मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत सभागार में आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर की इंडस्ट्रियल एसोसिएशन मालिकों की प्रदूषण के संदर्भ में बैठक ली गई। जिला पंचायत सभागार में बैठक में जनपद के सभी उद्योगपति मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार और पॉल्यूशन अधिकारी अंकित सिंह मौजूद रहे।बैठक में इंडस्ट्रियल मालिकों से प्रदूषण सम्बंधित जानकारी ली गई।
मंगलवार, 14 जुलाई 2020
डीएम ने ली उद्यमियों की बैठक, प्रदूषण पर चर्चा
मंत्री कपिल देव समेत भाजपा नेताओं की रिपोर्ट आई निगेटिव
मुजफ्फरनगर। जिले के भाजपा के तमाम नेताओं की रिपोर्ट आज निगेटिव आई है।
जिले के प्रभारी मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चैहान के संपर्क में आए जिले के सभी भाजपा नेताओं की कोरोंना जांच की रिपोर्ट आज आ गई। गत दिनों मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चैहान 4 जुलाई को मुजफ्फरनगर में दौरे पर आए थे इस दौरान वह राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता की मृत्यु के बाद उन्हें संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। साथ ही जिले के अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी चेतन चैहान के कोरोंना पाॅजिटिव आने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा कार्यकारिणी के अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री रोहिल बाल्मीकी व मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल के सेपल जांच हेतु भेजे गए थे। आज उनकी रिपोर्ट निगेटिव आइ है।
जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं की आज आ सकती है कोरोंना जाँच रिपोर्ट
मुजफ्फरनगर l जिले के प्रभारी मंत्री पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के संपर्क में आए जिले के सभी भाजपा नेताओं की कोरोंना जांच की रिपोर्ट आज आने की संभावना है बताया जा रहा है कि गत दिनों मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान 4 जुलाई को मुजफ्फरनगर में दौरे पर आए थे इस दौरान वह राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के पिता की मृत्यु के बाद उन्हें संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे साथ ही जिले के अधिकारियों व भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उद्योगपतियों के साथ बैठक की थी चेतन चौहान के कोरोंना पॉजिटिव आने के बाद मंत्री कपिल देव अग्रवाल भाजपा कार्यकारिणी के अध्यक्ष विजय शुक्ला, महामंत्री व मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल के सेपल जांच हेतू भेजे गए थे। बताया जा रहा है कि आज आने वाली रिपोर्ट में पता चलेगा कौन पॉजिटिव है या नहीं।
मुजफ्फरनगर- बड़ौत मार्ग का मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण
मुजफ्फरनगर। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा लोक निर्माण विभाग की 298 करोड़ रुपए की परियोजना का लोकार्पण शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने 298 करोड़ की लागत से तैयार पॉयलेट प्रोजेक्ट मुज़फ्फरनगर बड़ौत मार्ग जिसकी लंबाई 59 किमी व चौड़ाई 10 मीटर का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जिसका शिलान्यास 27 अक्टूबर 2018 को माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ संजीव बालियान वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी जी की उपस्थिति में किया गया था मुज़फ्फरनगर से बडौत तक इस मार्ग पर पड़ने वाले हर गांव में दोनो ओर नालो का नव निर्माण किया गया है व सडक के दोनों ओर पेड़ लगाए है माननीय ने कहा यह जनपद की सबसे सुन्दर सड़को में से एक होगी। इसके तहत 62 किलोमीटर लम्बा मुजफ्फरनगर से बड़ौत हाइवे का निर्माण व चैडीकरण 298 करोड़ की लागत से हुआ है। हाइवे के पास मौजूद 35 गांवो ने पूरा सहयोग किया। वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सेनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमीत कुमार सहित नेशनल हाइवे अथाॅरिटी के अधिकारी मौजूद रर्हे।
चिकित्सक पर रेप के प्रयास का फर्जी आरोप लगाने वाली महिला समेत तीन दबोचे
मुजफ्फरनगर। नगर के अंबा विहार में चिकित्सक पर रेप के प्रयास का आरोप लगाकर हंगामा करने वाली महिला और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शहर कोतवाली इलाके की आवास विकास कालोनी निवासी महिला ने गत दिवस अम्बा विहार स्थित एक चिकित्सक पर आरोप लगाया था कि जब वह इलाज कराने उक्त चिकित्सक के पास गयी तो चिकित्सक ने बदनियती से छेडछाड करते हुए रेप का प्रयास किया। आरोप लगाने वाली महिला के साथ सुजडू निवासी दो व्यक्ति भी कोतवाली पहुंचे थे। दोनों व्यक्ति एक किसान संगठन से जुड़े हुए थे। आरोपी बताया गया चिकित्सक भी उसी किसान संगठन से जुडा हुआ था। पुलिस ने आरोप लगाने वाली महिला और उसके दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि उक्त तीनों चिकित्सक को ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहे थे।
सिंचाई विभाग के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
मेरठ। मंगलवार को दिनदहाड़े एक खौफनाक वारदात हो गई। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग के एक कर्मचारी गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं हत्या के बाद युवक का शव ईख के खेत में फेंक दिया गया।
थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र में विजय उर्फ राजू (करीब 23 वर्ष) पुत्र शीशपाल निवासी जेवरी मंगलवार को सुबह दस बजे ड्यूटी के लिए अपने कार्यालय मवाना जा रहा था। इसी बीच रास्ते में पावली खुर्द गांव में उसका चचेरा भाई पंकज पुत्र अनिल मिल गया। पंकज ने गाड़ी रुकवाई और गाड़ी में बैठ गया। इसके बाद विजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पंकज गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। उधर, पावली खुर्द के जंगल में काम रहे किसानों ने खून से लथपथ युवक का शव पड़ा देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही दौराला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश में चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान विजय की कार दौराला क्षेत्र के पवरसा गांव के पास बरामद हुई। हालांकि आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
सचिन पायलट उपमुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए गए
जयपुर । राजस्थान में अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी तनाव के बीच पायलट को उपमुख्यमंत्री पद और प्रदेशाध्यक्ष पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह गोविंद सिंह डोटसारा को नया प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया है। इसके अलावा पायलट समर्थक मंत्रियों को भी हटाया गया है। सचिन पायलट के अलावा विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है। इससे पहले पार्टी उपमुख्यमंत्री को मनाने की कोशिश कर रही थी। मंगलवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक (सीएलपी) में 102 विधायक शामिल हुए। बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से पायलट को पार्टी से निकालने पर अपनी सहमति जताई थी। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को राज्यपाल कलराज मिश्र से मिलने के लिए जयपुर स्थित राजभवन पहुंचे।
राजस्थान में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस पार्टी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सचिन पायलट से उपमुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष का पद छीन लिया गया है। उनके स्थान पर गोविंद सिंह डोटसारा को प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पायलट के समर्थक दो मंत्रियो विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है।
स्वामी कल्याण देव की पुण्यतिथि पर आर अकैडमी में वृक्षारोपण
मुजफ्फरनगर। आर अकैडमी इंटरनेशनल स्कूल में परम पूज्य महान शिक्षाविद स्वामी कल्याण देव जी की सोलवीं पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय उद्यान में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ कीर्तिवर्धन एवं कुलदीप शिवाच के साथ संस्था के संस्थापक डॉक्टर सत्यवीर आर्य ने सहजन ,आंवले के पौधों को रोपित कर स्वामी कल्याण देव जी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर डॉ अ कीर्तिवर्धन जी ने उद्यान वाटिका का निरीक्षण कर प्रबंध तंत्र को साधुवाद दिया की इतने अच्छे पौधे इस प्रकार की वाटिका में उपलब्ध है उसके लिए प्रबंध तंत्र बधाई का पात्र हैं। प्रबंधक सुघोष आर्य एडवोकेट ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
डिवाइडर से बाइक टकराइ, एक की मौत
मुजफ्फरनगर । मीरापुर में डिवाइडर बन रहे हादसे का कारण, बीती रात एक बाईक डिवाइडर से टकराई। एक की मौत दूसरा गम्भीर घायल।
रामराज से बाईक पर सवार होकर अपने घर पंजाब वापस लौट रहे दो युवकों की बाईक मीरापुर बाईपास पर डिवाइडर से टकराई। जिसमे एक युवक को मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मीरापुर बाईपास पर ठेकेदार की लापरवाही से अधूरा पडा है डिवाइडर का कार्य।डि वाइडर पर नही लगे चेतावनी बोर्ड जिस कारण हो दिन हादसे हो रहे है।
कांग्रेस विधायकों ने की सचिन पायलट को पार्टी से निकालने की मांग
जयपुर। तीन महीने पहले ही मध्य प्रदेश की सत्ता गंवा चुकी कांग्रेस के सामने अब राजस्थान में सरकार बचाने का संकट खड़ा हो गया है। राज्य के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ बगावत छेड़ दी है। सचिन पायलट का आरोप है कि सरकार के अंदर उनकी अनदेखी की जा रही थी। सचिन पायलट के इस कदम से शीर्ष नेतृत्व सकते में है और उन्हें वापस बुलाने की कवायद शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक सचिन पायलट की तरफ से वापसी का कोई संकेत नहीं मिला है।
जयपुर के फेयरमोंट होटल में चल रही कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में उपस्थित 102 विधायकों ने सर्वसम्मति से की सचिन पायलट को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की। कांग्रेस ने उन सभी विधायकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्णय लिया, जो आज जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उपस्थित नहीं थे ।जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कांग्रेस विधायकों ने सर्वसम्मति से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का समर्थन किया । विधायक भंवरलाल शर्मा ने सचिन पायलट के समर्थक विधायक ना कांग्रेस की बैठक में जाएंगे और ना ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।
भाजपा के 75 नेता कोरोना संक्रमित
पटना। बिहार में कोरोना वायरस का प्रकोप अब आम जनता के साथ-साथ नेताओं के बीच भी फैल रहा है। बिहार भाजपा के 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जो नेता कोरोना वायरस के चपेट में आए हैं उनमें संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, प्रदेश महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश वर्मा, राधा मोहन शर्मा सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं।बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसको लेकर पार्टी के नेता लगातार दफ्तर में बैठकर कर रहे हैं।
भाजपा की ये बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में चल रही है, जिसमें लगातार कई प्रकोष्ठों के नेता भाग ले रहे थे। बिहार में इस साल चुनाव है तो पार्टी के शीर्ष नेता विधानसभावार वर्चुअल रैली के जरिये लोगों को संबोधित कर रहे हैं। ऐसे में इस बात की आशंका जताई जा रही है कि नेताओं के एक स्थान पर जुटान के चलते भाजा मुख्यालय में कोरोना का विस्फोट हुआ है।
बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार के पार चली गई है। जबकि डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में सोमवार को कोरोना के 1100 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राजधानी पटना में सोमवार को सर्वाधिक 228 नये मामले पाये गये हैं। बिहार सरकार के मंत्री शैलेश कुमार के अलावा ढाका के विधायक फैसल रहमान अपने 3 बॉडीगार्ड्स समेत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।
इसके अलावा लौरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के विधायक विनय बिहारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड-19 ने पटना के डीएम ऑफिस में इंट्री मार दी है और डीएम के गोपनीय शाखा और दूसरे विभागों के 14 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दरअसल, पटना डीएम कुमार रवि ने सोमवार को 70 कर्मियों का एंटीजेन टेस्ट करवाया था, जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल थे।
इस टेस्ट में डीएम कुमार रवि के गोपनीय शाखा और दूसरे विभाग के नौ कर्मी और पांच सुरक्षाकर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए है। 70 जांच में से 14 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि बाकी सब नेगेटिव हैं लेकिन ये आंकड़ा बढ़ सकता है। संक्रमित पाए जाने वाले कर्मी में कई ऐसे है जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे है।
सीबीएसई 10 th के नतीजे आज नहीं आयेंगे
नयी दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की 10वीं क्लास के नतीजे आज घोषित नहीं हो रहे हैं। सीबीएसई के प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सीबीएसई 10वीं क्लास के नतीजे आज घोषित नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि सीबीएसई ने अचानक ही कल 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए ।
स्टूडेंट्स कल 15 जुलाई को सीबीएसई 10वीं के नतीजे आने की उम्मीद कर सकते हैं, हालांकि अभी सीबीएसई ने नतीजे जारी होने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। दसवीं के 18 लाख बच्चे बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। इस बार 12वीं में 88.78% बच्चे पास हुए हैं। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके साथ छात्र अपने स्कूल व डिजिलॉकर से भी अपनी मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
दुनिया में और बिगड रहे कोरोना के हालात : डब्ल्यू एच ओ
फ्लोरिडा। अमेरिका के फ्लोरिडा में एक दिन में संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड तोड़ बढ़ोतरी होने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडहेनम गेब्रयेसस ने आगाह किया है कि कोविड-19 महामारी की स्थिति और भी खतरनाक होती जा रही है।
उन्होंने कहा कि अभी कुछ समय तक जनजीवन पहले की तरह सामान्य नहीं हो पाएंगी। गेब्रयेसस ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ''निकट भविष्य में पहले की तरह सब कुछ सामान्य होना मुशिकल है।''
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ने कहा कि जहां कई देशों ने इस महामारी पर नियंत्रण पा लिया है और कई देश इसपर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। वहीं यूरोप और एशिया में बहुत सारे देश इसे लेकर गलत दिशा में जा रहे हैं। इन दोनो महादेशों में स्थिति दिनों-दिन भयावह होती जा रही है।
उन्होंने विश्व के कुछ नेताओं का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि महामारी कितनी खतरनाक स्थिति में पहुंचती जा रही है। अमेरिका में विशेषकर दक्षिण और पश्चिम में मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि हमें लगता है कि हम लोग इस पर काबू पा सकते हैं लेकिन इसके लिए हमें काफी सावधानी बरतनी होगी और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा । गा।
आज का पंचांग तथा राशिफल 14 जुलाई 2020
🌞 ~ *आज क पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 14 जुलाई 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - दक्षिणायन*
⛅ *ऋतु - वर्षा*
⛅ *मास - श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आषाढ़)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - नवमी रात्रि 08:24 तक तत्पश्चात दशमी*
⛅ *नक्षत्र - अश्विनी दोपहर 02:07 तक तत्पश्चात भरणी*
⛅ *योग - धृति रात्रि 11:37 तक तत्पश्चात शूल*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:52 से शाम 05:32 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:06*
⛅ *सूर्यास्त - 19:22*
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण -
💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *चतुर्मास के दिनों में ताँबे व काँसे के पात्रों का उपयोग न करके अन्य धातुओं के पात्रों का उपयोग करना चाहिए।(स्कन्द पुराण)*
💥 *चतुर्मास में पलाश के पत्तों की पत्तल पर भोजन करना पापनाशक है।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *घर में बरकत नहीं हो तो* 🌷
👉🏻 *घर में बरकत नहीं होती तो खडी हल्दी के सात गाँठे और खड़ा नमक कपडे में बांध ले और कटोरी में रख दे घर के किसी भी कोने में, बरकत होगी 🌞
🌷 *शांति और आरोग्यता पाने हेतु* 🌷
😌 *अगर अशांति मिटाना है तो दोनों नथुनों से श्वास ले ॐ शांति शांति जप करें और फिर फूँक मार के अशांति को बाहर फेंक दें | संध्या काल में किया हुआ ये प्रयोग भी अशांति को भागने में बड़ी मदद देगा | अगर निरोगता करनी है तो आरोग्यता के भाव से श्वास भरें आरोग्य का मन्त्र "नासे रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमंत बीरा " ऐसा जप करके रोग गया, ऐसा १० बार करें कैसा भी रोगी, कैसा भी अशांत, कैसा भी बिखरा हुआ जीवन हो उसका जीवन संवर जायेगा उसका | तारे नही दीखते है, चंद्रमा नही दीखता है और सूरज अभी आने वाले है वो मन्त्र सिद्धि योग है मनोकामना सिद्धि योग है |*
🌷 *अष्ट लक्ष्मी प्राप्ति मन्त्र* 🌷
