शनिवार, 25 जुलाई 2020

अनलॉक-3 अगस्त में खुल सकते हैं सिनेमाघर 


नई दिल्ली। देशभर में पिछले चार महीनों से बंद सिनेमाघर अब अगस्त में  खुल सकते हैं, हालांकि कोरोना के कहर को देखते हुए उसमें कई बदलाव किए गए हैं। इसके लिए एसओपी भी तैयार हो गई है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से अनलॉक-3 में सिनेमाघरों को खोलने की सिफारिश की है, हालांकि अभी इस पर अंतिम फैसला होना बाकी है।
 चना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अमित खरे ने शुक्रवार को CII मीडिया समिति से बात की। खरे के मुताबिक उन्होंने एक अगस्त या फिर 31 अगस्त के आसपास सिनेमाघरों को खोलने की सिफारिश की है। इस पर अंतिम फैसला गृह मंत्रालय लेगा। उन्होंने कहा कि अगर सिनेमाहाल खुलते हैं, तो दो मीटर की सामाजिक दूरी वाले नियम का पालन किया जाएगा। सिनेमाघरों के बंद होने से इन दिनों फिल्में अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज रहो रही हैं। 
अभी के प्लान के मुताबिक सिनेमाघरों में पहली लाइन में एक सीट छोड़कर लोग बैठेंगे, जबकि दूसरी लाइन खाली रहेगी। इसके अलावा थियेटर के बाहर भी सोशल डिस्टेंडिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। वहीं संचालकों को सिर्फ 25 फीसदी सीट भरने की इजाजत रहेगी। इसके साथ ही संचालकों को वहां पर सफाई का भी पूरा ध्यान रखना होगा। इस नियम पर मालिकों ने आपत्ति जतानी शुरू कर दी है। उनके मुताबिक 25 फीसदी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को खोलना बंद रखने से भी बदतर है। पिछले चार महीने से उनका बहुत ज्यादा घाटा हुआ है। 
इसी हफ्ते मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने सिनेमाघरों को फिर से खोलने के लिए एक एसओपी तैयार की थी। आईनॉक्स, पीवीआर पिक्चर्स और सिनेपोलिस इंडिया ने कहा कि MAI द्वारा अपने सदस्यों के साथ मिलकर एसओपी का एक सेट विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों के साथ-साथ प्रधानमंत्री कार्यालय और नीति आयोग को इस महीने की शुरुआत में जमा किया गया था। स्वचालित सीट डिस्टेंसिंग के लिए एल्गोरिदम, सिनेमाघरों की नियमित सफाई, लॉबी, रेलिंग और दरवाजे जैसे जगहों के सेनेटाइजेशन के साथ-साथ तापमान स्कैन जैसी मूल बातों को एसओपी में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि आप सरकार द्वारा जारी किए गए अनलॉक -1 की गाइडलाइन को देखें तो इसमें स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि सिनेमाघरों को अनलॉक 3 में खोला जाएगा, जो अगस्त में होने की संभावना है।


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


भोपाल l मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटव निकले हैं। आपको बता दें कि दो दिन पहले मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। मंत्री सोमवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे और मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी गए थे। इस दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी लखनऊ में अंतिम संस्कार में उपस्थित थे।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटव निकले हैं। आपको बता दें कि दो दिन पहले मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे। मंत्री सोमवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए थे और मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में भी गए थे। इस दौरान मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी लखनऊ में अंतिम संस्कार में उपस्थित थे।


भोपा में लूट के इरादे से आए बदमाश को मार डाला

मुज़फ्फरनगर l भोपा थानाक्षेत्र में ग्रामीणों ने बदमाश को पीट पीट कर मार डाला। बताया गया है कि बदमाश नगला बुजुर्ग गांव में रंजीत सिंह के मुर्गी फार्म पर लूट के इरादे से आए थे।


प्राप्त सूचना के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव नगला बुजुर्ग के जंगल में रंजीत पुत्र हरि सिंह सरदार का डेरा व पोल्ट्री फार्म है।


 शुक्रवार देर रात्रि चार-पांच बदमाश रंजीत के पोल्ट्री फार्म पर आए, जहां रंजीत का बेटा गुरकीरत सिंह वह एक नौकर मौजूद था। 


बदमाशों ने जैसे ही पोल्ट्री फार्म पर आने का प्रयास किया।


तो स्वामी ने फोन कर परिजनों को सूचना दे दी, जिस पर परिजनों सहित ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बदमाशों को घेरने का प्रयास किया।


कुछ बदमाश तो फायर करते हुए फरार हो गए, जबकि एक बदमाश ग्रामीणों के हमले और गोली से मौके पर ही ढेर हो गया।


चार करोड़ की फिरौती के लिए अपहृत बच्चा मुठभेड़ में मुक्त

गोंडा। जिले से  शुक्रवार को करनैलगंज कस्बे से किडनैप किए गए व्यवसायी के पोते को शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ता घायल हुए हैं। एसटीएफ और जिला पुलिस के संयुक्त अभियान में सवा सात बजे यह सफलता मिली। एडीजी ला एंड आर्डर और एसटीएफ के एसपी मुठभेड़ स्थल पर मौजूद रहे।


जानकारी के अनुसार पुलिस और एसटीएफ रात से ही बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए लगी थी। सीओ के मुताबिक शनिवार सुबह भौरीगंज रोड पर अपहरणकर्ताओं की लोकेशन सर्विलांस से मिली। एसटीएफ और पुलिस टीम ने पीछा किया तो कार एक खम्भे से टकरा गई। दो अपहरणकर्ता गाड़ी से भागने लगे। दोनों ने पुलिस टीम पर फायर किया। जवाब में पुलिस ने दो बदमाशों को जवाबी फायरिंग में दबोच लिया। पुलिस के अनुसार गाड़ी से अपह्रत बच्चे के साथ एक महिला और पुरुष को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों घायल अपहरणकर्ताओं को जिला अस्पताल में भेजा गया है। बच्चे को अभी पुलिस ने अपनी सुरक्षा में रखा गया है।


शुक्रवार को करनैलगंज नगर के मोहल्ला गाड़ी बाजार में कस्बा पुलिस चौकी के पीछे मोहल्ले में रहने वाले गुटखा मसाला  के एक बड़े विक्रेता राजेश कुमार गुप्ता के पांच वर्षीय पौत्र नमो गुप्ता का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। बताया जाता है कि एक कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए आए और लोगों का नाम एक कागज पर लिख रहे थे। मोहल्ले में सैनिटाइजेशन कराने व सैनिटाइजर का वितरण करने का झांसा भी दिया। बताया जाता है कि अपहरणकर्ता जब राजेश गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो अपहरण कर्ताओं ने सैनिटाइजर देने की बात कही और 5 वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए कि बच्चे को भेज दीजिए गाड़ी से सैनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं। इतना कहकर बच्चे के साथ बदमाश निकले और गाड़ी के पास पहुंचते ही बच्चे को गाड़ी में लेकर फरार हो गए।  


शुक्रवार, 24 जुलाई 2020

चीन और पाक के समान और ठेकों पर पूर्ण प्रतिबंध

नई दिल्ली । केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने नियमों में संशोधन करते हुए सरकारी कंपनियों में चीन और पाकिस्तान की वस्तुओं, सेवाओं और ठेके पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।


वित्त मंत्रालय ने जारी एक बयान में कहा कि भारत सरकार ने सामान्य वित्तीय नियम (जीएफआर) 2017 में संशोधन किया है। इसके तहत राष्ट्रीय सुरक्षा के तहत भारत की सीमा से लगे देशों को भारत में किसी ठेके या बोली में भाग लेने से रोकने का अधिकार होगा। नया नियम सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, स्वतंत्र निकाय और सरकारी निजी भागीदारी (पीपीपी) से जुड़ी सभी परियोजनाओं और परियोजनाओं पर लागू होगा जिसमें सरकार वित्तीय मदद करती है।


बयान में कहा गया है कि राज्य सरकारों को भी ऐसा करने के निर्देश दे दिए गए हैं। वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग ने दो अलग-अलग आदेश पारित किए। पहले आदेश उन देशों के लिए नियम हैं जिनकी सीमाएं भारत से जुड़ी हैं और जिनके उत्पाद और सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है।


क्वारंटीन सैन्टर में कोरोना संक्रमित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म

नई दिल्‍ली. क्वारंटीन सैन्टर में  कोरोना पॉजिटिव नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि दक्षिण दिल्ली के छतरपुर के एक कोविड केयर सेंटर में 14 साल की एक लड़की का इलाज चल रहा था. पुलिस के मुताबिक, जब लड़की वॉशरूम गई तो एक अन्य कोरोना वायरस रोगी ने कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया. पूरी घटना 15 जुलाई की रात की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि 19 साल के आरोपी ने अपने एक सहयोगी के साथ घटना को अंजाम दिया. फिलहाल, दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


पुलिस के मुताबिक, पीड़ित लड़की और आरोपी झुग्गी झोपड़ी में रहते हैं. दोनों को अपने परिजनों के साथ कोविड केयर सेंटर में इलाज के लिए लाया गया था. केंद्र के एक अधिकारी के मुताबिक, लड़की ने घटना की जानकारी अपने एक रिश्तेदार को दी जिसका भी इलाज किया जा रहा था. इसके बाद मामले की सूचना आईटीबीपी को दी गई. फिर अधिकारियों को पुलिस को मामले की जानकारी दी.


