मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023
जयंत चौधरी ने डॉ. संजीव बालियान को दी यह नेक सलाह
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने के केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने बालियान को सलाह दे डाली कि जनता की पंचायत न करके पहले घर में पंचायत करें कि क्या करना है? सरकार इनकी है जनप्रतिनिधि इनके हैं। यही बात कहकर जीतकर आए, 10 साल बाद हिसाब नहीं देना चाह रहें हैं। उन्होंंंने कहा कि एनडीए के घटक दलों पर भी सवाल पूछो? क्या राजस्थान में उनको बीजेपी सीट देगी? दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार में शामिल हैं क्या उन्हें भी बीजेपी जगह देगी। कहा कि मैं खेलों के लिए सौ प्रतिशत सांसद निधि दूंगा। इकलौता गाव में पहुंचे जयंत चौधरी ने पारुल चौधरी का घर जाकर सम्मान किया। जयंत चौधरी ने कहा कि खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाना है। यूपी ने मेडल जीते हैं अच्छी बात है लेकिन अभी और भी आगे मेडल जीतने की जरूरत है। अभी यूपी से आगे महाराष्ट्र-हरियाणा-पंजाब है। उन्होंने कहा कि आने वाला दौर बहुत खराब है। युवाओं के लिए अच्छा समय नहीं है। नौकरियां खत्म होती जा रही हैं। पारुल चौधरी अपने मंच से चौधरी का धन्यवाद किया। इस बीच पारुल ने योगी की भी तारीफ की। बोली सरकार मदद कर रही है, नौकरी दे रही है। ऐसे ही मदद करे तो खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ेगा।
उतर प्रदेश के सभी क्षेत्रों के लिए मिलेगी 24 घंटे बिजली, योगी का आदेश
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप आगामी दशहरा, धनतेरस एवं दीपावली के अवसर पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये आवश्यक निर्देश विभाग की ओर से सभी संबंधित अधिकारियों और डिस्कॉम को दे दिये गये हैं।
उप्र पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बताया है कि इन प्रमुख त्योहारों के अवसर पर प्रदेश को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति बेहतर रहे और सभी क्षेत्रों को निश्चित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत प्राप्त हो इसके लिये कड़े निर्देश दिये गये हैं। वितरण में लगे अधिकारियों को सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिये कहा गया है। डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशकों, मुख्य अभियन्ताओं सहित विद्युत निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सरकार की मंशा के अनुरूप नवरात्रि के अवसर पर शक्ति पीठो एवं धार्मिक स्थलो को निर्धारित शिड्यूल के अनुरूप विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में सावधानी बरतें साथ ही स्थानीय स्तर पर विद्युत आपूर्ति में आने वाले अवरोधो को भी कम से कम समय में ठीक करायें।
अध्यक्ष ने कहा है कि जर्जर, लटकते तारों और केबिलों को सुव्यवस्थित करते हुए सभी सुरक्षात्मक कार्रवाई कर ली जाये। वोल्टेज फ्लक्चुएशन एवं लो वोल्टेज की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये। अप्रत्याशित ब्रेकडाउन होने की दशा में जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति को चालू करने के लिए पर्याप्त संख्या में मरम्मत गैंगों की पहले से ही व्यवस्था कर ली जाये। इसके अलावा टोल फ्री नम्बर पर के जरिए मिलने वाली शिकायतों का भी तत्पर्ता से निस्तारण कराया जाये। डिस्काम स्तर पर तथा जनपद स्तर पर विशेष कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए यह सुनिश्चित किया जाये कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए सभी व्यवस्थायें सुनिश्चत करा ली गई हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया है कि जिन मार्गों पर जुलूस आदि निकने हो या मूर्ति विसर्जन हेतु बड़ी संख्या में लोगों के इकट्ठे होने की सम्भावना हो वहाँ अधिकारी स्थलीय निरीक्षण करके पूरी व्यवस्था बेहतर कर लें जिससे विद्युत दुर्घटना आदि से बचा जा सके।
सोमवार, 16 अक्टूबर 2023
यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए इस एप बिल बनाने और जमा करने समेत कई सुविधाएं
लखनऊ । उत्तर प्रदेशपॉवर कॉरपोरेशन ने बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए 'कंज्यूमर ऐप' लांच किया है। इससे बिजली उपभोक्ता को नया बिल जनरेट करने और बिल जमा करने की सुविधा मिलेगी। साथ ही बिजली लोड बढ़ाने या घटाने, मोबाइल नंबर और पैन अपडेट करने की सुविधा भी मिलेगी। पावर कॉरपोरेशन अधिकारियों के मुताबिक अभी दो दर्जन से अधिक एप थे, जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कत होती थी।कंज्यूमर एप में सभी प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध है। पुराने सभी एप बंद कर दिए जाएंगे।
*वाट्सएप से जुड़ जाएगा नया ऐप*
पावर कॉरपोरेशन का 'कंज्यूमर ऐप' वाट्सएप से भी जोड़ा जाएगा। इससे बिजली बंदी, मीटर रीडिंग, विद्युत लोड संबंधी सभी जानकारियां उपभोक्ता को वाट्सएप के माध्यम से मिल सकेंगी। साथ ही पावर कॉरपोरेशन 1912, मीटर रीडिंग, बिल जमा करने के लिए बनाएं गए सभी मोबाइल एप को कंज्यूमर एप में जोड़ देगा। इससे बिजली उपभोक्ताओं को अलग-अलग एप रखने की जरूरत नहीं होगी। विद्युत अभियंता संघ के
महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि प्ले स्टोर से नया ऐप प्ले स्टोर से https://play.google.com/store/apps/details?id=com.pspl.consumer डाउनलोड करने के बाद उपभोक्ता के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा।
*कंज्यूमर ऐप में ये सुविधाएं मिलेंगी*
बिजली बिल जनरेट करना
- बिल जमा करना
विद्युत लोड बढ़वाना/घटाना
- बिजली चोरी की शिकायत
- बिजली सप्लाई की शिकायत
