शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020

हस्तिनापुर में होगा अब महाभारत कथा का मंचन


 मेरठ. अर्जुन के गांडीव की टंकार, कर्ण के कवच कुंडल, भीष्म की प्रतिज्ञा, पुरुषार्थ, स्वार्थ और परमार्थ की कथा महाभारत को देश दुनिया के लोग फिर से जीवंत देख सकेंगे. मेरठ से चालीस किलोमीटर दूर हस्तिनापुर में महाभारत के इतिहास को फिर से दोहराया जाएगा. यहां देश और प्रदेश के थिएटर कलाकार और बॉलीवुड की हस्तियां नौ दिवसीय आयोजन में महाभारत का मंचन करेंगी. इसके लिए 12 दिसंबर से ऑडिशन शुरू हो रहे हैं. माना जा रहा है अगले साल फरवरी से मार्च के बीच इस महाभारत का मंचन होगा. आयोजनकर्ताओं का कहना है कि हस्तिनापुर की धरती पर होने वाली इस महाभारत को बिल्कुल अयोध्या में हुई रामलीला की तर्ज पर किया जाएगा. 

हस्तिनापुर महाभारत मंचन कमेटी और हस्तिनापुर सांस्कृतिक फाउंडेशन के तत्वावधान में यहां श्वेतांबर मंदिर में मंचन का आयोजन होगा. इसके लिए जोरदार तैयारियां की जा रही हैं. कई कलाकारों को फाइनल कर लिया गया है जबकि कई को ऑडिशन के बाद फाइनल किया जाएगा. टीवी पर प्रसारित हुए महाभारत सीरियल में धृतराष्ट्र का रोल निभाने वाले गिरिजा शंकर ने हामी भर दी है, जबकि द्रोणाचार्य का रोल सुरेन्द्र पाल करेंगे. सुरेन्द्र पाल ने ही टीवी पर प्रसारित महाभारत में द्रोणाचार्य का रोल प्ले किया था. जिला पंचायत अध्यक्ष कुलविंदर सिंह का कहना है कि कलयुग में महाभारत के मंचन के लिए हर वे प्रयास किए जा रहे हैं कि इसका संदेश ऐतिहासिक हो.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...