाईन, मुजफ्फरनगर द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सेवाओं को भी सम्मिलित किया गया। जनपद में चाइल्डलाईन को संचालित हुए 01 वर्ष पूर्ण होने पर केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान, विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी श्रीमती सेल्वा कुमारी जे. एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव जी के द्वारा फीता एवं केक काटा गया। महिला कल्याण विभाग के स्टाॅल में विभागीय प्रचार-प्रसार सामग्री भी वितरित की गयी। स्टाॅल पर लगाये गये विभिन्न विभागों के माॅडल को मंत्री, विधायक एवं जिलाधिकारी द्वारा अत्यन्त सराहा गया।


मेेले के नोडल अधिकारी डीपीआरओ ने बताया किया इस मिशन शक्ति मेले में 75 न्याय पंचायतों, 26 सरकारी विभागों व 30 स्वंम सहायता समूहों द्वारा अपने अपने स्टाॅल पर उत्पादों व विभागीय योजनााओं को प्रर्दशित किया गया हैं।


मिशन शक्ति मेला में जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा महिलाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी। महिला हेल्प लाईन व मा0 मुख्यमंत्री हेल्प लाईन नम्बर के बारे में भी अवगत कराया गया। विभाग से संचालित प0 दीन दयाल उपाध्याय योजना के 03 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये गये। मेले में स्टाल पर उपस्थित सज्जनों एवं महिलाओं से सुरक्षा शपथ एवं बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं की शपथ भी दिलवायी।          


मेले में सभी प्रशासनिका अधिकारी, जिलास्तरीय अधिकारी, सहित जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री मौहम्मद मुशफेकीन, निदेशक चाइल्डलाईन श्रीमती पूनम शर्मा, संरक्षण अधिकारी श्रीमती नीना त्यागी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता, सामाजिक कार्यकर्ता डा. राजीव कुमार एवं शाहवेज, सुश्री राखी, कु0 परी अग्रवाल, कु0 ऋचा विश्वकर्मा, प्रोबेशन कार्यालय के स्टाॅफ श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती बिलकीश जहां, श्रीमती पूजा देवी, श्री सचिन कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे।


मुजफ्फरनगर में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Date 24-10-2020


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1474


 


आज पॉजिटिव-- 16


04 Rtpcr


09 Rapid antigen test 


02 pvt lab


01 ट्रू नॉट


= 16


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -49


टोटल डिस्चार्ज- 5284


टोटल एक्टिव केस- 380


आखिर दाढ़ी कटवा कर बहाल हुए दरोगा जी


बागपत । एसपी बागपत की सख्ती के बाद निलंबित दरोगा इंतसार अली ने अपनी दाढ़ी कटवा ली। 


निलंबन के बाद एसआई इंतसार अली एसपी अभिषेक सिंह के सामने दाढ़ी कटवाकर पेश हुआ। इसके बाद एसपी ने उसे बहाल कर दिया। याद रहे कि तीन बार हिदायत देने के बाद भी दरोगा इंतसार अली ने दाढ़ी नहीं कटवाई थी। दाढ़ी कटवाने के मामले ने तूल पकड़ लिया था। 


दाढ़ी रखने व अनुशासनहीनता पर एसपी अभिषेक सिंह ने रमाला थाने में तैनात रहे दरोगा इंतसार अली को 20 अक्टूबर को निलंबित कर दिया था। 


पीआरओ सेल व्हाट्सएप्प ग्रुप पर दाढ़ी कटने के बाद दरोगा का फोटो डालकर मामले की जानकारी दी गई।


हिंदू महासभा ने शस्त्र पूजा कर आतंकवाद के खात्मे का लिया संकल्प


मुजफ्फरनगर । अखिल भारतीय हिन्दुमहासभा ने दशहरा के उपलक्ष्य में किया अपने कार्यालय पर शस्त्र पूजन किया। 


अखिल भारत हिंदू महासभा ने दशहरे के शुभ अवसर पर भगवान श्रीरामचन्द्र जी का व शस्त्र पूजन किया। 


अखिल भारत हिंदू महासभा कार्यालय पर आज शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हिंदू महासभा उत्तर प्रदेश अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पुराने समय में भगवान श्रीराम ने राक्षसों का वध करने के लिए 14 साल का वनवास कांटा था तब जाकर भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया वर्तमान समय भी अनेक राक्षसों से पूरी दुनिया भरी पड़ी है और इसमें सर्वप्रथम आता है इस्लामिक आतंकवाद जिसने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में रखा है इस्लामिक आतंकवाद की मुख्य जड़ें पाकिस्तान से होकर जाती है भारत में भी कई राक्षस इस आतंकवाद को बढ़ाने में लगे हैं। जिनमें मुख्य रुप से महबूबा मुफ्ती, फारूक अब्दुल्लाह, राहुल गांधी और सोनिया गांधी जुड़े हैं। इसके अलावा सबसे ओवैसी इस्लामिक आतंकवाद से पूरी दुनिया को डराने की कोशिश कर रहा है। हम सभी को शपथ लेनी होगी कि जब तक इस दुनिया से इस्लामिक आतंकवाद रूपी राक्षस का अंत नही होता तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। शस्त्र पूजन में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव सुरेंद्र मित्तल, जिला प्रभारी सचिन कपूर जोगी, जिलाध्यक्ष शशांक त्यागी,विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष एडवोकेट नीलम, छात्रसंघ अध्यक्ष श्रेया सिंह, जिला महामंत्री सोना सिंह,उपाध्यक्ष अनीता ,जिला प्रवक्ता सुरेश कुमार रावत, अंकित कुमार, तुषार पाल ,विशु एडवोकेट, विनोद शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


सहारनपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के देवबंद में एक बेकाबू टेंकर की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत हो गई।


थाना प्रभारी अशोक सोलंकी ने बताया कि गांव कुरडी निवासी पिंटू त्यागी अपनी पत्नी बबली को बाइक पर बैठाकर देवबंद से आज अपने गांव लौट रहा था कि भायला रेलवे फाटक के पास एक टेंकर ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी जिससे बबली की मौके पर ही मौत हो गई।


उन्होने बताया कि वहां मौजूद लोगों ने टेंकर चालक रामकुमार को पक़ड़ लिया और मौके पर पहुंची पुलिस के सुपुर्द कर दिया।


डाॅ. संजीव बालियान, कपिलदेव, उमेश मलिक व अंजू अग्रवाल ने की श्मशानघाट पर मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर द्वारा जनकपुरी चक्कर वाली सड़क पर छप्पन लाख रुपए से निर्मित श्मशान घाट का उद्घाटन एवं भगवान शंकर, महा काली वह भैरव बाबा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संजीव बालियान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  कपिल देव अग्रवाल वह विधायक  उमेश मलिक एवं पूर्व चेयरमैन डाॅक्टर सुभाष शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से की गई।  पालिका अध्यक्ष  अंजू अग्रवाल  की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ संजीव बालियान से श्मशान घाट की सडक बनवाने का ऐलान किया। तमाम लोगों ने इसके विकास के लिए दान देने की घोषणा की। 



प्रमुख व्यापारी नेता राहुल गोयल व विजय वर्मा के संयोजन में यज्ञ के साथ प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। पालिका अध्यक्ष ने कहा कि काफी प्रयास के बाद यह शमशान बनकर तैयार हुआ है। जनवरी 2019 में पास हुए इस प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कंेद्रीय राज्य मंत्री डाॅ.संजीव बालियान एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व विधायक उमेश मलिक का  आभार जताया। इस मौके पर कुछ अन्य लोगों द्वारा भी शमशान को दान के रुप में पंखे बेंच लकड़ियां वह अन्य सामान देने की घोषणा की।
कार्यक्रम का संचालन  सभासद  बिजेंदर पाल द्वारा किया गया। अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी विनय विनय कुमार मणि त्रिपाठी, सभासद बिजेंदर पाल, अरविंद धनगर, ओम सिंह, राजीव शर्मा, विपुल भटनागर, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू के अलावा मोक्ष धाम समिति से जुड़े प्रमुख व्यापारी नेता राहुल गोयल, अशोक कंसल,  प्रवीण वर्मा, विजय वर्मा, अनिल धमीजा,मुकेश धीमान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। पंडित राजेश पांडेय द्वारा यज्ञ कराया गया। इसमंे कंेद्रीय राज्य मंत्री डाॅ.संजीव बालियान एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व विधायक उमेश मलिक, चेयरमैन अंजू अग्रवाल, राहुल गोयल व विजय वर्मा यजमान रहे।


मुजफ्फरनगर के बागडिया परिवार के तीन लोगों की हादसे में मौत

ऋषिकेश । देहरादून राजमार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक के पास रामा पैलेस हाईवे पर तेज गति से ट्रक ने सड़क किनारे निवास कर रहे बागड़ियों के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सभी बागड़ी परिवार के सदस्य इकट्ठा हो गए और मौके पर हंगामा करने लगे। दोनों मृतक मुजफ्फरनगर के बागडिया परिवार के रहने वाले बताए गए हैं। उनके शव यहां लाए जा रहे हैं।


 सड़क किनारे वर्षों से डेरा लगाकर रह रहे बागड़ियों के परिवार के साथ हुए हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जबकि दूसरे को एम्स में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि रात रात करीब साढ़े दस बजे यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार करीब साढ़े 10 बजे एक ट्रक ऋषिकेश से देहरादून की तरफ जा रहा था। तभी ट्रक इंद्रमणि बडोनी चैक से पहले रामा पैलेस के नजदीक सड़क किनारे रह रहे बागड़ियों के डेरे में जा घुसा। यहां यह लोग सडक पर चारपाई लगाकर सो रहे थे। हादसे में चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में विक्रम (22) पुत्र बनवारी और करण (22) पुत्र मंगरु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संगीत (14) पुत्र धारा और उसका बड़ा भाई रणजीत (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। संगीत की भी बाद में मौत हो गई। मगरू का परिवार मुजफ्फरनगर में रुडकी रोड पर बागडियों के डेरे में रहता है। शवोें को पोस्टमार्टम के बाद यहां लाया जा रहा है। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 


हादसे के बाद लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, हादसा किन परिस्थितियों में हुआ यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।


बहुत रोचक है नागा संन्यासियों का इतिहास


डॉ अशोक त्रिपाठी की पुस्तक “नागा सन्यासियों का इतिहास” का विश्लेष्ण- अशोक बालियान 


 मुजफ्फरनगर । हमे अपने साथी संदीप गोयल के साथ जनपद मुज़फ्फरनगर में सनातन धर्म महाविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर व “नागा सन्यासियों का इतिहास” के लेखक डॉ अशोक त्रिपाठी से मुलाक़ात का करने का अवसर मिला। इनके शोध-आलेख तथा अन्य रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रमुखता से प्रकाशित होती रहती है। डॉ अशोक त्रिपाठी लेखन की दुनिया में एक जाना पहचाना नाम है।


