सहारनपुर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भाजपा के बड़े नेता पूर्व विधायक का सोमवार को निधन हो गया। मौत की खबर सुनकर राजनीतिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।सहारनपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश राणा के छोटे भाई व बेहट से भाजपा के पूर्व विधायक महावीर राणा का सोमवार को निधन हो गया। बताया जाता है कि उन्हें पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था इसके बाद उन्हें स्थानीय चिकित्सा ने देहरादून के लिए रेफर कर दिया था।
पिछले दो दिनों से वह देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड मे जिंदगी और मौत से जूझ रहे थे। आज उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर सहारनपुर आवास पर लाया जाएगा। पूर्व विधायक की मौत की खबर सुनकर राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्रों के लोगों में शौक की लहर दौड़ गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें