बुधवार, 20 सितंबर 2023

MUZAFFARNAGAR : कलेक्ट्रेट के लिए अब जगह की तलाश


 मुजफ्फरनगर। पिछले दिनों कचहरी स्थित डीएम कार्यालय की छत गिरने के बाद नये कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण को लेकर फिर से सुगबुगाहट शुरू हुई है। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने एसडीएम सदर परमानंद झा को नई कलेक्ट्रेट के लिए स्थान की तलाश व नाजिर को प्रस्ताव तैयार करने के आदेश दिए हैं। भूमि तलाश करने के बाद लगभग एक वर्ष प्रस्ताव पास होने में लगेगा। प्रस्ताव पास होने के बाद नया भवन बनने में लगभग तीन वर्ष का समय लगेगा। नई कलेक्ट्रेट कहां बनेगी। इसको लेकर आज एडीएम प्रशासन द्वारा अधीनस्थों से वार्ता कर तैयारी की जा रही है। 

छपार में ई बस स्टेंड व जीएसटी कार्यालय भी बनेगा। नई कलेक्ट्रेट बनने से शहर वासियों को भीड़भाड़ से निजात भी मिलेगी, लेकिन अभी इसकी जगह तय नहीं है। कई साल पहले डीएम आवास के सामने गन्ना शोध केंद्र की भूमि पर नया कलेक्ट्रेट भवन बनाने की चर्चा चली थी, लेकिन बाद में यह मामला अधूरा रह गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...