शनिवार, 25 जुलाई 2020

शहर के कई इलाकों में रविवार को बिजली रहेगी बंद

 


मुज़फ्फरनगर। रविवार को भी मुज़फ्फरनगर शहर से जुड़े कई इलाकों में बिजली बंद रहेगी। अधीक्षण अभियंता आर.डी.सिंह और अधिशासी अभियंता ओ.पी.मिश्रा ने बताया कि सुबह 7 बजे से शहर से जुड़े कई बिजली घरों में काम कराया जाएगा जिससे 7 से 8 तक इंदिरा कॉलोनी, जनक पुरी, एकता विहार,रामपुरी, मदीना कॉलोनी, रूडकी रोड और रामपुर तिराहा की बिजली बंद रहेगी इस अवधि में रूडकी रोड,सूजडू, सिल्वरटोन,पेपर मिल और सिद्धबली फीडर भी बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इसके बाद 8 बजे से गाँधी कॉलोनी,नुमाइश कैम्प,पचेंडा रोड,ट्रांसपोर्ट नगर,जिला अस्पताल,जिला अदालत फीडर से जुड़े इलाके में बिजली बाधित रहेगी। ये कम से कम 9 बजे तक बाधित रहने की सम्भावना है। 


शापिंग माल्स में अब शराब भी बिकेगी

लखनऊ । शापिंग मॉल में अंग्रेजी शराब की बिक्री के लिए प्रदेश के आबकारी विभाग ने शुक्रवार को शासनादेश जारी कर दिया। 


अब शापिंग माल्स में भी शराब बिकेगी। बीती 22 मई को कैबिनेट ने इस बारे में तैयार प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। 


इस शासनादेश के अनुसार शापिंग मॉल में अब आयातित विदेशी मदिरा के ब्राण्ड के अलावा भारत निर्मित विदेशी  मदिरा के स्काच या इससे ऊपर की श्रेणी के ब्राण्ड, ब्राण्डी, जिन और वाइन के सभी ब्राण्ड, वोदका व रम के 700 रुपये से अधिक फुटकर मूल्य वाले ब्राण्ड के अलावा 160 रुपये या इससे अधिक 500 एमएल केन के अधिकतम फुटकर मूल्य वाली बीयर के ब्राण्ड बेचे जा सकेंगे। 


आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि शापिंग माल में शराब व बीयर की बिक्री करने वाली यह दुकानें वर्तमान में संचालित दुकानों के अलावा होंगी। जिनके लाइसेंस किसी भी पात्र व्यक्ति, कम्पनी, भागीदारी फर्म, प्रोपराइटरी फर्म या सोसाएटी द्वारा प्राप्त किये जा सकते हैं। शापिंग मॉल में खोली जाने वाली ऐसी दुकानों के लाइसेंस स्वीकृत करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं।


पीस लाइब्रेरी पर शापिंग कांप्लेक्स का रास्ता साफ

मुजफ्फरनगर । पीस लाईब्रेरी स्थल पर शापिंग कांप्लेक्स बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसकी लीज को पालिका बोर्ड ने निरस्त कर दिया है। बोर्ड ने पीस लाईब्रेरी की लीज को बढाने की स्वीकृति नहीं दी है। जिस कारण पीस लाईब्रेरी पर अब नगर पालिका का मालिकाना हक हो गया है। पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन द्वारा अनुबंध के अनुसार 1 रुपए प्रति वर्ष लीज शुल्क का भुगतान भी नगर पालिका को नहीं किया गया है। अब नगर पालिका यहां पर अंडर ग्राउंड पार्किंग, बहुमंजिला लिफ्ट युक्त आधुनिक कॉम्पलैक्स और आधुनिक कम्प्यूटराईज लाईब्रेरी का निर्माण कराएगी। तत्कालीन सिटी बोर्ड द्वारा नगरवासियों के लिए पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन को लाईब्रेरी हेतु 5104 वर्ग फुट भूमि लीज पर दी दी गई थी। जिसका अनुबंध म्युनिसिपल बोर्ड मुजफ्फरनगर व पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन के मध्य 13 फरवरी 1941 को तहरीर हुआ था। अनुबंध के अनुसार पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन को 5104 वर्ग फुट भूमि 1 रुपए वार्षिक की दर से लीज की गई थी। पालिका ने पीस लाईब्रेरी व इसके पीछे के पालिका क्वार्टर, नेहरू चिकित्सालय में खाली पडी पालिका भूमि समस्त भूमि को सम्मिलित करते हुए जनहितार्थ अन्डर ग्राउंड पार्किंग स्थल, बहुमंजिला लिफ्ट युक्त आधुनिक कॉम्पलैक्स और आधुनिक कम्प्यूटराईज लाईब्रेरी का निर्माण कराए जाने का प्रस्ताव 16 जनवरी 2019 में हुई बोर्ड बैठक प्रस्ताव संख्या 62 स्वीकार किया गया। इसके बाद पीस लाईब्रेरी एसोसिएशन के सैकेट्री सुशील कुमार को 15 दिन की अवधि में खाली करने के लिए पत्र भेजा गया। लेकिन उनके द्वारा पीस लाईब्रेरी खाली न करते हुए पत्राचार ही किया गया। लाईब्रेरी का रखरखा सहीं प्रकार से न होने के कारण बिल्डिंग जर्जर हालत में है। कभी भी गिर सकती है। पालिका बोर्ड ने पीस लाईब्रेरी की लीज को निरस्त कर दिया है। नये निर्माण के लिए अब इसका ध्वस्तिकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।


