शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

डाक्टरों की हडताल से चिकित्सा सेवाएं प्रभावित

 मुजफ्फरनगर । आज केंद्रीय आईएमए के आव्हान आई एम ए द्वारा  सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक असहयोग आंदोलन किया गया। इस दौरान मरीजों को नहीं देखा गया। आंदोलन मिक्सोपैथी एक पद्धति का दूसरी पद्धति में मिश्रण के खिलाफ किया गया। जिसमें की एमरजैंसी  चालू रही बाकी सब सेवाएं बंद रही। सुबह 11:00 बजे  ज्ञापन दिया गया जिसमें आयुष डॉक्टरों को शल्य चिकित्सा देने का विरोध किया गया और नीति आयोग की कमेटियों को भंग करने का प्रस्ताव दिया गया। सेंट्रल काउंसिल आफ इंडियन मेडिसिन द्वारा इस नोटिफिकेशन का विरोध दर्ज किया गया। यह विरोध पूरे भारतवर्ष में किया गया। और आगे भी जैसे केंद्रीय आईएमए की गाइड लाइंस होगी हम उस पर चलेंगे और इस कानून का पूरा विरोध  करेंगे। आज सहारनपुर में सभी क्लीनिक बंद रहे इस कानून का विरोध दर्ज करते हुए अध्यक्ष डॉ एम एल गर्ग के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया।


आईएमए के सभी डॉक्टरों ने सर्कुलर रोड स्थित आईएमए हॉल में इकट्ठा होकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर अनिल गर्ग ने की। संचालन अनुज माहेश्वरी ने किया। गोष्ठी में मुकेश जैन, केडी सिंह, डीपी सिंह, अभिषेक गौड़, अभिषेक यादव,राजवीर सिंह, डॉ. ललिता माहेश्वरी ने अपनी बात रखी। इससे पहले कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया।यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ज्ञापन भेजा गया। जिसमें इस नए कानून को वापस लेने की मांग की गई ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया ज्ञापन

यहां डॉक्टर अशोक शर्मा, डॉक्टर सुनील सिंघल, डॉक्टर अनिल कुमार, मनीष अग्रवाल ,पीके कंबोज, डॉक्टर पंकज जैन, प्रेम सिंह, डॉक्टर रज़ा फारुकी, विकास कुमार, विनोद कुशवाहा, अनुभव जैन,डॉक्टर हेमंत शर्मा, डॉक्टर दीपक गर्ग,डॉ डीके गोयल, डॉ मंजू प्रवीण,डॉ पंकज सिंह, रेनू गोयल, डॉक्टर संजीव त्यागी, विकास, सिद्धार्थ गोयल, विवेक अरोरा, प्रवीण कुमार सिंह आदि चिकित्सक मौजूद रहे।


मां और बेटी एक साथ बनी दुल्हन






गोरखपुर । मुख्‍यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक ही मंडप में मां-बेटी दोनों दुल्‍हन बनीं। 

गोरखपुर के पिपरौली ब्‍लॉक में आयोजित इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कुल 63 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे। इस दौरान बेटी इंदू की शादी उसके हमउम्र नौजवान राहुल से हुई तो 53 वर्षीय मां बेला देवी ने अपने 55 साल के अविवाहित देवर जगदीश के साथ सात फेरे लिए। इस मौके पर बेला और जगदीश की शादी सबसे चर्चित रही। पिपरौली ब्लाक के ही कुरमौल गांव के 55 वर्षीय जगदीश तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं। वह गांव पर ही खेती-किसानी का काम करते हैं। इतनी उम्र गुजर जाने तक जगदीश ने शादी नहीं की थी। वह अब तक अविवाहित थे। करीब 25 साल पहले बड़े भाई हरिहर का निधन हो गया गया। उनके दो और तीन पुत्रियां थीं। जगदीश की भाभी बेला देवी सभी बच्‍चों को पढ़ाया-लिखाया अच्‍छे से परवरिश की। दो बेटों और दो बेटियों की शादी भी कर दी। तीसरी और सबसे छोटी बेटी इंदू की शादी पिपरौली ब्‍लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में होना तय हुआ तो जगदीश और बेला ने भी अपने बारे में बड़ा निर्णय लिया। दोनों ने शादी का फैलसा लिया और अपने बच्‍चों और गांववालों से इस बारे में सलाह ली। सभी की सहमति के बाद गुरुवार को बेला और जगदीश ने भी इंदू और राहुल के साथ ही उसी मंडप में सात फेरे ले लिए।  

राकेश टिकैत ने की दंगाईयों की रिहाई को किसान मंच पर लाने वालों की जांच की मांग


 

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के मंच से दंगों के आरोपियों की रिहाई की मांग गलत है। उन्होंने कहा कि जबतक तीनों कानूनों को वापस नहीं लिया जाएगा तब तक आंदोलन चलता रहेगा. अब राकेश टिकैत ने रेल रोको आंदोलन की बात से इनकार किया। उन्होंने टिकरी बाॅर्डर पर किसानों के मंच से शरजील इमाम और उमर खालिद जैसे दंगा आरोपियों की रिहाई की मांग से किसानों को अलग करते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों से जांच करवाकर ऐसा करने वालों की पहचान करने की मांग की।

कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। भारतीय किसान यूनियन की ओर से दायर याचिका में कहा है कि नए कानून उन्हें कॉर्पोरेट लालच का शिकार बना देंगे। सरकार से कई दौर की बातचीत और संशोधन प्रस्ताव खारिज करने के बाद किसानों ने एक तरफ आंदोलन तेज करने का फैसला किया है तो दूसरी तरफ उन्होंने न्यायपालिका का भी सहारा लिया है।

किसानों ने यह कदम केंद्र सरकार के उस प्रस्ताव को खारिज करने के बाद उठाया है जिसमें मोदी सरकार ने कहा है कि वह कानून के उन प्रावधानों में संशोधन को तैयार है जिनको लेकर उन्होंने आपत्ति जताई है। सरकार ने एमएसपी पर लिखित में भरोसा देने की बात कही है तो यह भी आश्वासन दिया है कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में करार केवल फसल के लिए होगा, इसलिए जमीन पर कोई कब्जा नहीं कर सकता है। हालांकि, किसान कानूनों को वापस लेने पर अड़ गए हैं। किसानों ने कहा है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे रेल पटरियों को भी जाम कर देंगे और इसको लेकर जल्द ही तारीख का ऐलान करेंगे। राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कहा है कि वे 14 दिसंबर को देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे और 12 दिसंबर से दिल्ली-जयपुर नेशनल हाईवे को भी ब्लॉक कर देंगे।

सरवट मदरसे के उस्ताद कारी मुस्तफा का निधन


मुजफ्फरनगर।  पिछले 40 या 45 साल से मदरसा महमूदिया सरवट में हिफ्ज के उस्ताद के फराइज अंजाम देने के साथ ही सरवट गेट पर इमली वाली मस्जिद के इमाम कारी मुस्तुफा  इमामत का आज इंतकाल हो गया। बडी संख्या में लोग उनके नमाजे जनाजा में शामिल हुए।

कारी मुस्तफा साहब के इंतकाल की खबर सुनकर सरवट महमूद नगर और शहर  मुजफ्फरनगर गैर जनपदों में वह बाहर उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्रीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर शोक व्यक्त किया। नमाजे जनाजा में शिरकत करने के लिए सरवट मदरसे में बडी तादाद में लोग पहुंचे। मस्जिद के कमरे में ही अपनी पूरी जिंदगी बसर करने वाले मरहूम कारी साहब के हजारों शागिर्द हिंदुस्तान के कोने-कोने मैं दीन की खिदमत अंजाम दे रहे हैं कारी साहब पिछले दो-तीन साल से बीमार चल रहे थे। कारी साहब के शागिर्दो   में में सबसे खास नाम मदरसा महमूदिया के साबिक उस्ताद मरहूम हजरत कारी शौकत अली  का भी नाम शामिल है। 

 मरहूम हजरत कारी मुस्तफा साहब की नमाजे जनाजा मुफ्ती मोहम्मद अरशद  बझेडी  के द्वारा मदरसा महमूदिया सरवट में जुमे की नमाज के बाद अदा की गई। इसमें पूर्व सांसद कादिर राणा एवं शहर के गणमान्य लोगों के द्वार अलावा हजारों लोगों ने जनाजे में शिरकत की।