आढ़ती के बैंक खाते से हैकर ने ऐसे उड़ा लिए 16 लाख रुपये

मुजफ्फरनगर। नई मंडी के सब्जी के आढ़ती को टू जी सिम फोरजी करने का झांसा देकर मोबाइल नंबर से बैंक एकाउंट हैक कर आरोपी ने ने 15.91 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक के मैसेज आने बंद होने के कारण व्यापारी बैंक में पहुंचा तो उसके खाते से पैसा साफ मिला।


शहर के रामलीला टिल्ला निवासी नंदकिशोर सैनी मंडी में सब्जी की आढ़त का काम करता है। नंद किशोर के मोबाइल फोन नंबर पर 11 मई को एक फोन मोबाइल कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह मोबाइल कंपनी से बोल रहा है। आपका मोबाइल फोन टूजी पर है, इसे फोर जी पर करना है। ऐसा नहीं करने पर मोबाइल फोन बंद हो जाएगा। इस नंबर से बैंक खाता अटैच है तो बैंक का नाम बता दें। उसने कंपनी का फोन समझकर बता दिया। तीन-चार दिन बाद मोबाइल नंबर को फोर जी में तब्दील भी करा दिया, लेकिन बैंक के मैसेज आने बंद हो गए। 13 जुलाई को वह जानसठ रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक में पहुंचे और खाता चैक किया। पता चला कि खाते से 15 लाख 91 हजार 69 रुपये निकाल लिए गए हैं। नंद किशोर ने बताया कि उसके एकाउंट से पैसा निकाला गया है। उसने इस मामले की मुख्यमंत्री के यहां शिकायत की है। सीएम ऑफिस से जांच साइबर क्राइम के पास पहुंच गई है। साइबर क्राइम ने जांच की तो पता चला कि खाते से तो निकाल लिया गया है, लेकिन एक लाख से ज्यादा रकम होने के कारण बैंक के सर्वर ने पैसा जारी नहीं किया। उनका पैसा बीच में लटक गया है जो पीड़ित पक्ष को 45 दिन की प्रक्रिया के बाद मिल जाएगा। पीड़ित ने इस मामले को लेकर नई मंडी थाने में भी तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।


बुजुर्ग डॉक्टर पर मौत बनकर ढह गई हवेली

मुजफ्फरनगर। शाहपुर इलाके के गांव पलड़ा में  जर्जर हवेली का मुख्य द्वार अचानक ढहने से मलबे में दबकर वृद्ध डॉक्टर की मौत हो गई।


क्षेत्र के गांव पलड़ा निवासी राजेश सिंघल फिलहाल परिवार के साथ शाहपुर में रहते हैं। गांव के बीच उनके परिवार की पुश्तैनी हवेली है, जो काफी समय से बंद है और उसका मुख्य द्वार काफी जर्जर हालत में था। दो दिन तक लगातार हुई बारिश के चलते जर्जर द्वार आगे की तरफ झुक गया था। बृहस्पतिवार सुबह करीब दस बजे गांव निवासी वृद्ध डॉक्टर योगेंद्र कुमार (70) जैसे ही हवेली के सामने से निकले, तभी हवेली का द्वार भरभराकर ढह गया, जिससे योगेंद्र मलबे के नीचे दब गए। हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुुंचे और कड़ी मशक्कत कर मलबे को हटाते हुए उनको बाहर निकाला। गंभीर हालत में वृद्ध को शहर के एक निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने हवेली का शेष भाग भी गिरने की आशंका के चलते उससे सटे घरों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।


जिला प्रशासन का हार्दिक आभार : रविद्र सिंह

टीआर ब्यूरो l 


 मुजफ्फरनगर l जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद मार्केट में covid 19 की रेंडम सैंपलिंग की गई |


जिसके अंतर्गत जिला परिषद बाजार से दुकानदार , गांव देहात से आए फुटकर दवा व्यापारी व कर्मचारी मिलाकर लगभग 72 सैंपल लिए गए|


 इस कार्य के लिए जिला मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन एडीएम अमित सिंह का आभार व्यक्त करती है जो सैंपलिंग के समय स्वयं भी उपस्थित रहे


 


कुट्टी काटने की मशीन में करंट आने से पति-पत्नी की मौत

टीआर ब्यूरो l


बिजनौर| किरतपुर में क्षेत्र के गांव गाजीपुर मे पशुओं को चारा डालने के लिए कुट्टी काटने की मशीन के नीचे से चारा लेने गई महिला मशीन में आए करंट की चपेट में आ गई। कुछ देर बाद महिला को देखने पहुंचा पति भी महिला को उठाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गया।


करंट लगने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। दंपति की मौत से परिवार और पूरा गांव शोक में डूब गया। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर कुम्हेड़ा में शुक्रवार की सुबह 6 बजे के करीब किसान अरुण कुमार की पत्नी बबीता देवी (45 वर्ष) घर में ही कुट्टी काटने की मशीन के आगे कटा पड़ा चारा पशुओं के खिलाने के लिए लेने गई थी। वह मशीन के पास एकत्र चारा ले रही थी। मशीन की मोटर की ओर जा रहे बिजली के तार से मशीन में करंट उतर रहा था। बिजली का तार दिखाई न देने के कारण महिला बिजली के करंट की चपेट में गई और वहीं पड़ी रही। कुछ समय बाद पति अरुण कुमार (50 वर्ष) पुत्र तेजपाल सिंह ने देखा कि अभी तक उसकी पत्नी बबीता चारा लेकर वापस नहीं आई, तो पति अरुण कुमार मशीन के पास पहुंचा और पत्नी को नीचे लेटे देख वह पकड़कर उठाने लगा। लेकिन पति को यह नहीं पता था कि बिजली के तार भी अब तक उसकी पत्नी के लगे हुए हैं।जैसे ही पति ने पत्नी को उठाने की कोशिश की तो वह भी करंट की चपेट में आ गया और उसकी भी मौके पर ही मृत्यु हो गई। मृतक दंपति के दो बेटियां और एक पुत्र हैं। बेटे तुषार ने उठाकर देखा तो उसके माता पिता करंट की चपेट में आकर मृत पड़े हैं। उसने अन्य परिजनों को बुलाया। दंपती की मौत से पूरा परिवार रिश्तेदार ग्रामीण गमजदा हैं। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


बकरा ईद पर नहीं होगी सामूहिक नमाज शहर कोतवाली में की बैठक

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l आगामी बकरीद को लेकर शहर कोतवाली परिसर में शांति समिति की मीटिंग आयोजित किया। कोरोना काल में बकरीद की नमाज ईदगाह व मजिस्दों पर नहीं होगी। शासन के नियमों का पालन करते हुए सभी अपने घरों में नमाज पढ़ेंगे। शुक्रवार को शहर कोतवाली परिसर में आगामी बकरीद को लेकर गणमान्य लोगों के साथ सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सीओ सिटी हरीश भदौरिया व शहर कोतवाल अनिल कपरवान ने मिटिंग की। सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के समय संक्रमण से बचाव के लिए लोग शासन के नियमों का पालन करे। सभी लोग जिला प्रशासन की मदद करते हुए बकरीद की नमाज घरों में बैठकर पढे। मस्जिद व ईदगाह पर नमाज पढने न जाए। सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन होने से संक्रमण का खतरा बढ सकता है। सीओ सिटी ने कहना कि बकरों की खरीदारी के लिए इस बार पैंठ नहीं लगेगी। लोग सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी न करे। न ही नालियों में खून को बहाया जाए। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में लोग साम्प्रदायिक सौहार्द्र का परिचय देते हुए एक दूसरे का सम्मान करते हुए ईद का त्यौहार बनाए। प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी देने का कोई प्रयास न करें। सीओ सिटी ने कहा कि नियमों का उल्लघंन करने पर लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मस्जिदों पर फोर्स को तैनात किया जाएगा। इस दौरान बैठक में आए लोगों ने पेयजलापूर्ति निरंतर बनाए रखने की अपील प्रशासन से की।


खतौली में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा, पुलिस ने हिरासत में लिए पति व ससुर

टीआर ब्यूरो l


 


 मुजफ्फरनगर। जनपद के कस्बा खतौली में एक विवाहिता की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पूछताछ के लिए उसके पति व ससुर को हिरासत में ले लिया।