    डॉ अशोक त्रिपाठी की पुस्तक “नागा सन्यासियों का इतिहास” के अनुसार देश भर में नागा सन्यासियों का धर्मरक्षा का इतिहास रहा है। नागा सन्यासियों के 13 अखाड़ों में जूना अखाड़ा, महानिर्वाणी अखाड़ा, श्री निरंजनी अखाड़ा, अटल अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा, अग्नि अखाड़ा, आनंद अखाड़ा में ही नागा साधु को दीक्षित करते हैं। दशनामी जूना अखाड़े में सबसे अधिक नागा संन्यासी हैं। अखाड़े के मुखिया आचार्य महामंडलेश्वर होते हैं।


    महर्षि वेद व्यास ने संगठित रूप से वनवासी परंपरा की शुरुआत की थी। उसके बाद महर्षि शुकदेव, अनेक ऋषि और संतों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाया था। आदि शंकराचार्य ने चार मठ स्थापित कर दशनामी संप्रदाय का गठन किया था। वर्तमान में देश में जितने अखाड़ों हैं सब सोलहवीं-सत्रहवीं शताब्दी के बीच आकार ले चुके थे।


    देश के चार स्थानों पर लगने वाले कुंभ मेले में ही इनका समागम होता है। कुंभ मेले के उपरांत नागा संन्यासी अखाड़े के आश्रम, मंदिर और तप के लिए हिमालय की गुफाओं में चले जाते हैं। महिला नागा साधु की अलग दुनिया है। इन महिला नागा सन्यासियों के शिविर में कोई भी आम व्यक्ति बिना इन की इजाजत के प्रवेश नहीं कर सकता है। ये गेरुआ या पीला वस्त्र धारण करती है । 


    कुंभ देश का सबसे बड़ा धार्मिक मेला है। यह हर 12 वर्ष बाद नासिक, हरिद्वार, इलाहाबाद और उज्जैन में मनाया जाता है। 


    परम्पराओं और संस्कृति के बारे में कहा जाता है कि ये आसानी से खत्म नहीं होती, बल्कि समय के बदलाव के साथ खुद को ढालकर नए ढंग से हमारे जीवन का हिस्सा बन जाती हैं। भारत का विश्व प्रसिद्ध कुंभ मेला इस बात की पुष्टि करते हुए, परम्परा में आधुनिकता का अद्भुत संगम है। संस्कृतियों के पनपने में मेलों और विभिन्न पर्वों का विशेष योगदान है।


    भारत अगर कश्मीर से ले कर कन्याकुमारी तक विभिन्न राजाओं के रहते हुए एक राष्ट्र रहा है तो ये इस देश की धर्म प्राण संस्कृति के कारण भी था। दशनामी संन्यासी जूना अखाड़े में कई नागा भी हुए, जिनका युद्ध का इतिहास रहा है।


    इनकी पुस्तक “नागा सन्यासियों का इतिहास” आलेखों, संदर्भो, इतिहास एवं पौराणिक कथाओं तथा ग्रंथों के आधार पर एक प्रमाणित व एतिहासिक पुस्तक है। हमने अपनी इस मुलाकात में सामाजिक मूल्यों, भारतीय संस्कृति व पुरातन इतिहास आदि विषयों एक दुसरे के अनुभवों और विचारों को साझा किया।


     हम दोनों का विचार था कि भारत के इतिहास को फिर से लिखे जाने की आवश्यकता है, क्योंकि वर्तमान में पाठ्यपुस्तकों में जो इतिहास पढ़ाया जाता है वह या तो अधूरा है या वह सत्य से बहुत दूर है। जिस देश के लोग अपने इतिहास को अच्छे से नहीं जानते या जिस देश के लोग अपने इतिहास को लेकर भ्रम की स्थिति में रहते हैं उनमें कभी भी अपने देश के प्रति वैसे भक्ति नहीं रहेगी, जैसी होना चाहिए।


    यह सही है कि अतीत के बुरे वक्त को भुलकर नए भविष्य को गढ़ना चाहिए, लेकिन यह भी उतना ही सही है कि जो लोग अतीत से सीख नहीं लेते वह अपना भविष्य बिगाड़ लेते हैं।


    हमारे जीवन में अनेक महत्वपूर्ण मोड़ आये हैं, इनमें से प्रत्येक मोड़ पर कुछ प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने हमारी मदद की है। हमारा प्रयास रहता है कि हम अपने अतीत से शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन के कुछ समय को किसानों, युवाओं व समाज की मदद के लिए समर्पित करें। डॉ अशोक त्रिपाठी से यह हमारी एक बेहतरीन मुलाकात हुई। 


    इस पुस्तक के लेखक डॉ अशोक त्रिपाठी ने इनके समकालीन इतिहास के विभिन्न पहलुओं में जटिलताओं का वर्णन भी किया है। हम उम्मीद करते है कि देश में आने वाली पीढ़ी को इस पुस्तक के जरिए नागा सन्यासियों के बारे में अनेकों रोचक तथ्यों का पता चलेगा पता चलेगा।


दो साल में तैयार हो जाएगा पानीपत खटीमा राजमार्ग, शहर में बनेगा रिंग रोड


मुजफ्फरनगर । पानीपत से खटीमा तक तीन राज्यों तक जाने वाले नेशनल हाईवे-409 एडी का निर्माण दो साल में पूरा हो जाएगा। इसमें शहर में रिंग रोड बनाने का काम भी किया जाएगा। 



 


1700 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले दूसरे चरण के निर्माण कार्यो का शुभारंभ केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर के अलीपुर खेड़ी गांव में शामली रोड के किनारे आयोजित भव्य समारोह में नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, शामली जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन्न चौधरी समेत हजारों लोग उपस्थित रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि मेरठ करनाल नेशनल हाईवे पर भी एक माह में कार्य शुरू हो जाएगा।


तितावी क्षेत्र के बस स्टैंड लालूखेड़ी पर शुक्रवार को पानीपत खटीमा नेशनल हाईवे -709 एडी के दूसरे चरण के निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए यहां आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जब वह 2014 में सांसद बनने के बाद केंद्रीय मंत्री बने थे तो उन्होंने अपने मंत्री के पैड पर सबसे पहला पत्र केंद्रीय सड़क भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को इसी मार्ग को नेशनल हाईवे बनाने के लिए लिखा था। आज छह वर्ष बाद यह निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। हालांकि पहले चरण का निर्माण कार्य पानीपत से शामली तक शुरू हो चुका है। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का निर्माण कार्य पूरा होने पर मुजफ्फरनगर का एक 14 किलोमीटर लंबा बाईपास भी बनेगा। इसके पूरा होने पर शहर के चारो ओर रिंग रोड़ हो जाएगी। इसके अलावा बघरा व बनत में भी बाईपास बनेगा। इस अवसर पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार विकास करा रहे हैं। वर्षो से रुकी पड़ी दिल्ली सहारनपुर हाईवे परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयास किए हैं। भाजपा विधायक उमेश मलिक ने कहा कि संजीव बालियान ने छह साल के अपने कार्यकाल में कई बड़े विकास कार्य कराए हैं। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ मिलकर मुजफ्फरनगर बडौत मार्ग का प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शिलान्यस कराया था। अब यह सड़क बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई है और इस पर वाहन दौड रहे हैं। उन्होंने कहा कि दंगे में जो हजारों लोग निर्दोष नामजद हुए थे। सांसद संजीव बालियान के साथ मिलकर उन्होंने उनकी लड़ाई लडी है। अब सरकार ने मुकदमों को वापस लेने की स्वीकृति दे दी है। शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने भी एनएचएआई के अधिकारियों के सामने समस्या उठाई। कार्यक्रम में भाजपा विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, शामली जिला पंचायत अध्यक्ष पति प्रसन्न चौधरी, जिला पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह, संदीप मलिक, जोगेंद्र काला, अजय कुमार गंठा, भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान, गठवाला खाप के थांबेदार राजबीर मलिक, लाटियान खाप के चौधरी वीरेंद्र लाटियान, ओमप्रकाश फौजी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला सचिव सचिन सिंघल, पुष्पेंद्र उर्फ पप्पू ठेकेदार, कैराना के भाजपा नेता अनिल चौधरी, भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, प्रदीप बालियान, यशपाल बालियान, मनीष गर्ग, टीनू शर्मा, सुमित समेत बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रमुख गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने और संचालन अमित धर्मा ने किया।


दशहरे के ये टोटके करेंगे मालामाल, दूर करेंगे क्लेश

विजयदशमी के टोटके के ये टोटके करेंगे हर समस्या का समाधान 



1. अगर आपके घर में हमेशा कलह रहता है और आपके घर में जरा भी सुख शांति नहीं है तो आप विजयदशमी के दिन शाम के समय आटें का चार मुखी दीपक बना लें और शम्मी के पेड़ के नीचे इस दिए को जला दें। ऐसा करते समय आपको कोई टोके ना और नहीं आपको पीछे मुड़कर देखना अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में सुख और शांति का वास होगा।


 


2.यदि आपसे जानें अनजानें में कोई पाप हो गया है तो आप विजयदशमी के दिन मां काली का ध्यान करके उनकी प्रतिमा के आगे तेल का दीपक जलाएं और दीपक में 11 तिल अवश्य डालें। इसके बाद मां काली से अपनी उस भूल के लिए क्षमा याचना करें।


 


3.यदि आपको किसी भी काम में सफलता प्राप्त नही हो रही है तो विजयदशमी के दिन हनुमान जी के मंदिर में सवा किला गुड़ या बूंदी चढ़ाएं। ऐसा करने से आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होने लगेगी।


 


4.यदि आपकी कोई मनोकामना है और काफी समय से वह पूरी नहीं हो पा रही है तो विजयदशमी के दिन किसी भी मंदिर में अपनी इच्छानुसार गुप्त दान करें। ऐसा करने से आपकी मनोकामना जल्द ही पूरी हो जाएगी।


 


5.यदि आपको जीवन में तरक्की और उन्नति नहीं मिल पा रही है तो विजयदशमी के दिन कोई पौधा खास तौर से शमी का पौधा अवश्य लगाएं और उसकी नियमित रूप से देखभाल करें। ऐसा करने से आपको जल्दी ही जीवन में तरक्की और उन्नति प्राप्त हो जाएगी।


कुछ और उपाय


मान्यता है कि दशहरे के ये उपाय, साल भर काम करते हैं, यहां तक की आपके कामों में आ रही रुकावटों को हटाते हुए ये आपके भाग्य को तक बदल कर रख देते हैं...



