मंगलवार, 19 सितंबर 2023

VIDIO : पंद्रह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए लेखपाल को ऐसे उठा ले गई पुलिस



लखनऊ।  हैसियत प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकडे गए सदर तहसील के लेखपाल अविनाश ओझा ने जमकर नाटक किया। लेकिन छापा टीम उसे टांग कर अपने साथ ले गई।

प्रमाणपत्र बनाने के लिए रिश्वत लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने लेखपाल अविनाश ओझा को सोमवार को तहसील परिसर से ही गिरफ्तार किया। टीम द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद लेखपाल अविनाश ने अपने आप को छुड़ाने के लिए लेखपाल को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम अपने साथ ले जाने लगी तो उसने जमकर नाटक किया और कहा कि मैं नहीं जाऊंगा, मैंने पैसे नहीं लिए हैं। इसके बाद पुलिस ने उसे उठाकर कार में डाल लिया।


आरोप है कि लेखपाल ने खरगापुर के अमन त्रिपाठी से प्रमाणपत्र बनाने के लिए रिश्वत मांगी थी। आज यह पैसा लेते हुए वह रंगे हाथों पकड़ा गया। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने उसे निलंबित कर दिया। लेखपाल अविनाश चंद्र ओझा के खिलाफ उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ सेक्टर में मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...