🙏🏻 *सदगुरू की कृपा से अष्टलक्ष्मी (अदि लक्ष्मी,धान्य लक्ष्मी, धन लक्ष्मी,धैर्य लक्ष्मी,गज्ज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी ,विद्या लक्ष्मी,विजय लक्ष्मी) प्राप्त हो जाती है ....रोज यह मंत्र बोलकर अष्टलक्ष्मी का आह्वान कर सकें तो यह सहज में प्राप्त हो जाती है -*
🌷 *सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनि |*
*मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*
*नमस्तेस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते |*
*शंखचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*
*ॐ श्रीमहालक्ष्म्यै नम:*
*ॐ श्रीमहालक्ष्म्यै नम:*
🙏🏻 *गुरूकृपा से सब प्रकार की लक्ष्मी सुख शांति आदि की प्राप्ति होती है । जहां गुरूकृपा, वहां ये स्वयं आ जाती है ।*
*तुम्हरी कृपा में सुख घनेरे । उनकी कृपा में सुख ही सुख है ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻पंचक
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक
एकादशी
बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी
गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी
प्रदोष
गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)
शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)
अमावस्या
20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)
पूर्णिमा
आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार
मेष (Aries)
पॉजिटिव - यह समय पिछली कुछ कमियों से सीख लेकर आगे बढ़ने का है और आप इस पर कार्य भी कर रहे हैं। इस तरह की कोशिश से लोगों के साथ संबंधों में आश्चर्यजनक सुधार आएगा। आप मजबूती के साथ एक नई शुरुआत करेंगे।
नेगेटिव - व्यर्थ की बाहरी गतिविधियों में अपना समय नष्ट ना करें। घर के बुजुर्गों की अवहेलना ना करें। उनका आशीर्वाद और सहयोग आपको मार्गदर्शन प्रदान करेगा।
व्यवसाय - इस समय व्यवसाय को बढ़ाने के लिए पार्टनरशिप लाभदायक साबित होगी और कार्य का दायरा भी बढ़ेगा। नौकरी में मनपसंद जगह पर स्थानांतरण होने की संभावना है। आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।
लव - वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएंगी। साथ ही मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।
स्वास्थ्य - आपको कई बार आगाह किया गया है कि गले से संबंधित किसी भी इंफेक्शन आदि को गंभीरता से लें और तुरंत इलाज करवाएं।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 3
वृष (Taurus)
पॉजिटिव - आज का ग्रह गोचर आपके लिए भाग्योदय स्थितियां बना रहा है। रुके हुए कार्यों में गति आएगी। साथ ही प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात से लाभ और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। जिससे आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा।
नेगेटिव - लेकिन स्वार्थी मित्रों से दूरी बनाकर रखें। उनकी गलत सलाह आपको आपके लक्ष्य से भटका सकती है। जिसकी वजह से मन में मायूसी रहेगी। इसलिए बाहरी लोगों के व्यक्तित्व का मूल्यांकन करने के बाद ही उनसे संबंध बनाएं।
व्यवसाय - प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात आपके व्यवसाय को तुरन्त गति प्रदान करेगी। पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि की भी संभावना है। इसलिए अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें। घर के बड़े बुजुर्ग आपके पथ प्रदर्शक के रूप में सहायक सिद्ध होंगे।
लव - परिवार जनों के सहयोग से अपने काम पर पूरा ध्यान दे पाएंगे। जिसकी वजह से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। प्रेम संबंधों में अलगाव की संभावना है।
स्वास्थ्य - सिर दर्द व तनाव जैसी दिक्कत महसूस कर सकते हैं। मेडिटेशन, योगा पर अधिक ध्यान दें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 8
मिथुन (Gemini)
पॉजिटिव - परिवार में कोई मांगलिक कार्य संबंधी योजनाएं बनेंगी। जिससे प्रसन्नता का माहौल रहेगा। आपका आत्मविश्वास आपके लिए नई उपलब्धियां निर्माण कर रहा है। प्रतिष्ठित लोगों से संपर्क और मजबूत करें। जो कि भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे।
नेगेटिव - ध्यान रखें कि आय के साधन बढ़ने के साथ-साथ खर्चों की भी स्थिति रहेगी। जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति डगमगा सकते हैं। अतः बजट बनाकर चलना जरूरी है। साथ ही क्रोध और इगो पर भी नियंत्रण रखेंगे तो परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेंगी।
व्यवसाय - व्यवसाय, नौकरी में कुछ परिवर्तन लाने की जरूरत है। और आप इसमें सफल भी रहेंगे। आपकी योग्यता व काबिलियत खुलकर लोगों के सामने आएगी। जनसंपर्क आपके लिए आर्थिक रूप से फायदेमंद साबित होंगे।
लव - जीवन साथी व परिवार के साथ शॉपिंग और मौज मस्ती में समय व्यतीत होगा। जिसकी वजह से वातावरण खुशनुमा रहेगा। प्रेम संबंधों को भी पारिवारिक सहमति मिलने से और अधिक प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य - रक्तचाप संबंधी दिक्कत उत्पन्न हो सकती है। इसलिए दिमाग पर ज्यादा जोर ना दे। और समय-समय पर आराम भी लेते रहें।
भाग्यशाली रंग: बैंगनी, भाग्यशाली अंक: 1
कर्क ( Cancer)
पॉजिटिव - आज आप पूरी मेहनत व परिश्रम से एक-एक कार्य को पूरा करने की योजना बना रहे हैं। किसी नजदीकी मित्र का सहयोग आपकी हिम्मत और हौसला बढ़ाएगा। मोबाइल या ई-मेल द्वारा कोई शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है।
नेगेटिव - अगर कोई राजकीय या कोर्ट से संबंधी कोई मामला चल रहा है तो आज सावधान रहने की जरूरत है। इससे संबंधित किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है। अपने शुभचिंतकों की सलाह पर अमल करें।
व्यवसाय - व्यवसाय में आज ज्यादा काम की अधिकता रहेगी। दूसरों की सलाह पर भी विचार करके सभी निर्णय लें। नौकरी में अपने काम पर पूरा ध्यान रखें। किसी वजह से अधिकारियों से डांट-फटकार सुननी पड़ सकती है।
लव - पारिवारिक सहयोग व सुख शांति पूर्ण वातावरण रहेगा। परंतु विवाहेत्तर संबंध किसी प्रकार की परेशानी का कारण बन सकते हैं, इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य - कभी-कभी डिप्रेशन जैसी स्थिति महसूस करेंगे। परंतु ध्यान देंगे तो पता चलेगा कि स्थिति इतनी गंभीर नहीं है। आपने व्यर्थ ही तनाव लिया है।
भाग्यशाली रंग: केसरिया, भाग्यशाली अंक: 9
सिंह (Leo)
पॉजिटिव - आप अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। शायद कोई दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। ज्यादा लाभ की संभावना नहीं है परंतु आप अपना बजट संतुलित रखने में सक्षम रहेंगे। तथा अपनी कार्य क्षमता पर विश्वास रहेगा।
नेगेटिव - परंतु किसी समय परेशानियां और रुकावट आने से कुछ उदासी महसूस हो सकती है। परंतु आप उन्हें अपने मनोबल द्वारा ठीक करने में सक्षम रहेंगे। भूमि संबंधी कोई कागजात या किसी मतभेद को लेकर नोक-झोंक संभव है।
व्यवसाय - व्यापार में गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। तथा आर्थिक समस्याएं भी काफी तक ठीक हो जाएंगी। सिर्फ अपने कर्मचारियों की गतिविधियों पर ध्यान रखने की जरूरत है।
लव - दांपत्य और व्यवसायिक जीवन में बेहतर तालमेल बनाकर चलेंगे। जिससे परिस्थितियां अनुकूल बनी रहेगी तथा बेहतर वातावरण रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। सिर्फ ज्यादा काम की वजह से पैरों में दर्द और थकान जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 5
कन्या (Virgo)
पॉजिटिव - विद्यार्थियों की शिक्षा संबंधी कोई रुकावट दूर होने से उन्हें राहत महसूस होगी। तथा अचानक ही कोई मित्र या नजदीकी रिश्तेदार का आगमन होगा। आपका विवेक व चतुराई से काम लेना आपकी उन्नति में सहायक होगा।
नेगेटिव - किसी पैतृक संबंधी मसले को लेकर तनाव रह सकता है। परंतु आप भी अपने शंकालु स्वभाव को बदलें तथा लचीलापन लेकर आए। शांति पूर्वक तरीके से स्थितियों पर विचार विमर्श करें।
व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियों पर आपका पूर्ण नियंत्रण रहेगा। परंतु अपनी योजनाएं गुप्त रखें, लीक होने की संभावना है। नौकरी पेशा की भी अपने स्थल पर मान-सम्मान व साख बनी रहेगी।
लव - घर की छोटी-मोटी बातों को तूल ना दें, इससे संबंध बेहतरीन रहेंगे और घर के बुजुर्गों को भी पूरा सम्मान व देखभाल रखें।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परंतु वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से लापरवाही करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 2
तुला (Libra)
पॉजिटिव - आज आपकी लोकप्रियता के साथ-साथ जनसंपर्क का दायरा भी बढ़ेगा। साथ ही कुछ राजनीतिक लोगों से मुलाकात होगी, जो कि भविष्य में आपके लिए फायदेमंद साबित रहेगी। किसी समाज सेवी संस्था में भी आपका महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।
नेगेटिव - आज किसी भी प्रकार का लोन या उधार लेने की योजना ना बनाएं। साथ ही किसी भी व्यक्ति के साथ लेन-देन ना करें, ठगी व धोखे का शिकार हो सकते हैं। किसी कार्य पर बहुत ज्यादा सोच-विचार करने से समय हाथ से निकल सकता है।
व्यवसाय - व्यवसाय में आज मार्केटिंग संबंधी कार्यों को निपटाने के लिए उचित समय है। सारा दिन बाहर की गतिविधियों में ही व्यतीत होगा। कुछ ठोस निर्णय भी कामयाब रहेंगे। नौकरी में भी स्थिति मजबूत रहेगी।
लव - प्रेम संबंधों को पारिवारिक सहमति से विवाह संबंधी योजनाएं बननी शुरू हो जाएंगी। जिससे अस्मिता बनी रहेगी। बच्चों के अनुशासन में रहने से घर का माहौल खुशनुमा रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। मौसम के बदलाव की वजह से कुछ आलस भरी स्थिति रह सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6
वृश्चिक (Scorpio)
पॉजिटिव - धार्मिक व आध्यात्मिक कृतियों के प्रति रुचि रहेगी ।साथ ही घर में भी इस तरह के कुछ कार्यक्रम संपन्न हो सकते हैं। आपका सिद्धांतवादी दृष्टिकोण समाज में आपको सम्मानजनक माहौल करेगा।
नेगेटिव - कभी-कभी कुछ पुरानी नकारात्मक बातें हावी होने से आपके मनोबल में कमीं आ जाती है। अपने स्वभाव को पॉजिटिव बनाए रखें तथा वर्तमान परिस्थितियों में ही अपना ध्यान लगाएं। साथ ही नजदीकी रिश्तेदारों से संबंध मधुर बनाकर रखें।
व्यवसाय - नौकरी में किसी प्रकार के परिवर्तन या तबादले की स्थितियां बन रही है। शेयर व रिस्क प्रवृत्ति वाले कामों से बचे। क्योंकि आपके साथ छल या विश्वासघात हो सकता है। धन आने के साधन बनेंगे परंतु साथ ही खर्चों की स्थितियां भी बनी रहेगी।
लव - पारिवारिक वातावरण में किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो सकता है जिसकी वजह आपका गुस्सा और चिड़चिड़ापन ही होगा। इसलिए अपने स्वभाव पर नियंत्रण रखें।
स्वास्थ्य - गरिष्ठ खानपान की वजह से लीवर में कोई परेशानी महसूस हो सकती है। बेहतर होगा कि आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: 4
धनु (Sagittarius)
पाजिटिव -राशि स्वामी बृहस्पति का राशि में ही स्थित होना आपके भाग्य तथा संतान संबंधी कई शुभ कार्यों में वृद्धि कर रहा है। इस लाभदायक ग्रह स्थिति का भरपूर लाभ ले। आपका विवेक और आदर्शवादिता आपको घर और समाज में मान-सम्मान प्रदान करेगा।
नेगेटिव - परंतु साथ ही व्यवहारिक रहना भी जरूरी है बहुत अधिक आदर्शवाद आपके स्वयं के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आज मनोस्थिति कुछ विचलित रहेगी। तथा संतान का अपने पढ़ाई पर ध्यान ना देना भी आपको परेशान कर सकता है।
व्यवसाय - साझेदारी के व्यवसाय आज गति पकड़ेंगे। साथ ही सहयोगियों और कर्मचारियों का भी सहयोगात्मक रवैया रहेगा। परंतु कानूनी या निवेश संबंधी जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है।
लव - पति-पत्नी मिलकर बच्चों तथा घर परिवार संबंधी मसलों पर विचार करें तो काफी हद तक समस्या का निवारण हो सकता है। किसी अन्य व्यक्ति का अपने परिवार पर हस्तक्षेप ना होने दें।
स्वास्थ्य - पेट संबंधी किसी प्रकार की दिक्कत अनुभव हो सकती है। जिसकी वजह सिर्फ भारी खानपान ही है। हल्का और सुपाच्य भोजन ले।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज, भाग्यशाली अंक: 7
पॉजिटिव -
मकर (Capricorn)
पॉजिटिव - आज ग्रह स्थिति काफी संतोष कारी है। सभी काम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होंगे। कुछ लोग जो आप के खिलाफ थे आज आपकी बेगुनाही उनके सामने साबित होगी। तथा संबंध पुनः मधुर हो जाएंगे।
नेगेटिव - परंतु दिखावे के चक्कर में अधिक खर्च करने या कर्ज लेने से बचें। साथ ही अगर किसी से कोई वादा किया है तो उसे पूरा अवश्य करें अन्यथा आप की छवि बिगड़ सकती है। सोच-विचार में भी समय लगाने से मोके हाथ से निकल सकते हैं।
व्यवसाय - व्यवसाय में गतिविधियां सुचारू रूप से ही चलती रहेगी परंतु अपनी कार्ययोजना में कुछ बदलाव करना भी जरूरी है जिससे और बेहतर परिणाम प्राप्त हो सके। नौकरी पेशा व्यक्तियों को जल्दी ही स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं।
लव - आज किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। यह संबंध प्रेम संबंधों में भी परिणित होने की संभावना है। पति-पत्नी के बीच भी संबंध सुमधुर रहेंगे।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। बदलते वातावरण की वजह से कुछ एलर्जी जैसी दिक्कत तो हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 1