पंद्रह आईपीएस के तबादले

लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अफसरों का तबादला कर दिया है। बिकरू एनकाउंटर और अपहरण कांड के बाद कानपुर के एसएसपी दिनेश कुमार पर भी गाज गिरी है। कानपुर एसएसपी के पद से हटाकर अब उन्हें झांसी की जिम्मेदारी दी गई है। दिनेश कुमार पी की जगह डॉ प्रितिन्दर सिंह को कानपुर एसएसपी बनाया गया है। डॉ सिंह की तैनाती फिलहाल अलीगढ़ में थी।


इसके अलावा चित्रकूट के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रदीप कुमार को अयोध्या की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं के सत्य नारायण को चित्रकूट रेंज का पुलिस महानिरीक्षक तैनात किया गया है।


बस्ती पुलिस महानिरीक्षक अशोक कुमार को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में ट्रांसफर कर दिया गया है। लखनऊ यातायात महानिरीक्षक दीपक रतन को अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। इकोनॉमिक ऑफेंस विंग के एसपी सत्येंद्र कुमार को खीरी का एसपी बनाया गया है।


इसके अलावा एसडीआरएफ लखनऊ में सेना नायक की पद पर तैनात यशवीर सिंह को जालौन एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। लखनऊ के पुलिस आयुक्त दिनेश सिंह को अमेठी का पुलिस कप्तान बनाया गया है। झांसी के एसएसपी प्रदीक कुमार को इकोनॉमिक ऑफेंस विंग में वाराणसी एसपी के पद पर तैनात किया गया है।


जालौन एसपी सतीश कुमार को एसडीआरएफ, लखनऊ में सेनानायक की भूमिका मिली है। वहीं अमेठी की वर्तमान एसपी ख्याती गर्ग को पुलिस आयुक्त, लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है। अयोध्या एसएसपी आशीष तिवारी को पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी में ट्रांसफर कर दिया गया है।


खीरी पुलिस कप्तान पूनम को 15वीं पीएसी, आगरा में सेनानायक के तौर पर नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस महानिरीक्षक, पीएसी मुख्यालय लखनऊ अनिल राय को पुलिस महानिरीक्षक, बस्ती रेंज नियुक्त किया गया है।


सपा नेता की तलाश में पुलिस की दबिश

मुजफ्फरनगर । जानसठ के सपा नेता व सभासद अब्दुल्ला कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए मेरठ की पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ उसके घर पर दबिश दी। पुलिस की दबिश से सपा नेता फरार हो गया पुलिस ने सपा नेता के परिजनों से सख्ती से पूछताछ करते हुए अब्दुल्ला क़ुरैशी को तत्काल थाने पर पेश होने की चेतावनी दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार सपा नेता अब्दुल्ला क़ुरैशी पर मेरठ में एक महिला से बलात्कार करने व धमकी देने के सम्बंध में मुकदमा दर्ज है जिसमे वह काफी समय से पुलिस के हत्थे नही चढ़ पा रहा है। आज अब्दुल्ला कुरैशी की गिरफ्तारी के लिए मेरठ पुलिस ने उसके घर पर तगड़ी दबिश दी लेकिन पुलिस के दबिश देते ही अब्दुल्ला क़ुरैशी फरार हो गया, सपा नेता पर मेरठ की महिला से बलात्कार व उसको फोन पर धमकी देने की खबर जानसठ में फैलते ही लोगो मे चर्चाएं शुरू हो गयी। नगर के कुछ सपा नेता व कार्यकर्ता सपा नेता के घर पर दबिश की खबर पर विरोध करने के लिए पहुंचे लेकिन जब उनको पता चला कि अब्दुल्ला क़ुरैशी पर महिला से शादी का झांसा देकर बलात्कार व धमकी देने का मुकदमा दर्ज होने पर मेरठ की पुलिस टीम ने दबिश दी है तो सपा कार्यकर्ता नेता चुपचाप चले गए। मेरठ पुलिस ने अब्दुल्ला कुरैशी के फरार होने पर उसके परिजनों को सख्ती से कहा है कि अब्दुल्ला क़ुरैशी को तुरंत मेरठ पुलिस के समक्ष पेश करे वरना उनकी कुर्की की कार्यवाहीअमल में लायी जाएगी। सपा नेता पर आरोपों से तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गयी है।


