गुरुवार, 10 दिसंबर 2020

पूर्व केंद्रीय मंत्री रामलाल राही का निधन


 सीतापुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री रामलाल राही का गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में निधन हो गया। राही पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में 1991 से 1996 तक मंत्री थे। बाद के वर्षों में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। कुछ ही साल बाद दोबारा कांग्रेस में वापस लौट गए। रामलाल राही के पुत्र सुरेश राही बीजेपी के विधायक हैं।

वरिष्ठ नेता रामलाल राही का जन्म सीतापुर जिले के धखाड़ा गांव में हुआ था। राही मिश्रिख से चार बाद लोकसभा के सांसद रहे और सीतापुर की हरगांव विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक भी चुने गए। 2017 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे लेकिन दो वर्ष बाद ही 2019 में वे दोबारा कांग्रेस में शामिल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...