1- धन की कमी दूर करने के लिए...


दशहरे के दिन से शुरू करके 51 दिन तक रोजाना कुत्तों और गायों को मीठा लड्डू या बेसन की मिठाई खिलाने से सालभर धन संबंधी किसी तरह की कोई कमी नहीं रहती है।


 


इसके अलावा दशहरा के दिन पर नीलकंठ पक्षी के दर्शन को बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है विजयदशमी के दिन अगर इस पक्षी के दर्शन हो जाते हैं तो उस व्यक्ति धन-धान्य की प्राप्ति होती है। इसे शुभ मानने का कारण ये है कि भगवान राम ने नीलकंठ के दर्शन के बाद रावण पर विजय प्राप्त की थी।


 


2- मनोकामना पूर्ति के लिए...


दशहरे के दिन एक मुट्ठी साबुत उड़द हनुमान जी की प्रतिमा के चरणों में रखकर ग्यारह बार परिक्रमा करें। इस परिक्रमा के समय अपने इच्‍छा को मन में दोहराएं। परिक्रमा पूर्ण होने पर स्वयं हनुमानजी की मूर्ति के सामने अपनी मनोकामना कहें, फिर उस उड़द में से एक दाना लेकर घर लौट आएं और घर के मंदिर में रख दें।


 


3- बुरी बलाएं दूर करने के लिए...


मान्यता है कि रावण के वध और लंका विजय के प्रमाण स्वरूप श्रीराम सेना लंका की राख अपने साथ ले आई थी, इसी के चलते रावण के पुतले की अस्थियों को घर ले जाने का चलन शुरू हुआ। कहा जाता है कि रावण की अस्थियां घर में रखने से समृद्धि आती है और बुरी बलाएं दूर रहतीं हैं।


 


4- किसी मामले में विजय के लिए....


दशहरे के दिन शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सभी तरह के कोर्ट केस में विजय मिलती है। शमी को अग्नि देव का रूप भी माना जाता है, इसलिए हवन में भी शमी की लकड़ियों का उपयोग किया जाता है। शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।


 


इसके अलावा पौराणि‍क मान्यताओं के अनुसार लंका पर विजयी पाने के बाद श्रीराम ने शमी पूजन किया था। नवरात्र में भी मां दुर्गा का पूजन शमी वृक्ष के पत्तों से करने का विधान है। गणेश जी और शनिदेव, दोनों को ही शमी बहुत प्रिय है। भारत के तमाम राजपरिवार आज भी इस दिन शमी के पेड़ का पूजन करते हैं।


 


पान को जीत का प्रतीक माना गया है, पान का 'बीड़ा' शब्द का एक महत्व यह भी है इस दिन हम सही रास्ते पर चलने का 'बीड़ा' उठाते हैं। पान प्रेम का पर्याय है, दशहरे में रावण दहन के बाद पान का बीड़ा खाने की परम्परा है। ऐसा माना जाता है दशहरे के दिन पान खाकर लोग असत्य पर हुई सत्य की जीत की खुशी मनाते हैं।


 


5- हर जगह विजय के लिए :


देवी पूजन कर उन पर 10 फल चढ़ाकर गरीबों में बाटें। सामाग्री चढ़ाते समय 'ॐ विजयायै नम:' का जाप करें। ये उपाय मध्याह्न शुभ मुहूर्त में करें। निश्चित ही हर क्षेत्र में विजय मिलेगी।


ऐसा माना जाता है कि श्रीराम ने भी रावण को परास्त करने के बाद मध्यकाल में पूजन किया था।


 


6- आरोग्य व धन लाभ के लिए...


दशहरे के द‌िन लाल रंग के नए कपड़े या रुमाल से मां दुर्गा के चरणों को पोंछ कर इन्‍हें त‌िजोरी या अलमारी में रख दें। इससे घर में बरकत बनी रहती है।


 


वहीं दशहरे के द‌िन देवी यात्रा करती हैं इसल‌िए इस द‌िन को यात्रा के ल‌िए शुभ द‌िन माना जाता है। इस द‌िन संभव हो तो यात्रा करें भले ही वह छोटी दूरी की हो। इससे आपकी यात्रा में आने वाली बाधाएं दूर होती है। ज‌‌िन लोगों को व‌िदेश यात्रा की इच्छा है उन्‍हें यात्रा का योग मजबूत बनाने के ल‌िए यह उपाय आजमाना चाह‌िए।


 


इसके अलावा दशहरे के द‌िन स‌िर पर जयंती रखें और ‘ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपानल‌िनी। दुर्गा क्षमा श‌‌िवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।। मंत्र का जप करें। इससे आरोग्य सुख की प्राप्त‌ि होती है।


 


इसके अलावा मान्यता है कि जयंती को त‌िजोरी या अलमारी में रखने से धन धान्य की प्राप्त‌ि और बरकत होती है।


खतौली थाना क्षेत्र में युवती से छेड़छाड़ को लेकर गांव में सांप्रदायिक तनाव, फोर्स तैनात

मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर मोचडी में एक युवती के साथ दूसरे समुदाय के युवकों द्वारा की गई छेडछाड को लेकर दोनों समुदायों के लोगों के बीच जमकर संघर्ष व पथराव हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड को लाठियां फटकार कर खदेडा।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव आदमपुर मोचड़ी निवासी बबिता शर्मा पत्नी योगेंद्र शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार देर शाम उनकी पुत्री घर के बाहर कूड़ा डालने के लिये गयी थी। इस दौरान बाहर खड़े गांव के एक समुदाय के आधा दर्जन यूवकों ने उसकी पुत्री से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें की। युवती द्वारा विरोध करने पर यूवकों ने उसकी साथ गांव में सरेआम मारपीट की किसी तरह यूवकों के चंगुल से निकलकर युवती अपने घर में आ गयी। मगर युवक फिर भी नही माने और युवती के घर आ धमके जहा उन्होंने युवती से छेड़छाड़ करते हुए उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की मामला बढ़ने पर दोनो पक्ष आमने सामने आ गये। जिसके बाद दोनो पक्षों की और से जमकर पथराव हुआ। जिसमें कई ग्रामीण चोटिल हो गये। युवती पक्ष का आरोप है। युवक पक्ष ने उन्हें डराने के लिये कई राउंड उन फायरिंग की और उन्हें घटना के सबंन्ध में पुलिस को बताने पर उन्हें जान से मारने की धमकी और उनकी बेटी के अपहरण करने की धमकी देकर फरार हो गये। उधर घटना की सूचना पर गांव में पहुचीं कोतवाली पुलिस ने भीड़ पर लठिया फटकार कर तीतर बितर किया और कई यूवकों को हिरासत में लेकर कोतवाली आ गयी थी। दो पक्षों के बीच संघर्ष और पथराव से गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई थी। वही पुलिस ग्रामीणों को समझाकर शांत करने के प्रयास में लगी हुई थी। उधर कोतवाली पहुचें पीड़ित युवती के परिजनों ने पुलिस को आधा दर्जन यूवकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कड़ी कार्यवाही की मांग और अपनी जान माल की सुरक्षा की पुलिस से गुहार लगाई पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ आशीष प्रताप ने बताया कि गांव आदमपुर मोचड़ी में युवती से छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में संघर्ष और पथराव हुआ था। पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में शांति बनी हुई है।


दशहरे पर करेंगे ये तो दूर होंगी परेशानी और मिलेगी सुख शांति

मान्यता है कि दशहरे के ये उपाय, साल भर काम करते हैं, यहां तक की आपके कामों में आ रही रुकावटों को हटाते हुए ये आपके भाग्य को तक बदल कर रख देते हैं...



1- धन की कमी दूर करने के लिए...


दशहरे के दिन से शुरू करके 51 दिन तक रोजाना कुत्तों और गायों को मीठा लड्डू या बेसन की मिठाई खिलाने से सालभर धन संबंधी किसी तरह की कोई कमी नहीं रहती है।



इसके अलावा दशहरा के दिन पर नीलकंठ पक्षी के दर्शन को बेहद शुभ माना जाता है। कहा जाता है विजयदशमी के दिन अगर इस पक्षी के दर्शन हो जाते हैं तो उस व्यक्ति धन-धान्य की प्राप्ति होती है। इसे शुभ मानने का कारण ये है कि भगवान राम ने नीलकंठ के दर्शन के बाद रावण पर विजय प्राप्त की थी।



2- मनोकामना पूर्ति के लिए...


दशहरे के दिन एक मुट्ठी साबुत उड़द हनुमान जी की प्रतिमा के चरणों में रखकर ग्यारह बार परिक्रमा करें। इस परिक्रमा के समय अपने इच्‍छा को मन में दोहराएं। परिक्रमा पूर्ण होने पर स्वयं हनुमानजी की मूर्ति के सामने अपनी मनोकामना कहें, फिर उस उड़द में से एक दाना लेकर घर लौट आएं और घर के मंदिर में रख दें।


 


3- बुरी बलाएं दूर करने के लिए...


मान्यता है कि रावण के वध और लंका विजय के प्रमाण स्वरूप श्रीराम सेना लंका की राख अपने साथ ले आई थी, इसी के चलते रावण के पुतले की अस्थियों को घर ले जाने का चलन शुरू हुआ। कहा जाता है कि रावण की अस्थियां घर में रखने से समृद्धि आती है और बुरी बलाएं दूर रहतीं हैं।


 


4- किसी मामले में विजय के लिए....


दशहरे के दिन शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सभी तरह के कोर्ट केस में विजय मिलती है। शमी को अग्नि देव का रूप भी माना जाता है, इसलिए हवन में भी शमी की लकड़ियों का उपयोग किया जाता है। शमी के पेड़ के नीचे दीपक जलाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।


 


इसके अलावा पौराणि‍क मान्यताओं के अनुसार लंका पर विजयी पाने के बाद श्रीराम ने शमी पूजन किया था। नवरात्र में भी मां दुर्गा का पूजन शमी वृक्ष के पत्तों से करने का विधान है। गणेश जी और शनिदेव, दोनों को ही शमी बहुत प्रिय है। भारत के तमाम राजपरिवार आज भी इस दिन शमी के पेड़ का पूजन करते हैं।


 


पान को जीत का प्रतीक माना गया है, पान का 'बीड़ा' शब्द का एक महत्व यह भी है इस दिन हम सही रास्ते पर चलने का 'बीड़ा' उठाते हैं। पान प्रेम का पर्याय है, दशहरे में रावण दहन के बाद पान का बीड़ा खाने की परम्परा है। ऐसा माना जाता है दशहरे के दिन पान खाकर लोग असत्य पर हुई सत्य की जीत की खुशी मनाते हैं।


 


5- हर जगह विजय के लिए :


देवी पूजन कर उन पर 10 फल चढ़ाकर गरीबों में बाटें। सामाग्री चढ़ाते समय 'ॐ विजयायै नम:' का जाप करें। ये उपाय मध्याह्न शुभ मुहूर्त में करें। निश्चित ही हर क्षेत्र में विजय मिलेगी।


ऐसा माना जाता है कि श्रीराम ने भी रावण को परास्त करने के बाद मध्यकाल में पूजन किया था।


 


6- आरोग्य व धन लाभ के लिए...


दशहरे के द‌िन लाल रंग के नए कपड़े या रुमाल से मां दुर्गा के चरणों को पोंछ कर इन्‍हें त‌िजोरी या अलमारी में रख दें। इससे घर में बरकत बनी रहती है।


 


वहीं दशहरे के द‌िन देवी यात्रा करती हैं इसल‌िए इस द‌िन को यात्रा के ल‌िए शुभ द‌िन माना जाता है। इस द‌िन संभव हो तो यात्रा करें भले ही वह छोटी दूरी की हो। इससे आपकी यात्रा में आने वाली बाधाएं दूर होती है। ज‌‌िन लोगों को व‌िदेश यात्रा की इच्छा है उन्‍हें यात्रा का योग मजबूत बनाने के ल‌िए यह उपाय आजमाना चाह‌िए।


 


इसके अलावा दशहरे के द‌िन स‌िर पर जयंती रखें और ‘ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली कपानल‌िनी। दुर्गा क्षमा श‌‌िवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।। मंत्र का जप करें। इससे आरोग्य सुख की प्राप्त‌ि होती है।


 


इसके अलावा मान्यता है कि जयंती को त‌िजोरी या अलमारी में रखने से धन धान्य की प्राप्त‌ि और बरकत होती है।


सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी के दरबार में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब

 


सहारनपुर l शुक्रवार को अश्विन शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। दूरदराज से आए मां के भक्तों ने घंटों लाइनों में चलकर माता के दर्शन किए और मन्नतें मांगी। शनिवार को अष्टमी व नवमी तिथि के चलते सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शनों को अटूट भीड़ उमड़ने की संभावना बनी है। जिसके चलते मेला परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है।


पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विख्यात सिद्धपीठ श्री शाकुंभरी देवी मंदिर परिक्षेत्र में इन दिनों शारदीय नवरात्र मेले में आस्था की बयार बह रही है। चारों तरफ माता के जयकारे गूंज रहे हैं, जिससे समूचा माहौल भक्तिमय बना हुआ है। सप्तमी तिथि को श्रद्धालुओं ने माता कालरात्रि की पुजा कर मन्नतें मांगी। मेला परिक्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें दूरदराज से आए भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। शनिवार (आज) माता शाकुंभरी देवी के दर्शनों को मंदिर परिक्षेत्र में अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है जिसके चलते मेला परिक्षेत्र में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।


शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

सब प्रकार की सिद्धि देती हैं माँ सिद्धिदात्री


श्री दुर्गा का नवम रूप माता श्री सिद्धिदात्री है। ये सभी प्रकार की सिद्धियों की दाता हैं इसीलिए ये सिद्धिदात्री कहलाती हैं। भगवान शिव ने भी सिद्धिदात्री देवी की कृपा से ये अनेको सिद्धियां प्राप्त की थीं। सिद्धिदात्री देवी की कृपा से ही शिवजी का आधा शरीर देवी का हुआ था। इसी कारण शिव अर्द्धनारीश्वर नाम से प्रसिद्ध हुए।


इस देवी के दाहिनी तरफ नीचे वाले हाथ में चक्र, ऊपर वाले हाथ में गदा तथा बाईं तरफ के नीचे वाले हाथ में शंख और ऊपर वाले हाथ में कमल का पुष्प ले कर सुशोभित है। इसलिए इन्हें सिद्धिदात्री कहा जाता है। अष्ट सिद्धियों से सुशोभित अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशित्व और वशित्व सिद्धिदात्री की कृपा से मनुष्य सभी प्रकार की सिद्धिया प्राप्त कर मोक्ष पाने मे सफल होता है।


माता अपने भक्तों पर तुरंत प्रसन्न होती है और अपने भक्तों को संसार में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति कराती है। नवरात्री के नवें दिन भक्तों को अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र की ओर लगाना चाहिए। यह चक्र हमारे कपाल के मध्य में स्थित होता है। ऐसा करने से भक्तों को माता सिद्धिदात्री की कृपा से उनके निर्वाण चक्र में उपस्थित शक्ति स्वतः ही प्राप्त हो जाती है।


नौवें दिन सिद्धिदात्री को मौसमी फल, हलवा, पूड़ी, काले चने, खीर और नारियल का भोग लगाया जाता है। नवमी के दिन पूजा करते समय बैंगनी या जामुनी रंग पहनना शुभ रहता है। यह रंग अध्यात्म का प्रतीक होता है। मां की पूजा के बाद छोटी बच्चियों और कुंवारी कन्याओं को भोजन कराना चाहिए। भोजन से पहले कन्याओं के पैर धोकर आशीर्वाद लेना चाहिए। उन्हें मां के प्रसाद के साथ दक्षिणा दें और चरण स्पर्श करते हुए विदा करें। जो भक्त नवरात्र में कन्यापूजन और नवमी के पूजन के साथ व्रत का समापन करते हैं, उन्हें इस संसार में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है।


पटेल नगर में श्री आदर्श रामलीला में हुआ लंका दहन का मंचन


मुजफ्फरनगर । पटेल नगर नई मंडी में श्री रामलीला में आज लंका दहन का मंचन किया गया। 


शहर में केवल नई मंडी क्षेत्र के पटेल नगर में श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति द्वारा रामलीला मंचन का आयोजन कराया जा रहा है। जनपद मुजफ्फरनगर में अकेली कोविड-19 के दिशा निर्देश अनुसार रामलीला मंचन का आयोजन हो रहा है। आज पटेल नगर रामलीला में रामलीला के सातवें दिन मुख्य अथिति फ़िल्म अभिनेता विकास बालियान व उनकी धर्मपत्नी सुमन बालियान मौजूद रही । आज श्री रामचंद्र जी द्वारा बाली ओर सुग्रीव के युद्ध के मंचन के दौरान बाली का वध किया गया। रामलीला की शुरुआत मुख्याथिति फ़िल्म अभिनेता विकास बालियान व उनकी धर्मपत्नी सुमन बालियान ने भगवान श्री गणेश जी व श्री रामचंद्र जी की आरती से की। कार्यक्रम में आज बाली सुग्रीव का युद्ध का मंचन किया गया वहीं श्रीरामचन्द्र जी के हाथों से बाली का वध हुआ। हनुमानजी ने लंका दहन कर लंका में हाहाकार मचा दी वहीं लंका दहन कर पश्चात रावण अपने भाई कुम्भकर्ण को उठाने पहुँचा। उसके बाद कुम्भकर्ण व लक्ष्मण का युद्ध का मंचन हुआ। रामलीला में सभासद विकल्प जैन द्वारा मुख्याथितियो का स्वागत पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर रामलीला की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में विकल्प जैन, विपिन टोनी, जितेंद्र कुच्छल,अनिल ऐरन, दीपक गोयल, सुरेंद्र मंगल, प्रमोद गोयल आदि रामलीला कमेटी के सदस्य मौजूद रहे। रामलीला मंचन में फ़िल्म अभिनेता विकास बालियान ने दर्शकों की व कमेटी के पदाधिकारियों की मांग पर देहाती फ़िल्म चौकीदार का जबरदस्त डायलॉग बोला जिस पर हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। 


रामलीला मंचन से पहले रामलीला देखने आए दर्शकों का थर्मल स्कैनिंग की गई वही सभी के हाथ सैनिटाइज कराए गए बिना मास्क आए दर्शकों को मास्क भी वितरित किए गए।


मुजफ्फरनगर में पुलिस कप्तान ने 34 महिला कांस्टेबल सहित 75 को किया इधर से उधर

मुज़फ्फरनगर l कमांडर अभिषेक यादव ने जिले में बड़े पैमाने पर सिपाहियो को इधर से उधर किया है l पुलिस कप्तान ने एक साथ 75 कॉन्स्टेबल को स्थानांतरण किया है जिसमें 34 महिला कॉन्स्टेबल और 41 पुरुष कॉन्स्टेबल शामिल है


आज का पंचांग तथा राशिफल 24 अक्टूबर 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 24 अक्टूबर 2020*


⛅ *दिन - शनिवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - हेमंत*


⛅ *मास - अश्विन*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - अष्टमी सुबह 06:58 तक तत्पश्चात नवमी*


⛅ *नक्षत्र - श्रवण 25 अक्टूबर रात्रि 02:38 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*


⛅ *योग - शूल 25 अक्टूबर रात्रि 12:42 तक तत्पश्चात गण्ड*


⛅ *राहुकाल - सुबह 09:32 से सुबह 10:57 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:38* 


⛅ *सूर्यास्त - 18:06* 


⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - दुर्गाष्टमी, महानवमी, सरस्वती विसर्जन* पूजन विधि


यज्ञ करने के बाद व्रतियोंं को कन्या रूपी देवी को भोजन कराना चाहिए। इसके बाद उसे उपहार देना चाहिए। कंजक पूजन के बाद देवी भगवती का अपने परिवार के साथ ध्यान करें। मां भगवती से सुख-समृद्धि की कामना करें। इसके बाद ‘या देवी सर्वभूतेषु शांति रूपेण संस्थिता। नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै नमस्‍तस्‍यै नमो नम:’ का ग्‍यारह बार जाप करें।


 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*


💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए* 🌷


🌙 *दशहरे से शरद पूनम तक चन्द्रमा की चाँदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं । इन दिनों चन्द्रमा की चाँदनी का लाभ उठाना, जिससे वर्षभर आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें । नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक (पलकें झपकाये बिना एकटक देखना) करें ।*


           🌞 *~ हिन्दू पंचाग ~* 🌞 


 


🌷 *दशहरे के दिन* 🌷


➡ *25 अक्टूबर 2020 रविवार को दशहरा, विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), संकल्प, शुभारम्भ, नूतन कार्य, सीमोल्लंघन के लिए विजय मुहूर्त (दोपहर 2:18 से 3:04 तक), गुरु-पूजन, अस्त्र-शस्त्र-शमी वृक्ष-आयुध-वाहन पूजन*


🙏🏻 *दशहरा के दिन शाम को जब सूर्यास्त होने का समय और आकाश में तारे उदय होने का समय हो वो सर्व सिद्धिदायी विजय काल कहलाता है |*


