ऋषिकेश । देहरादून राजमार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक के पास रामा पैलेस हाईवे पर तेज गति से ट्रक ने सड़क किनारे निवास कर रहे बागड़ियों के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सभी बागड़ी परिवार के सदस्य इकट्ठा हो गए और मौके पर हंगामा करने लगे। दोनों मृतक मुजफ्फरनगर के बागडिया परिवार के रहने वाले बताए गए हैं। उनके शव यहां लाए जा रहे हैं।
सड़क किनारे वर्षों से डेरा लगाकर रह रहे बागड़ियों के परिवार के साथ हुए हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जबकि दूसरे को एम्स में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि रात रात करीब साढ़े दस बजे यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार करीब साढ़े 10 बजे एक ट्रक ऋषिकेश से देहरादून की तरफ जा रहा था। तभी ट्रक इंद्रमणि बडोनी चैक से पहले रामा पैलेस के नजदीक सड़क किनारे रह रहे बागड़ियों के डेरे में जा घुसा। यहां यह लोग सडक पर चारपाई लगाकर सो रहे थे। हादसे में चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में विक्रम (22) पुत्र बनवारी और करण (22) पुत्र मंगरु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संगीत (14) पुत्र धारा और उसका बड़ा भाई रणजीत (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। संगीत की भी बाद में मौत हो गई। मगरू का परिवार मुजफ्फरनगर में रुडकी रोड पर बागडियों के डेरे में रहता है। शवोें को पोस्टमार्टम के बाद यहां लाया जा रहा है। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
हादसे के बाद लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, हादसा किन परिस्थितियों में हुआ यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें