सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

MUZAFFARNAGAR : मिलावटी कुट्टू खाने से 40 लोग बीमार ,जानसठ में थोक विक्रेता के यहाँ एसडीएम का खाद्य विभाग के साथ छापा

 


मुजफ्फरनगर। कुट्टू का आटा खाने से रविवार रात करीब 40 लोग बीमार हो गए। एसडीएम सुबोध कुमार ने अपने साथ सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमनलाल की टीम के साथ थोक विक्रेता की दुकान पर छापेमारी की। इसके बाद टीम ने दुकान के अंदर से बेसन, हल्दी व मिर्च के सैंपल लिए।

मामला जानसठ थाना क्षेत्र का जहां रविवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन शाम के समय कुट्टू के आटे की पूड़ी व पकवान खाने से कस्बे और ग्रामीण क्षेत्र से करीब 40 लोग बीमार हो गए, जिनमें तहसील परिसर क्षेत्र से एक ही परिवार से धर्म सिंह, सुमित्रा पत्नी धर्म सिंह, सचिन पुत्र धर्म सिंह, प्रदीप पुत्र धर्म सिंह, प्रीति पत्नी सचिन, उमंग पुत्र सुरेंद्र, कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी ममता पत्नी सोनू, ललित, गुड्डन पुत्री सोनू, नीतू, सुनील, मोहल्ला मिश्राण निवासी रतनसिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, मीनाक्षी के अलावा गांव ढ़ांसरी से एक ही परिवार के आठ सदस्य सहित नौ लोग, कस्बे के मोहल्ला बुधबाजार से चार लोग, गांव काटका से आठ लोग सहित करीब 40 लोग बीमार हो गए। परिवार के लोगों ने बीमारों को प्राइवेट नर्सिंग होम के अलावा प्राइवेट चिकित्सकों के यहां भर्ती कराया। बीमार लोगों के अधिकतर परिजनों ने कस्बे में स्थित एक ही थोक विक्रेता की दुकान से कुट्टू का आटा खरीदने की बात कही। जिसको लेकर एसडीएम ने सहायक आयुक्त खाद्य डॉ. चमनलाल को फोन करके बुलवाया। एसडीएम सुबोध कुमार और सहायक आयुक्त खाद डॉक्टर चमन लाल की टीम ने कस्बे की गुरु नानक मार्केट में थोक विक्रेता जयवीर चंदेल के यहाँ छापेमारी की। दुकान पर कुटटू का आटा पकड़ने के लिए छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान के अंदर से कुट्टू का आटा बरामद नहीं हुआ। इसके बाद टीम ने दुकान के अंदर से बेसन, हल्दी व मिर्च के सैंपल लिए। छापेमारी की घटना को लेकर कस्बे में स्थित अन्य दुकानदारों में खलबली मच गयी। किरयाना और मिठाई विक्रेता के दुकानदार अपनी दुकानों को बंदकर फरार हो गए। इस दौरान एसडीएम सुबोध कुमार व सहायक आयुक्त खाद्य डॉक्टर चमनलाल ने टीम के साथ किरयाना और मिठाईयों की दुकानों पर छापेमारी करने पहुंचे, लेकिन टीम के आने की सूचना पहले से ही बाजार में आज की तरह फैल गई जिस पर दुकानदार अपनी दुकान बंद करके फरार हो गए।

एसडीएम सुबोध कुमार का कहना है कि दुकान में कुट्ट का नहीं मिला मिर्च एवं अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए हैं जांच आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...