कुम्भ (Aquarius)
पॉजिटिव - आज कुछ दिक्कतें आने के बावजूद आप अपने सकारात्मक दृष्टिकोण व संतुलित सोच के साथ आगे बढ़ते जाएंगे तथा अपने कार्यों को समय पर संपन्न करने में सक्षम रहेंगे। आपका भावुकता की बजाय व्यवहारिक दृष्टिकोण आपकी तरक्की में सहायक रहेगा।
नेगेटिव - परंतु किसी भी प्रकार के नए निवेश को फिलहाल टाल दें। क्योंकि धन संबंधी कुछ नुकसानदायक स्थितियां प्रतीत हो रही हैं। भाइयों के साथ चल रहे किसी संपत्ति या बंटवारे संबंधी विवाद को किसी की मध्यस्थता से हल करें।
व्यवसाय - व्यवसायिक गतिविधियों में परिवार के वरिष्ठ जनों की सलाह अवश्य ले, जो कि आपके लिए फायदेमंद साबित होगी तथा काम में बढ़ोतरी भी देगी। लेनदेन संबंधी कार्यों में आज अचानक से ही कोई फायदा होगा।
लव - परिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा। नजदीकी व्यक्तियों के साथ कोई मेल - मिलाप जैसा प्रोग्राम भी बन सकता है।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा परंतु मौसम के विपरीत खानपान की वजह से पेट में किसी तरह की दिक्कत उत्पन्न हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 6
मीन (Pieces)
पॉजिटिव - आज किसी आर्थिक समस्या के हल हो जाने से सुकून मिलेगा तथा किसी धार्मिक स्थल पर जाने से मानसिक शांति मिलेगी और दुबारा से अपने आपको तरोताजा महसूस करेंगे। अपनी ऊर्जा का भरपूर उपयोग करें।
नेगेटिव - कभी-कभी आपका ध्यान कुछ गलत कार्यों की ओर प्रेरित हो सकता है जिसकी वजह से समाज में अपयश और मानहानि की संभावना बन रही है। अपने विचारों को सकारात्मक कार्यों की तरफ लगाएं।
व्यवसाय - कार्य क्षेत्र में अभी उपयुक्त बदलाव आने की संभावना नहीं है इसलिए वर्तमान में जैसा चल रहा है उसी पर अपना ध्यान केंद्रित रखें। यह समय निवेश करने के लिए आप के पक्ष में हैं। साथ ही बाहरी गतिविधियां आपके लिए फायदेमंद रहेंगी।
लव - बच्चों से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलने से घर में खुशी का माहौल रहेगा। और घर में मेहमानों के आगमन से भी वातावरण और अधिक खुशनुमा बन जाएगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा किसी प्रकार की चिंता ना करें परंतु अपना ध्यान अवश्य रखें।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 2
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।
आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।
नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी
सोमवार, 13 जुलाई 2020
जिले में सीबीएसई 12 के टॉप टेन बच्चों की सूची जारी
मुजफ्फरनगर जिले की सीबीएससी में पास होने वाले बच्चों की आज टॉप टेन की सूची जारी की गई।
सीबीएसई इंटर के परीक्षा परिणाम में एसडी पब्लिक स्कूल का छात्र अक्षत वर्मा जनपद में पहले नंबर पर रहा। साइंस वर्ग में उसने 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। जिले में दूसरे स्थान पर एमजी पब्लिक स्कूल का नमन जैन रहा। कॉमर्स में उसने 98.6 अंक प्राप्त किए। कामर्स में वह जिले में पहले स्थान पर रहा। तीसरा स्थान साइंस वर्ग की होली एंजिल्स स्कूल की छात्रा अनुष्का गर्ग ने प्राप्त किया
एसडी पब्लिक स्कूल का छात्र जिले में टॉपर रहा। छात्र अक्षत वर्मा ने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर जिले को टॉप किया है। साइंस वर्ग के छात्र अक्षत ने दूसरी बार अपनी श्रेष्ठता दिखाई है। दसवीं में भी उसने देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उसकी सफलता पर प्रधानाचार्या चंचल सक्सेना ने बधाई दी है। जिले में दूसरा और कॉमर्स वर्ग में पहला स्थान एमजी पब्लिक स्कूल के खतौली के मूल निवासी नमन जैन ने हासिल किया है। स्कूल के डायरेक्टर जीबी पांडेय ने नमन जैन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है। जिले में तीसरा स्थान साइंस वर्ग की होली एंजिल्स की छात्रा अनुष्का गर्ग ने पाया है। अनुष्का गर्ग साइंस वर्ग की छात्रा है और उसने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। जनपद की टॉप टेन सूूची में 29 छात्र-छात्राओं ने स्थान पाया।
Featured Post
मुजफ्फरनगर जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया
मुजफ्फरनगर । जी.डी.गोयनका पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पवन गोयल त...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...