👉🏻


*ये दशहरे के दिन शाम को घर पे ही स्नान आदि करके, दिन के कपडे बदल के शाम को धुले हुए कपडे पहनकर ज्योत जलाकर बैठ जाये | थोडा*


🌷 *" राम रामाय नम: । "*


🙏🏻 *मंत्र जपते, विजयादशमी है ना तो रामजी का नाम और फिर मन-ही-मन अपने गुरु को प्रणाम करके गुरुदेव सर्व सिद्धिदायी विजयकाल चल रहा है की हम विजय के लिए ये मंत्र जपते है -*


🌷 *"ॐ अपराजितायै नमः "*


➡ *ये मंत्र १ - २ माला जप करना और इस काल में श्री हनुमानजी का सुमिरन करते हुए इस मंत्र की एक माला जप करें :-*


🌷 *"पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना ।*


*कवन सो काज कठिन जग माहि, जो नहीं होत तात तुम पाहि ॥"*


🙏🏻 *पवन तनय समाना की भी १ माला कर ले उस विजय काल में, फिर गुरुमंत्र की माला कर ले । फिर देखो अगले साल की दशहरा तक गृहस्थ में जीनेवाले को बहुत-बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते है |*


🙏🏻🍁🙏 पंचक


 


25 अक्टूबर दोपहर 3.24 से 30 अक्टूबर दोपहर 2.56 बजे तक


 


21 नवंबर रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक


 


19 दिसंबर प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक


 


 


एकादशी


पापांकुशा एकादशी- 27 अक्टूबर दिन मंगलवार


 


रमा एकादशी- 11 नवंबर दिन बुधवार


 


 देवुत्थान एकादशी- 25 नवंबर दिन बुधवार


 


उत्पन्ना एकादशी- 11 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


मोक्षदा एकादशी- 25 दिसंबर दिन शुक्रवार


 


प्रदोष


 


बुधवार, 28 अक्‍टूबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शुक्रवार, 13 नवंबर - प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


शुक्रवार, 27 नवंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


शनिवार, 12 दिसंबर - शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


रविवार, 27 दिसंबर - प्रदोष व्रत (शुक्ल)


 


 


अमावस्या


 


रविवार, 15 नवंबर कार्तिक अमावस्या


सोमवार, 14 दिसंबर मार्गशीर्ष अमावस्या


 


 


पूर्णिमा


 


शनिवार, 31 अक्टूबर अश्विन पूर्णिमा व्रत


सोमवार, 30 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा व्रत


बुधवार, 30 दिसंबर मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत। मेष 


आज बहुत ध्यान से काम करें। कहीं आप से कोई गलती हो जाएगी, तो बड़ी दिक्कत हो सकती है। भाग्य प्रबल रहेगा, लेकिन मानसिक व्याकुलता काम के सिलसिले में आपसे कुछ गड़बड़ करवा सकती हैं। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज सुख पूर्वक बीतेगा और आप अपने जीवन साथी के साथ यदि बिजनेस करते हैं, तो आज आपको बेहद अच्छा लाभ मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज का दिन महत्वपूर्ण मानकर अपने प्रिय को शादी के लिए प्रपोजल दे सकते हैं। आपकी सेहत में अब सुधार होगा।


वृष 


आज आप कॉन्फिडेंस में नजर आएंगे और यही आधारशिला आपके कामों में सफलता दिलवायेगी। आज कोई प्रॉपर्टी प्राप्त करने में सफलता मिलेगी, जिसके लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे। विरोधियों को पछाड़कर आज कोर्ट कचहरी के मामलों में आप सफल रहेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन बेहद शांतिपूर्ण तरीके से व्यतीत होगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में प्रेम के साथ-साथ कुछ नोकझोंक भी देखेंगे। आज आप किसी लंबी ट्रैवलिंग का प्लान कर सकते हैं। आपकी सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन पेट को ध्यान में रखकर ही खाना खाएं।


मिथुन 


असमंजस की स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश करें और अपने आप पर भरोसा और जमाए। यदि जरूरत हो, तो अपने किसी मित्र की सहायता ले सकते हैं। तभी आपको चुनौतियों से बाहर निकलने में मदद मिलेगी। गृहस्थ जीवन में जीवन साथी आज आपके एक अच्छे मित्र की भूमिका निभाएगा और आपको कोई बढ़िया सलाह भी देगा। काम को लेकर स्थितियां बेहद अच्छी हैं। आप अपने काम में जमे रहेंगे और प्रेम जीवन बिता रहे लोग अपने रिश्ते में आपसी निकटता को बढ़ाने पर ध्यान देंगे।


कर्क 


सेहत का ध्यान रखें, पेट दर्द या जल जनित रोग परेशान कर सकता है। मानसिक तनाव चरम पर होगा, इसलिए कोई भी महत्वपूर्ण काम के लिए आज कोई निर्णय ना लें। काम के सिलसिले में दिनमान अच्छा है। आपका कहीं मनमाफिक जगह ट्रांसफर भी हो सकता है। पारिवारिक जीवन संतुष्टि दायक रहेगा और प्रेम जीवन बिता रहे लोग कुछ समस्या महसूस करेंगे। एक दूसरे को समझ पाने में आपको दिक्कत होगी। धार्मिक कामों पर खर्च होगा।


सिंह


आज किसी से भी कोई झगड़ा मोल ना लें, नहीं तो वह आपके लिए मुसीबत बन सकता है। थोड़ा धैर्य रखें, चीजें ठीक हो चीजे ठीक हो जाएंगी। आप आज अति आत्मविश्वास का शिकार हो सकते हैं। अच्छे भोजन का आनंद लेंगे। परिवार में खुशी रहेगी। अचानक से धन प्राप्ति के योग बनेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में परिपक्वता महसूस करेंगे और अपने प्रिय के परिवार की मदद करेंगे। आपकी सेहत अच्छी रहेगी।


कन्या 


आज आप घर की स्थिति पर ध्यान देंगे और कुछ सजावट का सामान खरीदने की इच्छा जागेगी। गंगा स्नान के लिए जा सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज थोड़ा संभल कर रहे। आपके प्रिय की सेहत बहुत ज्यादा कमजोर हो सकती है और आपको उनकी मदद करनी पड़ सकती है। पारिवारिक सुख में बढ़ोतरी होगी और शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज अच्छा रहेगा। जीवन साथी परिवार को पूरा महत्व देगा और आपको उनका सानिध्य पसंद आएगा। काम को लेकर आज की स्थितियां अच्छी हैं। आज बैंक में कुछ पैसा जमा करा सकते हैं।


तुला 


आज आपकी मां जी की तबीयत बिगड़ सकती है। वह बीमार हो सकती हैं, इसलिए उनका पूरा ध्यान रखें। घर में धार्मिक काम होंगे। पूजा पाठ में मन लगेगा। कुछ बेवजह के खर्चे भी होंगे, जो आपको सर दर्द दे सकते हैं। काम करने में आपका मन लगेगा, लेकिन पारिवारिक जीवन आप के पेशेवर जीवन पर असर डालेगा। इनकम में वृद्धि होगी, लेकिन बेवजह कहीं इन्वेस्टमेंट बिना सोचे समझे ना करें, नहीं तो धन हानि हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें।


वृश्चिक


आज दोस्तों से इसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है, लेकिन परिवार के लोग आज आपको कुछ नया करने के लिए प्रेरित करेंगे। खर्चों में बढ़ोतरी होगी। इनकम बेहद सामान्य होगी, लेकिन परिवार के किसी बुजुर्ग का मार्गदर्शन प्राप्त होगा, जिससे आप की लंबे समय से चली आ रही कोई समस्या दूर होगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में अधीरता के साथ-साथ प्रेम भी महसूस करेंगे, जबकि शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन आज बढ़िया रहेगा और आपका जीवन साथी मानसिक तनाव को दूर करने में मदद करेगा।


धनु 


आज आपकी इनकम बढ़ेगी कहीं से पैसा आ सकता है, जो आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाएगा। काम को लेकर आज आप काफी मजबूत स्थिति में दिखेंगे और गवर्नमेंट सेक्टर से कोई अच्छा बेनिफिट मिल सकता है। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते की आत्मीयता बढ़ाने के लिए अपने प्रिय को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं और आज उनके साथ काफी वक्त बिताएंगे। घर परिवार में मकान को लेकर कुछ विवाद संभव है। परिवार में किसी बुजुर्ग की सेहत बिगड़ सकती है, जबकि आपकी सेहत आज अच्छी रहेगी।


मकर


आज आपको अपने काम और परिवार के बीच में बैलेंस बनाने में समस्या हो सकती है। बहुत ध्यान से काम लें क्योंकि एक दूसरे का असर आपके काम को बिगाड़ सकता है। किसी भी बात को प्रतिष्ठा का विषय ना बनाएं। नहीं, तो समस्या बढ़ सकती है। अपने काम से काम रखें और कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगियों पर ध्यान दें। आज भाइयों से किसी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है, लेकिन वह फिर भी आपकी मदद ही करेंगे। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे और उनके लिए कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन तनावपूर्ण हो सकता है।


कुंभ 


आज अपनी सेहत का ध्यान रखें, आपको जो काम हो सकता है। धार्मिक कामों से लाभ होगा। मान सम्मान में बढ़ोतरी होगी। इनकम में वृद्धि देखने को मिलेगी। घर परिवार की स्थितियां बेहतर होंगी और आप अपने भाग्य को लेकर ज्यादा ध्यान देंगे। कुछ नया काम करने की इच्छा मन में जागेगी और बिजनेस में कुछ नहीं योजनाएं लागू कर सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज खुश रहेंगे, जबकि शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन की आज खूबसूरत रहेगा।


मीन 


आज आप मन से मजबूत होंगे और उस वजह से अपने काम को लेकर काफी दृढ़ प्रतिज्ञ होंगे। आप के बोस से आपकी कहासुनी हो सकती है, लेकिन आपका काम बढ़िया होगा और व्यापार के सिलसिले में आपको थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत होगी। अपने पार्टनर की गतिविधियों पर भी ध्यान रखें। सेहत के लिहाज से दिनभर बढ़िया है। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन प्यार के सहारे आगे बढ़ेगा, जबकि प्रेम जीवन बिता रहे लोग आज अपने प्रिय की इच्छा पूर्ति करेंगे और उनके लिए कोई बढ़िया गिफ्ट ला सकते हैं।। जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  


 


शुभ दिनांक : 6, 15, 24 


 


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


 


 


  


शुभ वर्ष : 2022, 2026


   


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 


 