मुजफ्फरनगर में मैडीकल काॅलेज बनेः योगी से कपिल ने कहा


गोरखपुर। आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने गोरखपुर मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से  भेंट करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर गुरु गोरक्षनाथ जी के भी दर्शन किया।

पूर्वांचल के सतत विकास के लिए आयोजित सेमिनार में जाने से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता करते हुए उनको अवगत कराया कि आरआरटीएस का मुजफ्फरनगर में लाया जाना मुजफ्फरनगर के विकास के लिए, मुजफ्फरनगर के उद्योगों को प्रगति प्रदान करने के लिए एवं गन्ने की मिठास को और अधिक मीठी करने के लिए अति आवश्यक है।

मुख्यमंत्री ने इस पर अपनी सहमति प्रकट करते हुए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। साथ ही मुजफ्फरनगर में मेडिकल काॅलेज बनाए जाने की चर्चा भी मुख्यमंत्री से मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने की।

विश्वविख्यात बर्फ़ानी बाबा अमृतानन्दगिरी जी महाराज ने मुजफ्फरनगर से किया प्रस्थान

 


मुजफ्फरनगर। लगभग 16 साल से बद्रीनाथ धाम में साधना में लीन बर्फानी बाबा के नाम से विख्यात अमृतानंदगिरी जी महाराज अपने भक्तों का आशीर्वाद देने के लिए एक सप्ताह पूर्व मुजफ्फरनगर पहुंचे थे , 1 सप्ताह मुजफ्फर का विश्राम करने के बाद बर्फानी बाबा आज बुढाना के लिए रवाना हो गए हैं।


श्री बद्रीनाथ मंदिर के पश्चिम भाग में नीलकंठ पर्वत की तलहटी पर बर्फानी बाबा के नाम से प्रसिद्ध अमृतानंद जी महाराज बर्फ के ऊपर बैठकर साधना में लीन थे, जहाँ उन्होंने लगातार 12 वर्ष 12 महीने घोर तपस्या की। अमृतानंद गिरी जी वहा दिनभर में केवल एक बार भोजन ग्रहण करते थे। 

उनके शिष्य बताते हैं कि अमृतानंद जी कलकत्ता में मेकेनिकल इंजीनियर थे। वर्ष 2002 में उनकी माता का निधन हो गया था। एक वर्ष बाद वर्ष 2003 में उनके पिता का भी देहांत हो गया था। 

उन्होंने अन्य भाई-बहिनों का परित्याग कर अपने गुरू शिवनाथ गिरी जी के साथ बद्रीकाश्रम जाने का निर्णय लिया। तब से वे वहां श्री बद्रीनाथ धाम में जहाँ चारों ओर बर्फ और कड़ाके की ठंड एवं शून्य से भी काफ़ी नीचे के तापमान में साधना में लीन थे। वह महायोगी पायलट बाबा की कृपापात्र है। वर्ष 2004 में वे अपने गुरू महाराज शिवनाथ गिरी जी के साथ बदरीकाश्रम पहुंचे थे।

उन्हें यह एकांत स्थान इतना भाया कि उन्होंने अपना पूरा जीवन धाम में बिताने एवं वही साधना करने का संकल्प लिया। हाल ही में भक्तों की विनम्र निवेदनों के पश्चात वह बद्रीनाथ से हरिद्वार आकर रुके हुए थे। इसी बीच उनके परमप्रिय भक्त और मुज़फ्फरनगर के प्रसिद्ध समाजसेवी मनीष चौधरी की भतीजी की विवाह के मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर वर वधु व अपने भक्तों पर कृपा बनाने और उनको आशीर्वाद देने के लिए हाल ही में मुज़फ्फरनगर में पधारे हुए थे। नई मंडी में सभासद विकल्प जैन के आवास पर ठहरे हुए थे, आज बर्फ़ानी बाबा बुढाना के लिए रवाना हो गए हैं। इस दौरान समाजसेवी मनीष चौधरी, सभासद विकल्प जैन,कुणाल चौधरी डॉक्टर अमित सक्सेना राशि पाटिल यथार्थ पाटिल अंश सक्सैना वंश सक्सेना आदि मौजूद रहे



कोरोना की वैक्सीन का इंतजार, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तैयार

 मुजफ्फरनगर l जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के लिए बन रहे स्टोर रूम का जिलाधिकारी, सीडीओ, सीएमओ और सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया l

मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने आने वाली वैक्सीन को लेकर सभी तैयारियां की लगभग पूरी होगई है l

सीएमओ के अनुसार पहले चरण के टीकाकरण के लिए प्लानिग की जा रही है, डेटा इकट्ठा हो चुका है, वैक्सीन कैरियर हमारे पास उपलब्ध है, लखनऊ से आई एल आर कल तक उपलब्ध हो जाएंगे

सीएमओ डॉ प्रवीण कुमार चोपड़ा ने बताया कि हम पूरी तरह से तैयार हैं, सिर्फ वैक्सीन आने की देर


है।

हस्तिनापुर में होगा अब महाभारत कथा का मंचन


 मेरठ. अर्जुन के गांडीव की टंकार, कर्ण के कवच कुंडल, भीष्म की प्रतिज्ञा, पुरुषार्थ, स्वार्थ और परमार्थ की कथा महाभारत को देश दुनिया के लोग फिर से जीवंत देख सकेंगे. मेरठ से चालीस किलोमीटर दूर हस्तिनापुर में महाभारत के इतिहास को फिर से दोहराया जाएगा. यहां देश और प्रदेश के थिएटर कलाकार और बॉलीवुड की हस्तियां नौ दिवसीय आयोजन में महाभारत का मंचन करेंगी. इसके लिए 12 दिसंबर से ऑडिशन शुरू हो रहे हैं. माना जा रहा है अगले साल फरवरी से मार्च के बीच इस महाभारत का मंचन होगा. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि हस्तिनापुर की धरती पर होने वाली इस महाभारत को बिल्कुल अयोध्या में हुई रामलीला की तर्ज पर किया जाएगा. 

हस्तिनापुर महाभारत मंचन कमेटी और हस्तिनापुर सांस्कृतिक फाउंडेशन के तत्वावधान में यहां श्वेतांबर मंदिर में मंचन का आयोजन होगा. इसके लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. कई कलाकारों को फाइनल कर लिया गया है जबकि कई को ऑडिशन के बाद फाइनल किया जाएगा. टीवी पर प्रसारित हुए महाभारत सीरियल में धृतराष्ट्र का रोल निभाने वाले गिरिजा शंकर ने हामी भर दी है, जबकि द्रोणाचार्य का रोल सुरेन्द्र पाल करेंगे. सुरेन्द्र पाल ने ही टीवी पर प्रसारित महाभारत में द्रोणाचार्य का रोल प्ले किया था. जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह का कहना है कि कलयुग में महाभारत के मंचन के लिए हर वे प्रयास किए जा रहे हैं कि इसका संदेश ऐतिहासिक हो.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 दिसम्बर 2020

 

⛅ *दिनांक 11 दिसम्बर 2020


*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - मार्गशीर्ष (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - कार्तिक)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 10:04 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा सुबह 08:48 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - शोभन शाम 03:52 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:11 से दोपहर 12:32 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:56* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - त्रिस्पृशा-उत्पत्ति एकादशी (भागवत), द्वादशी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उत्पत्ति एकादशी* 🌷

➡ *10 दिसम्बर 2020 गुरुवार को दोपहर 12:52 से 11 दिसम्बर, शुक्रवार को सुबह 10:04 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 11 दिसम्बर, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *उत्पत्ति एकादशी ( व्रत करने से धन, धर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है | - पद्म पुराण )*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *स्नान के साथ पायें अन्य लाभ* 🌷

 🐄 *गोमय से ( देशी गौ-गोबर को पानी में मिलाकर उससे ) स्नान करने पर लक्ष्मीप्राप्ति होती है तथा गोमूत्र से स्नान करने पर पाप-नाश होता है | गोदुग्ध से स्नान करने पर बलवृद्धि एवं दही से स्नान करने पर लक्ष्मी की वृद्धि होती है | ( अग्निपुराण : २६७.४-५)**

