नई दिल्ली । नये भवन में संसद के विशेष सत्र के पहले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार इतिहास रचने जा रही है। पीएम अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिलने के बाद इसे मंगलवार को सदन में पेश किया जाएगा। इसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। सभी मंत्री शामिल हुए।
सोमवार 18 सितंबर की शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जानकारी दी कि महिला आरक्षण बिल को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दावा किया जा रहा है कि महिला आरक्षण बिल मंगलवार को सदन में पेश किया जाएगा। इसमें महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान है। कैबिनेट बैठक के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर 30 सांसदों के साथ दो घंटे तक बैठक हुई। 9 मार्च 2010 को राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण बिल को बहुमत से पारित कर दिया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें