बुधवार, 20 सितंबर 2023

यमराज का शिकार : प्रोफेसर का हत्यारोपी मुठभेड़ में मारा गया


शाहजहांपुर। सोमवार देर रात लूट के लिए बदमाशों ने घर में घुसकर प्रोफेसर आलोक की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में ढेर हो गया। बदमाशों ने प्रोफेसर की पत्नी समेत 5 लोगों पर भी जानलेवा हमला किया गया।

घटना के बाद एडीजी बरेली जोन पीसी मीना, आईजी बरेली डॉ राकेश कुमार ने पांच टीमों का गठन किया। बदमाशों की धरपकड़ के लिए रात में एसपी देहात शाहजहांपुर संजीव बाजपेई ने कटरा के रास्ते में घेराबंदी की। जिसमें पुलिस ने दो बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। इस बीच एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसमें दरोगा भी बाल बाल बचे। दरोगा ने पकड़ने का प्रयास किया तो दरोगा की पिस्टल छीनने का प्रयास किया। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग की। एसपी देहात शाहजहांपुर संजीव बाजपेई ने बताया कि पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जायाा गया। मरने वाले की पुष्टि शहबाज निवासी कटरा के रूप में हुई। उसके साथी फरार हो गए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

सोमवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️ 🌤️ *दिनांक - 18 अगस्त 2025* 🌤️ *दिन - सोमवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2082 (गुजरात-महाराष्ट्र...