नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के शहरों में प्रदूषण बढने के बाद मुजफ्फरनगर ने देश में सबसे पहला स्थान हासिल किया है।
हरियाणा के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार शहर रविवार सुबह ही वायु प्रदूषण की खराब स्थिति में पहुंच गए। सुबह 9 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में मुजफ्फरनगर सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर है। फसल कटाई चालू हो चुकी है, ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी करने एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी करने वाले सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप ’समर’ के अनुसार, सुबह सवा 9 बजे तक ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 265, नोएडा का 208, गाजियाबाद का 202, मेरठ का 239 और मुजफ्फरनगर का सबसे ज्यादा 318 है।दूसरे नंबर पर हरियाणा का फरीदाबाद और तीसरे नंबर पर हरियाणा का ही बहादुरगढ़ है।
पराली, उद्योगों के अवशेष जलने व मौसम में बदलाव के कारण हरियाणा की हवा में प्रदूषण के कण बढ़ने लगे हैं। देश के सबसे तीन प्रदूषित शहरों में से दो हरियाणा के सोनीपत व बहादुरगढ़ और एक यूपी का मुजफ्फरनगर हैं। इन दोनों शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) शनिवार को औसतन 300 (बहुत खराब श्रेणी) पार कर गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें