तीन बेटियों का गला रेतकर महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास, एक बच्ची की मौत
मेरठ। एक सनसनीखेज घटना में एक महिला ने अपनी तीन बेटियों की गर्दन धारदार ब्लेड से रेतने के बाद खुद भी ब्लेड अपनी गर्दन पर चला कर आत्महत्या की कोशिश की। वारदात से आसपास के इलाके में और महकमें में सनसनी फैल गईं। घटना की जानकारी होने पर थाना पुलिस और अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला और घायल बेटियों को अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर एक बेटी की मौत हो गई। उसके शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को अंजाम देने वाली महिला अर्धविक्षिप्त बताई जा रही है। घायलों का अस्पताल में इलाज हो रहा है। घायल बच्चियों की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। गुरुवार देर शाम ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में इस वारदात के बाद सनसनी फैल गई। पुलिस को भी इसकी सूचना मिली तो पुलिस के आला अफसर आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। घायलों का इलाज चल रहा है।
Comments