जिले में 4 नए कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l 


मुजफ्फरनगर l जिले में मिले 4 नए कोरोंना पॉजिटिव l मचा हड़कंपl जनपद के स्वास्थ्य विभाग को आज कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए कुल 280 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इनमें एक कोरोना मरीज शहर के मौहल्ला मोती महल, 2 लद्दावाला जबकि एक जानसठ क्षेत्र के गांव खुजेडा से सामने आया है। जनपद में आज कोरोना के 7 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह ठीक हो गए है, जिसके बाद अब जनपद में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 157 हो गई है। जनपद में अब तक तक कोरोना के कुल 479 मरीज ठीक हो चुके हैं।


डिप्टी कलेक्टर को धमकी : समय पूरा हो गया है जल्द निपटा देंगे

मथुरा. उत्तर प्रदेश में बदमाशों के हौसले कितने बढ़ रहे हैं कि सशस्त्र बदमाशों ने डिप्टी कलेक्टर के आवास पर जाकर धमकी दी है कि समय पूरा हो गया है. जल्दी ही निपटा देंगे. मामले में अब डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है. उधर मामले में सदर बाजार थाने में 4 अज्ञात राइफलधारी और 1 पिस्टल धारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी है.


मामला थाना सदर बाजार इलाके का है. 24 जुलाई को डीएम को लिखे पत्र में डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने लिखा है कि अभी रात 9.20 बजे मेरे सरकारी आवास बी-13, ऑफीसर्स कॉलोनी के बाहर फॉच्र्यूनर कार पर सवार होकर 4 रायफलधारी और एक पिस्टल धारक आए. उन्होंने होमगार्ड विपिन व भूरी सिंह से पूछा कि डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय इसी में रहता है. उसको खबर कर देना कि उसका समय पूरा हो गया है. उसे जल्दी ही निपटा देंगे या समझा दो कि जिला मजिस्ट्रेट के कहने पर दुकानें गिराने, ग्राम सभा व सरकारी संपत्तियों से कब्जे हटाने का काम तुरंत छोड़ दें. वरना खैर नहीं. यह धमकी देकर मेरे आवास से अपनी फॉच्र्यूनर गाड़ी लेकर वे फरार हो गए.


कोरोना पर लापरवाही लखनऊ के सीएमओ हटाए

लखनऊ। कोरोना पर लापरवाही के कारण सीएमओ डॉ. नरेंद्र अग्रवाल को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर महानगर बीआरडी के सीएमएस रहे डॉ.आरपी सिंह को नया सीएमओ बनाया गया है। इसके साथ ही सिविल समेत तीन अस्पतालों के प्रमुख भी तैनात किए गए हैं। 


वकील बनकर सरेंडर करना चाहता था विकास दुबे विधायक से मांगे थे बीस लाख

लखनऊ । विकास दुबे का एक व्हाट्सएप चैट भी वायरल हुआ है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 


बताया जा रहा है कि इस चैट से खुलासा हुआ है कि विकास एक विधायक के संपर्क में था। कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद फरारी के समय विधायक से 20 लाख रुपए मांगे थे। इसके साथ ही काला-कोट पैंट का इंतजाम करने को कहा था। बताया जा रहा है कि विकास वकील की ड्रेस में कोर्ट में सरेंडर करने की योजना बना रहा था।


वायरल चैटमें विकास ने अपने एक नजदीकी को व्हाट्सएप पर कहा था कि बस तुम हाजी के पास चले जाओ सब मैनेज कर देगा। इसके बाद विधायक का मोबाइल नंबर भी व्हाट्सएप पर भेजा। इसके बाद चैटिंग में ही विकास के नजदीकी ने कहा कि विधायक जी फोन नहीं उठा रहे हैं। आईसीयू से आए हैं परसो उनकी तबियत खराब है। घर बैठे मदद करने की बात पर सिर्फ वकील की ड्रेस काला कोट-पैंट का इंतजाम करने की बात कही। ग्वालियर या बनारस कहां भेजना है सब इंतजाम हो जाएगा। विकास का सपा विधायक कनेक्शन सामने आने के बाद से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है। व्हाट्सएप स्क्रीन शॉट को जांच में शामिल किया गया है। इसके साथ ही स्क्रीन शॉट की सत्यता की भी जांच की जा रही है।