 प्राप्त जानकारी के मुताबिक मेरठ की आशियाना कालोनी निवासी मइनुदिन ने अपनी पुत्री मुस्कान का विवाह ख़तौली के मोहल्ला सद्दीकनगर निवासी हाजी इमरान के पुत्र शारिक से तीन वर्ष पूर्व किया था। इस दौरान शादी के बाद मुस्कान को शारिक से दो बच्चे भी हुए थे। घटना क्रम के अनुसार पंद्रह दिन पूर्व मुस्कान ने एक बच्चे को अस्पताल में जन्म दिया था। तभी से मुस्कान का उपचार उसकी ससुराल में ही चल रहा था। गुरूवार रात्रि विवाहिता मुस्कान की संगदिग परिस्थितियों में मौत हो गयी। जिसके बाद शुक्रवार को विवाहिता के ससुराल वाले उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान विवाहिता की मौत की खबर सुनकर उसके परिजन ख़तौली में विवाहिता की ससुराल में पहुचें जहा परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए विवाहिता की ससुराल वालों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया वही घटना की सूचना पर मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने मामले की जानकारी कर आक्रोशित परिजनो को शांत कर विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। वही कोतवाली पहुचें विवाहिता के परिजनों ने उसकी ससुराल पक्ष पर विवाहिता के साथ मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विवाहिता मुस्कान का पति शारिक ससुर हाजी इमरान सास शाहजहां और देवर रोजाना उसके साथ मारपीट करते थे। गुरूवार की रात्रि भी विवाहिता के ससुराल वालों ने एक राय होकर विवाहिता को एक कमरे में बंद कर उसके साथ लाठी डंडो से मारपीट की। आरोप है विवाहिता के पति शारिक ने विवाहिता के पेट पर लात और घुसे से मारपीट की जबकि विवाहिता पंद्रह दिन की जच्चा थी। इसी वजह से विवाहिता को बिलिडिंग होने लगी। मगर विवाहिता के ससुराल वालों ने उसे किसी चिकत्सक को नही दिखाया। जिसकी वजह से विवाहिता की हालत बिगड़ने से उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने आरोप लगाया कि विवाहिता मुस्कान की मौत होने के बाद भी उसके पति ने उन्हें कोई सूचना नही दी, बल्कि विवाहिता के शव को चुपचाप दफनाने की तैयारी करने लगे थे। मोहल्लो वालो ने विवाहिता के परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी, जिसके बाद परिजन ख़तौली पहुचें तो विवाहिता के ससुराल वाले परिजनों से अभृता और बदतमीजी करने लगे थे। उधर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर विवाहिता के पति और उसके ससुर को हिरासत में लेकर मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। वही विवाहिता की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ था। पुलिस ने बताया कि विवाहिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कोई कार्यवाही की जायेगी।


 


 


ककरौली थानाध्यक्ष पुलिस लाइन हाज़ीर

टीआर ब्यूरो l 


 मुजफ्फरनगर l एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव  द्वारा थानाध्यक्ष ककरौली विजय बहादुर सिंह को थाना ककरौली पर प्राप्त हो रही शिकायत व अपराध की रोकथाम न करने एवं शिथिल पर्यवेक्षण के लिए तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन स्थानांतरित किया  गया।


उत्तराखंड में 10 दिन के लॉक डाउन की खबर झूठी

टीआर ब्यूरो l


देहरादून l  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा 27 जुलाई से 6 अगस्त तक लगाए लॉक डाउन को उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक सिरे से नकार दिया गया है उन्होंने बताया कि यह खबर एक छोटी खबर है जो सोशल मीडिया पर पूर्ण रूप से संचालित की जा रही है l मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इस तरह की कोई भी घोषणा न तो पुलिस अधिकारियों एवं प्रशासनिक अधिकारी के साथ की गई है


जिले में मिले 19 नए कोरोना पॉजिटिव मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर । जिले में आज 19 नए कोरोना के मामले मिले हैंँ इनमें बिजली विभाग के तीन कर्मचारी शामिल हैं।आज ज़िले में कुल 311 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमें 19 पॉजिटिव आये हैं। इन में से 1 अल्मासपुर, 1 अवध विहार, 1 जिला अस्पताल, 1 खाइखेड़ी (पुरकाजी), 1 लद्धवाला, 1 वहलना, 1 सर्कुलर रोड, 1 जिला जेल, 8 अस्थाई जेल (कवाल) और 3 विद्युत विभाग (नगर पालिका) से हैं। आज 18 मरीज़ ठीक भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस 160 हो गये हैं।


 


Featured Post

पेशाब से भरा गिलास सिंक में पड़े बर्तनों पर उड़ेलती कैमरे में कैद हुई नौकरानी

  बिजनौर।  नगीना कस्बे के एक मौहल्ले में एक नामचीन व्यापारी के घर हाउस मेड का काम करने वाली महिला घर के किचन में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक घ...