गुरुवार, 26 नवंबर 2020

व्यापारियों ने किया एसएसपी अभिषेक यादव का सम्मान



मुजफ्फरनगर। शहर के व्यापारियों के एक प्रतिनिधि  मंडल ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनका अभिनंदन किया।

वरिष्ठ व्यापारी नेता व समाजसेवी राहुल गोयल ने बताया कि आज विजय वर्मा समाजसेवी व भाजपा नेता के नेतृत्व में एक व्यापारियों के  प्रतिनिधिमंडल द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव जी को पटका बनाकर वह फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित, अभिनंदन किया। अभी कुछ समय पहले एसएसपी द्वारा व उनकी टीम के द्वारा नकली सप्लीमेंट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया था, जो कई  प्रदेशों में अपना गिरोह चलाते थे। समाजसेवी विजय वर्मा ने बताया कि इस नकली सप्लीमेंट से कई घरों के बच्चों को सुरक्षित किया गया नकली और असली का जांच करके ही शु( ओरिजिनल उत्पाद लेने की अपील की  अभिषेक यादव एसएसपी ने कहां की सप्लीमेंट खाना कोई गलत बात नहीं है क्योंकि हर खिलाड़ी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट का उपयोग करता है। लेकिन सप्लीमेंट नकली है तो इसका खिलाड़ियों पर विपरीत असर पड़ जाता है। जनपद मैं कहीं भी नकली और डुप्लीकेट समान बनते दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत हमें दें। हम उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। व्यापारी नेता राहुल गोयल और अनिल अरोड़ा ने व्यापारियों की कई समस्याओं से एसएसपी  को अवगत कराया उन्होंने जल्द इन समस्याओं का निवारण करने के लिए कहां वह व्यापारी प्रतिनिधि मंडल का धन्यवाद दिया।

प्रतिनिधिमंडल में राहुल गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय वर्मा समाजसेवी अनिल अरोड़ा, सरदार गुड्डू बेदी,  विपुल धमीजा, अंकुर जैन भगत जी, गोपाल गर्ग, संदीप सिंघल बॉबी सर्राफ आदि मौजूद रहे।

बैंड-बाजे वालों को पकड़ ले गई पुलिस तो रोने लगा घोड़ी चढ़ा दूल्हा



मथुरा। घुड़चढ़ी के दौरान  दूल्हे के आगे आगे बैंड-बाजा बजाते चल रहे बैंड वालों को पुलिस ने रोक लिया और अपने साथ थाने चलने को कहा तो दूल्हा रो पडा। पुलिस ने सभी को उनके साज के साथ थाने में बिठा दिया। वहीं घोड़ी चढ़ा दूल्हा यह सब देख रोने लगा। हालांकि बाद में स्थानीय  लोगों के अनुरोध पर पुलिस ने बैंड वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया।

थाना कोसीकलां क्षेत्र में एक घुड़चढ़ी का कार्यक्रम था। दूल्हा घोड़ी पर सवार हुआ तो बैंड बाजे वाले भी फिल्मी गानों को धुन बजाने लगे। घुड़चढ़ी कोसीकलां थाने के सामने पहुंची तो शोरगुल सुनकर पुलिस ने बैंड वालों को रोक लिया और सभी को थाने में बिठा लिया जबकि यह सब देख बेचारा दूल्हा घोड़ी पर बैठे रोने लगा। घुड़चढ़ी में बैंड वालों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने  की जानकारी होने पर कस्बे के संभ्रात नागरिक थाने पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया। काफी देर बाद पुलिस ने बैंड बाजे वालों को माफी मांगने पर यह हिदायत देकर छोड़ा कि अब वे सड़क पर नहीं, बल्कि विवाहस्थल पर ही बैंड बजाएंगे। 

'धाकड़ छोरा' फ़िल्म से सुमन नेगी बनी सब्बो ..


.

मुज़फ्फरनगर । सुमन नेगी ने मेरठ से बी.ए.किया है और पढाई के दौरान ही मिस मेरठ में हिस्सा लिया और मिस मेरठ बनी और उसके बाद कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग किया ।

मॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में फस्ट टाइम अभिनय के करने का मौका सुपर स्टार अभिनेता उत्तर कुमार की फ़िल्म ' धाकड़ छोरा ' में मिला । सन 2004 के बाद फ़िल्म ' धाकड़ छोरा ' सुपर हिट होने के बाद से ही सुमन नेगी से सब्बो के नाम से प्रसिद्ध हुई ।  ' धाकड़ छोरा ' फ़िल्म का एक गाना दर्शकों सबसे ज्यादा पसंद हैं ।  ' मै तेरे इश्क़ में भूल गया संसार सब्बो ' तभी से सुमन नेगी से नही ' सब्बो ' के नाम से प्रसिद्ध  हैं । सुमन नेगी ' सब्बो ' ने अपनी अदाकारी के दम पर एक के बाद एक फ़िल्म रिलीज की । जैसे : धाकड़ छोरा - 2 , हद हो गई , ओ सनम थारे हो गए हम , कर्मवीर , यार बनेगा दूल्हा , किस्मत एक अनोखा मोड़ कांस , आदि कई फ़िल्म सुपर हिट हुई । जोकि रहस्य प्रधान रोमांटिक फिल्म ‘‘बेईमान आशिक’’ को लेकर काफी चर्चा में हैं ।


हरयाणवी के लोक गायक सुरिया सूफी की आवाज में हरयाणवी गीत ' झींगा लाला ’ यूट्यूब चैनल ' रॉयल म्यूजिक फैक्टरी' के बैनर पर रिलीज हो चुका है, जो खासकर हरियाणा व पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इस गाने को यार की शादी को लेकर बनाया गया हैं । अभिनेता पिंटू भेस्वलिया व मॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐश्वर्या राय कहि जाने वाली सुपर स्टार अभिनेत्री सुमन नेगी ' सब्बो ' ने अपनी अदाकारी का लौहा मनवा रही हैं । इसका म्‍यूजिक वीडियो बेहद आकर्षक है. दर्शोको ने शादी , पार्टी में डी.जे. धूम मचाई हुई हैं । 

 मॉलीवुड सुपर स्टार सुमन नेगी ' सब्बो 'अपनी नई शार्ट फिल्म 'थानेदारी' की शूटिंग जल्द होगी रिलीज ।

बॉर्डर पर किसानों ने नदी में फेंके बैरिकेड

 नई दिल्ली l खनौरी अंतरराज्यीय सीमा पर ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं वहीं दूसरी ओर से यातायात की आवाजाही ठप है l कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर एकत्रित किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मी फायर टियर गैस के गोले का इस्तेमाल किया गया है l आपको बता दें कि साल 2020 के मानसून सत्र में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास कराए गए तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया था l 26 नवंबर को किसानों को दिल्ली कूच आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा और पंजाब की सीमा सील कर दी गई. वहीं दिल्ली की सीमा पर भी काफी सख्ती की गई. आंदोलनकारी किसानों पर एक जहां बुधवार को वाटर कैनन से तितर बितर करने की कोशिश की गई वहीं गुरुवार को आंसू गैस के गोले दागे गए. कुछ इलाकों में किसानों ने पुलिस की बैरिकेड


को उखाड़ कर नदी में फेंक दिया.

शादी विवाह में नहीं पड़ेगी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति की जरूरत : मुख्यमंत्री

 लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में शादी समारोहों को लेकर गुरुवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए है । योगी ने कहा कि शादी के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं होगी l प्रदेश मे कहीं से भी पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो सख़्त कार्रवाई होगी। इसके लिए अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजकों द्वारा केवल सूचना देकर कोविड प्रोटोकाल और गाइडलाइन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए शादी समारोह का आयोजन किया जा सकता है । सीएम ने कहा कि शादी की गाइडलाइन के नाम पर किसी का भी उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन इसके लिए लोगों को जागरूक करें, गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शादी में बैंड बजाने और डीजे पर किसी भी तरह की रोक नहीं है। निर्धारित समय में इसे बजाने से रोकने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन होगा। 

महामारी अधिनियम के अंतर्गत मेरठ में दूल्हा और दुल्हन के पिता पर हुआ था मुकदमा : 

कई जगहों पर शादी समारोह में पुलिस और अन्य अधिकारियों के उत्पीड़न की शिकायतें सामने आई थी। मेरठ में शादी विवाह के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर दूल्हा, दुल्हन के पिता और बैंक्विट हॉल के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की ओर से दाखिल रिपोर्ट मे बताया गया था कि इस शादी में 350 से अधिक लोग जमा थे जबकि 100 लोगों की अनुमति थी। सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वह गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने जानकारी दी कि ओलिविया होटल के सामने बैजल भवन में शादी समारोह में काफी भीड़ इकट्ठा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कोविड-19 उल्लंघन करके 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद है। ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे। पुलिस के मुताबिक सामाजिक दूरी का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा था। सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की ओर से बैजल भवन के मालिक हेमंत बैजल, दूल्हे के पिता राजू चौहान निवासी ग्रास मंडी सदर बाजार, दुल्हन के पिता वीर सिंह निवासी कसेरुखेड़ा के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी


सहारनपुर में मस्जिद के पास मिली अपरहत प्रधानाचार्य की लाश


 सहारनपुर। जिले में नानौता थाना क्षेत्र के मोहल्ला छत्ता के रहने वाले लर्नर्स एकेडमी स्कूल के प्रिंसिपल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। वह बुधवार की सुबह से लापता थे। उनकी लाश एक मस्जिद के गेट पर पड़ी मिली है। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्‍या की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

हत्या के बाद जमा हुई भीड़

सहरानपुर नगर के मोहल्ला छत्ता निवासी 40 वर्षीय अहमद हसन पुत्र सैयद जाफर हुसैन का मोहल्ला अफगानान स्थित लर्नर्स एकेडमी के प्रधानाचार्य थे। अहमद हसन की लाश गुरुवार को मस्जिद के गेट के बाहर सीढ़ी पर पड़ी मिली। घटना की जानकारी उस समय मिली, जब लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जा रहे थे। लाश के पास उनका मोबाइल फोन व एक चादर भी पड़ी मिली है। मृतक के सिर व मुंह पर चोट के निशान है। स्वजन भी घटनास्थल पहुंच गए तो पहचान की। हसन बुधवार सुबह लगभग 11 बजे से घर से लापता थे। परिवार के लोगो द्वारा द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस द्वारा लाश को सीएचसी ले जाया गया। स्वजनों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने मामले की जांच की।मृतक प्रधानाचार्य के भाई निजाम हुसैन का कहना है कि लापता होने के बाद उसने कई बार उनको फोन मिलाया, लेकिन स्विच ऑफ मिलता रहा। बस एक बार घंटी गई। जिसे रिसीव नहीं किया गया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिडंत में कई घायल

 



मुजफ्फरनगर l ट्रैक्टर ट्रॉली और तेज़ गति से आ रही कार की भिड़ंत हो जाने से कई लोग घायल हो गए l

 मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गाँव सिकंदरपुर कलां में रईस टेलर्स के सामने आज सवेरे ट्रैक्टर ट्राली व कार के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत में कई लोग घायल हो गए। सुबह हुए इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है l ग्रामीणों इसकी जानकारी पुलिस को दी l 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है l

आज बैंकों की हडताल, स्टेट बैंक मुक्त

 नयी दिल्ली। केंद्रीय श्रमिक संगठनों की एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते आज (बृहस्पतिवार) भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर देशभर में बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा। भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर दस केंद्रीय श्रमिक संघों ने केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ बृहस्पतिवारी को आम हड़ताल का आह्वान किया है।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए) और भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ ने भी हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। एआईबीईए ने  कहा कि कारोबार सुगमता के नाम पर लोकसभा ने हाल में तीन नए श्रम कानून पारित किए हैं। यह पूरी तरह से कॉरपोरेट के हित में है। करीब 75 प्रतिशत कर्मचारियों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है और नए कानूनों के तहत उनके पास कोई विधिक संरक्षण नहीं है। एआईबीईए, भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मचारियों को छोड़कर लगभग सभी बैंक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है। विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र के पुराने बैंकों समेत कुछ विदेशी बैंकों के कर्मचारी एआईबीईए के सदस्य हैं।

बैंक कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की वजह बैंकों का निजीकरण और क्षेत्र में विभिन्न नौकरियों को आउटसोर्स करना या संविदा पर करना है। इसके अलावा बैंक कर्मचारियों की मांग क्षेत्र के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की भर्ती करना और बड़े कॉरेपोरेट ऋण चूककर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना भी है।


सेनाओं को मजबूत करने में जुटा चीन

 पेइचिंग। भारत और चीन के बीच तनाव के बीच चीन अपनी सेना को तैयार कर रहा है। 

तनातनी के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सशस्त्र बलों को वास्तविक युद्ध की परिस्थितियों में प्रशिक्षण को मजबूत करने और युद्ध जीतने की अपनी क्षमता बढ़ाने का आदेश दिया। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को 2027 तक अमेरिकी सेना के बराबर क्षमता की बनाने की योजना बनाई है। शी जिनपिंग ने कहा कि सेना को युद्ध जीतने के स्तर वाले प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हाल ही में उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अगर पीएलए खुद को अन्य अग्रणी शक्तियों की बराबरी में पहुंचने के लिए एक आधुनिक युद्धक शक्ति में बदलना चाहती है तो उसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाना चाहिए। 

याद रहे कि


सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का नेतृत्व करने और लंबे समय से राष्ट्रपति के पद पर विराजमान 67 वर्षीय शी, सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के अध्यक्ष भी हैं, जो देश के 20 लाख सैनिकों की क्षमता वाली सेना का सर्वोच्च कमान है। बता दें कि भारत और चीन के बीच मई से ही तनाव जारी है और इसे कम करने के लिए करीब आठ दौर की वार्ता हो चुकी है।

टकराव की आशंका : किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए नाकेबंदी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज किसानों के विशाल प्रदर्शन को रोकने के लिए सीमा पर नाके बंदी की गई है। राज्य सरकारों ने भी किसानों को रोकने के लिए पुलिस तैनात की है। टकराव की आशंका के बीच किसानों का कहना है कि उन्हें जहां रोका जाएगा वे वहीं धरना देकर बैठ जाएंगे। 


पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र द्वारा हाल में पास किए गए कृषि कानूनों का व्यापक विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों किसान आज दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके साथ ही आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, किसान आंदोलन के चलते दिल्ली मेट्रो की छह लाइनों पर सेवाएं प्रभावित रहेंगी।दिल्ली-यूपी की सीमाओं पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मेरठ में एडीजी जोन कार्यालय में किसान संगठन के आंदोलनों से जुड़ी सूचनाओं को एकत्रित करके लगातार लखनऊ भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि विभिन्न किसान संगठनों ने जंतर मंतर पर धरना देने की घोषणा की थी। सूचना के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर भारतीय किसान संगठन के नेता एवं कार्यकर्ता बुधवार को जमा हो गए थे। पंजाब से करीब 50 ट्रैक्टर ट्राली में 500 से 600 की संख्या में आए किसान दिल्ली में प्रवेश की तैयारी में थे। लेकिन आउटर नार्थ जिले की पुलिस एवं रिजर्व बल सिंघु बॉर्डर पर तैनात होने से वह दिल्ली में नहीं आ सके।

बुधवार, 25 नवंबर 2020

आज का पंचांग और राशिफल 26 नवंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - रेवती रात्रि 09:21 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - सिद्धि सुबह 07:36 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:48 से शाम 03:11 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (भागवत), तुलसी विवाह प्रारंभ, चतुर्मास समाप्त, द्वादशी वृद्धि तिथि*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞माह में 2 एकादशियां होती हैं अर्थात आपको माह में बस 2 बार और वर्ष के 365 दिनों में मात्र 24 बार ही नियमपूर्वक एकादशी व्रत रखना है। हालांकि प्रत्येक तीसरे वर्ष अधिकमास होने से 2 एकादशियां जुड़कर ये कुल 26 होती हैं।

 

 

-पुराणों के अनुसार जो व्यक्ति एकादशी करता रहता है, वह जीवन में कभी भी संकटों से नहीं घिरता और उसके जीवन में धन और समृद्धि बनी रहती है।

 

-इस एकादशी व्रत के करने के 26 फायदे हैं- व्यक्ति निरोगी रहता है, राक्षस, भूत-पिशाच आदि योनि से छुटकारा मिलता है, पापों का नाश होता है, संकटों से मुक्ति मिलती है, सर्वकार्य सिद्ध होते हैं, सौभाग्य प्राप्त होता है, मोक्ष मिलता है, विवाह बाधा समाप्त होती है, धन और समृद्धि आती है, शांति मिलती है, मोह-माया और बंधनों से मुक्ति मिलती है, हर प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं, खुशियां मिलती हैं, सिद्धि प्राप्त होती है, उपद्रव शांत होते हैं, दरिद्रता दूर होती है, खोया हुआ सबकुछ फिर से प्राप्त हो जाता है, पितरों को अधोगति से मुक्ति मिलती है, भाग्य जाग्रत होता है, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, पुत्र प्राप्ति होती है, शत्रुओं का नाश होता है, सभी रोगों का नाश होता है, कीर्ति और प्रसिद्धि प्राप्त होती है, वाजपेय और अश्‍वमेध यज्ञ का फल मिलता है और हर कार्य में सफलता मिलती है।


आओ अब जानते हैं कि किस माह में आती है कौन-सी एकादशी?