- विद्युत विच्छेदन
- गलत मीटर रीडिंग की शिकायत
उपभोक्ता नाम बदल सकेंगे
- स्मार्ट मीटर की रीडिंग
पिछले वर्षों की बिल पेमेंट की जानकारी
यूपी पॉवर कॉरपोरेशन निदेशक आईटी सर्वजीत घोष ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए कंज्यूमर ऐप लांच किया गया है। इसमें बिजली बिल जनरेट करने और जमा करने सहित सभी सुविधाएं मिलेगी। साथ ही विद्युत लोड बढ़वाने की ऑनलाइन सेवाएं भी ले सकता है। कई तरह के ऐप पर उपभोक्ताओं को असुविधा होती थी।
MUZAFFARNAGAR : मिलावटी कुट्टू खाने से 40 लोग बीमार ,जानसठ में थोक विक्रेता के यहाँ एसडीएम का खाद्य विभाग के साथ छापा
मुजफ्फरनगर। कुट्टू का आटा खाने से रविवार रात करीब 40 लोग बीमार हो गए। एसडीएम सुबोध कुमार ने अपने साथ सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमनलाल की टीम के साथ थोक विक्रेता की दुकान पर छापेमारी की। इसके बाद टीम ने दुकान के अंदर से बेसन, हल्दी व मिर्च के सैंपल लिए।
मामला जानसठ थाना क्षेत्र का जहां रविवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन शाम के समय कुट्टू के आटे की पूड़ी व पकवान खाने से कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र से करीब 40 लोग बीमार हो गए, जिनमें तहसील परिसर क्षेत्र से एक ही परिवार से धर्म सिंह, सुमित्रा पत्नी धर्म सिंह, सचिन पुत्र धर्म सिंह, प्रदीप पुत्र धर्म सिंह, प्रीति पत्नी सचिन, उमंग पुत्र सुरेंद्र, कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी ममता पत्नी सोनू, ललित, गुड्डन पुत्री सोनू, नीतू, सुनील, मोहल्ला मिश्राण निवासी रतनसिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, मीनाक्षी के अलावा गांव ढ़ांसरी से एक ही परिवार के आठ सदस्य सहित नौ लोग, कस्बे के मोहल्ला बुधबाजार से चार लोग, गांव काटका से आठ लोग सहित करीब 40 लोग बीमार हो गए। परिवार के लोगों ने बीमारों को प्राइवेट नर्सिंग होम के अलावा प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया। बीमार लोगों के अधिकतर परिजनों ने कस्बे में स्थित एक ही थोक विक्रेता की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदने की बात कही। जिसको लेकर एसडीएम ने सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमनलाल को फोन करके बुलवाया। एसडीएम सुबोध कुमार और सहायक आयुक्त खाद डॉक्टर चमन लाल की टीम ने कस्बे की गुरु नानक मार्केट में थोक विक्रेता जयवीर चंदेल के यहाँ छापेमारी की। दुकान पर कुटटू का आटा पकड़ने के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान के अंदर से कुट्टू का आटा बरामद नहीं हुआ। इसके बाद टीम ने दुकान के अंदर से बेसन, हल्दी व मिर्च के सैंपल लिए। छापेमारी की घटना को लेकर कस्बे में स्थित अन्य दुकानदारों में खलबली मच गयी। किरयाना और मिठाई विक्रेता के दुकानदार अपनी दुकानों को बंदकर फरार हो गए। इस दौरान एसडीएम सुबोध कुमार व सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर चमनलाल ने टीम के साथ किरयाना और मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी करने पहुंचे, लेकिन टीम के आने की सूचना पहले से ही बाजार में आज की तरह फैल गई जिस पर दुकानदार अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए।
एसडीएम सुबोध कुमार का कहना है कि दुकान में कुट्ट का नहीं मिला मिर्च एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं जांच आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
SAHARANPUR : भाजपा के बड़े नेता के निधन से शोक में डूबा पश्चिमी उत्तर प्रदेश
सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के बड़े नेता पूर्व विधायक का सोमवार को निधन हो गया। मौत की खबर सुनकर राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।सहारनपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राणा के छोटे भाई व बेहट से भाजपा के पूर्व विधायक महावीर राणा का सोमवार को निधन हो गया। बताया जाता है कि उन्हें पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था इसके बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सा ने देहरादून के लिए रेफर कर दिया था।
पिछले दो दिनों से वह देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड मे जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। आज उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर सहारनपुर आवास पर लाया जाएगा। पूर्व विधायक की मौत की खबर सुनकर राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों के लोगों में शौक की लहर दौड़ गई।
होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज में भी संचारी रोग नियन्त्रण पर कार्यशाला का आयोजन
मुजफ्फरनगर । होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर काॅलेज जडौदा मुजफ्फरनगर के सभागार में ‘‘संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान’’ पर एक कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शैलेन्द्र त्यागी प्रधानाचार्य -राजकीय इ0का0 मुजफ्फरनगर व विशिष्ठ अतिथियों डा0 विनोद कुमार प्रधानाचार्य-जनता इ0का0 पचैण्डा मुजफ्फरनगर एवं संचार रांग नियन्त्रण प्रभारी सदर मु0नगर, डा0 नीलम सचान, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी सदर मु0नगर, डा0 अरविन्द मलिक पशुधन प्रसार अधिकारी मु0नगर, डा0 प्रवेन्द्र दहिया प्रधानाचार्य होली चाइल्ड प0इ0का0 जडौदा व श्रीमती रीटा दहिया द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रजवल्लित कर किया गया।
शैलेन्द्र त्यागी ने संचारी रोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह वह बीमारी है जो बरसात के पानी से पनपती है बरसात में इकट्ठे हुए पानी में मच्छर पनपते है और उन्हीं के द्वारा डेंगू व मलेरिया आदि रोग फैलते है हमारे आस-पास पानी इकट्ठा न हो उसके लिए हमें इंतजाम करने होंगे जैसे कूलर व रबड के टायरों आदि में इकट्ठा पानी को साफ करना आदि और नालियों में पानी में तेल भी डालते रहना चाहिए जिससे मच्छर न पनप सके डा0 नीलम संचान ने संचारी रोग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह बीमारी एक से दूसरे में फैलती है और कुछ बीमारी जानवरों से भी फैलती है दाद, खाज, खुजली, एक दूसरे से छूने से भी फैलती है, मलेरिया मच्छर से फैलता है, हमें अपने आस-पास साफ सफाई भी रखनी चाहिए क्योंकि कुछ बीमारी जीवाणुओं के द्वारा हवा से फैलती है हमें अपनी हैल्दी डाइट का ध्यान रखते हुए जंक फूड के सेवन से बचना चाहिए क्योंकि जंक फूड से हमारी इम्यूनिटी कम हो जाती है।
डा0 विनोद कुमार ने बताया कि यह बीमारी एक से दूसरे में तेजी से फैलती है और हमें अपने आस-पास सफाई के साथ-साथ पानी का भराव न हो और मच्छर न पनपे इस पर ध्यान रखना चाहिए। हमें घर के अन्दर भी साफ-सफाई और अपने आस-पास फोगिंग एवं नालियों व रूके हुए पानी में मिट्टी के तेल का छिडकाव करना चाहिए।
डा0 अरविद मलिक जी ने बताया कि हमें अपने आस-पास के साथ-साथ अपने पशुओं की व उनके रहने के स्थान की भी साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बीमारी पशुओं से भी फैलती है कुत्ते के काटने से रेबीज होता है जब किसी को कुत्ता काट ले तो हमें घाव वाले स्थान पर साफ पानी की टंकी चलाने से उसकी सफाई होती है क्योंकि कुत्ते की लार में जीवाणु होते है जो कि उसे धोने से वायरस कुछ हद तक खत्म हो जाता है और एक माह के अन्दर हमें, 0, 3, 7, 14, 28 दिन में रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस कार्यशाला में ग्रामीण क्षेत्र के पशुपालक भी उपस्थित रहे पशुपालकों को डा0 नीलम त्यागी व डा0 अरविन्द मलिक द्वारा बताया गया कि आपने अपने पशुओं के साथ-साथ उनके रहने के स्थान की सफाई का भी ध्यान रखे और उन्हें खुले न छोडे क्योंकि बीमार पशुओं से एक दूसरे पशु व इंसानों में भी बीमारी फैलने का डर रहता है।
कार्यशाला में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा संचारी रोग नियन्त्रण पर पोस्टर बनाये गये छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता में संचारी रोग से बचाव पर इतने सुन्दर पोस्टर बनाये गये कि अतिथियों का प्रथम, द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों का निर्णय करने में काफी विचार करना पड़ा।
सर्वश्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले विद्यार्थियों, अपिर्तता, अनमोल, यश, आकाश, उदित, उज्जवल, अक्षा आदित्य, तनु और अंशिका को अतिथियों द्वारा मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
अन्त में प्रधानाचार्य डा0 प्रवेन्द्र दहिया ने सभी अतिथियों का सम्मान प्रतीक देकर आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में सतकुमार, अमरीश सैनी, सतीश गहलोत, अजीत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
श्री आदर्श रामलीला भवन में श्री राम ने लक्ष्मण संग किया ताड़का का वध
श्री आदर्श रामलीला भवन में आग बरसाती राक्षसी को देखकर सहम गये बच्चे और महिलाएं, ममता मोह में विवश राजा दशरथ को राज)षि विश्वामित्र ने याद दिलाई रघुकुल की रीत
मुजफ्फरनगर। स्थानीय कलाकारों द्वारा स्थापित और संचालित श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर के द्वारा आयोजित 48वें श्री रामलीला महोत्सव में चैथे दिन ताड़का वध एवं फुलवारी लीला का सुन्दर और ताड़का राक्षसी के भयभीत स्वरूप के साथ रोमांचकारी मंचन किया गया। कलाकारों ने ताड़का वध की लीला को अपने उत्कृष्ट अभियन प्रदर्शन से जीवंत बना दिया। भगवान श्रीराम ने अपने अनुज लक्ष्मण के साथ मिलकर एक ही बाण से राक्षसी ताड़का का वध किया तो पूरा प्रांगण जय श्रीराम के जयघोष से गुंजायमान हो गया। ताड़का वध की लीला देखने के लिए लोगों में इतना उत्साह और रोमांच था कि आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी लोग यहां पर ट्रैक्टर ट्रालियों में सवार होकर आये थे। रामलीला महोत्सव में भारी भीड़ उमड़ने के तमाम व्यवस्था भी बौनी साबित हो रही थी। राजा दशरथ और राज)षि विश्वामित्र के बीच संवाद का सराहनीय मंचन कर कलाकारों ने दर्शकों की प्रशंसा हासिल की। इसके साथ ही समर्पित दर्शक पुरस्कार घोषित कर विजेता को सम्मानित किया गया।
श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के तत्वाधान में पटेलनगर में आयोजित हो रहे श्री रामलीला मंचन महोत्सव में चैथे दिन की लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीए शीतल जैन, अमर चन्द जैन और अभिषेक सिंघल सपत्नीक ने भगवान श्री गणेश की आरती और दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात सुहाउ और मारीच के दरबार और )षि विश्वामित्र के आश्रम में पहुंचकर राक्षसों के आतंक मचाने की लीला का मंचन हुआ। इस बीच ताड़का वध लीला का अद्भुत और रोमांचकारी मंचन देख दर्शक आनंदमयी हो गये। राक्षस राज सुहाव और मारीच के साथ ही राक्षसी ताड़का के आतंक से त्राहिमाम जनता और साधु संतों की पीड़ा लेकर जब राज)षि विश्वामित्र अयोध्या में राजा दशरथ से मदद मांगने पहुंचते हैं तो विश्वामित्र के द्वारा किशोर श्री राम और उनके अनुज लक्ष्मण की मांग करने पर प्रजापालक राजा दशरथ ममता मोह में अपने पुत्रों को जंगल में राक्षसों संग यु( लड़ने भेजने को तैयार नहीं होते। इसको लेकर राजा दशरथ और विश्वामित्र के बीच गहरा संवाद दर्शकों को खूब भाया। राजा की विवशता और इंकार के बाद क्रोधित होकर