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पौष्टिक खजूर* 🌷

🔹 *१३२ प्रकार की बीमारियों को जड़ से उखाडनेवाला, त्रिदोषनाशक खजूर तुरंत शक्ति – स्फूर्ति देनेवाला, रक्त – मांस व वीर्य की वृद्धि करनेवाला, कब्जनाशक, कान्तिवर्धक, ह्रदय व मस्तिष्क का टॉनिक है |*

💥 *सेवन - विधि : बच्चों के लिए २ से ४ और बड़ों के लिए ४ से ७ |*

🙏🏻 *🌸🙏🏻

पंचक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

दिसंबर 2020 त्यौहार

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

मेष 

आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपको सेहत से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और बढ़े हुए खर्चों से भी छुटकारा पाने की दिशा में प्रयास करना जरूरी होगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा और आपके रिश्ते में रोमांस बढ़ेगा। यदि आप किसी प्रेम जीवन में हैं तो आज अपने मन की बात अपने प्रिय से करेंगे और रिश्ते को बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। परिवार का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा और आपको किसी से कोई शिकायत नहीं होगी। काम के सिलसिले में आपको अच्छे नतीजे मिलेंगे क्योंकि आप काफी मेहनत करेंगे। अपने विरोधियों से सतर्क रहें।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। सेहत में सुधार होने से मन हर्षित होगा लेकिन खर्चे बने रहेंगे जिससे आपकी जेब पर बोझ बढ़ेगा। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिनमान कमजोर रहेगा और आप की आपके जीवनसाथी के साथ झड़प हो सकती है  लेकिन यदि आप प्रेम जीवन में हैं तो आज का दिन काफी आकर्षक रहेगा। अपने प्रिय के साथ कुछ प्यार भरे पल बिताने का मौका मिलेगा। काम के सिलसिले में दिन आपके पक्ष में रहेगा और आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। भाग्य का सितारा बुलंद रहेगा। इससे कामों में सफलता मिलेगी। पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी।

मिथुन 

आज का दिन आप को सुकून देने वाला होगा। प्रेम जीवन के लिए दिन बहुत बढ़िया रहने वाला है और आपको रोमांस के अवसर मिलेंगे और अपने प्रिय को खुश रखेंगे। उन्हें कोई तोहफा दे सकते हैं। पारिवारिक माहौल भी बढ़िया रहेगा और आप परिवार की जरूरतों को पूरा करने की दिशा में प्रयास करेंगे। दांपत्य जीवन में हल्का-फुल्का तनाव देखने को मिल सकता है लेकिन व्यापार के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे। काम के सिलसिले में कठिन मेहनत करने का दिन है तभी आपको अच्छे नतीजे मिल पाएंगे।

