सोमवार, 16 अक्टूबर 2023

महाराजा अग्रसेन जयंती पर मेधावियों का सम्मान


मुजफ्फरनगर। वैश्य शिरोमणि महाराजा अग्रसेन की 5147 की जयंती की मौके पर भव्य कार्यक्रम में मेधावियों को सम्मानित किया गया। 

वैश्य शिरोमणि अग्रकुल वंशज महाराजा अग्रसेन जी की 5147 जयंती के उपलक्ष में वैश्य समाज ने जगह-जगह कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में वैश्य समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और अलग-अलग जगह पर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वैश्य मेधावी छात्राओं और छात्र को वैश्य समाज के सम्मानित लोगों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जनपद में लगातार कई दिनों तक वैश्य समाज द्वारा महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाएगी। बसंत गोयल  इंजीनियर ने बताया कि वैश्य समाज हर कामों में अगर प्रथम रहता है और समय-समय पर हमारा संगठन बेसहारा निर्धनों की सेवा करता रहता है और हर महीने राशन वितरण भी करता रहता है। आज इस उपलक्ष में हम लोगों ने बच्चों को सम्मानित किया है और हम यही चाहते हैं कि वैश्य समाज एकजुट हो संगठित हो और समाज का नाम रोशन करें। सुनील सिंघल मावे वालों द्वारा भी भव्य कार्यक्रम किया गया जिसमें 500 वैश्य समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने भी कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की  कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हुए। वैश्य  समाज के कार्यक्रम में वैश्य समाज के सम्मानित लोगों के साथ साथ हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...