लौटते )षि विश्वामित्र को गुरू वशिष्ठ रोकते हैं और उनके आग्रह पर राजा दशरथ अपने दोनों पुत्रों को उनके साथ राक्षकों का दमन करने के लिए भेजने को तैयार हो जाते हैं। इसके बाद अचानक ही रामलीला मंचन स्थल पर अंधेरा छा जाता है और तीव्र शोर के बीच आग बरसाती राक्षसी ताड़का प्रकट हो जाती है। ताड़का को रौद्र रूप और तांडव देखकर दर्शक दीर्घा में मौजूद महिलाएं और बच्चे भयभीत हो उठते हैं। ताड़का अपने भयावह स्वरूप से सभी को भयभीत करते हुए मंच तक पहंुचती है। इसी बीच भगवान श्री राम लक्ष्मण के साथ मिलकर ताड़का से यु( करते हुए एक ही बाण से उसका अंत कर मानवजाति को उसके प्रकोप से बचाते हैं। ताड़का का अंत होते ही उजाला हो जाता है और भारी भीड़ के रूप में मौजूद दर्शकों से भरा पूरा ग्राउंड जय श्रीराम का जयघोष कर आकाश गंूजायमान कर देता है। इसके साथ ही फलवारी लीला का भी सुंदर मंचन कलाकारों के द्वारा किया गया। राजा दशरथ का अभिनय गोविन्द शर्मा, विश्वामित्र विपिन मोहन अन्नु, गुरू वशिष्ठ राजेन्द्र कुमार, ताड़का जितेन्द्र उपाध्याय, भगवान श्रीराम पंकज शर्मा, लक्ष्मण यश गर्ग, सुमन जी जितेन्द्र छोटू, सुहाउ विवेक गर्ग और मारीच का अभिनय देवेन्द्र पतला ने बहुत ही सुन्दर ढंग से निभाया।
श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन ने बताया कि यह रामलीला मंच स्थानीय कलाकारों द्वारा स्थापित और संचालित हैं। उनके परिवार से तीसरी पीढ़ी इस कला में योगदान दे रही है। वो स्वयं अभिनय कर चुके हैं और इस साल उनके पौत्र ने भी मंचीय लीला प्रस्तुत की। कार्यक्रम संयोजक पूर्व सभासद विकल्प जैन ने बताया कि स्वर्गीय रामेश्वर दयाल और रवि मित्तल जैसे कलाकारों ने इस मंच की स्थापना 1976 में की। उनके बाद से लगातार स्थानीय कलाकार ही कला की इस ज्योत को जलाये हुए हैं। वो स्वयं इस कला मंच के कलाकार रह चुके है। वानर सेना के रूप में वो मंचीय लीला में शामिल हुए और भगवान श्रीराम के अलावा अन्य रामलीला पात्रों के स्वरूप का अभियान कर चुके हैं। अब दूसरे युवा कलाकार इस परम्परा को आगे बढ़ा रहे है। इसका उद्देश्य युवा पीढ़ी में अपनी कला संस्कृति के प्रति आकर्षण पैदा करना है। समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को पटका और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही समर्पित दर्शक पुरस्कार योजना में लक्की ड्रा में मीना ऐरन विजेता रहीं, जिनको सभासद सीमा जैन की ओर से चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया।
रामलीला समिति के अध्यक्ष गोपाल चैधरी, मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन, महामंत्री सुरेंद्र मंगल, मंत्री जितेंद्र कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, धर्मेंद्र पंवार नीटू, मुख्य निर्देशक विजय मित्तल, पंकज शर्मा, निर्देशक अमित भारद्वाज, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, ज्योति ऐरन, कामिनी भारद्वाज, मीना ऐरन, कन्दर्प ऐरन, जितेंद्र नामदेव, विनय गुप्ता टिंकू, पीयूष शर्मा, राकेश बंसल, अनिल गोयल, राकेश मित्तल, अंकुशल गुप्ता, विपुल मोहन, अज्जू जैन, आकाश गोयल, गौरव मित्तल, अनुराग अग्रवाल एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
निठारी कांड के आरोपियों को फांसी की सजा रद्द
प्रयागराज। बहुचर्चित निठारी कांड ( नोएडा ) के दोनों दोषियों को 14 मामलो में दी गयी फाँसी की सजा को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है।
2005 - 2006 में नोएडा के निठारी में मोनिंदर सिंह पंढेर की कोठी नंबर D -5 से 19 बच्चो और महिलाओ के कंकाल बरामद हुए थे। साथ ही कोठी से मानव की हड्डियों के 40 पैकेट्स भी बरामद हुए थे। कोठी के बराबर नाले में मानव अवशेष भी बरामद हुए थे। पुलिस ने पंढेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को गिरफ्तार किया था। उक्त दोनों कोठी के पास से गुजरने वाली महिलाओ और लड़कियों को लालच देकर अंदर बुला लेते थे फिर इनके साथ पहले रेप किया जाता था और फिर इनकी हत्या कर दी जाती थी। उक्त दोनों लड़कियों के अंगो को उबालकर खाते थे , जब इलाके से महिलाओ और लड़कियों के गायब होने लगे तो तब पुलिस एक्टिव हुई और शक होने पर उक्त कोठी में छापेमारी की गयी थी। नोएडा के सेक्टर 20 थाना पुलिस से केस सीबीआई के सुपुर्द कर दिया गया था। सीबीआई ने पंढेर को 2 मामलो में और सुरेंद्र कोली के खिलाफ 12 मामलो में चार्जशीट दाखिल की थी। ट्रायल कोर्ट ने दोनों को 14 मामलो में फाँसी की सजा सुनाई थी। इस आदेश के खिलाफ दोनों ने आज इलाहबाद हाईकोर्ट ने दोनों की फांसी की सजाये रद्द कर दी। माना जा रहा है की लचर पैरवी के चलते 14 मामलो में दोषमुक्त करते हुए फांसी की सजा भी रद्द कर दी गयी। ये कांड संसद राजयसभा और विधानसभाओ और काफी दिनों तक गूंजा था।
रामपुरी रामलीला में ताड़का वध फुलवारी लीला और दशरथ विश्वामित्र का मनमोहक संवाद
मुजफ्फरनगर। श्री रामलीला कमेटी रामपुरी मुजफ्फरनगर के तत्वाधान में हो रहे श्री रामलीला मंचन में दिनांक 15 अक्टूबर 2023 की रात्रि को चतुर्थ दिवस की लीला मंचन के अवसर पर ताड़का वध का का दृश्य दिखाया गया और दशरथ विश्वामित्र संवाद व फुलवारी लीला का बहुत सुंदर दृश्य कमेटी के कलाकारों द्वारा किया गया इस अवसर पर क्षेत्र के बहुत संख्या में दर्शकगण मौजूद रहे ताड़का का अभिनय बिट्टू काला ने बड़ी बखूबी से निभाया और दशरथ के रूप में स्वयं निर्देशक सतेंद्र त्यागी ने अभिनय किया फुलवारी लीला में माली का अभिनय करते हुए निर्देशक व महामंत्री नीरज कौशिक ने बहुत अच्छा अभिनय कर जनता को हंसी और भाव से शराबोर कर दिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आलोक गुप्ता जी और मनोज गुप्ता जी ने फीता काटकर व श्री गणेश रामायण जी की आरती कर लीला का शुभारंभ कराया इस अवसर पर मुख्य रूप से चौधरी शक्ति सिंह अध्यक्ष श्री रामलीला कमेटी के साथ दिवाकर त्यागी कोषाध्यक्ष प्रमोद पाल गगन जिंदल रवि धीमान हर्ष मयंक वंश नवीन शौर्य अक्षित सक्षम राकेश कोरी राकेश कुमार विपिन कुमार आदि के साथ-साथ कमेटी के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी और दर्शन उपस्थित रहे।
