गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

खालापार में दो नाबालिग लड़कियों की शादी रुकवाई



मुजफ्फरनगर । चाइल्ड लाइन मुजफ्फरनगर  टीम ने दो मासूम  लड़कियों  को बाल वधू बनने से  बचाया।

मुजफ्फरनगर। चाइल्ड लाइन महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चलाई गई भारत सरकार की परियोजना है जो सुरक्षा एवं जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए काम करती है ।

आज दिनांक 10/12/2020 को चाईल्ड लाइन  टीम को सूचना मिली की दो नाबालिग लड़कियों का विवाह आज दिनांक 10/12/2020 को होने जा रहा है । सूचना मिलने के बाद चाइल्डलाइन समन्वयक राखी देवी ने पत्र ओर फोन के माध्यम से केस के बारे में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कमलेश वर्मा जी को जानकारी दी। ओर  थाना कोतवाली पुलिस के  साथ चाइल्डलाइन निदेशक  पूनम शर्मा,  चाइल्डलाइन समन्वयक राखी देवी ने चाइल्डलाइन टीम के साथ ओर जिला प्रोबेशन अधिकारी मोहम्मद मुशफेकीन के सहयोग से   किदवई नगर खालापार इब्राहिम मस्जिद जाकर मामले का संज्ञान लिया नाबालिग लड़कियों के बाल विवाह रोकते  दोनों  लड़कियों को बाल वधू बनने से बचाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...