 

-चैत्र माह में कामदा और पापमोचिनी एकादशी आती है। कामदा से राक्षस आदि की योनि से छुटकारा मिलता है और यह सर्वकार्य सिद्धि करती है तो पापमोचिनी एकादशी व्रत से पाप का नाश होता है और संकटों से मुक्ति मिलती है।


 

-वैशाख में वरुथिनी और मोहिनी एकादशी आती है। वरुथिनी सौभाग्य देने, सब पापों को नष्ट करने तथा मोक्ष देने वाली है तो मोहिनी एकादशी विवाह, सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करती है, साथ ही मोह-माया के बंधनों से मुक्त करती है।

 

 

-ज्येष्ठ माह में अपरा और निर्जला एकादशी आती है। अपरा एकादशी व्रत से मनुष्य को अपार खुशियों की प्राप्ति होती है तथा समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और निर्जला का अर्थ निराहार और निर्जल रहकर व्रत करना है। इसके करने से हर प्रकार की मनोरथ सिद्धि होती है।

 

-आषाढ़ माह में योगिनी और देवशयनी एकादशी आती है। योगिनी एकादशी से समस्त पाप दूर हो जाते हैं और व्यक्ति पारिवारिक सुख पाता है। देवशयनी एकादशी का व्रत करने से सिद्धि प्राप्त होती है। यह व्रत सभी उपद्रवों को शांत कर सुखी बनाता है।

 

 

*श्रावण माह में कामिका और पुत्रदा एकादशी आती है। कामिका एकादशी का व्रत सभी पापों से मुक्त कर जीव को कुयोनि को प्राप्त नहीं होने देता है। पुत्रदा एकादशी करने से संतान सुख प्राप्त होता है।

 

-भाद्रपद में अजा और परिवर्तिनी एकादशी आती है। अजा एकादशी से पुत्र पर कोई संकट नहीं आता, दरिद्रता दूर हो जाती है, खोया हुआ सबकुछ पुन: प्राप्त हो जाता है। परिवर्तिनी एकादशी के व्रत से सभी दु:ख दूर होकर मुक्ति मिलती है।

 

 

-आश्‍विन माह में इंदिरा एवं पापांकुशा एकादशी आती है। पितरों को अधोगति से मुक्ति देने वाली इंदिरा एकादशी के व्रत से स्वर्ग की प्राप्ति होती है जबकि पापांकुशा एकादशी सभी पापों से मुक्त कर अपार धन, समृद्धि और सुख देती है।

 

*कार्तिक में रमा और प्रबोधिनी एकादशी आती है। रमा एकादशी व्रत करने से सभी सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी का व्रत करने से भाग्य जाग्रत होता है। इस दिन तुलसी पूजा होती है।

 

 

-मार्गशीर्ष में उत्पन्ना और मोक्षदा एकादशी आती है। उत्पन्ना एकादशी व्रत करने से हजार वाजपेय और अश्‍वमेध यज्ञ का फल मिलता है। इससे देवता और पितर तृप्त होते हैं। मोक्षदा एकादशी मोक्ष देने वाली होती है।

 

-पौष में सफला एवं पुत्रदा एकादशी आती है। सफला एकादशी सफल करने वाली होती है। सफला व्रत रखने से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। पुत्र की प्राप्ति के लिए पुत्रदा एकादशी का व्रत करना चाहिए।

 

-माघ में षटतिला और जया एकादशी आती है। षटतिला एकादशी व्रत रखने से दुर्भाग्य, दरिद्रता तथा अनेक प्रकार के कष्ट दूर होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। जया एकादशी व्रत रखने से ब्रह्महत्यादि पापों से छुट व्यक्ति मोक्ष प्राप्त करता है तथा भूत-पिशाच आदि योनियों में नहीं जाता है।

 

-फाल्गुन में विजया और आमलकी एकादशी आती है। विजया एकादशी से भयंकर परेशानी से व्यक्ति छुटकारा पाता है और इससे श‍त्रुओं का नाश होता है। आमलकी एकादशी में आंवले का महत्व है। इसे करने से व्यक्ति सभी तरह के रोगों से मुक्त हो जाता है, साथ ही वह हर कार्य में सफल होता है।

 

 

-अधिकमास माह में पद्मिनी (कमला) एवं परमा एकादशी आती है। पद्मिनी एकादशी का व्रत सभी तरह की मनोकामनाओं को पूर्ण करता है, साथ ही यह पुत्र, कीर्ति और मोक्ष देने वाला है। परमा एकादशी धन-वैभव देती है तथा पापों का नाश कर उत्तम गति भी प्रदान करने वाली होती है।


🌷 *कार्तिक मास के अंतिम 3 दिन दिलाएं महा पुण्य पुंज*

🙏🏻 *कार्तिक मास में सभी दिन अगर कोई स्नान ना कर पाए तो  त्रयोदशी, चौदस और पूनम ये तीन दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेने से पूरे कार्तिक मास के स्नान के पुण्यो की प्राप्ति होती है l*

