सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

अलीगढ़ में तलवारों से लैस लोगों ने राम बारात पर किया हमला


अलीगढ़। जिले के चंडौस कस्बे में रविवार को देर रात निकल रही राम बारात पर हमले के बाद तनाव के चलते पीएसी को तैनात किया गया है। आरोप है कि देर रात जब बारात चौराहे पर पहुंची तो एक धर्म स्थल से आए गैर-समुदाय के 70-80 लोगों ने हाथ में तलवारें लेकर बारात को रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। हमलावरों ने धारदार हथियार से वार किया। इसमें 2 लोग जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इलाके में तनाव व अफरातफरी की सूचना पर डीएम इंद्र विक्रम सिंह, एसएसपी कलानिधि नैथानी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझा-बुझा कर शांत करने का प्रयास किया। इलाके में तनाव के चलते सभी बाजार बंद कर दिए गए हैं। इसके चलते भारी संख्या में पीएसी तैनात कर दी गई है। हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग को लेकर एक पक्ष ने हंगामा किया। पुलिस अब इलाके के सीसी टीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...