महाराजा अग्रसेन जयंती पर मेधावियों का सम्मान
मुजफ्फरनगर। वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की 5147 की जयंती की मौके पर भव्य कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया।
वैश्य शिरोमणि अग्रकुल वंशज महाराजा अग्रसेन जी की 5147 जयंती के उपलक्ष में वैश्य समाज ने जगह-जगह कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और अलग-अलग जगह पर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वैश्य मेधावी छात्राओं और छात्र को वैश्य समाज के सम्मानित लोगों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जनपद में लगातार कई दिनों तक वैश्य समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाएगी। बसंत गोयल इंजीनियर ने बताया कि वैश्य समाज हर कामों में अगर प्रथम रहता है और समय-समय पर हमारा संगठन बेसहारा निर्धनों की सेवा करता रहता है और हर महीने राशन वितरण भी करता रहता है। आज इस उपलक्ष में हम लोगों ने बच्चों को सम्मानित किया है और हम यही चाहते हैं कि वैश्य समाज एकजुट हो संगठित हो और समाज का नाम रोशन करें। सुनील सिंघल मावे वालों द्वारा भी भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें 500 वैश्य समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने भी कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए। वैश्य समाज के कार्यक्रम में वैश्य समाज के सम्मानित लोगों के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
मुजफ्फरनगर की छात्रा रुड़की के हॉस्टल से लापता
रुडकी । यहां एक स्कूल में पढ रही मुजफ्फरनगर की एक छात्रा बीती रात लापता हो गई। सुबह इसका पता चलते ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अंदेशा है कि वह स्वयं कहीं चली गई है।
सूत्रों के अनुसार कोतवाली रूड़की अन्तर्गत मैथोडिस्ट स्कूल के हॉस्टल का यह मामला है। घटना की बाबत कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि मुजफ्फरनगर के गांव निवासी एक छात्रा मैथोडिस्ट स्कूल में पढ़ती थी और हॉस्टल में रहती थी। बीती रात से छात्रा हॉस्टल से लापता हो गयी। हॉस्टल प्रबन्धक ने इस बाबत पुलिस को लिखित सूचना दी है।
🌷 *नवरात्रि में त्रिदेवी आराधना* 🌷
🙏🏻 *नवरात्रि में 9 तिथियों को 3-3-3 तिथि में बांटा गया है। प्रथम 3 तिथि माँ दुर्गा की पूजा (तमस को जीतने की आराधना), बीच की तीन तिथि माँ लक्ष्मी की पूजा (रजस को जीतने की आराधना) तथा अंतिम तीन तिथि माँ सरस्वती की पूजा (सत्व को जीतने की आराधना) विशेष रूप से की जाती है।*घ
🙏🏻 *दुर्गा की पूजा करके प्रथम तीन दिनों में मनुष्य अपने अंदर उपस्थित दैत्य, अपने विघ्न, रोग, पाप तथा शत्रु का नाश कर डालता है। उसके बाद अगले तीन दिन सभी भौतिकवादी, आध्यात्मिक धन और समृद्धि प्राप्त करने के लिए देवी लक्ष्मी की पूजा करता है। अंत में आध्यात्मिक ज्ञान के उद्देश्य से कला तथा ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की आराधना करता है ।*
👉🏻 *अब मैं तीनों शक्तियों की आराधना के मूल मंत्रों का वर्णन करता हूँ। नवरात्र में इनका यथासंभव जप करना चाहिए।*
🙏🏻 *१. दुर्गाजी का उत्तमोत्तम नवार्ण मंत्र महामंत्र है। इसको मंत्रराज कहा गया है। नवार्ण मंत्र की साधना धन-धान्य, सुख-समृद्धि आदि सहित सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करती है।*
🌷 *“ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे”*
🙏🏻 *२. लक्ष्मी जी का मूल मंत्र जिसके द्वारा कुबेर ने परमऐश्वर्य प्राप्त किया था ।*
🌷 *“ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्यै स्वाहा”*
🙏🏻 *३. सरस्वती जी का वैदिक अष्टाक्षर मूल मंत्र जिसे भगवान शिव ने कणादमुनि तथा गौतम को, श्रीनारायण ने वाल्मीकि को, ब्रह्मा जी ने भृगु को, भृगुमुनि ने शुक्राचार्य को, कश्यप ने बृहस्पति को दिया था जिसको सिद्ध करने से मनुष्य बृहस्पति के समान हो जाता है ।*
🌷 *“श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा”*
आज का पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक - 16 अक्टूबर 2023*
🌤️ *दिन - सोमवार*
🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन - दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु*
🌤️ *मास - आश्विन*
🌤️ *पक्ष - शुक्ल*
🌤️ *तिथि - द्वितीया 17 अक्टूबर रात्रि 01:13 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र - स्वाती शाम 07:35 तक तत्पश्चात विशाखा*
🌤️ *योग - विष्कंभ सुबह 10:04 तक तत्पश्चात प्रीति*
🌤️ *राहुकाल - सुबह 08:02 से सुबह 09:29 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:35*
🌤️ *सूर्यास्त- 18:12*
👉 *दिशाशूल- पूर्व दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण - पूज्य बापूजी का 60वाॅ आत्मसाक्षात्कार दिवस,चंद्र-दर्शन (शाम 06:14 से रात्रि 07:09 तक)*
💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *अश्विन मास के नवरात्रि का आरंभ 15 अक्टूबर, रविवार से हो गया है। मान्यता है कि नवरात्रि में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*
🙏🏻 *नवरात्रि की द्वितीया तिथि यानी दूसरे दिन माता दुर्गा को शक्कर का भोग लगाएं ।इससे उम्र लंबी होती है ।*
👉🏻 शेष कल............
