बुधवार, 20 सितंबर 2023

अब आयुष्मान योजना में यह भी होंगे पात्र, घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे

 

मुजफ्फरनगर। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब ऐसे लोगों को भी जोड़ा जाएगा जिनके परिवारों में राशन कार्ड पर 6 या 6 से अधिक सदस्य शामिल हो। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी तक एसईसीसी की सूची (2011 की जनगणना के अनुसार )में शामिल सम्मिलित पात्रों ,अंत्योदय राशन कार्ड धारक परिवारों तथा भवन एवं सनिर्माण कार्यालय में  चयनित पंजीकृत श्रमिक  आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पात्र थे लेकिन सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऐसे पात्रो को भी शामिल कर लिया गया है जिनके परिवार में एक राशन कार्ड पर 6 या 6 से अधिक सदस्य शामिल है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए पात्र लाभार्थी जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुष्मान मित्रों के पास आकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाएं बनवा सकते हैं इसके साथ ही अब घर बैठकर भी वह  अपना कार्ड वेबसाइट के माध्यम से https://beneficiary.nha.gov.in/ से बनवा सकते हैं । 

उनके द्वारा  आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत सेल्फ रजिस्ट्रेशन  द्वारा ई केवाईसी करने की प्रक्रिया भी बतायी गयी।

MUZAFFARNAGAR : कलेक्ट्रेट के लिए अब जगह की तलाश


 मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों कचहरी स्थित डीएम कार्यालय की छत गिरने के बाद नये कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण को लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू हुई है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने एसडीएम सदर परमानंद झा को नई कलेक्ट्रेट के लिए स्थान की तलाश व नाजिर को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए हैं। भूमि तलाश करने के बाद लगभग एक वर्ष प्रस्ताव पास होने में लगेगा। प्रस्ताव पास होने के बाद नया भवन बनने में लगभग तीन वर्ष का समय लगेगा। नई कलेक्ट्रेट कहां बनेगी। इसको लेकर आज एडीएम प्रशासन द्वारा अधीनस्थों से वार्ता कर तैयारी की जा रही है। 

छपार में ई बस स्टेंड व जीएसटी कार्यालय भी बनेगा। नई कलेक्ट्रेट बनने से शहर वासियों को भीड़भाड़ से निजात भी मिलेगी, लेकिन अभी इसकी जगह तय नहीं है। कई साल पहले डीएम आवास के सामने गन्ना शोध केंद्र की भूमि पर नया कलेक्ट्रेट भवन बनाने की चर्चा चली थी, लेकिन बाद में यह मामला अधूरा रह गया। 

यमराज का शिकार : प्रोफेसर का हत्यारोपी मुठभेड़ में मारा गया


शाहजहांपुर। सोमवार देर रात लूट के लिए बदमाशों ने घर में घुसकर प्रोफेसर आलोक की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो गया। बदमाशों ने प्रोफेसर की पत्नी समेत 5 लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया।

घटना के बाद एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, आईजी बरेली डॉ राकेश कुमार ने पांच टीमों का गठन किया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए रात में एसपी देहात शाहजहांपुर संजीव बाजपेई ने कटरा के रास्ते में घेराबंदी की। जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। इस बीच एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें दरोगा भी बाल बाल बचे। दरोगा ने पकड़ने का प्रयास किया तो दरोगा की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग की। एसपी देहात शाहजहांपुर संजीव बाजपेई ने बताया कि पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जायाा गया। मरने वाले की पुष्टि शहबाज निवासी कटरा के रूप में हुई। उसके साथी फरार हो गए। 

ASTRO : बुधवार को गणपति लाए इन राशियों के लिए अच्छी खबर

 🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

 🌤️  *दिनांक - 20 सितम्बर 2023*

🌤️ *दिन - बुधवार*

🌤️ *विक्रम संवत - 2080 (गुजरात - 2079)*

🌤️ *शक संवत -1945*

🌤️ *अयन - दक्षिणायन*

🌤️ *ऋतु - शरद ॠतु* 

🌤️ *मास - भाद्रपद*

🌤️ *पक्ष - शुक्ल* 

🌤️ *तिथि - पंचमी दोपहर 02:16 तक तत्पश्चात षष्ठी*

🌤️ *नक्षत्र - विशाखा दोपहर 02:59 तक तत्पश्चात अनुराधा*

🌤️ *योग - विष्कंभ 21 सितम्बर रात्रि 03:06 तक तत्पश्चात प्रीति*

🌤️ *राहुकाल - दोपहर 12:32 से दोपहर 02:03 तक*

🌞 *सूर्योदय-06:27*

🌤️ *सूर्यास्त- 18:36*

👉 *दिशाशूल- उत्तर दिशा में*

🚩 *व्रत पर्व विवरण - ऋषि पंचमी,सामा पंचम*

💥 *विशेष- पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

             🌞~*वैदिक पंचांग* ~🌞


🌷 *सूर्य षष्ठी* 🌷

🙏🏻 *भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मोरयाई छठ का व्रत रखा जाता है। इसे मोर छठ या कुछ स्थानों पर सूर्य षष्ठी व्रत भी कहते हैं। इस बार यह व्रत 21 सितम्बर, गुरुवार को है। भविष्योत्तर पुराण के अनुसार, प्रत्येक मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को भगवान सूर्य के निमित्त व्रत करना चाहिए। इनमें भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी का विशेष महत्व है। इस दिन गंगा स्नान, सूर्योपासना, जप एवं व्रत किया जाता है। इस दिन सूर्य पूजन, गंगा स्नान एवं दर्शन तथा पंचगव्य सेवन से अश्वमेघ यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है। इस दिन व्रत को अलोना (नमक रहित) भोजन दिन में एक बार ही ग्रहण करना चाहिए। सूर्य पूजा में लाल फूल, गुलाल, लाल कपड़ा, लाल रंग की मिठाई आदि का विशेष महत्व है।*

         🌞 ~ *वैदिक पंचांग* ~ 🌞


🌷 *गणेश उत्सव* 🌷

🙏🏻 *मोर पंख सिर्फ भगवान श्रीकृष्ण को नहीं, बल्कि सभी देवी–देवताओं को प्रिय है। इसमें नौ ग्रहों का निवास भी माना गया है। ज्योतिष शास्त्र से जुड़े कुछ खास उपायों को गणेश उत्सव पर किया जाए तो पैसों के साथ ही जीवन की अन्य कई तरह की समस्याओं को दूर किया जा सकता है। आइए जानते हैं मोर पंख से जुड़े कुछ खास आसान उपाय….*

👉🏻 *गणेश उत्सव में सिर्फ 1 मोर पंख बदल सकता है आपका भाग्य*

🌷 *कारगर उपाय* 🌷

*आपका भाग्य बदल सकता है गणेश जी को चढ़ाया हुआ एक मोरपंख*

🌿 *पैसों से जुड़ी प्राॅब्लम*

*जिन लोगों को पैसों की कमी रहती है वे पर्स में ये मोर पंख रखें।*

🌿 *रुके हुए काम होंगे पूरे*

*इस मोर पंख को हमेशा साथ रखने पर रुके हुए काम पूरे होने लगते हैं।*

🌿  *बच्चा जिद्दी हो तो*

*उस बच्चे के सिर से पैर तक ये मोर पंख फिरा दें। फायदा होगा।*

🌿 *डरावने सपने आते हों तो*

*रात में डरावने सपने आते हों तो मोर पंख को सिरहाने रखकर सोएं।*

🌿 *नकारात्मक शक्ति*

*मोर पंख को घर के किसी ऐसी जगह पर रखें जहां से वो दिखाई दे तो नकारात्मकता दूर होगी।*

🌿 *बरकत के लिए*

*साउथ इस्ट में इस मोर पंख को रखने से घर में हमेशा बरकत रहेगी।*

🌿 *किताब में मोर पंख*

*इस मोर पंख को स्टूडेंट अपनी किताब में रखें तो पढ़ाई में मन लगने लगेगा।*

🌿 *यदि वास्तुदोष हो तो*

*यदि मुख्य द्वार दोष में हो तो दरवाजे के ऊपर तीन मोर पंख लगाएं।*

🌿 *शत्रु परेशान कर रहा हो तो*

*मंगलवार को मोर पंख से हनुमानजी के मस्तक पर सिंदूर से शत्रु का नाम लिखे।रात भर मोर पंख को देवस्थान पर रखें व सुबह बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें।*

मोरपंख को घर में रखने से नकारात्मक उर्जा का वास नहीं होता. इससे घर में सकारात्मक उर्जा आने लगती है. - जिस व्यक्ति की राशि में राहू दोष होता हैं उन्हें अपनी जेब या डायरी में मोरपंख रखना चाहिए. ऐसा करने से राहू दोष खत्म हो जाता है और किसी भी काम में कोई बाधा उत्पन्न नहीं होती.

अगर आपके वैवाहिक जीवन में तनाव है तो अपने शयनकक्ष में मोरपंख रखें, इससे पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है।


             🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞पंचक प्रारंभ : मंगलवार, 26 सितंबर 2023 अपराह्न 08:28 बजे


पंचक समाप्त : शनिवार, 30 सितंबर 2023 को रात 09:08 बजे


एकादशी,

 भाद्रपद, शुक्ल एकादशी)

सोमवार, 25 सितंबर 2023

25 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 07:56 बजे - 26 सितंबर 2023 पूर्वाह्न 05:01 बजे

एकादशी तिथि

 अक्टूबर में

कृष्ण पक्ष एकादशी (इंदिरा एकादशी, अश्विना, कृष्ण एकादशी)

मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

09 अक्टूबर 2023 दोपहर 12:37 बजे - 10 अक्टूबर 2023 दोपहर 03:09 बजे

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।


 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92


 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।



मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लेनदेन के मामलों में जल्दबाजी दिखाने से बचने के लिए रहेगा। विरोधियों की सक्रियता बनी रहेगी और सहकर्मियों का समर्थन आपके साथ बना रहेगा। व्यक्तिगत मामलों में स्पष्टता बनाए रखें और कार्य क्षमता में वृद्धि होगी। आप मेहनत की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपकी मेहनत और लग्नशीलता को देखकर आपके साथी भी हैरान रहेंगे। आप यदि किसी मामले में भाइयों से सलाह करें, तो उनकी सलाह आपके लिए कारगर सिद्ध होगी।



वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। परिवार के सदस्यों के साथ आप कुछ समय उनकी समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे। विधार्थियों को परीक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने सीनियर से बातचीत करनी होगी। जीवनशैली को बेहतर बनाने की कोशिश आपकी कामयाब रहेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी दिनचर्या में योग और व्यायाम को अपनाकर काफी सारी बीमारियों से बाहर निकल सकते हैं और आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। प्रेम व स्नेह आपके अंदर बना रहे रहेगा।




मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। आवश्यक कार्य पर आपका पूरा फोकस बढ़ेगा। मेलजोल की भावना बनी रहेगी। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, लेकिन फिर भी आप उससे घबराएंगे नहीं। आप अपने घर की साज सज्जा के कुछ वस्तुओं के खरीदारी पर आज अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। आपके किसी मित्र को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन आपने यदि किसी काम में ढील दिखाई, तो इससे आपको कोई नुकसान भी हो सकता है। विद्यार्थियों का मन आज पढ़ाई लिखाई से भटक सकता है।



कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्य से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। सामाजिक गतिविधियों में परस्पर सहयोग का भाव रहेगा। कुछ नए संपर्कों से आपको लाभ मिलेगा, लेकिन आप जल्दबाजी में कोई काम ना करें और महत्वपूर्ण मामलों में गति आएगी। आप किसी योजना पर पूरा फोकस बनाए रखें। मान सम्मान में वृद्धि होने से आपको लाभ होगा। कुछ श्रेष्ठ जनों से आपकी मुलाकात होगी। भाई बंधुओं से आपकी नजदीकियां बढ़ सकती है। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहना होगा।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। कार्यक्षेत्र में छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। आर्थिक स्थिति की गतिविधियों पर आपका पूरा जोर रहेगा। पारिवारिक मामलों में आप किसी से बेवजह कोई बातचीत ना करें, नहीं तो उन्हें आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। संतान के लिए आप किसी छोटे-मोटे व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आय के नए-नए मार्ग खोलेगा और विद्यार्थीयो के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आप अपने कामों में ढील ना दे, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपकी आज किसी मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी और व्यवसाय में आप किसी की सलाह पर चले, तो उससे आपका कोई नुकसान हो सकता है। ननिहाल पक्ष से आपको धन लाभ मिलेगा। सुख समृद्धि बढ़ने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। रचनात्मक कार्य से आप जुड़ेंगे और संतान की शिक्षा में आ रही समस्याओं को लेकर आपको उनके गुरुजनों से बातचीत करनी होगी।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चों से भरा रहने वाला है। किसी कानूनी मामले में आपको सावधान रहना होगा। करीबियों और रिश्तेदारों का सहयोग बना रहेगा। आप कुछ कामों में जल्दबाजी ना दिखाएं, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप आत्मविश्वास से भरे रहेंगे और व्यापार में प्रभावशाली सोच रहेगी। न्यायिक मामलों में सजकता बनाए रखें। आपका कोई बड़ा लक्ष्य समय रहते पूरा होगा। लेनदेन के मामले में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके बढ़ते खर्च आपके लिए सिरदर्द बन सकते हैं। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। व्यक्तिगत मामले आपके पक्ष में रहेंगे। विभिन्न विष्यो में गति आएगी और छोटों की गलतियां से आपको कुछ सीख लेनी होगी। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें, नहीं तो वह आपको धोखा दे सकता है। विभिन्न विषयों में गति आएगी। मित्रों के साथ आप कुछ मददगार पर व्यतीत करेंगे और आपके बहुमुखी प्रतिभा बढ़ेगी। किसी नए काम की शुरुआत करना आपके लिए अच्छा रहेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने के लिए रहेगा और रचनात्मक कार्य में आपकी व्यस्तता बनी रहेगी। आपकी कुछ वरिष्ठ सदस्यों से मुलाकात होगी। कारोबार में तेजी आएगी, लेकिन आपकी किसी डील के फाइनल होते होते लटकाने से आपको समस्या हो सकती है। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा। किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डाले, नहीं तो समस्या हो सकती है। आपके अंदर प्रेम व स्नेह बना रहेगा। लेनदेन के मामलों में आपको सावधान रहना होगा।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए किसी शुभ और मागंलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा और आप आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान दें। व्यक्तिगत संबंधों में विश्वास बनेगा और किसी परिजन की सलाह से आप आगे बढ़ेंगे। आप कार्यक्षेत्र में अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। जन कल्याण के कार्य से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। 


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा रहने वाला है। मित्रों के साथ आप कुछ सुखद भरे पल व्यतीत करेंगे और कुछ नए कामों का आपको लाभ मिलेगा। आपको किसी विपरीत परिस्थिति में धैर्य बनाए रखना होगा। संतान आज आपकी उम्मीदों पर खरा उतरेगी। व्यापार में अपनी सजगता बनाए रखें। किसी महत्वपूर्ण चर्चा में आपको सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आप अपनी मेहनत पर भरोसा करें, तभी आपको सफलता मिलती दिख रही है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। 


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप साझेदारी में किसी काम को कर रहे हैं, तो उसमें आप प्रेम व स्नेह की भावना बनाए रखें और आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको आज कुछ नए अवसरों को लपक कर लेना होगा और आप कुछ महत्वपूर्ण मामलों में स्पष्टता बनाए रखें और कहीं भी हस्ताक्षर बहुत ही देखभाल कर करें। आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। कुछ नए अनुबंधों का लाभ मिलेगा

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

बच्चों में इंटरनेट की लत पर हाईकोर्ट सख्त : दिया ये सुझाव

 


बेंगलुरु। कर्नाटक हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को सुझाव दिया कि वह शराब पीने की कानूनी उम्र की तरह इंटरनेट मीडिया का इस्तेमाल करने के लिए एक आयु सीमा निर्धारित करे। मंगलवार को जस्टिस जी नरेंद्र और जस्टिस विजयकुमार ए पाटिल की खंडपीठ ने 30 जून के एकल पीठ के आदेश को चुनौती देने वाली एक्स (पूर्व में ट्विटर) की अपील पर सुनवाई करते हुए यह टिप्पणी की। 

एकल पीठ ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आदेशों के खिलाफ उसकी याचिका खारिज कर दी थी। मंत्रालय ने दो फरवरी, 2021 से 28 फरवरी 2022 के बीच सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69ए के तहत 10 सरकारी आदेश जारी किए थे। इसमें 1,474 अकाउंट, 175 ट्वीट्स, 256 यूआरएल और एक हैशटैग को ब्लाक करने का निर्देश दिया गया था। ट्विटर ने इनमें से 39 यूआरएल से जुड़े आदेशों को चुनौती दी थी। 

जस्टिस नरेंद्र ने कहा, ''इंटरनेट मीडिया पर प्रतिबंध लगाएं, मैं आपको बताऊंगा कि बहुत कुछ अच्छा होगा। आज के स्कूल जाने वाले बच्चे इसके आदी हो गए हैं। मुझे लगता है कि एक्साइज रूल की तरह इसके इस्तेमाल के लिए एक आयु सीमा तय हो।''

गौरव स्वरूप और विकल्प जैन ने सम्पन्न कराया पूजन, दस दिनों तक रात्रि में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

 



पर्यूषण पर्व का शुभारंभ, मुनीम कालोनी मंदिर में कलश स्थापना

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को गणेश चतुर्थी के साथ ही जैन धर्म में महापर्व माने जाने वाले दसलक्षण पर्व ;पर्यूषण पर्वद्ध का भी शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर शहर और देहात के जैन मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापना की गई। नई मण्डी मुनीम कालौनी स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर में भाजपा नेता गौरव स्वरूप और पूर्व सभासद विकल्प जैन ने दसलक्षण पर्व के शुभारंभ अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम में उपस्थित रहकर विधि विधान से पूजन करते हुए कलश स्थापित किया। इसके साथ ही मंदिर में दस दिवसीय महापर्व का शुभारंभ हुआ।

श्री दिगम्बर जैन मंदिर मुनीम कालौनी में मंगलवार को दसलक्षण महापर्व के शुभारंभ अवसर पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता समाजसेवी गौरव स्वरूप और पूर्व सभासद विकल्प जैन उपस्थित रहे। मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने अतिथियों का पटका और माला पहनाकर तथा तिलक कर सम्मान किया। इस अवसर पर गौरव स्वरूप ने कहा कि ये पर्व भगवान महावीर स्वामी के मूल सिद्धांत अहिंसा परमो धर्म, जिओ और जीने दो की राह पर चलना सिखाता है और यही सिद्धांत मानवीय जीवन का आधार है। 

बता दें कि जैन धर्म का प्रमुख और महापर्व पर्यूषण 10 दिनों तक मनाया जाता है। जैन समुदाय के इस महापर्व को दसलक्षण के नाम से भी जाना जाता है। जैन धर्म में पर्युषण को पर्वों का राजा कहा जाता है। माना जाता है कि पर्युषण पर्व से ही जैन समुदाय के लोगों के लिए मोक्ष के द्वार खुलते हैं। इस महापर्व के जरिए जैन धर्म के अनुयायी उत्तम क्षमा, उत्तम मार्दव, उत्तम आर्जव, उत्तम सत्य, उत्तम संयम, उत्तम तप, उत्तम त्याग, उत्तम ब्रह्मचर्य आत्मसाधना करते हैं। मंदिर परिसर मे ंपर्यूषण महापर्व का शुभारंभ होने पर सैंकड़ों भक्त उपस्थित रहे। यहां पर विधानाचार्य पंडित मधुबन जैन शास्त्री ने विधि विधान से धार्मिक क्रिया सम्पन्न कराते हुए मुख्य कलश स्थापित कराया। मंदिर में दस दिनों तक सुबह शाम पूजा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा। इस दौरान मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मंत्री सुभाष जैन, मंत्री जितेन्द्र जैन टोनी, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, विपिन जैन, सतपाल जैन, संजय जैन, सुखमाल चन्द, सुनील जैन, विभोर जैन और संगीतकार मिट्ठू सहित सैंकड़ो भक्त मौजूद रहे।

युवा व्यापारी व भाजपा नेता तरुण मित्तल जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में सदस्य हुए नामितयुवा व्यापारी व भाजपा नेता तरुण मित्तल जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में सदस्य हुए नामित


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर व्यापारियों ने नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी व तरुण मित्तल का माल्यार्पण कर किया स्वागत,सम्मान,इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संगठन के नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी व प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल को जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में गैर सरकारी सदस्य नामित होने पर हम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद आदरणीय नरेश अग्रवाल,केंद्रीय राज्य मंत्री मा0 संजीव बालियान,प्रदेश अध्यक्ष व स्वतंत्र प्रभार मंत्री मा0 नितिन अग्रवाल,स्वतंत्र प्रभार मंत्री मां0 कपिल देव अग्रवाल,सहित शासन का आभार व्यक्त करते हैं, इस अवसर पर व्यापार संगठन के भूरा कुरैशी,हर्ष जैन,पंकज जैन, शिवकुमार सिंघल,संकेत सिंघल,इंतजार,वासु गोयल,अनिल सिंघल,सुशील सिंघल,अमन,मयंक गोयल,गौरव जैन,अतुल गोयल,पराग अग्रवाल,सौरभ मित्तल,अभिलक्ष मित्तल सहित अनेकों पदाधिकारी उपस्थित रहे

निषेधाज्ञा के उल्लंघन के मामले में पूर्व विधायक नवाजिश आलम जमानत पर रिहा

 


मुज़फ्फरनगर। गत 2022 को विधानसभा चुनाव के दौरान  कस्बा बुढ़ाना में  चुनाव कार्यालय के उदघाटन में भीड़ जमा होने के मामले में आज पूर्व विधायक नवाजिश आलम, सतपाल व  अहतशाम ने कोर्ट में पेश होकर ज़मानत अर्ज़ी दी । विशेष अदालत के जज मयंक जैसवाल ने 15,15 हज़ार रुपये के दो दो जमानती दाखिल करने पर रिहा करने के आदेश दिये। 

अभियोजन सूत्रों के अनुसार गत 24 जनवरी 2022 को विधान सभा चुनाव के दौरान चुनाव दफ्तर का उद्घाटन हुआ था। इस दौरान भीड़ जमा होने पर लोकदल विधायक राजपाल बालयान, पूर्व सपा अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व विधायक नवाजिश आलम सहित 18 के विरुद्ध  धारा 269, 270, 188 व 171 आईपीसी व धारा 3 महामारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ओंकार तोमर ने पैरवी की। 

दूसरी ओर मुज़फ्फरनगर दंगा 2013 के दौरान पंचायत में भड़काऊ भाषण देने के मामले में आज पूर्व सांसद ,सपा माह सचिव हरेंद्र मालिक विशेष अदालत एमपी एमएलए कोर्टमें पेश हुए। 

पूर्व सांसद हरेंद्र मालिक आज विशेष अदालत में पेश हुए लेकिन सुनवाई स्थगित हो गई।  इस मामले में दूसरे आरोपियों की ओर से हज़री माफी दाखिल की गई।  एम रहमान

फिल्मस्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को छेड़छाड़ के मामले में क्लीनचिट


मुज़फ्फरनगर। गत 2012 की घटना को 2020 में आरोपी फ़िल्म स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी सहित परिवार के पांच लोगों के विरुद्ध दर्ज छेड़छाड़ मारपीट का मामला दर्ज कराने के मामले में पुलिस द्वारा अंतिम रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है। वादी नवाज़ुद्दीन की पत्नी आलिया सिद्दीकी कोर्ट में जवाब देने के लिए पेश नहीं हुई। आज मामले में प्रोटेस्ट के अवसर के लिए विशेष अदालत पोक्सो  एक के ज़ज़ रितेश सचदेवा ने वादिया आलिया सिद्दीकी को पुनः नोटिस जारी कर आदेश दिया कि वह मामले में अंतिम रिपोर्ट पर कोर्ट  में पेश होकर जवाब दाखिल करें। 

विशेष लोक अभियोजक प्रदीप बालियान ने बताया कि  पुलिस की क्लोज़र रिपोर्ट मंजूर करने से पहले पुलिस द्वारा मामले में एफ आर लगने पर वादी को प्रोटेस्ट दाखिल करने के लिए अवसर दिया जाता है  लेकिन वादिया आलिया कोर्ट में अभी तक पेश नही हुई हैं। बता दें कि फ़िल्म स्टार नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया ने अपनी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट का मामला थाना बुढ़ाना में गत 27 जुलाई 2020 को दर्ज कराया था इस मे नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, उनकी मां मेहरूनिशा, भाई फैजुद्दीन, अयाजुद्दीन व मिनाज़ुद्दीन को आरोपी बनाया था। बाद में सभी आरोपियों ने हाईकोर्ट से जमानत हासिल कर ली। इस के बाद पुलिस ने भी जांच कर मामले में सभी को क्लीनचिट देकर एफ आर लगा दी थी। एफ आर को अभीतक पोक्सो कोर्ट ने मंजूर नहीं किया है और वादिया को प्रोटेस्ट के लिए अवसर दिया गया है। एम रहमान

शारदेन स्कूल में मनाया गया सुख, समृद्धि, और बुद्धि का त्योहार



मुजफ्फरनगर । शारदेन स्कूल में सुख, समृद्धि, और बुद्धि का त्योहार मनाया गया सुख, समृद्धि, और बुद्धि का त्योहार  " गणेश चतुर्थी" । कार्यक्रम का आयोजन गणेश पूजन एवं गणेश स्तुति के साथ किया गया । कक्षा 9D की छात्रा वैष्णवी ने  गणपति बप्पा मोरया की जयकारा लगाते लगाते हुए गणपति के त्यौहार कितने दिनों के लिए मनाया जाता है कैसी पूजा और कैसे विसर्जन किया जाता है इसके विषय में विस्तार से  बताया तथा कक्षा 8 से 10 तक के छात्राओं ने देवा श्री गणेश पर मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा 4 से 6 तक के बच्चों ने गणेश चतुर्थी पर बहुत सुंदर-सुंदर लेख तथा शुभकामनाएं लिखें।

चिल्ड्रन वर्ल्ड के अध्यापकों द्वारा बच्चों के साथ गणेश जी की सवारी बड़ी धूमधाम से नाच गा कर विद्यालय में लाई गई और स्तुति के बाद मोदक का भोग लगाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने भी गणेश जी के सामने फूल चढ़ा कर गणेश स्तुति की। छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया और अध्यापकों के द्वारा गणेश चतुर्थी के बारे में बताया गया। सभी नन्हे मुन्ने बच्चे भिन्न-भिन्न वेशभूषा में स्कूल आए, उन्होंने सभी अध्यापकों का मन अपनी ओर आकर्षित किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक महोदय 'श्री विश्व रतन जी 'ने बच्चों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा कि गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र व कर्नाटका में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है।

गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है। यह त्योहार भारत के विभिन्न भागों में मनाया जाता है किन्तु महाराष्ट्र व कर्नाटका में बडी़ धूमधाम से मनाया जाता है। पुराणों के अनुसार इसी दिन गणेश का जन्म हुआ था। गणेश चतुर्थी पर हिन्दू भगवान गणेशजी की पूजा की जाती है।

मरणोपरांत किया नेत्र दान


मुजफ्फरनगर । गाँधी कॉलोनी निवासी भाटिया परिवार पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा है परन्तु इस घनघोर दुख की घड़ी में जो उदाहरण भाटिया परिवार ने प्रस्तुत किया है वैसा उदाहरण शायद कहीं और सुनने या देखने को नहीं मिलेगा, पिछले लगभग 3 माह में भाटिया परिवार ने अपने 3 सदस्यों को खोया है उन तीनों सदस्यों के नेत्रदान कर परिवार के सदस्य जाते जाते भी 6 लोगों को इस दुनिया को देखने के लिए नेत्रज्योति अर्पित करते गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य श्री दीपक भाटिया जोकि होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल के अध्यापक हैं और श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर के सहव्यस्थापक हैं व बचपन से संघ के स्वयंसेवक व अन्य दायित्वों को निभाते आ रहे हैं, उनकी माता जी का स्वर्गवास कल रात्रि हो गया था जिनके नेत्रदान का निर्णय परिवार के सदस्यों संजय भाटिया, राजेश भाटिया, अंजलि भाटिया, रजनी भाटिया, सोना भाटिया व शिखा भाटिया ने सर्वसम्मति से लेते हुए रात्रि में ही बेगारजपुर मेडिकल कॉलेज के नेत्रविभाग को सूचना दी, बेगारजपुर मेडिकल कॉलेज की टीम ने देर रात्रि आकर नेत्र एकत्रित किये, परिवार को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वाले दीपक भाटिया के घनिष्ठ मित्र संजीव अरोरा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज टीम के अनुसार अधिक आयु के बाद भी दोनों नेत्र स्वस्थ हैं व दोनों नेत्र दो लोगों को नेत्रज्योति देने में सक्षम हैं,

दुःखद संयोग है कि पिछले लगभग 3 माह में भाटिया परिवार ने मरणोपरांत 3 सदस्यों के नेत्रदान करा 6 नेत्रहीन व्यक्तियों की जिंदगी बदलने में मदद की है

लगभग 3 माह पूर्व दीपक भाटिया जी की चाची श्रीमती उमा भाटिया जी हृदयाघात के चलते परलोक चली गयीं व लगभग 20 दिन पहले दीपक भाटिया के चचेरे भाई संदीप भाटिया का स्वर्गवास किडनी फेलियर के कारण हुआ उन दोनों का सफल नेत्रदान भी परिवार द्वारा कराया गया था गाँधी कॉलोनी व नगर में भाटिया परिवार के इस आदर्श उदाहरण की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।

गणपति स्थापना के साथ निकली भव्य शोभायात्रा


 मुजफ्फरनगर । गणेश चतुर्थी पर तमाम मंदिरों व घरों में गणपति स्थापना के बाद पूजा अर्चना की गई। गणपति खाटू श्याम मंदिर में धूमधाम से निकली भव्य शोभायात्रा का मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शुभारंभ किया। गौरव स्वरूप संजय मित्तल विशाल गर्ग व रघुराज गर्ग आदि मौजूद थे। 




गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश जी पूजा की गई। पर्व का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। गणपति खाटू श्याम धाम मंदिर में आज भव्य पूजन महा आरती के बाद शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ। इसमें राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भगवान गणेश जी की महा आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। मंदिर कमेटी द्वारा शोभायात्रा में दर्जनों बैंड भगवान शिव झांकी और मां गंगा के अवतरण की विशेष झांकी आकर्षित कर रही थीं। आज शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुभारंभ हुई। जिसका शहरी क्षेत्र में जगह-जगह स्वागत हुआ और भगवान गणेश जी की आरती कर भोग लगाया। गणेश चतुर्थी का यह कार्यक्रम गणेश धाम मंदिर में लगातार कई दिनों तक चलेगा जहां भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना की जाएगी।
मुख्य रूप से भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल, चाचा जेपी गोयल, कैलाश चंद ज्ञानी, सोम प्रकाश कुच्छल, अंबरीश सिंघल, बिजेंद्र कुमार रानो, विकास अग्रवाल, रजत राठी, नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, अग्रिम सिंगल, रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल, शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, कुलदीप शर्मा एवं सदस्यगण मौजूद रहे।


पिन्ना के सिपाही ने बरेली में की आत्महत्या


 मुजफ्फरनगर। गांव पिन्ना निवासी सिपाही रवि ने बरेली में पंखे से लटक आत्महत्या कर ली। देर रात मुजफ्फरनगर के पिन्ना गांव में मृतक सिपाही का शव पहुंचा तो कोहराम मच गया। 

बताया गया है कि पुलिस लाइन में तैनात रवि तोमर हाथीखाना में एक डॉक्टर के मकान में रहता था। उसके कमरे से बदबू आने पर मकान मालिक ने देखा तो सिपाही का शव पंखे से लटका मिला। कई दिनों पहले उसकी मौत हो गई थी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में शव परिवार के लोगों को सौंप दिया गया। 

ऐसे करेंगे पूजा तो गणपति देंगे अक्षय फल


 गणेश चतुर्थी का बड़ा महत्व है। पुराणों के अनुसार चतुर्थी की संपूर्ण पूजा विधि



🌷 *गणेश चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *गणेशजी का जन्म भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को मध्याह्न में हुआ था। उस समय सोमवार का दिन, स्वाति नक्षत्र, सिंह लग्न और अभिजीत  मुहूर्त था। गणेशजी के जन्म के समय सभी शुभग्रह कुंडली में पंचग्रही योग बनाए हुए थे।*

👉🏻 *इस वर्ष यह त्यौहार 19 सितम्बर 2023 मंगलवार को मनाया जा रहा है।*

➡ *वैसे तो भविष्य पुराण में सुमन्तु मुनि का कथन है*

*“न तिथिर्न च नक्षत्रं नोपवासो विधीयते । यथेष्टं चेष्टतः सिद्धिः सदा भवति कामिका।।”*

🙏🏻 *“भगवान गणेशजी की आराधना में किसी तिथि, नक्षत्र या उपवासादि की अपेक्षा नहीं होती। जिस किसी भी दिन श्रद्धा-भक्तिपूर्वक भगवान गणेशजी की पूजा की जाय तो वह अभीष्ट फलों को देनेवाली होती है।” फिर भी गणेशजी के जन्मदिन पर की जानेवाली उनकी पूजा का विशेष महत्व है। तभी तो भविष्यपुराण में ही सुमन्तु मुनि फिर से कहते हैं की*

*“शुक्लपक्षे चतुर्थ्यां तु विधिनानेन पूजयेत्। तस्य सिध्यति निर्विघ्नं सर्वकर्म न संशयः ।।*

*एकदन्ते जगन्नाथे गणेशे तुष्टिमागते। पितृदेवमनुष्याद्याः सर्वे तुष्यन्ति भारत ।।”*

🙏🏻  *“शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को उपवास कर जो भगवान गणेशजी का पूजन करता है, उसके सभी कार्य सिद्ध हो जाते हैं और सभी अनिष्ट दूर हो जाते हैं। श्रीगणेशजी के अनुकूल होने से  सभी जगत अनुकूल हो जाता है। जिस पर एकदन्त भगवान गणपति संतुष्ट होते हैं, उसपर देवता, पितर, मनुष्य आदि सभी प्रसन्न रहते हैं।”*

➡ *अग्निपुराण के अनुसार भाद्रपद के शुक्लपक्ष की चतुर्थी को व्रत करनेवाला शिवलोक को प्राप्त करता है |*

➡ *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व के अनुसार*

*मासि भाद्रपदे शुक्ला शिवा लोकेषु पूजिता । ।*

*तस्यां स्नानं तथा दानमुपवासो जपस्तथा । क्रियमाणं शतगुणं प्रसादाद्दन्तिनो नृप । ।* 

*गुडलवणघृतानां तु दानं शुभकरं स्मृतम् । गुडापूपैस्तथा वीर पुण्यं ब्राह्मणभोजनम् । ।*

*यास्तस्यां नरशार्दूल पूजयन्ति सदा स्त्रियः । गुडलवणपूपैश्च श्वश्रूं श्वसुरमेव च । ।*

*ताः सर्वाः सुभगाः स्युर्वे१ विघ्रेशस्यानुमोदनात् । कन्यका तु विशेषेण विधिनानेन पूजयेत् । ।*


🙏🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल चतुर्थी का नाम ‘शिवा’ है, इस दिन जो स्नान, दान उपवास, जप आदि सत्कर्म किया जाता है, वह गणपति के प्रसाद से सौ गुना हो जाता है | इस चतुर्थी को गुड़, लवण और घृत का दान करना चाहिये, यह शुभ माना गया है और गुड़ के अपूपों (मालपुआ) से ब्राह्मणों को भोजन कराना चाहिये तथा उनकी पूजा करनी चाहिये | इस दिन जो स्त्री अपने सास और ससुर को गुड़ के पुए तथा नमकीन पुए खिलाती है वह गणपति के अनुग्रह से सौभाग्यवती होती है | पति की कामना करनेवाली कन्या विशेषरूप से इस चतुर्थी का व्रत करे और गणेशजी की पूजा करें |*

➡ *गरुड़पुराण के अनुसार “सोमवारे चतुर्थ्यां च समुपोष्यार्चयेद्गणम्। जपञ्जुह्वत्स्मरन्विद्या स्वर्गं निर्वाणतां व्रजेत् ॥” सोमवार, चतुर्थी तिथिको उपवास रखकर व्रती को विधि – विधान से गणपतिदेव की पूजा कर उनका जप, हवन और स्मरण करना चाहिये | इस व्रत को करने से उसे विद्या, स्वर्ग तथा मोक्ष प्राप्त होता है |*

➡ *शिवपुराण के अनुसार “वर्षभोगप्रदा ज्ञेया कृता वै सिंहभाद्रके” जब सूर्य सिंह राशिपर स्थित हो, उस समय भाद्रपदमास की चतुर्थी को की हुई गणेशजी की पूजा एक वर्ष तक मनोवांछित भोग प्रदान करती है*

➡ *अग्निपुराण अध्याय 301 के अनुसार*

*पूजयेत्तं चतुर्थ्याञ्च विशेषेनाथ नित्यशः ।।*

*श्वेतार्कमूलेन कृतं सर्व्वाप्तिः स्यात्तिलैर्घृतैः ।*

*तण्डुलैर्दधिमध्वाज्यैः सौभाग्यं वश्यता भवेत् ।।*

🙏🏻 *गणेशजी की नित्य पूजा करें, किंतु चतुर्थी को विशेष रूप से पूजा का आयोजन करें। सफ़ेद आक की जड़ से उनकी प्रतिमा बनाकर पूजा करें। उनके लिए तिल की आहुति देने पर सम्पूर्ण मनोरथों की प्राप्ति होती है। यदि दही, मधु और घी से मिले हुए चावल से आहुति दी जाय तो सौभाग्य की सिद्धि एवंय शिवत्व की प्राप्ति होती है।*

🙏🏻 *गणेश जी को मोदक (लड्डू), दूर्वा घास तथा लाल रंग के पुष्प अति प्रिय हैं । गणेशजी अथर्वशीर्ष में कहा गया है "यो दूर्वांकुरैंर्यजति स वैश्रवणोपमो भवति" अर्थात जो दूर्वांकुर के द्वारा भगवान गणपति का पूजन करता है वह कुबेर के समान हो जाता है। "यो मोदकसहस्रेण यजति स वाञ्छित फलमवाप्रोति" अर्थात जो सहस्र (हजार) लड्डुओं (मोदकों) द्वारा पूजन  करता है, वह वांछित फल को प्राप्त करता है।*

🙏🏻 *गणेश चतुर्थी पर गणेशजी को 21 लड्डू, 21 दूर्वा तथा 21 लाल पुष्प (अगर संभव हो तो गुडहल का फूल अर्पित करें।

गणपति बप्पा करेंगे इन राशियों पर खुशियों की बरसात

 *आज का पंचांग एवं राशिफल*

*१९ सितम्बर २०२३*


सम्वत् -२०८०

सम्वत्सर – नल (पिङ्गल)।

सूर्यगति – दक्षिणायन |

मास – भाद्रपद (भादौ)।

पक्ष – शुक्ल।

ऋतु – शरद।

दिन – मंगलवार।

तिथि – चतुर्थी दिन – १०:५७ मि. तक उपरांत पंचमी।

नक्षत्र – स्वाती दिन – १२:२१ मि. तक उपरांत विशाखा।

योग – वैधृति रात्रि – ०३:२० मि. तक उपरांत विष्कुम्भ।

पंचक – नहीं है।

भद्रा – पाताल की दिन – १०:५७ मि. तक है।

मृत्युबाण – नहीं है।

मूल – नहीं है।

चंद्र राशि – तुला।

सूर्य राशि – कन्या।

सूर्य नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी।

दिशाशूल – उत्तर में।

अभिजित मुहूर्त – नहीं है।

राहुकाल – दिन – ०३:०१ मि. से ०४:३१ मि. तक।

सूर्योदय – ०६:०१ मि.।

सूर्यास्त – ०६:०७ मि.।

व्रत – श्री गणेशोत्सव,ऋषि पंचमी।

पर्व – श्री गणेशोत्सव,ऋषि पंचमी।


*आज विशेष-* *श्री गणेशोत्सव प्रारंभ (महाराष्ट्र),ऋषि पंचमी मध्यान्ह में सप्तर्षि पूजा,सात वर्ष तक स्वर्णमयी प्रतिमा पूजा करके ब्राम्हण को दान करना चाहिए तथा बिना बोये जोते भूमि का साक (साग) खाना चाहिए,कपदीश्वर चतुर्थी,सरस्वती पूजा (उड़ीसा),सौभाग्य चतुर्थी (बंगाल),जैन संवत्सरी चतुर्थी पक्ष (जैनियों का),रवियोग – १२:२१ मि. तक,भद्रा पाताल की दिन – १०:५७ मि. तक।*



*कल विशेष -* *ऋषि पंचमी व्रत पूजनपूजन मध्याह्न में,रक्षा पंचमी (बंगाल),सांवत्सरी पंचमी (जैनियों का) विविध महोत्सव,गुरु पंचमी (उड़ीसा),रवियोग एवं सर्वार्थ अमृत सिद्धियोग दिन – १२:५१ मि. से।*


राशिफल

मेष राशि – आज दिन मिलाजुला असरकारक है,सद्विचारों का आदान प्रदान हो सकता है।नौकरी,धंधे का क्षेत्र चुनौतीपूर्ण हो सकता है।नया कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी।लेखन कार्य के लिए अच्छा दिन है।


वृष राशि – आज का दिन मध्यम फलदायी होगा। दुविधापूर्ण व्यवहार मुश्किल में डाल सकता है।स्वजनों के साथ मतभेद की आशंका है।चिंता परेशानी का कारण हो सकती है।


मिथुन राशि – आज दिन उत्तम है।परिवार के साथ आनंद का अवसर मिल सकता है।आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं।किसी भी प्रकार की नकारात्मक भावना को प्रभावी नहीं होने दें।


कर्क राशि – आज का दिन मध्यम फलदायी है।परिवारिक वातावरण अच्छा नहीं रहेगा।आपस में मतभेद खडे़ हो सकते हैं।मानसिक बेचैनी हो सकती है।वाणी पर संयम रखें।



सिंह राशि – आज का दिन ठीक नहीं है।आलस्य तथा थकान हावी रहेगा।क्रोध एवं वाणी पर संयम रखें अन्यथा हानि हो सकती है।विचारों में मन अटका हुआ रहेगा।


कन्या राशि – आज दिन ठीक है। व्यापारी वर्ग और नौकरीपेशा दोनों के लिए दिन लाभदायी है।व्यापार में लाभ की संभावनाएं हैं।पिता से लाभ मिलने का संकेत है।घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा।


तुला राशि – आज दिन ठीक नहीं है।नौकरी में उच्च वर्ग के अधिकारियों की नाराजगी सहन करनी पड़ सकती है।व्यवसाय में परेशानी हो सकती है। संतान के भविष्य को लेकर चिंता रहेगी।परिवार के साथ वाद-विवाद टालें।


वृश्चिक राशि – आज दिन मिश्रित फलकारक है।अनैतिक कार्यों से दूर रहें।नए संबंध बनाने से पहले सोचें।धन खर्च होने से आर्थिक परेशानी का अनुभव कर सकते हैं खाने-पीने में ध्यान रखें।


धनु राशि – आज दिन अच्छा है। बौद्धिक,तार्किक विचार विनिमय के लिए समय अच्छा है।समाज में सम्मान मिलेगा।मित्रों के साथ मुलाकात होगी।शरीर का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा


मकर राशि – आज दिन उत्तम है। व्यापार धंधे में सफलता मिलेगी।व्यापार,धंधे के लिए भावी योजना सफलतापूर्वक संपन्न होंगी।परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा।धन लाभ का योग है।


कुंभ राशि – आज दिन अच्छा है,सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी।बौद्धिक शक्ति से लेखन एवं सृजन कार्य अच्छी तरह से होगा।यात्रा,प्रवास हो सकता है।आकस्मिक खर्च हो सकता है।


मीन राशि – आज दिन मिश्रित फलदायी है।मकान,वाहन आदि के प्रयास सफल होगें।परिवारिक माहौल को बनाए रखने हेतु वाद-विवाद टालें।यात्रा एवं प्रवास टालें।अधिक भावुकता में न बहें।

छेड़खानी करने वाले पर बीच चौराहे चप्पल चार्ज


 

बलरामपुर। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हरिहरगंज मुख्य चौराहे पर महिला से छेड़छाड़ करने वाले कथित अधिवक्ता की महिला ने चप्पलों से जमकर की पिटाई कर दी। महिला का आरोप था कि उससे तथा उसकी बेटी से लगातार कथित अधिवक्ता सुशील कुमार मिश्रा छेड़खानी करते थे। हरिहरगंज बाजार से ललिया जाने वाले मार्ग पर महिला ने आरोपी की जमकर की धुनाई की तो वहां भीड़ एकत्रित हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह महिला को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया।

पुरानी पेंशन बहाली पर आरबीआई ने दी चेतावनी


मुंबई। आरबीआई ने पुरानी पेंशन स्कीम पर फिर से चेतावनी दी है कि एनपीएस की जगह ओपीएस को लागू करने की भारी वित्तीय कीमत राज्यों को चुकानी होगी।

सोमवार को आरबीआई के शोध-कर्ताओं इस बारे में एक अध्ययन के आधार पर आलेख जारी किया है जिसमें कहा गया है कि राज्यों में ओपीएस को लागू करना वित्तीय तौर पर टिकाऊ नहीं है। अगर ऐसा होता है तो वर्ष 2040 के बाद राज्यों पर पेंशन भुगतान का बोझ मौजूदा स्तर के मुकाबले औसतन 4.5 गुणा तक बढ़ जाएगा। पिछले एक वर्ष के दौरान यह दूसरा मौका है जब आरबीआई की तरफ से इस तरह की चेतावनी आई है। यह तब आई है जब कई राज्यों के आगामी चुनाव व अगले आम चुनाव में भी पुरानी पेंशन स्कीम के एक बड़े मुद्दे के तौर पर उभरने की संभावना जताई जा रही है। 

ऐसे में आरबीआई ने याद दिलाया है कि सभी राज्य अगर ओपीएस को लागू कर लेते हैं तो एनपीएस लागू करने के बाद उनकी पेंशन भुगतान का बोझ जो कम हुआ है वह खत्म हो जाएगा। चूंकि नई पेंशन योजना सही तरीके से वर्ष 2009 से लागू हुई है इसलिए ओपीएस फिर से लागू करने का बोझ हाल-फिलहाल की सरकारों को नहीं देनी होगी। इसका असर वर्ष 2040 के बाद दिखना शुरू होगा। 

औसत आयु में वृद्धि होने की वजह से यह बोझ बाद के वर्षो में तेजी से बढ़ेगा। कुल कितना बोझ होगा, यह तो बताना अभी कठिन है क्योंकि बहुत कुछ भावी ब्याज दरों से भी तय होगा। रिपोर्ट के मुताबिक ओपीएस को फिर से लागू करना आर्थिक सुधारों को पीछे ले जाने वाला कदम होगा और वित्तीय सुधार के जो फायदे हुए हैं उनको खत्म करने जैसा होगा।

CENTRALVISTA: 33% महिला आरक्षण बिल के साथ बनाएगा इतिहास


नई दिल्ली । नये भवन में संसद के विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार इतिहास रचने जा रही है। पीएम अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद इसे मंगलवार को सदन में पेश किया जाएगा। इसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। सभी मंत्री शामिल हुए।

 सोमवार 18 सितंबर की शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी कि महिला आरक्षण बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दावा किया जा रहा है कि महिला आरक्षण बिल मंगलवार को सदन में पेश किया जाएगा। इसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है।  कैबिनेट बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर 30 सांसदों के साथ दो घंटे तक बैठक हुई।  9 मार्च 2010 को राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण बिल को बहुमत से पारित कर दिया गया था।

VIDIO : पंद्रह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए लेखपाल को ऐसे उठा ले गई पुलिस



लखनऊ।  हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकडे गए सदर तहसील के लेखपाल अविनाश ओझा ने जमकर नाटक किया। लेकिन छापा टीम उसे टांग कर अपने साथ ले गई।

प्रमाणपत्र बनाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने लेखपाल अविनाश ओझा को सोमवार को तहसील परिसर से ही गिरफ्तार किया। टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद लेखपाल अविनाश ने अपने आप को छुड़ाने के लिए लेखपाल को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ ले जाने लगी तो उसने जमकर नाटक किया और कहा कि मैं नहीं जाऊंगा, मैंने पैसे नहीं लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने उसे उठाकर कार में डाल लिया।


आरोप है कि लेखपाल ने खरगापुर के अमन त्रिपाठी से प्रमाणपत्र बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी। आज यह पैसा लेते हुए वह रंगे हाथों पकड़ा गया। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने उसे निलंबित कर दिया। लेखपाल अविनाश चंद्र ओझा के खिलाफ उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोमवार, 18 सितंबर 2023

चेयरमैन पद पर चुने जाने पर ऊर्जा मंत्री और अभिषेक चौधरी ने दी बधाई

 




लखनऊ । उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ के चौधरी यशवीर सिंह चैयरमैन चुने गए।

इस मौके पर प्रभारी मंत्री एवं ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर, प्रदेश सहकारिता संयोजक बृज बहादुर, अभिषेक चौधरी गुर्जर, भोपाल सिंह आदि ने चौधरी यशवीर सिंह को उपस्थित रहकर शुभकामनाएं दी।।

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...