🙏🏻 *इन तीन दिन विष्णु सहस्रनाम पाठ और गीता का पाठ भी अत्यंत प्रभावशाली और पुण्यदायी है l*

पद्मपुराण के अनुसार देव प्रबोध‍िनी एकादशी का व्रत करने से सभी पापों का नाश हो जाता है। पुण्‍य की वृद्धि होती है। साथ ही मोक्ष की प्राप्ति का भी योग बनता है। मान्‍यता है क‍ि जो भी व्‍यक्ति यह व्रत करता है उससे एक हजार अश्‍वमेध तथा सौ राजसूय यज्ञ का फल म‍िलता है

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

💥 *विशेष ~ व्यतिपात योग - 26 नवम्बर 2020 गुरुवार को सुबह 07:37 से 27 नवम्बर, शुक्रवार को सुबह 08:30 तक व्यतीपात योग है।*

🙏🏻 🙏मेष

आज युवाओं को कामयाबी मिलेगी। आर्थिक समस्या दूर होने की संभावना है। काम की गति तेज होगी। सगे संबंधियों से मुलाकात होगी। विवाद सुलझ सकते हैं। बोलचाल के दौरान खुद पर नियंत्रण रखें। अनर्गल शब्दों का प्रयोग करने से बचें। आज का दिन ठीक रहेगा। प्रभु की आराधना में मन लगेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी।


वृषभ

नए काम से लाभ होगा। परिवार के लोगों के साथ धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे। आज ज्यादा खर्च हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य की तबियत बिगड़ सकती है। आपका कारोबार जोर पकड़ेगा। जिम्मेदारी पूरी कर पाएंगे। ज्यादा काम से थकान महसूस करेंगे। दिनचर्या में परिवर्तन लाने का प्रयास करें। मित्रों से मुलाकात होगी।



मिथुन

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी। छात्रों को ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा। सगे संबंधियों से मतभेद दूर हो सकते है। काम अच्छा चलेगा। वाहन चलाते समय सतर्क रहें। विरोधी शांत रहेंगे। ऑफिस का माहौल ठीक रहेगा। सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे। आपका व्यवहार दूसरे लोगों को प्रभावित करेगा।


कर्क

आज आपको किसी की बात से ठेस पहुंच सकती है। ज्यादा तनाव लेने से बचना होगा। कर्ज की रकम वसूली करने में परेशानी होगी। जरूरत के मुताबिक ही खर्च करें। आज युवाओं को सावधान रहना होगा। किसी से विवाद की आशंका है। कैरियर संबंधी जानकारी मिल सकती है। पुरानी बीमारी उभर सकती है। संभलकर बोलें।


सिंह

युवाओं को खुशखबरी मिलेगी। कुंवारों के लिए रिश्ते की सूचना मिल सकती है। दफ्तर का माहौल आपके पक्ष में नहीं रहेगा। आपको विरोधियों से सावधान रहना होगा। बच्चों के साथ समय बिता पाएंगे। कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। अचल संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद दूर होगा। आपके सम्मान में बढ़ोतरी होगी। पुरानी बीमारी उभर सकती है।


कन्या

आज आपकी दिक्कतें दूर होंगे। नई जानकारी मिलेगी। कामकाज अच्छा चलेगा। नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। जरूरतमंदों की मदद करेंगे। मित्रों से मुलाकात होगी। यात्रा को टाल दें। लेनदेन के दौरान सतर्क रहना होगा। बुजुर्गों का ख्याल रखें। विवाहित लोग खुश रहेंगे। कैरियर आगे बढ़ेगा। आज तनावमुक्त महसूस करेंगे।



तुला

देर रात तक काम करने से बचें। सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है। आपका काम आगे बढ़ेगा। सगे संबंधियों से चर्चा हो सकती है। बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं। विशेषज्ञों से मुलाकात से नई जानकारी हासिल होगी। कारोबारी खुश रहेंगे। छात्रों को कामयाबी मिलेगी। आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। बिना वजह खर्च न करें।


वृश्चिक

आज आपका दिन मिला जुला रहेगा। किसी से चर्चा के दौरान विवाद की स्थिति बन सकती है। तनाव बढ़ेगा। कर्ज की रकम की वसूली फिलहाल नहीं हो पाएगी। व्यापार अच्छा चलेगा। संभलकर बातचीत करें। जोड़ों का दर्द उभर सकता है। परिवार के साथ समय बिता पाएंगे। आज आपका ज्यादा खर्च होगा। बजट प्रभावित हो सकता है।


