गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

राज्य मंत्री को हडकाने चले डीएसओ की सिट्टीपिट्टी हो गई गुम


 मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट में राशन कार्ड बनवाने के लिए पूर्ति कार्यालय के लगातार चक्कर लगाने वाले लोगों की समस्या को लेकर आम आदमी बनकर पहुंचे राज्य मंत्री पर हेकड़ी दिखाने वाले जिला पूर्ति अधिकारी की सिट्टीपिट्टी तब गुम हो गई जब उन्हें हकीकत पता चली। 

आज कचहरी में दिव्यांग युवक को राज्यमंत्री विजय कश्यप ने देखकर उसकी समस्या पूछी। राज्यमंत्री बिना परिचय दिए जब पूर्ति कार्यालय में गए तो वहां मौजूद जिला पूर्ति अधिकारी उनसे भी तेज आवाज में बोलने लगे। राज्यमंत्री विजय कश्यप का परिचय मिलते ही अधिकारी पर चढ़ा कुर्सी का नशा काफूर हो गया और वह माफी मांगते हुए नजर आए। साथ ही दिव्यांग व्यक्ति का राशन कार्ड औपचारिकता पूर्ण कराकर बनवाने का आश्वासन भी दिया।

पिछले करीब एक माह से एक दिव्यांग अपनी पत्नी और बच्चों को साथ लोकर अपना राशन कार्ड बनवाने को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के निकट पूर्ति कार्यालय के चक्कर काट रहा है। गुरुवार को भी वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट में स्थित पूर्ति कार्यालय में राशन कार्ड विभाग में पहुंचा और गुहार लगाई कि वह पिछले करीब एक माह से दफ्तर के चक्कर काट रहा है। अधिकारी उसकी बात नहीं सुनते है। उन्होंने बताया कि कई बार इस बारे में उच्चाधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन नतीजा ढ़ाक के तीन पात ही रहा। पीड़ित ने बताया कि गुरुवार को सुबह के समय जब वह कलेक्ट्रेट स्थित पर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यलय पहुंचा तो उसे अधिकारी ने डरा धमका कर वहां से जाने को कहा। जिसके बाद पीड़ित अपने बच्चों के साथ लेकर कार्यालय से बाहर निकल गए। तभी उसी समय वहां से राज्य मंत्री विजय कश्यप गुजर रहे थे। वह एनआईसी में किसी कार्य में भाग लेने को आए थे। उनकी नजर दिव्यांग युवक पर पड़ी। राज्य मंत्री विजय ने जब उनसे समस्या पूछी तो पीड़ित ने आपबीती बताई। जिसके बाद राज्य मंत्री जिला पूर्ति कार्यालय पहुंचे। जहां पूर्ति अधिकारी एके राणा बैठे हुए थे। उन्होंने अधिकारी से जब दिव्यांग का राशन कार्ड नही बनाने का कारण पूछा तो अधिकारी ऐंठकर तेजी से बात करने लगे। राज्य मंत्री विजय कश्यप का परिचय मिलते ही अधिकारी के होश उड़ गए। पूर्ति अधिकारी को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने राज्य मंत्री विजय कश्यप से माफी मांगी। पीडित विकलांग को तुरंत बुलाकर एक दो दिन में राशन काड बनाने का आश्वासन दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...