शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

खतौली के युवक ने पतंजलि में की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर । फतंजलि हरिद्वार में नौकरी करने वाले खतौली के ग्रामीण युवक ने गले मे फाँसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचने के साथ ही गांव में शोक व्याप्त है। थाना क्षेत्र के गांव सिरधन का रहने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ पतंजलि हरिद्वार में नौकरी करता था। बताया गया कि पत्नी को ड्यूटी पर छोड़कर युवक शुक्रवार को गांव वापस आया था। शनिवार प्रात: युवक का गले मे फांसी का फंदा लगा शव मकान की ऊपरी मंजिल के एक कमरे में लटका हुआ मिलने से परिजनों में हड़कम्प मच गया। खबर देने पर रोती पीटती मृतक की पत्नी हरिद्वार से गांव वापस आ गयी। बिना किसी कानूनी पचड़े में पड़े परिजनों ने शव का अन्तिम संस्कार कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...