शनिवार, 24 अक्टूबर 2020

कोरोना की फांस, त्योहारों से जगी बाजार की आस

मुजफ्फरनगर । कोरोना काल में पिटने के बाद त्योहारी सीजन में कारोबार ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर गारमेंट और ऑटोमोबाइल सेक्टर का कारोबार बढ़ने लगा है। वही शादियो के आने वाले सीजन से भी कारोबारियों को खासी उम्मीदे है।


कोरोना के चलते पिछले आठ महीनों से हर सेक्टर का कारोबार हांफ रहा है। श्राद्ध के बाद अधिमास लगने के कारोबार तो मानो बिल्कुल ही ठप हो गया था। अब नवरात्र और दूसरे त्योहारों पर कारोबार बढ़ने की पूरी उम्मीद है। कारोबारियो का कहना है कि दशहरा, दिपावली तक हालात सामान्य होने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही शादियों का सीजन भी आने वाला है तो ऐसे में कारोबार पटरी पर आने की पूरी उम्मीद है। इलेक्ट्रॉनिक, गारमेंट, क्लॉथ, ऑटोमोबाइल के बाजार का कारोबार धीरे धीरे बढ़ रहा है। हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस बार कारोबार 40 से 50 फीसदी ही है लेकिन आने वाले वक्त में बढ़ने की पूरी संभावना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...