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।


मुजफ्फरनगर और सहारनपुर तक फैला नकली पेट्रोल का कारोबार


मेरठ । पिछले साल 19 अगस्त को काले तेल के कारोबार का खुलासा होने के बाद सितंबर में भी नकली तेल पकड़ा गया। साल्वेंट से नकली पेट्रोल बनाने और केरोसिन मिलाकर डीजल बनाने का धंधा बेरोकटोक चल रहा था। जब इस पूरे खेल का खुलासा किया गया और पुलिस प्रशासन ने सख्ती से कार्रवाई की तो तेल माफिया ने अपने ठिकाने बदल दिए। मेरठ में मिलावटी तेल बनना लगभग बंद हो चुका है। लेकिन सूत्रों के अनुसार अब मिलावटी तेल बाहर के जनपदों से मेरठ के पेट्रोल पंपों पर फिर से बिकना शुरू हो गया है।


मेरठ में भले ही नकली तेल बनना बंद हो गया हो लेकिन आगरा, सहारनपुर और दादरी में नकली तेल बनाया जा रहा है। यहां से भारी मात्रा में फिर से नकली तेल की सप्लाई शुरू हो गई है। आशंका है कि मेरठ के कई पेट्रोल पंपों पर इसकी आपूर्ति की जा रही है। मेरठ में सख्ती के बाद अन्य माफिया आगरा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, गौतमबुद्धनगर के दादरी और पंजाब से लेकर हरियाणा में अपना काला कारोबार चला रहे हैं।


बोली महबूबा : नहीं फहराऊंगी तिरंगा

श्रीनगर। करीब 14 महीने की हिरासत के बाद छूटीं जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती  ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने हाथ में जम्मू-कश्मीर का झंडा दिखाते हुए कहा- 'मेरा झंडा ये है। जब ये झंडा वापस आएगा तब हम तिरंगा भी फहराएंगे। जब हम तक हमें अपना झंडा वापस नहीं मिलता तब तक हम कोई झंडा नहीं फहराएंगे। हमारा झंडा ही तिरंगे के साथ हमारे संबंध को स्थापित करता है। 


प्रेस से बातचीत में महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि हम आर्थिक तौर पर बांग्लादेश से भी पिछड़ चुके हैं। चाहे वह रोजगार का मुद्दा हो या कुछ और, हर फ्रंट पर यह सरकार नाकामयाब है। उन्होंने कहा- 'इस सरकार के पास कोई ऐसा काम नहीं है जिसे दिखाकर वो वोट मांग सके। ये लोग कहते हैं कि अब जम्मू-कश्मीर में जमीन खरीदी जा सकेगी। फिर कहते हैं कि फ्री वैक्सीन बांटेंगे। आज पीएम मोदी को वोट के लिए आर्टिकल 370 पर बात करने की जरूरत पड़ती है


ठगी : नोटों की गड्डी लेकर थमा दिया कागज का बंडल

मुजफ्फरनगर । खतौली में शुक्रवार को दो युवकों ने नगदी जमा कराने के बहाने एक युवक से हजारों की ठगी कर फरार हो गए। बैंक के अन्दर हुई घटना से पुलिस प्रशासन में हडकंप मच गया।घटना को लेकर पीडित से बैंक मैनेजर से भी नोकझोंकक हुई। दी गई तहरीर पर पुलिस ने ठगों की तलाश शुरू कर दी है।


उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नीरज जैन की जीटी रोड पर विधा ऑटो एजेंसी है। शुक्रवार को दुकान पर काम करने वाला युवक शानू निवासी खोकनी 34 हजार की नगदी लेकर एसबीआई बैंक पहुंचा। नगदी जमा करने के दौरान लाइन में खडे दो युवकों ने शानू से फार्म भरने को कहा। फार्म भरने के बाद युवक ने नगदी युवकों से नगदी गिनने को दी। इसी दौरान युवकों ने नगदी की जगह शानू को कागज की गड्डी थमा दी। युवक ने बिना देखे ही कागजों की गडडी को जेब में रख लिया। शानू ने लाइन में पहुंचते ही जेब में रखी गड्डी को देखा तो होश उड गए। ठगी होने के बाद युवक ने बैंक में शोर मचा दिया। दौड कर गार्ड के पास पहुंचा। युवक ने गार्ड से कहा कि दो युवक उसकी नगदी ठग कर बैंक से अभी निकले है, गार्ड ने कहा कि ऐसा तो बैंक में रोज होता है। युवक दौड कर बैंक के बाहर खडे पुलिस कर्मियों के पास पहुंचा। घटना की जानकारी देते हुए कहा कि दोनों ठग कुछ ही दूरी पर गए होगें, उसको पकडने में मदद करो। पुलिस वालों ने भी कहा कि ऐसा तो बैंक में रोज होता है, भूल जा अब नहीं मिलेगें। युवक दौड कर बैंक मेनेजर के पास पहुंचा। बैंक मैनेजर से सी सी टीवी फुटेज दिखाने की बात कही तो उसने कोतवाली में केस दर्ज होने के बाद ही फुटेज दिखाने को कहा। इसी बात को लेकर मैनेजर से नोकझोंक भी हुई। उधर बैंक के अन्दर हुई घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन मे हड़कंप मच गया। पीड़ित का कहना है कि अगर बैंक के बार खडी सिक्योरिटी मदद करती तो दोनों ठग पकडे जा सकते थे।


उमेश मलिक ने बांटे सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र


मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग में 31 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति को पूर्ण करने के बाद आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को नियुक्त पत्र वितरण के लिए वर्चुअल समारोह का आयोजन किया गया। मुजफ्फरनगर जनपद में इस समारोह में 15 में से 11 शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित हुए जिनको बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने नियुक्ति पत्र देकर नौकरी का बड़ा अवसर उपलब्ध कराया।


शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए राज्य में 3317 सहायक अध्यापक पद हेतु लोक सेवा आयोग उ.प्र. प्रयागराज से चयनित अभ्यर्थियों का निष्पक्ष एवं पारदर्शी ऑनलाइन पदस्थापना एवं नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसके लिए एनआईसी वीसी रूम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्य अतिथि विधायक बुढाना उमेश मलिक रहे। उनके द्वारा जनपद में चयनित सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये। नियुक्ति पत्र पाकर अभ्यार्थियों के चहेरे खिल उठे। वितरण के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा, एवं राज्यमंत्री माध्यमिक शिक्षा श्रीमती गुलाब देवी द्वारा प्रदेश के समस्त नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को सम्बोधित किया गया, जिसे सुन कर जनपद के नव नियुक्त सहायक अध्यापकों में सकारात्मक उर्जा का संचार हुआ। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र सिंह ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालायों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। जनपद के नव नियुक्त 15 सहायक अध्यापकों की सूची शासन से प्राप्त हुई थी, जिन्हें नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु सूचित कर जनपद के जिला सूचना विज्ञान केन्द्र आने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके सापेक्ष 11 अभ्यर्थी अपने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने हेतु उपस्थिति हुये, जिनको बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, डीएम सेल्वा कुमारी जे. और मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार द्वारा नियुक्ति पत्र देकर पदस्थापना कराई गई।


सहारनपुर में हाईवे निर्माण के लिए शिवालिक पहाड़ियों के 5000 पेड़ों की दी जाएगी बलि

सहारनपुर। दिल्ली देहरादून फोरलेन नेशनल हाइवे में शिवालिक वन प्रभाग के 5 हज़ार से ज्यादा पेड़ काटे जाएंगे। गणेशपुर  से डाट काली मंदिर तक शिवालिक जंगल के 5,297 पेड़ हाइवे के दायरे में आ रहे हैं।


वन विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों के संयुक्त सर्वे में हाइवे के दायरे में आने वाले पेड़ो के सर्वे व चिन्हीकरण का काम पूरा कर लिया गया हैं। दरअसल फोरलेन के लिए हाइवे का चौड़ीकरण होना है जिससे किनारे के हज़ारों पेड़ो को काटा जाना प्रस्तावित हैं। दोनों विभागों के संयुक्त सर्वे में किनारे में 5, 297 पेड़ काटे जाने हैं। पेड़ कटाई का काम वन निगम करेगा वहीं, इन पेड़ों के कटान की एवज में एनएचएआई को वन विभाग के माध्यम से इसके 10 गुणा पेड़ लगाने होंगे। यह 10 गुणा पेड़ कहां लगेंगे, इसके लिए विभाग अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहा हैं। वह विभाग के अफसरों के अनुसार, जो पेड़ काटे जाने हैं उनमें शीशम, साल, सागौन, यूकेलिप्टस, खैर, ढाक, बकैण, बेहड़ा, बरगद, पीपल, कंजी, कंजू, सीरस, लिसोड़ा, हल्दू, रोहनियां व चीड़ आदि के पेड़ शामिल हैं। इनमें नए व पुराने सभी तरह के पेड़ शामिल हैं।


सरकार बिकवाएगी सस्ती दाल

लखनऊ । दालों के दाम बढ़ने के बाद प्रदेश सरकार द्वारा सस्ती दरों पर दालें बेचने की कवायद शुरू की गई है। सरकार अब अपने काउंटरों से सस्ती दालें बिकवाएगी। 


दालों के भाव रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं । इस बीच अरहर की दालों के दामों में विभिन्न कारणों से 25 रुपए प्रतिकिलों तक की गिरावट आ गई जबकि चना-मटर व उड़द के दालों में भी 2 से 3 रुपये प्रतिकिलो की कमी आ गई। जब यह कवायद शुरू हुई थी तब अरहर की सबसे बेहतर क्वालिटी की पुखराज दाल 125 रुपये  किलो तक पहुंच गई थी जबकि अरहर की ही सूरजमूखी किस्म की दाल का मूल्य 122 रुपये तक पहुंच गया था।


इस समय दोनों किस्मों की अरहर की दालों के दाम क्रमश: 103 से 105 रुपये और 101 से 102 रुपये प्रतिकिलो हैं। नेफेड से प्राप्त होने वाली अरहर की दालें राज्य सरकार 85 रुपये किलों की दर से बाजारों में बेची जाएंगी। इसी प्रकार से उड़द की दालें भी 79 रुपये से 81 रुपये प्रतिकिलों की दर से बेची जाएंगी। नेफेड के स्टाक में वर्ष 2018 एवं 2019 की उड़द की दालें हैं, जिनके दाम भी अलग-अलग हैं। वर्ष 2018 की उड़द की दाल 79 रुपये प्रतिकिलो और वर्ष 2019 की उड़द की दालें 81 रुपये प्रतिकिलों की दर से उपभोक्ताओं को बेची जाएंगी।  


कमिश्नर के आदेशों से सविप्रा के दलालों में मचा हडकम्प

 


