मंगलवार, 17 अक्टूबर 2023
जयंत चौधरी ने डॉ. संजीव बालियान को दी यह नेक सलाह
मेरठ। राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने के केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने बालियान को सलाह दे डाली कि जनता की पंचायत न करके पहले घर में पंचायत करें कि क्या करना है? सरकार इनकी है जनप्रतिनिधि इनके हैं। यही बात कहकर जीतकर आए, 10 साल बाद हिसाब नहीं देना चाह रहें हैं। उन्होंंंने कहा कि एनडीए के घटक दलों पर भी सवाल पूछो? क्या राजस्थान में उनको बीजेपी सीट देगी? दुष्यंत चौटाला हरियाणा सरकार में शामिल हैं क्या उन्हें भी बीजेपी जगह देगी। कहा कि मैं खेलों के लिए सौ प्रतिशत सांसद निधि दूंगा। इकलौता गाव में पहुंचे जयंत चौधरी ने पारुल चौधरी का घर जाकर सम्मान किया। जयंत चौधरी ने कहा कि खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाना है। यूपी ने मेडल जीते हैं अच्छी बात है लेकिन अभी और भी आगे मेडल जीतने की जरूरत है। अभी यूपी से आगे महाराष्ट्र-हरियाणा-पंजाब है। उन्होंने कहा कि आने वाला दौर बहुत खराब है। युवाओं के लिए अच्छा समय नहीं है। नौकरियां खत्म होती जा रही हैं। पारुल चौधरी अपने मंच से चौधरी का धन्यवाद किया। इस बीच पारुल ने योगी की भी तारीफ की। बोली सरकार मदद कर रही है, नौकरी दे रही है। ऐसे ही मदद करे तो खिलाड़ियों का हौसला और बढ़ेगा।
Featured Post
गुरुवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल
पंचांग तथा राशिफल दिनांक - 28 अगस्त 2025 दिन - बृहस्पतिवार विक्रम संवत् - 2082 अयन - दक्षिणायण ऋतु - शरद मास - भाद्रपद पक्ष - शुक्ल तिथि ...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
बागपत। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस से 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें