मंगलवार, 19 सितंबर 2023

मरणोपरांत किया नेत्र दान


मुजफ्फरनगर । गाँधी कॉलोनी निवासी भाटिया परिवार पर इन दिनों दुखों का पहाड़ टूटा है परन्तु इस घनघोर दुख की घड़ी में जो उदाहरण भाटिया परिवार ने प्रस्तुत किया है वैसा उदाहरण शायद कहीं और सुनने या देखने को नहीं मिलेगा, पिछले लगभग 3 माह में भाटिया परिवार ने अपने 3 सदस्यों को खोया है उन तीनों सदस्यों के नेत्रदान कर परिवार के सदस्य जाते जाते भी 6 लोगों को इस दुनिया को देखने के लिए नेत्रज्योति अर्पित करते गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार समर्पित युवा समिति के संस्थापक सदस्य श्री दीपक भाटिया जोकि होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल के अध्यापक हैं और श्री कृष्ण जानकी सरस्वती शिशु मंदिर के सहव्यस्थापक हैं व बचपन से संघ के स्वयंसेवक व अन्य दायित्वों को निभाते आ रहे हैं, उनकी माता जी का स्वर्गवास कल रात्रि हो गया था जिनके नेत्रदान का निर्णय परिवार के सदस्यों संजय भाटिया, राजेश भाटिया, अंजलि भाटिया, रजनी भाटिया, सोना भाटिया व शिखा भाटिया ने सर्वसम्मति से लेते हुए रात्रि में ही बेगारजपुर मेडिकल कॉलेज के नेत्रविभाग को सूचना दी, बेगारजपुर मेडिकल कॉलेज की टीम ने देर रात्रि आकर नेत्र एकत्रित किये, परिवार को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने वाले दीपक भाटिया के घनिष्ठ मित्र संजीव अरोरा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज टीम के अनुसार अधिक आयु के बाद भी दोनों नेत्र स्वस्थ हैं व दोनों नेत्र दो लोगों को नेत्रज्योति देने में सक्षम हैं,

दुःखद संयोग है कि पिछले लगभग 3 माह में भाटिया परिवार ने मरणोपरांत 3 सदस्यों के नेत्रदान करा 6 नेत्रहीन व्यक्तियों की जिंदगी बदलने में मदद की है

लगभग 3 माह पूर्व दीपक भाटिया जी की चाची श्रीमती उमा भाटिया जी हृदयाघात के चलते परलोक चली गयीं व लगभग 20 दिन पहले दीपक भाटिया के चचेरे भाई संदीप भाटिया का स्वर्गवास किडनी फेलियर के कारण हुआ उन दोनों का सफल नेत्रदान भी परिवार द्वारा कराया गया था गाँधी कॉलोनी व नगर में भाटिया परिवार के इस आदर्श उदाहरण की भूरी भूरी प्रशंसा हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...