सहारनपुर। सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त ने अवैध


निर्माणों की शिकायत कर निर्माणकर्ताओं से अवैध वसूली करने वाले एक शख्स


की जांच करने के जो आदेश दिये हैं, उससे सविप्रा के अवर अभियंताओं के


दलालों के साथ-साथ उन आर्किटेक्टस में हडकम्प मचा हुआ है, जो स्वीकृत


मानचित्र को दर किनार कर ठेके के आधार पर बिल्डिंग बनाने का कारोबार कर


रहे हैं। सविप्रा के अधिकारियों ने घंटाघर के समीप वी-मार्ट के पीछे एक


चर्चित आर्किटेक्ट द्वारा द्वितीय तल पर अनाधिकृत रूप से किये जा रहे


निर्माण को सील कर दिया है। सविप्रा की इस कार्रवाई को सविप्रा में


अनाधिकृत व आर्किटेक्ट्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। पिछले कई सालों


से सविप्रा में सक्रिय विनय छाबडा उर्फ बिल्लू नगर में वैध तथा अवैध


निर्माणों की शिकायतेंकरने को लेकर खासी चर्चाओं में बनी हुए हैं।


अधिवक्ता एस.पी.सिंह ने विनय छाबड़ा उर्फ बिल्लू के कारनामों की शिकायत


प्रमाणों के साथ सहारनपुर मंडल के आयुक्त एवं सविप्रा अध्यक्ष संजय कुमार


से लिखित में की। मण्डलायुक्त ने इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अपर


आयुक्त प्रशासन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं अपर पुलिस अधीक्षक की


संयुक्त जांच टीम गठित कर दस दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिये हैं।


मण्डलायुक्त के उक्त आदेशों के बाद सविप्रा के कुछ अवर अभियंताओं एवं


पालतू मध्यस्थों में हडकम्प मचा हुआ है। अवैध निर्माणों को बढावा देने


में जहां कुछ दलालों की सक्रियता बनी हुई है, वहीं कुछ आर्किटेक्ट सभी


सविप्रा के स्वीकृत मानचित्र के विपरीत न केवल अनाधिकृत निर्माणों को


बढावा देने में लगे हैं, बल्कि बगैर स्वीकृति के बेसमेंट तक बनवा देते


हैं। हाल ही में घंटाघर के समीप एलएक्स सिनेमा को तोड़कर की प्लाटिंग के


एक प्लाट पर आवसीय मानचित्र पर तीन मंजिला दुकानों का निर्माण सविप्रा के


कायदे कानूनों को ताक पर रखकर किया गया है।


 


ड्राइविंग लाइसेंस की कतार घटेगी

मुजफ्फरनगर । ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी आवेदन करने वाले लोगों को जल्द तारीख मिलेगी। क्योंकि परिवहन विभाग ने डीएल आवेदकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए टाइल स्लाट की संख्या बढ़ा दी है। ऐसे में अब लर्निंग डीएल, स्थाई डीएल और डीएल नवीनीकरण के आवेदन पर जल्द बुलावे की तारीख मिलेगी। इससे डीएल बनवाना आवेदकों के लिए आसान हो जाएगा। 


अभी तक डीएल आवेदन करने पर तीन महीने तक कोई तारीख नहीं मिलती थी। अब आवेदन एक माह बाद ही बुलावा आ जाएगा। बता दें कि आवेदक डीएल संबंधी ऑनलाइन फार्म भरकर और फीस जमा करके टाइम स्लाट पाने के लिए भटकते रहते थे। एआरटीओ (आईटी) प्रभात पांडेय ने बताया कि दशहरे और दिवाली के दौरान आवेदकों की भीड़ बढ़ जाती हैं। इस वजह से लखनऊ समेत प्रदेश के महानगरों में डीएल संबंधी आवेदन पर आवेदकों को जल्द तारीख मिलेगी। 


सहारनपुर के बीस थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू

सहारनपुर । मिशन शक्ति प्रोग्राम के तहत सहारनपुर में शुक्रवार को 20 थानों में महिला हेल्प डेस्क शुरू हुई। मुख्य रूप से थाना सदर बाजार में लखनऊ से सीएम योगी आदित्यनाथ ने विडियो कांफ्रेस के माध्यम से उदघाटन किया। इस दौरान कमिश्नर संजय कुमार, डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, डीएम अखिलेश सिंह औऱ एसएसपी डॉ इस चिनप्पा मौजूद रहे। उसके बाद सभी थानों में महिलाओं के हाथों से ही डेस्क का शुभारंभ कराया गया।


एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि थाने के एक कमरे को महिला हेल्प डेस्क का रूप दिया गया गया है। इसमें सिर्फ महिला पुलिस ही जनसुनवाई करेंगी। कुर्सी, टेबिल, कम्प्यूटर के अलावा पीड़िताओं के लिए पानी और उनके बच्चों के लिए टॉफी आदि की व्यवस्था की गई है। डेस्क पर सिर्फ महिला संबंधी मामलों की सुनवाई होगी। उनके त्वरित निस्तारण का प्रयास होगा।


मुजफ्फरनगर में मिले 42 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

मुजफ्फरनगर । शुक्रवार को कुल नौ बंदियों समेत 42 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। 59 मरीज ही ठीक होने पर शुक्रवार को डिस्चार्ज किए गए। जिले में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 5729 हो गए हैं। जिनमें से अब तक 5235 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं जबकि एक्टिव केस अभी 413 बने हुए हैं। जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के कुल 42 नए मामले सामने आए हैं। इनमें चार कवाल की अस्थाई जेल के और पांच जिला कारागार के बंदी हैं। उन्होंने बताया कि लैब से 1860 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमें केवल 13 ही पॉजिटिव रहे। शेष 1847 रिपोर्ट निगेटिव आई। रैपिड एंटीजन टेस्ट में कुल 23 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। जबकि छह कोरोना पॉजिटिव प्राइवेट लैब की रिपोर्ट से पॉजिटिव मिले हैं। इस तरह जिले में कुल कोरोना केस की संख्या बढ़कर 5729 हो गई है। हालांकि राहत भरी खबर यह भी है कि शुक्रवार को जिले से 59 संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए जिन्हें मिलाकर अब तक 5235 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है। जबकि अभी 413 कोरोना एक्टिव केस हैं जिनमें संक्रमित मरीजों का होम आइसोलेशन और कोविड अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। शुक्रवार को जो कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें जिला जेल और अस्थाई जेल के विचाराधीन 9 बंदियों के अलावा खतौली के आवास विकास कालोनी के 5, राजपुर के दो, सुभाषनगर व जनकपुरी के दो-दो कोरोना संक्रमित केस हैं। इसके अलावा जिले के 22 अन्य स्थानों से भी कोरोना के एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं।


सैंपल रिपोर्ट प्राप्त-1860


 


आज पॉजिटिव-- 42


13 Rtpcr


23 Rapid antigen test 


06 pvt lab


= 42


-------


आज ठीक/डिस्चार्ज -59


टोटल डिस्चार्ज- 5235


टोटल एक्टिव केस- 413


प्रशासन की कार्रवाई पर ग्रामीण की मौत पर बवाल

सहारनपुर। ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने गई राजस्व विभाग की टीम पर हमले के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद नामजद आरोपी के पिता की सदमे से मौत हो गई। ग्रामीणों ने शव को गांव में रखकर हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज एफआईआर को वापस करने और मुजावजा की मांग की। जिसकी सूचना पुलिस को लगी तो हड़कंप मच गई। भाजपा नेताओं ने गांव में पहुंचकर बमुश्किल लोगों को समझाया। इसके बाद ग्रामीणों की मांग को पूरा कराने का आश्वासन दिया। करीब सात घंटे तक चले धरना और हंगामे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया।


बेहट क्षेत्र के गांव रुहालका निवासी एक व्यक्ति ने मंगलवार को आयोजित तहसील दिवस में ग्राम समाज के रास्ते की जमीन पर कब्जे की शिकायत की थी। बुधवार को राजस्व विभाग और पुलिस की टीम रुहालका में कब्जा हटवाने पहुची थी। जहां कब्जाधारी पक्ष और राजस्व टीम के बीच विवाद हो गया। हमले में एक दरोगा, महिला कांस्टेबल और एक लेखपाल सहित कई लोग घायल हो गए। इतना ही नहीं गैर रिहायशी टीन शेड और छप्पर में आग भी लगा दी गई थी।


हमले के बाद पुलिस हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए थाना बेहट में एफआईआर दर्ज की थी। बताया जा रहा है कि देररात को हमले में नामजद दो आरोपियों के पिता जनक कश्यप की सदमे में मौत हो गई। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्रवाई के बाद मौत होने के आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद गांव में शव रखकर अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। जैसे ही इसकी खबर पुलिस को लगी तो पुलिस-प्रशासनिक अफसरों में हड़कंप मच गया। एसडीएम दीप्ति देव, सीओ विजयपाल सिंह सहित कोतवाली बेहट, थाना मिर्जापुर और थाना बिहारीगढ़ पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम कराने कहा, लेकिन ग्रामीणों ने मुकदमा वापस होने, हिरासत में लिए गए युवकों को छोड़ने और मुआवजे की मांग पर अड़ गए।


 


हंगामे की सूचना के बाद भाजपा नेता भी गांव में पहुंच गए। भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष बिजेंद्र कश्यप, पूर्व विधायक महावीर सिंह राणा ने अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया। एसडीएम के उचित कार्रवाई करने के आश्वासन दिया। इसके बाद करीब सात घंटे तक चला हंगामा शांत हुआ। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।


बीएससी के छात्र को जहर खिलाकर हत्या

सहारनपुर। बीएससी के छात्र की जहर खिलाकर हत्या कर दी गई। युवक गंभीर हालत में चिलकाना रोड पर मिला था। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया। परिजनों ने अज्ञात युवक पर घर से बुलाकर ले जाने और हत्या करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।


मामला देहात कोतवाली क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि हिम्मतनगर की जगदंबा कालानी निवासी चंद्रपाल वर्मा का बेटा अमित वर्मा बीएससी का छात्रा था। वह मोरगंज में एक किताबो की दुकान पर काम भी करता था। बुधवार रात को अमित ने परिजनों को फोन किया और बताया कि उसकी हालत गंभीर है। उसे किसी ने जहरीला पदार्थ दे दिया है। जिसके बाद परिजन सीधे चिलकाना रोड पर उसके पास पहुंचे और अमित को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसआई देहात कोतवाली ज्ञानेंद्र सिरोही ने बताया कि परिजनों ने कुछ अज्ञात युवकों पर घर से बुलाकर जहरीला पदार्थ देने के आरोप लगाए हैं। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।