कर्क 

आज का दिन कई मायनों में आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं से मुक्ति मिलेगी और सेहत में सुधार होगा। किसी यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। दांपत्य जीवन में चले आ रहे तनाव से मुक्ति मिलेगी। व्यापार में जबरदस्त नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन के लिए दिनमान सामान्य रहेगा। यदि आप नौकरी करते हैं तो आज आपको अपना पूरा दिमाग अपने काम में लगाना पड़ेगा, तभी जाकर आपको कुछ अच्छे नतीजे हासिल होंगे। खर्चो पर नियंत्रण रहने से काफी हद तक आप सुकून महसूस करेंगे। आर्थिक नजरिए से दिन बढ़िया रहेगा क्योंकि इनकम में बढ़ोतरी होगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहेगा। आप अपने जीवन साथी की सारी बातें सुनेंगे और समझेंगे और उन्हें अपने जीवन में स्थान देंगे। इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा। काम के सिलसिले में आपके प्रयास रंग लाएंगे। आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। कुछ लोगों का नौकरी में ट्रांसफर हो सकता है। व्यापार के सिलसिले में आप पूरी ताकत झोंक कर काम करेंगे जिससे सुखद नतीजे हासिल होंगे। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन के लिए दिनमान थोड़ा कमजोर है लेकिन शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। संतान को लेकर कुछ चिंताएं रहेंगी। उनके भविष्य के बारे में सोचेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और उनकी कोई भी चाल आपके सामने नहीं चल पाएगी। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे हासिल होंगे लेकिन आप अपनी बुद्धि के बल पर बहुत सी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में कामयाब होंगे। सुख पाने की इच्छा तीव्र होगी, इसलिए काफी खर्च भी करेंगे। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा, बीच-बीच में तनाव बढ़ सकता है उसकी वजह परिवार के किसी व्यक्ति की कड़वी जुबान हो सकती है। जो लोग प्रेम जीवन में हैं, उन्हें अपने प्रिय का ख्याल रखने में मजा आएगा और आपका रिश्ता प्रबल होगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी भरा हो सकता है। काम के सिलसिले में कहीं जाना पड़ सकता है जिससे परिवार के लिए किए जाने वाले काम लटक सकते हैं और परिवार वाले आपसे क्रोधित हो सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिहाज से दिन बढ़िया रहेगा और आपका रिश्ता मजबूत रहेगा। जीवनसाथी कोई खास बात करेगा, जो आपको बहुत पसंद आएगी। यदि आप प्रेम जीवन में हैं तो आपके रिश्ते में प्रेम बरकरार रहेगा। आज दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे और पुरानी बातें याद करके खुश होंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। परिवार में चल रही समस्याओं को सुलझाने में अपना अधिकांश समय लगाएंगे। काम के सिलसिले में भी आपको खूब ध्यान से और बहुत मेहनत से काम करना होगा, तभी कुछ अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। यदि व्यापार करते हैं तो आज का दिन अच्छा रहेगा और इनकम में बढ़ोतरी होगी। दांपत्य जीवन के लिए आज का दिनमान सामान्य रहेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो आज का दिन थोड़ा सा कमजोर रह सकता है। पारिवारिक तनाव को खुद पर हावी ना होने दें क्योंकि इससे सेहत बिगड़ सकती है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए अच्छे नतीजे लेकर आएगा। आपका पूरा ध्यान आपके काम पर होगा जिसकी वजह से शानदार नतीजे हासिल होंगे। प्रेम जीवन के लिहाज से आज का दिन बढ़िया रहेगा। अपने प्रिय को खुश रखेंगे तथा गिफ्ट का आदान-प्रदान भी हो सकता है। यदि आप शादीशुदा हैंतो दांपत्य जीवन में भी आज खुशी भरे पल आएंगे। आपका स्वास्थ्य मजबूत रहेगा और धार्मिक कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। इससे मन को संतुष्टि मिलेगी और दूसरे लोगों से अच्छे संपर्क बनेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। किसी महत्वपूर्ण नतीजे पर पहुंचेंगे। दांपत्य जीवन में सुखद नतीजे हासिल होंगे तथा प्रेम जीवन जीने वालों को कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज किसी लंबी यात्रा पर जाने की सोचेंगे। जीवन साथी को साथ लेकर जाएंगे। रिश्ते में मधुरता बढ़ेगी। इनकम बढ़ेगी। खर्चों में कमी आएगी और आप उन्हें अपने नियंत्रण में रखने में कामयाब रहेंगे। काम के सिलसिले में दिनमान सफलतादायक रहेगा।

कुंभ 

आपके लिए आज का दिन मध्यम फलदायक रहेगा। आप के बीमार पड़ने की स्थिति आ सकती है, इसलिए सावधानी रखें। इनकम में गिरावट आ सकती है। व्यापार में अच्छे नतीजे मिलेंगे और कुछ माध्यमों से धन की आवक भी होगी लेकिन फिर भी मन संतुष्ट नहीं होगा। काम के सिलसिले में यदि नौकरी करते हैं तो ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी। प्रेम जीवन के लिए आज कि दिनमान सामान्य रहेगा। जो लोग शादीशुदा जीवन में हैं, उन्हें आज जीवनसाथी के लिए शॉपिंग करने जाना पड़ेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिलेगी। केवल भाग्य के भरोसे बैठने के बजाय खुद मेहनत करेंगे तो बहुत अच्छे नतीजे मिलेंगे। नौकरी करते हैं तो आज का दिन आपके पक्ष में रहेगा। दांपत्य जीवन में भी खुशियां आएंगी। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेम जीवन में भी सुखद नतीजे हासिल होंगे। व्यापार आपको धन प्रदान करेगा, जिससे आपका मन हर्षित होगा। आज आपको अपने काम में एक नयापन मिलेगा, जिससे आप पूरे जोश के साथ काम करेंगे और अच्छे नतीजे पाएंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं।

 

चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। 




 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

बारिश लेकर आएगी फिर ठिठुरन


 मुजफ्फरनगर । आज कडक धूप के साथ दिन खुशनुमा रहा लेकिन जल्द ही बारिशसव के आसार हैं और इस वजह से फिर ठंड बढ़ सकती है। 

हिमालय के क्षेत्र से ताजा पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने की वजह से राजधानी दिल्ली और इसके पड़ोसी शहरों में अगले दो दिन 11 और 12 दिसंबर को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से ताजा बर्फबारी हुई। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद बर्फ से ढके हिमालय से बर्फीली उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने से मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी।

आज शहर का तापमान 

26.9

9.2

87%

तीन बेटियों का गला रेतकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक बच्ची की मौत


 मेरठ। एक सनसनीखेज घटना में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों की गर्दन धारदार ब्लेड से रेतने के बाद खुद भी ब्लेड अपनी गर्दन पर चला कर आत्महत्या की कोशिश की। वारदात से आसपास के इलाके में और महकमें में सनसनी फैल गईं। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला और घायल बेटियों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर एक बेटी की मौत हो गई। उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को अंजाम देने वाली महिला अर्धविक्षिप्त बताई जा रही है। घायलों का अस्‍पताल में इलाज हो रहा है। घायल बच्चियों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। गुरुवार देर शाम ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस को भी इसकी सूचना मिली तो पुलिस के आला अफसर आनन-फानन में घटना स्‍थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि श‍व को पोस्‍टमार्टम भेज दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।

राज्य मंत्री को हडकाने चले डीएसओ की सिट्टीपिट्टी हो गई गुम


 मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट में राशन कार्ड बनवाने के लिए पूर्ति कार्यालय के लगातार चक्कर लगाने वाले लोगों की समस्या को लेकर आम आदमी बनकर पहुंचे राज्य मंत्री पर हेकड़ी दिखाने वाले जिला पूर्ति अधिकारी की सिट्टीपिट्टी तब गुम हो गई जब उन्हें हकीकत पता चली। 

आज कचहरी में दिव्यांग युवक को राज्यमंत्री विजय कश्यप ने देखकर उसकी समस्या पूछी। राज्यमंत्री बिना परिचय दिए जब पूर्ति कार्यालय में गए तो वहां मौजूद जिला पूर्ति अधिकारी उनसे भी तेज आवाज में बोलने लगे। राज्यमंत्री विजय कश्यप का परिचय मिलते ही अधिकारी पर चढ़ा कुर्सी का नशा काफूर हो गया और वह माफी मांगते हुए नजर आए। साथ ही दिव्यांग व्यक्ति का राशन कार्ड औपचारिकता पूर्ण कराकर बनवाने का आश्वासन भी दिया।

पिछले करीब एक माह से एक दिव्यांग अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लोकर अपना राशन कार्ड बनवाने को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के निकट पूर्ति कार्यालय के चक्कर काट रहा है। गुरुवार को भी वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट में स्थित पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड विभाग में पहुंचा और गुहार लगाई कि वह पिछले करीब एक माह से दफ्तर के चक्कर काट रहा है। अधिकारी उसकी बात नहीं सुनते है। उन्होंने बताया कि कई बार इस बारे में उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात ही रहा। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को सुबह के समय जब वह कलेक्ट्रेट स्थित पर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यलय पहुंचा तो उसे अधिकारी ने डरा धमका कर वहां से जाने को कहा। जिसके बाद पीड़ित अपने बच्चों के साथ लेकर कार्यालय से बाहर निकल गए। तभी उसी समय वहां से राज्य मंत्री विजय कश्यप गुजर रहे थे। वह एनआईसी में किसी कार्य में भाग लेने को आए थे। उनकी नजर दिव्यांग युवक पर पड़ी। राज्य मंत्री विजय ने जब उनसे समस्या पूछी तो पीड़ित ने आपबीती बताई। जिसके बाद राज्य मंत्री जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे। जहां पूर्ति अधिकारी एके राणा बैठे हुए थे। उन्होंने अधिकारी से जब दिव्यांग का राशन कार्ड नही बनाने का कारण पूछा तो अधिकारी ऐंठकर तेजी से बात करने लगे। राज्य मंत्री विजय कश्यप का परिचय मिलते ही अधिकारी के होश उड़ गए। पूर्ति अधिकारी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने राज्य मंत्री विजय कश्यप से माफी मांगी। पीडित विकलांग को तुरंत बुलाकर एक दो दिन में राशन काड बनाने का आश्वासन दिया।

खालापार में दो नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवाई



मुजफ्फरनगर । चाइल्ड लाइन मुजफ्फरनगर  टीम ने दो मासूम  लड़कियों  को बाल वधू बनने से  बचाया।

मुजफ्फरनगर। चाइल्ड लाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई गई भारत सरकार की परियोजना है जो सुरक्षा एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए काम करती है ।

आज दिनांक 10/12/2020 को चाईल्ड लाइन  टीम को सूचना मिली की दो नाबालिग लड़कियों का विवाह आज दिनांक 10/12/2020 को होने जा रहा है । सूचना मिलने के बाद चाइल्डलाइन समन्वयक राखी देवी ने पत्र ओर फोन के माध्यम से केस के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कमलेश वर्मा जी को जानकारी दी। ओर  थाना कोतवाली पुलिस के  साथ चाइल्डलाइन निदेशक  पूनम शर्मा,  चाइल्डलाइन समन्वयक राखी देवी ने चाइल्डलाइन टीम के साथ ओर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन के सहयोग से   किदवई नगर खालापार इब्राहिम मस्जिद जाकर मामले का संज्ञान लिया नाबालिग लड़कियों के बाल विवाह रोकते  दोनों  लड़कियों को बाल वधू बनने से बचाया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही का निधन


 सीतापुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रामलाल राही का गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में निधन हो गया। राही पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में 1991 से 1996 तक मंत्री थे। बाद के वर्षों में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कुछ ही साल बाद दोबारा कांग्रेस में वापस लौट गए। रामलाल राही के पुत्र सुरेश राही बीजेपी के विधायक हैं।

वरिष्ठ नेता रामलाल राही का जन्म सीतापुर जिले के धखाड़ा गांव में हुआ था। राही मिश्रिख से चार बाद लोकसभा के सांसद रहे और सीतापुर की हरगांव विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक भी चुने गए। 2017 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे लेकिन दो वर्ष बाद ही 2019 में वे दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए।

मेरठ में परिवार के पांच लोगों की मौत से हडकंप


 मेरठ । परिक्षितगढ़ में गुरुवार शाम एक परिवार के पांच सदस्यों ने आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। मृतकों में पति पत्नी समेत सात व चार साल के मासूम भी शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार परीक्षित गढ के होली वाला मोहल्ला निवासी रहीस अहमद पुत्र रईस अहमद अपने घर पर ही था। यहां गुरुवार शाम गृह क्लेश के कारण रहीस उसकी पत्नी रिहाना व तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली। घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस के अनुसार मृतकों में दस वर्षीय अफपान, सात वर्षीय हैदर व चार वर्षीय पुत्री आयत है। बताया गया कि मृतका रिहाना रहीस की दूसरी पत्नी थी। मृतक रहीस के पहली पत्नी से दो पुत्र हैं तथा दूसरी पत्नी से एक पुत्री है। मृतक राशिद मजदूरी का कार्य करता था। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच पड़ताल में गृहक्लेश में आत्महत्या करना सामने आया है। बताया गया कि घर का मुखिया फांसी के फंदे पर लटका मिला है जबकि अन्य सदस्यों को गला घोटकर मारा गया है। फिलहाल पुलिस छानबीन में जुटी है।

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...