सोशल मीडिया पर एके-47 राइफल के साथ अपना फोटो डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया

मुजफ्फरनगर । सोशल मीडिया पर एके-47 राइफल के साथ अपना फोटो डालने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बोपाड़ा गांव का रहने वाला बताया गया है। आज सोशल मीडिया पर उसकी फोटो वायरल हो रही थी इसमें वह एके-47 राइफल लिए दिखाई दे रहा है। फोटो पर बड़े बड़े अक्षरों में एके-47 लिखा हुआ है।


पंडित राजबल शर्मा की स्मृति में वृक्षारोपण

 मुजफ्फरनगर । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राजबल शर्मा की स्मृति में आज ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र बरवाला के नेतृत्व में गांव किनौनी वृक्षारोपण किया गया और फलदार पौधे लगाए गए। वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा के पिताजी व सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के ससुर पंडित राजबल शर्मा का कुछ दिन पहले ही बीमारी के कारण निधन हो गया था । आज गांव किनौनी में उनके पैतृक आवास पर ग्राम प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष चौ. सतेन्द्र सिंह बालियान, प्रधान बरवाला के नेतृत्व में दर्जनों प्रधान शोक श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे, जहां पर पंडित राजबल शर्मा की याद में जामुन का पौधा भी लगाया। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि उनके पिताजी को जामुन बहुत पसंद थे, इसलिए जामुन का पौधा लगाया गया है। पंडित श्री भगवान शर्मा ने बताया कि आगामी 31 जुलाई, शुक्रवार को उनके पिताजी की तेरहवीं गांव किनौनी में ही पैतृक आवास पर होगी, जिसमें प्रात: 9 बजे हवन होगा और फिर उसके बाद दोपहर 2 बजे तक सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा, प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सतेन्द्र बरवाला, बल सिंह पीनना, देवेंद्र प्रधान, करणसिंह, जयभगवान शर्मा, मांगेराम शर्मा, देवेंद्र प्रधान किनौनी, रामभजन शर्मा, देवेंद्र सिंह, बीरपाल सिंह, रजनीश गौतम, लक्की शर्मा, वर्णित शर्मा आदि मौजूद रहे।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया रामलला का दर्शन


अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में पांच अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के प्रस्तावित भूमि पूजन व शिलान्यास को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ भी बेहद गंभीर हैं। लखनऊ में शनिवार को कोरोना वायरस की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। परिसर में राम मंदिर निर्माण की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारी व ट्रस्ट के लोग मौजूद रहे।
अयोध्या में पांच अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ आज अफसरों के साथ भूमि पूजन और प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर समीक्षा बैठक की। वहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साधु-संतों से भी इस दौरान मुलाकात की। वह हनुमानगढ़ी में दर्शन के लिए पहुंचे। इसके बाद राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में जाकर तैयारी का जायजा लिया।  सर्किट हाउस में पीएम मोदी के आगमन के साथ भूमि पूजन के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। 
श्रीराम जन्मभूमि पर प्रस्तावित मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन में पांच अगस्त को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी आमंत्रित करने की योजना है।


गांधी काॅलोनी में मिले तीन कोरोना पाॅजिटिव कोविड अस्पताल पहुंचाए


 मुजफ्फरनगर। शहर के  गांधी काॅलोनी में कोरोना पाॅजिटिव मिले तीन लोगों को आज कोविड अस्पताल पहुंचा दिया गया। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में कोरोना संदिग्ध मरीजों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में डयूटी देने वाली एक नर्स भी कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जिला अस्पताल में हडकंप है।  सात दिन पूर्व नर्स का कोरोना सैंपल निगेटिव आया था। वह अपनी डयूटी पर एक दिन छोडकर मेरठ से आती है। आशंका जताई जा रही है कि उसे संक्रमण मेरठ से यात्रा के दौरान मिला है। इसके अलावा आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक अन्य महिला भी कोरोना पाॅजिटिव मिली है।
 चिकित्सकों ने बताया कि नर्स का कोरोना सैंपल सात दिन पूर्व निगेटिव मिला था। इसके बाद आइसोलेशन वार्ड में छह दिन से कोई मरीज भर्ती नही था। गुरुवार को दो मरीज संदिग्ध लक्षण के कारण भर्ती किए गए थे लेकिन गुरुवार को उक्त नर्स की डयूटी नही थी। वह शुक्रवार को   डयूटी पर आई तो आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक महिला को सांस लेने में कठिनाई आने लगी। इस महिला का कोरोना सैंपल लेने को टीम आई तो नर्स ने भी अपना सैंपल जांच को दिया। नर्स व उक्त महिला मरीज दोनों ही कोरोना संक्रमित पाई गई। दोनों को कोविड अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है। 


31 जुलाई तक बकाया बिजली जमा ना किए तो होगी कार्रवाई


मेरठ । यदि आप बिजली विभाग के बकाएदार थे और बकाया चुकता करने के लिए आसान किस्त योजना अथवा किसान आसाम किस योजना में पंजीकरण कराया था। कोरोनावायरस संक्रमण के चलते पिछले तीन महीनों में किस्त अदा नहीं कर पाए हैं, तो 31 जुलाई तक किस्त अदा कर दें और योजना का लाभ उठाएं वरना बकायेदारों की सूची में नाम शामिल होगा और कार्रवाई होगी।
प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के चेयरमैन के निर्देश के बाद पीवीवीएनएल अधिकारियों ने आसान किस्त योजना और किसान आसान किस्त योजना के तहत पंजीकृत ऐसे उपभोक्ताओं को सूचना देनी शुरू कर दी है, जिन्होंने पिछले 3 महीनों में पंजीकरण के बाद एक-दो किस्त ही अदा की थी और अब किस्त नहीं दे रहे। मुख्य अभियंता मेरठ एसबी यादव और अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने बताया कि आसान किस्त योजना और थाना शान किशनी योजना में लॉकडाउन के चलते जो उपभोक्ता पिछले एक अथवा दो महीनों में अपनी किस्त जमा नहीं कर पाए हैं वह 31 जुलाई तक डयू किस्त जमा करके योजना के लाभार्थी बने रह सकते हैं। 
उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक यदि दोनों योजनाओं के लाभार्थियों ने बकाया किस्त अदा नहीं की तो वह सामान्य बकायदा की श्रेणी में आ जाएंगे और बकायेदारों की सूची में नाम दर्ज होगा। इसके बाद मैं तो ब्याज में छूट का लाभ मिलेगा और बकायदा होने के नाते उन पर कार्रवाई भी की जाएगी।


सर्वे टीम को मुस्लिम आबादियों में नहीं मिल रहा सहयोग


 मुजफ्फरनगर। कोरोना और सुक्रामक रोगों की जांच के लिए जा रही टीमों को लोगों का सहयोग नहीं मिल रहा है। टीम की शिकायत है कि लोग दरवाजे नहीं खोलते और जानकारी भी सही ढंग से नहीं देते। मुस्लिम आबादियों में यह समस्या अधिक है। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नगर में चल रहे कोरोना डोर टू डोर सर्वे कर रही टीम के बीच पहुंचकर सर्वे को हो रही परेशानियों के की जानकारी ली।
जनपद  आज शनिवार  को लद्दावाला क्षेत्र में 2000 घरों का कोरोना वायरस के डोर टू डोर का सर्वे किया गया जिसमें घर घर जाकर महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा पल्स आॅक्सीटोकस  मीटर, थर्मल स्कैनिंग आदि जांच की गई जिसमें यह अभियान 2 दिन तक लद्दावाला क्षेत्र में चलेगा वही कल भी 2000 मकानों का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें सीएमओ की 60 टीम घर-घर जाकर डोर टू डोर सर्वे कर रही है । इसी सन्दर्भ में  कोरोनावायरस के डोर टू डोर सर्वे का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा निरीक्षण किया गया और आला अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए । वहीं जिलाधिकारी  ने डोर टू डोर सर्वे टीम की महिलाओं से सर्वे के बारे में पूरी जानकारी ली गई । सर्वे टीम ने जिलाधिकारी को बताया कि सर्वे करने में दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। कई जगह मकान के गेट नहीं खोले जाते हैं वही बीमारियां भी नहीं बताई जाती। लोग टीम देखकर छुप जाते हैं और जानकारी देने से मना करते हैं। यह सबसे ज्यादा समस्या मुस्लिम बहुल क्षेत्र में आ रही है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने इस समस्या का निदान करने का भी अधिकारी को निर्देश दिया निरीक्षण करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा। 


Featured Post

मुजफ्फरनगर माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद

सिसौली (मुजफ्फरनगर)-उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर स्थित किसान भवन सिसौली में आज माता बलजोरी देवी अन्नपूर्णा कक्ष भूमि पूजन व किसान संवाद म...