जिसका टास उसकी कार, ऐसे टली तकरार

मुजफ्फरनगर । सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर शुक्रवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। चुनाव चिन्ह कार को लेकर दो प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी दावेदारी कर दी। कार के चिन्ह को लेकर दोनों प्रत्याशियों के गुट में रार शुरू हो गई। बाद में चुनाव अधिकारी ने टास उछालकर निर्णय किया।


शुक्रवार को सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव को लेकर नगर पालिका में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया है। सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव अध्यक्ष पद पर नीरज कुमार, चमन लाल , नितिन, विकास और महामंत्री पद पर अनूप सिंह, अरविन्द कुमार, मदल लाल, कुमार गौरव प्रत्याशी है। चुनाव अधिकारी एवं टीओ अरूण कुमार सिंह ने बताया कि नितिन कुमार ग्रुप को कार, नीरज ग्रुप को ताला चाबी, चमन लाल ग्रुप को उगता सूरज व विकास कुमार ग्रुप को कुर्सी चुनाव सिंह दिया गया है। उन्होंने बताया कि नितिन और नीरज ग्रुप के बीच चुनाव चिन्ह कार को लेकर रार हो गई। दोनों प्रत्याशी कार चुनाव चिन्ह लेने के जिद पर अड गए। इस दौरान दोनों प्रत्याशियों के बीच टास उछाला गया। नितिन कुमार ग्रुप को कार चुनाव चिन्ह दिया गया। अब सफाई कर्मचारी संघ का चुनाव 11 नवम्बर को होगा। नगर पालिका प्रशासन ने चुनाव कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।


जिले के थानों पर चढ़ा गुलाबी शक्ति का रंग


मुजफ्फरनगर। पिंक डे पर मिशन शक्ति में आज जिले के पुलिस थानों से महिला शक्ति की धूम देखने को मिली। जिले के सभी 20 थानों को आज दुल्हन की तरह सजाया गया था। इन थानों में महिला पीड़ितों की सुनवाई के लिए महिला हेल्प डेस्क शुरू की गयी है। यहां पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है, जो थानों में आने वाली महिला पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर उनको कानूनी मदद देने का काम करेंगी। जनपद में सभी 20 थानों में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ भी महिला सम्मान का प्रतीक बना नजर आया। सिविल लाइन थाने से इसकी शुरूआत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने की। डीएम सेल्वा ने जब फीता काटा तो वहां मौजूद एसएसपी ने तालियां बजाकर महिला सम्मान के प्रति अपने संकल्प को प्रदर्शित करने का काम किया।


बता दें कि उत्तर प्रदेश के सभी 1535 थानों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिला हैल्प डेस्क का शुभारंभ किया। इसके अन्तर्गत जनपद में भी सभी 20 थानों में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया। इसके लिए मुख्य आयोजन सिविल लाइन थाने में हुआ। यहां पर टैंट आदि लगाकार भव्य कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. का एसएसपी अभिषेक यादव ने स्वागत किया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. द्वारा फीता काटकर महिला हैल्प डेस्क का शुभारंभ किया तो एसएसपी ने ताली बजाकर उनका अभिवादन किया। थाने को पूरी तरह से पिंक कलर से सजाया गया था। यहां पर तैनात कर्मचारी भी वर्दी के ऊपर पिंक कलर की एपरिन पहने नजर आये। महिला हेल्प डेस्क पर दो महिला पुलिसकमियों को कम्प्यूटर के साथ तैनात किया गया। वह भी पिंक एपरिन पहने थी। इसके अलावा थाने में मौजूद छात्र-छात्राओं, समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ता और अन्य लोग भी पिंक ड्रेस पहनकर आये थे। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने भी पिंक और हरे कलर की साड़ी पहन रखी थी। डीएम सेल्वा ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि मिशन शक्ति केवल एक अभियान मात्र नहीं है, बल्कि यह समाज को महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और उनको आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सकारात्मक योगदान के प्रति जागरुक करने का प्रेरक प्रयास है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समाज में सुरक्षा देने के लिए हम सभी मिलकर काम करना है। इसकी शुरूआत यदि हम अपने घर से करें तो समाज में सुधार लाने में हम सफल हो सकते हैं। इस अवसर पर एसएसपी अभिषक यादव ने कहा कि आज सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना हो चुकी है। यहां पर महिलाओं को पुलिस की सहायता विशेष तौर पर प्रदान की जायेगी।


इसके साथ ही नगर के नई मण्डी और शहर कोतवाली थानों में भी महिला हेल्प डेस्क स्थापित की गयी। इस दौरान सभी थानों में महिलाओं के हाथों से इनका शुभारंभ कराया गया। थाना चरथावल प्रांगण में महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ कई कालिजो की प्राचार्या ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया। सीओ सदर कुलदीप सिंह कार्यक्रम में महिलाओं व छात्राओं को स्वावलंबी बनाने हेतु जागरूक किया। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने महिला हेल्प डेस्क के शुभारंभ पर सभी कालिजां की प्राचार्या सहित महिला ग्राम प्रधानों, महिला सभासदों को आमंत्रित किया था। जानसठ कोतवाली परिसर में मिशन शक्ति के तहत नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोग व जनप्रतिनिधि के अलावा महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी आईएएस अमृतपाल कौर ने महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया और कहा कि नारी के बिना समाज की कल्पना करना व्यर्थ है। इसलिए नारी का सम्मान सर्वोपरि है। एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह ने कहा कि हमें दूसरे की बेटी को अपने जैसी समझना होगा, इसी भावना से नारी सुरक्षा के लिए समाज में सुधार आ जायेगी। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क की जानकारी दी। इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना, बृजेश रस्तोगी, इस्लाम प्रधान कव्वाल राजीव गुप्ता डीएसपी शकील अहमद कोतवाली प्रभारी दीपक चतुर्वेदी सहित पूरी पुलिस टीम मौजूद रही।


बाइक की टक्कर के बाद बीच सडक पर जल गई कार


मुजफ्फरनगर ।हशाहपुर से हरसोली की तरफ जा रही थी सैंटरो कार DL3CBZ5651जब हरसोली के पास पहुंची तो सामने से एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर। UP12AM8707 सवार आया दोनों की आपस में टक्कर हो गयी टक्कर होने से कार के अंदर आग लग गई कार में बैठे दो व्यक्ति नाम पता अज्ञात गाड़ी से उतर कर भाग गए मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया जिसको पुलिस द्वारा 108 एंबुलेंस को बुलवाकर मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल भिजवा दिया गया


शस्त्र पूजा के साथ बहन बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लिया


मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय हिंदू एकता दल द्वारा आज राधा कृष्ण मंदिर नई मंडी में मां शक्ति स्वरूपा दुर्गा जी के पवित्र नवरात्रों के अवसर पर शक्ति और भक्ति के रूप में शस्त्र पूजन किया। मां दुर्गा व श्री राम दरबार की आराधना के पश्चात शस्त्र पूजा की गई । इसके पश्चात महा आरती व मिष्ठान वितरण किया। माता रानी के जयकारों से सारा वातावरण मंगलमय हो गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी व संचालन पंकज गुप्ता ने किया । पूजन कार्य पंडित पूर्ण चंद शास्त्री ने किया। पूजन विधि के पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हिंदूवादी नेता मनीष चौधरी ने कहा कि लव जिहाद से लड़ने व बहन बेटियों की रक्षा के लिए मां शक्ति की छवि मन-मंदिर में रखकर शस्त्रों का प्रयोग किया जाएगा, दुश्मन जिस भाषा में समझेंगे उन्हें उसी प्रकार का जवाब दिया जाएगा, जिस प्रकार भगवान श्रीराम ने रावण को मारा था, उसी प्रकार दुश्मनों का संहार किया जाएगा। शस्त्र पूजन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष राहुल जैन, मंत्री सचिन शर्मा, चमन लाल कुक्की, आशीष शर्मा, सुरेंद्र मित्तल, अंशुल सिंघल, आशीष अग्रवाल, गौरव सिंघल, सचिन गुप्ता, नितिन गोयल, अनुराग गुप्ता, रवि कश्यप, वंश, किशनपाल, चिराग त्यागी, अभिषेक शर्मा, अनुराग शर्मा, रवि प्रताप राणा, सागर, आशीष गोयल, ओम प्रकाश मिश्रा, नैतिक मिश्रा, शुभम तायल, शुभम बंसल, विनोद कुमार, मनोज आदि मौजूद रहे।


शातिर लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। थाना बुढाना पुलिस द्वारा 01 लुटेरे अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। पुलिस कार्यवाही के दौरान का0 1542 मनोज कुमार भी घायल हुआ है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सन्नवर पुत्र मुस्तकीम निवासी कस्बा व थाना बुढाना मुजफ्फरनगर बताया गया है। 


उसके पास से एक तमंचा मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर और एक मोटरसाईकिल स्पलैण्डर बिना नम्बर मिली है। 


 अभियुक्त जनपद गाजिबाद के विभिन्न थानों- इंदिरापुरम, सिहानीगेट,कविनगर पर पंजीकृत लूट के अभियोगों में वांछित अपराधी है।


सरवट प्रधान ऊषा शर्मा ने किया नारी शक्ति का गुलाबी सम्मान

मुज़फ्फरनगर । मिशन शक्ति अभियान के तहत आज सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्रीभगवान शर्मा ने पिंक डे मनाते हुए नारी शक्ति को पगडी व पटका पहनाकर, बैज लगाकर सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस दौरान सभी महिलाओं ने पिंक ड्रेस पहनकर पिंक डे भी मनाया। इस अवसर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मिशन शक्ति अभियान चलाकर बेहद सराहनीय काम किया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज पूरे जनपद में ही पिंक डे मनाकर बहुत ही सुंदर कार्य किया है, सभी ने नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम में हिस्सा हैं। एस एस पी अभिषेक यादव ने भी जनपद के सभी थानों में महिला डेस्क स्थापित कराकर महिलाओं के स्वाभिमान व सम्मान की रक्षा करने का संकल्प लिया है, जिसे पुलिस विभाग पूरी जिम्मेदारी के साथ अंजाम दे रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, सचिव सोमदत्त, ब्राह्मण सभा बच्चन सिंह कालोनी अध्यक्ष समेन्द्र शर्मा, हिमानी शर्मा, निकिता शर्मा, माया देवी, लक्ष्मी रानी, पूनम, सुलेखा, अर्चना शर्मा, कमलेश शर्मा, सुशीला राठी, सुषमा रानी, रवि, सोहनवीर सिंह, हरपाल शर्मा, जागेश्वर सैनी, रमेश ठाकुर, नरेंद्र उपाध्याय, श्यामलाल शर्मा आदि मौजूद रहे।


Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...