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌷 *शारदीय नवरात्रि* 🌷
🙏🏻 *अश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार शारदीय नवरात्रि का प्रारंभ 15 अक्टूबर, रविवार से हो गया है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*
🌷 *तप की शक्ति का प्रतीक है मां ब्रह्मचारिणी*
🙏🏻 *नवरात्रि की द्वितीया तिथि पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्त की तप करने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही, सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं।*
🙏🏻 *मां ब्रह्मचारिणी हमें यह संदेश देती है कि जीवन में बिना तपस्या अर्थात कठोर परिश्रम के सफलता प्राप्त करना असंभव है। बिना श्रम के सफलता प्राप्त करना ईश्वर के प्रबंधन के विपरीत है। अत: ब्रह्मशक्ति अर्थात समझने व तप करने की शक्ति हेतु इस दिन शक्ति का स्मरण करें। योगशास्त्र में यह शक्ति स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होती है। अत: समस्त ध्यान स्वाधिष्ठान चक्र में करने से यह शक्ति बलवान होती है एवं सर्वत्र सिद्धि व विजय प्राप्त होती है।*
👉🏻 शेष कल...........
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभाशीष
दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।
शुभ दिनांक : 7, 16, 25
शुभ अंक : 7, 16, 25, 34
शुभ वर्ष : 2023
ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु
शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून
कैसा रहेगा यह वर्ष
आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन दांपत्य जीवन जी रहे लोगो के लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपकी कुछ योजनाओं को गति मिलेगी। मित्रों के साथ यदि किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। कार्यक्षेत्र में आपका कोई सहयोगी आपके बनते कामों में आपकी मदद करेगा, जिससे आप किसी काम को समय से पहले पूरा करके देंगे। प्रेम व सहयोग की भावना को बल मिलेगा। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आप अपनी सुख सुविधाओं को कुछ वस्तुओं के खरीददारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सावधान रहने के लिए रहेगा। आप पूरी मेहनत करेंगे, तभी आपको सफलता मिलेगी। आप किसी प्रलोभन में ना आएं। खर्चों पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी। आपको अपने अनुभवी व्यक्तियो की बातों पर पूरा ध्यान देना होगा। संतान से आप किसी किए हुए वादे को पूरा अवश्य करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। किसी सरकारी काम में आप उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें, नहीं तो समस्या हो सकती है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई हर्षवर्धन सूचना मिलेगी। आप किसी बड़े लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे। आपके चारों ओर का वातावरण उत्सव जैसा रहेगा। करीबियों का आपको पूरा साथ मिलेगा। घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है। आपके बौद्धिक प्रयास सफल रहेंगे। कुछ महत्वपूर्ण विषय में आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। परिवार में आपके करीबी आपके पास रहेंगे और भावनात्मक विषयों में आपको धैर्य बनाए रखना होगा। धर्म-कर्म के कार्यों में आप बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी। किसी कानूनी मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरे की आवश्यकता होगी। यदि आपका कोई काम आपने कल पर टाला, तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। दूरसंचार के साधनों में वृद्धि होगी। आप किसी से वाद विवाद में ना पड़ें।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। व्यवसाय में सफलता मिलेगी और सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोग कुछ नये लोगों से मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। यदि आप किसी काम के पूरा होने से थोड़ा परेशान थे, तो वह पूरा हो सकता है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। भाईचारा मजबूत रहेगा। बड़ों से आप किसी बात के लिए जिद्द व बहसबाजी ना करें। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अपनी मेहनत से कोई कसर नहीं छोड़नी है। बिजनेस में आपको अच्छी सफलता मिलती दिख रही है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए वाणी व व्यवहार में मधुरता लेकर आने वाला है। आप अपने भावनाओं पर नियंत्रण बनाए रखें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कुछ नहीं लोगों से मिलजुल बढ़ाने में आप कामयाब रहेंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आपकी खुशी दुगनी होगी। जो लोग नौकरी के साथ-साथ किसी दूसरी में ट्राई कर रहे थे, तो उनकी वह ईच्छा भी पूरी होगी। परिवार में यदि सदस्यो में किसी बात को लेकर आपसी वाद विवाद चल रहा था, तो वह भी समाप्त होगा।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके किसी परिजन के घर किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा। रचनात्मक कार्यों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। मान सम्मान में वृद्धि होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यापार को आप नवीनता ला सकें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी से आज धन उधार लेने से बचे, नहीं तो समस्या हो सकती है। प्रशासन के कार्य में आपको तेजी दिखानी होगी। आपकी किसी पुरानी योजना को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए काम के मामले में थोड़ा धीरे रहने वाला है। बड़ों की सलाह पर चलकर आप अच्छा नाम कमाएंगे। आवश्यक कार्यों में आपको धैर्य दिखाना होगा। आप सबको जोड़ने की कोशिश में कामयाब रहेंगे। सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको अपने किसी परिजन से किए हुए वादे को पूरा करना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना को मिल सकती है। आपके सहयोगी आपके काम में हाथ बटाएंगे, लेकिन फिर भी आप थोड़ा परेशान रहेंगे। आपको किसी पुराने किए गए निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपके अंदर एक्स्ट्रा एनर्जी रहने के कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। कारोबार में तेजी आएगी। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आप अपने कार्यों को संभाल कर पूरा करें, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके कुछ विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। माता-पिता के आशीर्वाद से आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत करा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाए रखना होगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा। प्रशासन के कार्य में आज तेजी आएगी। यदि आपका कुछ मंदा चल रहा था, तो वह भी गति पकड़ सकता है। आप अपने घर की पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि को करा सकते हैं। कुछ विरोधी आप पर हावी होने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी करने को मिल सकती है।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी साख व सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है और आपकी कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं आज पूरी हो सकती हैं। आपको कारोबार में किसी काम में ढील नहीं देनी है, नहीं तो वह आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। आपको एक से अधिक स्रोतों से आय प्राप्त होगी। आपकी कुछ नई योजनाओं की शुरुआत हो सकती है। मित्रों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। आज किसी से कोई समझौता न करें, नहीं तो इससे आपकी छवि पर आंच आ सकती है। स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को लेकर आपको कोई बड़ा एक्शन लेना पड़ सकता है। वरिष्ठ सदस्यों का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। कारोबार में आपको कोई बड़ी उपलब्धि मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। जो लोग कामकाज की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें भी कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है
अलीगढ़ में तलवारों से लैस लोगों ने राम बारात पर किया हमला
अलीगढ़। जिले के चंडौस कस्बे में रविवार को देर रात निकल रही राम बारात पर हमले के बाद तनाव के चलते पीएसी को तैनात किया गया है। आरोप है कि देर रात जब बारात चौराहे पर पहुंची तो एक धर्म स्थल से आए गैर-समुदाय के 70-80 लोगों ने हाथ में तलवारें लेकर बारात को रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। हमलावरों ने धारदार हथियार से वार किया। इसमें 2 लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इलाके में तनाव व अफरातफरी की सूचना पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर शांत करने का प्रयास किया। इलाके में तनाव के चलते सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं। इसके चलते भारी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई है। हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर एक पक्ष ने हंगामा किया। पुलिस अब इलाके के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।
वेस्ट यूपी में हमास जैसा संगठन बनाने की योजना : संगीत सोम
मेरठ। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और सरधना से पूर्व विधायक ठाकुर संगीत सोम ने विवादित बयान में कहा की एक विशेष समुदाय के लोगो द्वारा ठेले रेहड़ी पर बेचने वाले सामान का बहिष्कार करें। सोम ने कहा की ये लोग 50-100 रूपये की रसीद काटकर चंदा एकत्र करके विदेशो में भेज रहे हैंं जिससे आंतकवाद को मजबूती मिल रही है। देश के कुछ लोग आंतकी संगठन हमास के समर्थन में बोल रहे है , वेस्ट यूपी में भी हमास जैसा संगठन बनाने की योजना चल बड़े स्तर पर चल रही है। पूर्व विधायक ने कहा की हम किसी भी कीमत पर वेस्ट यूपी को अलग राज्य नहीं बनने देंगे , बल्कि हम मांग करते है की वेस्ट यूपी को दिल्ली में शामिल कर लिया जाये। अगर वेस्ट यूपी को पृथक राज्य बनाया गया तो ये जल्द ही मिनी पाकिस्तान बन जाएगा।
सावरकर के मानस पुत्र थे जिन्ना ::हरीश रावत
हरिद्वार। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि मुसलमानों के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर ने की थी और सावरकर को भाजपा अपना ईष्ट मानती है। जिन्ना सावरकर के मानस पुत्र थे।
ज्वालापुर पहुंचे पूर्व सीएम ने कहा कि इस देश के अंदर दो देशों की बात और मुसलमान के लिए अलग देश की बात सबसे पहले सावरकर जी ने कही थी। सावरकर से पाकिस्तान शब्द को मोहम्मद अली जिन्ना ने लिया था। मोहम्मद अली जिन्ना सावरकर के मानस पुत्र थे। भाजपा को प्रदेश और देश से खदेड़ा जाएगा। कहा कि भारत में नफरत फैलाने वाले लोगों का कोई स्थान नहीं है। ये सनातन का उदार भारत है। ये भारत सभी धाराओं को लेकर चलने वाला भारत है। जिस तरीके से गंगा सबको लेकर चलती है। वैसे ही सनातन रूपी गंगा भी लेकर चलती है। ये उस गंगा का भारत है और इस भारत को जो लोग बांटने की कोशिश करेंगे। उनके लिए देश की राजनीति में कोई स्थान नहीं है।
रविवार, 15 अक्टूबर 2023
सपा गठबंधन एकजुटता मजबूती से लड़ेगा चुनाव : हरेन्द्र मलिक
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा लोकसभा मुजफ्फरनगर में कराए जा रहे ब्लॉक, विधानसभा व सेक्टर सम्मेलन के अंतर्गत सदर विधानसभा मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा द्वारा आयोजित सपा कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी व संचालन सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन द्वारा किया गया।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सपा राष्ट्रीय महासचिव व लोकसभा प्रभारी हरेंद्र मलिक ने कहा सपा का गठबंधन मजबूत एकजुट है तथा भाजपा द्वारा इस मजबूत गठबंधन से घबराकर लगातार मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए मतदाताओं को उनके वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए जनता में बटवारा व भाईचारा तोड़ने की साजिश रची जा रही है लेकिन समाजवादी पार्टी भाजपा की तमाम कोशिशें को गठबंधन के कार्यकर्ताओं के बुते विफल करके लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेगी।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने अपने संबोधन में कहा की जनता के हितों के लिए समाजवादी पार्टी और उसके गठबंधन सहयोगी मिलजुल कर मजबूत आवाज बन रहे हैं। जनता में भाजपा की विफलता जनता के मुंह से बोल रही है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर हर बूथ पर समाजवादी पार्टी गठबंधन को मजबूत करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा की भाईचारा मजबूत करके तथा हिंदू मुस्लिम सिख इसाई की एकता को कायम रखते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा आरएसएस की हर साजिश से सावधान होकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीत दिलाना है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आपसी मनमुटाव छोड़कर देश के भविष्य बदलने वाले 2024 के चुनाव को एकजुट होकर लड़ने का आह्वान किया।
सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने कहा की समाजवादी पार्टी पूरी तरह लोकसभा चुनाव के लिए तैयार है तथा इसी को लेकर हर विधानसभा ब्लॉक व सेक्टर स्तर पर सपा कार्यकर्ता सम्मेलन मजबूती के साथ हो रहे हैं उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विचार व उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सम्मेलन को सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व मंत्री महेश बंसल सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत सपा नेता शौकत अंसारी असद पाशा रमेश चंद शर्मा सुबोध शर्मा राजेंद्र कौशिक शमशेर मलिक रोहन त्यागी सलीम मलिक पंडित ध्यानचंद, राजेंद्र कौशिक, मास्टर खुर्शीद,सतबीर त्यागी, वाजिद मेंबर, अन्नू कुरेशी सभासद, हाजी गुफरान तेवड़ा सहित अनेक नेताओं द्वारा संबोधित किया गया। सम्मेलन में भारी संख्या में कार्यकर्ता व जनता मौजूद रही।