धनु

किसी काम में नुकसान होने के चलते आपको कर्ज लेने की नौबत आ सकती है। आपके व्यवहार में आज चिड़चिड़ापन झलक सकता है। किसी विवाद से दूर रहने का प्रयास करें। कानूनी मामले आगे बढ़ेंगे। नया काम शुरू करने का प्लान बना सकते हैं। दिनचर्या में बदलाव लाएं। आज मंदिर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। विवाहित जीवन सुखी रहेगा।



मकर

आज के दिन आपके काम आपकी सोच पर ही निर्भर रहेंगे। दूसरों से मधुर संबंध बनाकर चलें और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारने का प्रयास करे। बेवजह की बातों से दूरी बनाएं रखें। इस समय आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों को थोड़ा ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी हो सकती है।


कुंभ

आज के दिन आपका भाग्य प्रबल रहेगा। आप को ज्यादातर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। आज के दिन अपनों से बड़ों का कहना मानने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज आपको दूसरों पर विश्वास करना होगा। पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी। वाणी पर संयम रखें।


मीन

आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आप कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं। अपने सभी कार्य खत्म करने की कोशिश करे। आपको आज यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी भी क्रय या विक्रय में सावधानी बरते अन्यथा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है । मित्रों से मुलाकात होगी। दफ्तर का माहौल आपके पक्ष में होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।

हथियारबंद परिजनों को पुलिस ने दौड़ाया, युवती बोली मुझे प्रेमी संग जाना है


 मुजफ्फरनगर । कचहरी परिसर में आज उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब 2 नवंबर को प्रेमी के साथ फरार युवती की कोर्ट में बयान के लिए पेशी के चलते युवती पक्ष के दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर कचहरी परिसर में पहुंच गए। सिविल लाइन्स पुलिस ने भी भारी संख्या में पहुंचकर इन लोगों को दौड़ा दिया। युवती ने रेमी के पक्ष में ही बयान कोर्ट में दिए। कोर्ट ने युवती को युवक के साथ ही भेज दिया।

बुढ़ाना क्षेत्र में दबंग बिरादरी की एक युवती के एक अन्य बिरादरी के युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहे थे। युवक और युवती दो नवंबर को यहां से फरार हो गए थे। युवती के अपहरण की तहरीर के बाद सत्तारूढ पार्टी के दिग्गज नेताओं के दबाव में पुलिस सक्रिय हुई तो दो दिन पूर्व युवती और युवक को पंजाब से बरामद कर लिया गया। पुलिस बुधवार को युवती के कोर्ट में बयान कराने को लेकर आने वाली थी। इससे पूर्व ही युवती पक्ष के लोग कई गाड़ियों में कचहरी परिसर में पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर दूसरी बिरादरी के लोग भी पहुंचे और उन्होंने सिविल लाइन्स थाना प्रभारी को सूचना देते हुए झगडे का अंदेशा जताया तो पुलिस में हडकंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस बल कचहरी परिसर पहुंच गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव होने के कारण आज न्यायालय में अधिवक्ताओं का नो वर्क था। जिस कारण पुलिस ने पूरी घेराबंदी कर युवती पक्ष के लोगों को खदेड दिया। इस दौरान एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने भी कचहरी परिसर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बाद में युवती के बयान कोर्ट में कलमबंद कराए गए। युवती ने युवक से शादी करने और उसके साथ ही जाने की इच्छा अपने बयानों में जताई। कोर्ट ने युवती को युवक के साथ ही जाने के आदेश किए। पुलिस ने सुरक्षा देकर दोनों को कचहरी परिसर से रवाना कर दिया।

धूमधाम से हुआ गणपति धाम में तुलसी सालिगराम विवाह


 मुजफ्फरनगर । श्रीगणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में पंडित कृष्णानंद महाराज के सानिध्य में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रीहरि के योगनिंद्रा से जागने पर तुलसी-सालिग्राम विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पंडित कृष्णानंद ने श्रीहरि के योग निंद्रा में जाने की कथा को सुनाया। इसके बाद उन्होंने शंखचूड वध की कथा भी कही। कथा के बाद भव्य ढंग से सजे हुए मंदिर में तुलसी सालिग्राम संपन्न कराया गया। कोरोना के कारण गाइड लाइन लागू होने के कारण बैंड बाजे और ढोल पार्टी को नही बुलाया गया। जो श्रद्धालु कन्यादान में कुछ देना चाहते थे उसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पंक्तिबद्ध होकर कन्यादान करने की व्यवस्था की गई। कथा व्यास पंडित कृष्णानंद ने विवाह संस्कार संपन्न कराया। इस अवसर पर कांता गोयल, डा.नीलम, सुनीता देवी, राधिका देवी, मुकेश देवी, सरोज, संतोष, सविता देवी आदि महिलाओं ने विवाह गीत गाए। इस अवसर मंदिर के संस्थापक भीमसैन कंसल, उद्यमी समाजसेवी सतीश गोयल, मंदिर समिति के प्रधान अशोक गर्ग, मंत्री अनिल गोयल, जेपी चचा, अंकित, संजय कुमार, कुलदीप शर्मा, विनोद राठी, रजत राठी, सोमप्रकाश कुच्छल आदि का सहयोग रहा।

गुरुवार तय करेगा बार में किसकी सरकार


 मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में अगली सरकार किसकी बनेगी ये गुरुवार को तय होगा। आज मतदान में 1740 अधिवक्ताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। वोट डालने के लिए प्रैक्टिस प्रमाणपत्र (सीओपी) की अनिवार्यता किए जाने से इस बार वोटिंग पिछले वर्ष की कम हुई। हालांकि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए फैंथम हॉल में यूपी बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन शिवकिशोर गौड व सदस्य बलवंत सिंह भी उपस्थित रहे।

बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने 30 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके आधार पर एल्डर्स कमैटी के सदस्य सुरेंद्र कुमार शर्मा और आनंद प्रकाश त्यागी की देखरेख में संपन्न कराई गई चुनावी प्रक्रिया में इस बार अध्यक्ष पद पर प्रमोद त्यागी, राजेश्वर दत्त त्यागी, अनिल जिंदल व कलीराम तथा महासचिव पद पर चंद्रपाल सिरोही, गुलबीर सिंह, इनाम इलाही त्यागी और अरूण कुमार शर्मा अपने अपने पैनलों के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे। आज फैंथम हाल में यूपी बार कौंसिल के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित करने के लिए वोटिंग की गई। कुल मतदाता 2319 में से सायं पांच बजे तक हुए मतदान में वोट देने के लिए कुल पचास सीटों को लगाया गया था। एक वोटर को अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, तीन सह सचिव व छह वरिष्ठ कार्यकारिणी और छह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए वोटिंग करनी थी जिस कारण पचास सीट बैठकर आराम से बैलेट पर वोट देने के लिए लगाई गई थी। चुनाव संपन्न कराने वाली एल्डर्स कमैटी के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता को वोट देने के लिए सीओपी की अनिवार्यता की गई थी। निर्धारित समय तक कुल 1740 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। उन्होंने बताया कि कल गुरुवार को मतगणना कराई जाएगी और यह परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी।

महिला सभासद और उनके पति के खिलाफ लामबंद हुए पालिका कर्मी


 मुजफ्फरनगर । पालिका स्टेनो पर आरोप लगाने वाली महिला सभासद के विरुद्ध नगर पालिका के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसके अलावा स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अधिकारी भी स्टेनो गोपाल त्यागी के समर्थन में आ गए है। महिला सभासद के खिलाफ डीएम से शिकायत करते हुए पालिका अधिनियम 1916 की धारा 40 के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं सभासद और उनके पति के खिलाफ जांच कराने की भी मांग की है।

दो दिन पूर्व सभासद पूनम शर्मा और उनके पति मनोज शर्मा ने पालिका स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ प्रेसवार्ता करते हुए कई आरोप लगाए थे। वहीं पालिका स्तर से कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने गोपाल त्यागी के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट भी दायर की हुई है। अब गोपाल त्यागी के समर्थन में स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अधिकारी भी आ गए है। उन्होंने सभासद पूनम शर्मा और उनके पति मनोज शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष बालेश्वर मिश्र ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया कि सभासद पूनम शर्मा और उनके पति द्वारा निहित स्वार्थों में बिना किसी प्रमाणित तथ्य के झूठी व अनर्गल शिकायत की जाती है। उनका उद्देश्य नगर पालिका के कार्यों को डिस्टर्ब करना व शोषण करना है। इनके अनियमित कृत्य से कर्मचारियों में आक्रोश है तथा जानबूझकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर पालिका प्रशासन और शासन की छवि धूमिल की जा रही है। प्रांतीय अध्यक्ष बालेश्वर ने डीएम से शिकायत करते हुए सभासद के खिलाफ डीएम से शिकायत करते हुए पालिका अधिनियम 1916 की धारा 40 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...