कृष्णापुरी में रामलीला का मनमोहक मंचन ,संजय मिश्रा रहे मुख्य अतिथि
मुजफ्फरनगर । जय श्री राम कृष्णापुरी प्रेमपुरी लक्ष्मी नगर मुजफ्फरनगर श्री श्री रामलीला कमेटी कृष्णापुरी द्वारा आयोजित भावेश श्री रामलीला के तृतीय दिन ताड़का वध लीला के मंचन से पूर्व आज की लीला का शुभारंभ करने में उपस्थित मुख्य अतिथि संजय मिश्रा अध्यक्ष संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति ने फीता काटकर और प्रथम गणेश शिव परिवार तथा प्रभु श्री राम की महारथी कर लीला का मंचन प्रारंभ किया इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापारी सुरक्षा संगठन के संस्थापक सुरेंद्र मित्तल एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे और रामलीला कमेटी अध्यक्ष योगेश शर्मा निर्देशक जितेंद्र मित्तल राकेश शर्मा महामंत्री कृष्ण कुमार गर्ग अरविंद बबल प्रशांत राजा ने सभी अतिथियों का माला पटका पहनाकर स्वागत किया और प्रभु श्री राम की छवि का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय मिश्रा जी के सुपुत्र राघव मिश्रा भी उपस्थित रहे और रामलीला मंजन में जय श्री राम के उद्घोष से रामलीला स्थल भक्ति में हो गया और उपस्थित सभी दर्शकों ने ताड़का वध का आनंद लिया सभी उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए संजय मिश्रा जी ने कहा की कृष्ण पुरी की रामलीला में अपार जनसमूह इस बात का प्रतीक है की समय-समय पर ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है जिससे सनातन धर्म का प्रचार राम राज्य की स्थापना और हिंदू राष्ट्र की ओर हमारे बच्चे उद्देश्य को लेकर आगे बढ़े क्योंकि भगवान कभी किसी से कुछ नहीं लेते लेकिन समस्त संसार का झोली भरने का काम अपने खजाने से करते हैं सभी को इस सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएं
मुजफ्फरनगर ने प्रदूषण में देश को टाप किया
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के शहरों में प्रदूषण बढने के बाद मुजफ्फरनगर ने देश में सबसे पहला स्थान हासिल किया है।
हरियाणा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार शहर रविवार सुबह ही वायु प्रदूषण की खराब स्थिति में पहुंच गए। सुबह 9 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में मुजफ्फरनगर सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर है। फसल कटाई चालू हो चुकी है, ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी करने एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी करने वाले सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप ’समर’ के अनुसार, सुबह सवा 9 बजे तक ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 265, नोएडा का 208, गाजियाबाद का 202, मेरठ का 239 और मुजफ्फरनगर का सबसे ज्यादा 318 है।दूसरे नंबर पर हरियाणा का फरीदाबाद और तीसरे नंबर पर हरियाणा का ही बहादुरगढ़ है।
पराली, उद्योगों के अवशेष जलने व मौसम में बदलाव के कारण हरियाणा की हवा में प्रदूषण के कण बढ़ने लगे हैं। देश के सबसे तीन प्रदूषित शहरों में से दो हरियाणा के सोनीपत व बहादुरगढ़ और एक यूपी का मुजफ्फरनगर हैं। इन दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) शनिवार को औसतन 300 (बहुत खराब श्रेणी) पार कर गया।
श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में नवप्रशेशित छात्र-छात्राओ के लिए इंडक्सन प्रोग्राम संपन्न
मुजफ्फरनगर । श्री राम कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी में नवप्रशेशित छात्र-छात्राओ के लिए इंडक्सन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसकी मुख्य थीम ’’भेषजारंभ’’ थी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राम ग्रुप ऑफ़ कॉलेज के संस्थापक डा0 एस०सी० कुलश्रेष्ठ रहे।
इस कार्यक्रम का आरम्भ सरस्वती वंदना और छात्र-छात्राओ के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ०एस०सी० कुलश्रेष्ठ ने नव-प्रशेशित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने शैक्षिक जीवन का अनुभव साझा किया साथ ही नवीनतम छात्र-छात्राओ को बताया कि कैसे वह आत्मविश्वास व् समय का सदुपयोग करके किसी भी कठिन लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने छात्र-छात्राओ के व्यक्तित्व विकास को लेकर कई अहम गुण साझा किये साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओ के व्यक्तित्व विकास को लेकर कई प्रश्न पूछे और उन्हें भेंट स्वरुप उपहार प्रदान किये।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के संस्थापक डा० एस०सी० कुलश्रेष्ठ से वार्तालाप करके अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे थे। इसके बाद अपैक्ष कमैटी सेक्रेट्री एच०ओ०डी० (ई०सी०) कनुप्रिया ने प्रख्यावक्ता के रूप में छात्र-छात्राओ से वार्तालाप कर उनका ज्ञानवर्धन किया तथा कार्यक्रम अपने अगले पड़ाव की और चल पड़ा। जिसमे फार्मेसी के अध्यापक हिमांशु शर्मा ने पावरपॉइंट प्रसेंटेसन के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ एस०सी० कुलश्रेष्ठ जी का जीवन परिचय संस्था व् समाज में उनके अनेको योगदानो के बारे मे अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि डॉ० एस०सी० कुलश्रेष्ठ को देश ही नहीं बल्कि विदेशो के प्रतिष्ठित संस्थानों के द्वारा उनके कृषि व्यापार व् शिक्षण विकास के लिए अनेक सम्मान प्राप्त किये। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की उनकी शिक्षण नीतियों के कारण आज श्रीराम ग्रुप ऑफ़ कॉलिजेज का नाम देश के शीर्ष कॉलेजों के साथ आता है।
कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में श्रीराम कॉलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डॉ० गिरेन्द्र कुमार गौतम ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्नातक डिग्री का समय स्वर्ण अवसर के समान होता है तथा नवीनतम छात्र-छात्राए अपने इस महतवपूर्ण समय का सदुपयोग करके अपने भविष्य को कैसे बेहतर बना सकते है। फार्मेसी में उपस्थित असीम संभावनाओ के बारे में भी छात्र- छात्राओ को अवगत कराते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
Featured Post
गुरुवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल
पंचांग तथा राशिफल दिनांक - 28 अगस्त 2025 दिन - बृहस्पतिवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - शरद मास - भाद्रपद पक्ष - शुक्ल तिथि ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
बागपत। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस से 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवा...